iim kya hota hai

आज आपको जवाब मिलेगा उस सवाल का जिसके बारे में काफी लोग पूछ रहे हैं, हम आपको IIM kya hota hai के बारे में पूरी जानकारी आज के किस आर्ट्रिकल में बताऐगे |

iim kya hota hai

भारत में इस समय  कुल 20 IIM है |

भारत में पहला आई आई एम 13 नवंबर 1961 में India इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता के नाम से बना इसका मेन कैंपस जोका कोलकाता में है |

IIM जिसमें पढ़ाई करने का सपना हर एक Student देखता है MBA करने के लिए यह भारत के टॉप College इन थे जो कि इंडियन एजुकेशन में बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट रोल प्ले करते हैं |

तो आज IIM College की बदौलत ही Students बिजनेस फिल्‍ड में पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं और जग जग जीत का परचम भी लहरा रहे हैं |

लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से Student ये नहीं जानते हैं कि IIM Kya Hota Hai

इसीलिए आज के इस आर्ट्रिल में हम जानेंगे कि IIM Kya Hai और इस में Admission लेने का क्या प्रोसेस है, IIM मैं पढ़ाई करने के लिए आखिर योग्यता क्या है और बाकी इसकी पूरी जानकारी |

सबसे पहले IIM का फुल फॉर्म यानी कि Indian Institute of Management जिसे हिंदी में भारतीय प्रबंध संस्थान कहते हैं |

ये India के प्रतिष्ठित संस्थान है और निश्चित रूप से किसी को भी इसका हिस्सा बनने पर गर्व होगा विभिन्न राज्यों में कई IIM हैं |

IIM के हर Colleges में लगभग 2400 सीटें है जिन्‍हे पाने के लिए Students को हर साल CAT Exam क्लियर करना पड़ता है तो आइए अब आगे जानते हैं कि IIM में पढ़ाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए |

IIM Eligibility Criteria

क्योंकि यह किसी भी फील्ड से स्नातक को स्वीकार करते हैं और उन्हें प्रबंधन के फिल्‍ड में प्रशिक्षित यानी की ट्रेनिंग देते हैं |

IIM प्रवेश पाने की प्रक्रिया CAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होती है यह परीक्षा हर साल

केवल एक बार दो स्‍लोट में ली जाती है एक बार नवंबर दिसंबर में आयोजित की जाती है |

आपको परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और उसी के लिए लगभग 8 से 9 महीने की तैयारी करनी चाहिए |

IIM में एंट्री पाने के लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि यह एक बहुत ही कठिन प्रतियोगी परीक्षा है जिसमें हर साल लगभग 200000 से भी ज़्यादा उम्मीदवार सीमित सीटों के लिए आवेदन करते हैं |

How to Admission IIM College

अगर आप MBA Course करने में इंटरेस्टेड है और अगर आप IIM College से MBA करना चाहते हैं |

तो आपको इसके लिए सबसे पहले CAT Exam को क्रेक करना होगा जिसके कई ऑनलाइन कोचिंग और CAT मॉक टेस्ट उपलब्ध होते हैं जहां पर CAT मटेरियल भी आपको मिल जाता है | यह CAT Exam हर साल नवंबर या दिसंबर के महीने में होता है इसके लिए आपको CAT Exam के लिए अप्लाई करना पड़ेगा जो कि लगभग 1500 – 1600 रुपए की फीस में फॉर्म को भरना पड़ता है |

लेकिन दोस्तों यह Exam इतना आसान नहीं है जी हां Exam में पास होना टेढ़ी खीर है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है |

अगर आप यह CAT Exam पास कर भी लेते हैं तो उसके बाद आपको अगली प्रोसेस के लिए बुलाया जाएगा जिसमें ग्रुप डिस्कशन होगा और उसके बाद आपको पर्सनल इंटरव्यू देना होगा |

इन सभी प्रोसेस के बाद आप इन Best IIM College में Admission ले सकते हैं |

CAT के अलावा एक और ऑप्शन है आप IIM संस्थान में GMAT के द्वारा भी Admission ले सकते हैं लेकिन GMAT एक्जाम अदर कंट्री के Students के लिए होती है |

GMAT एक इंटरनेशनल Exam है जिसके द्वारा कोई भी Student किसी भी एक इंटरनेशनल MBA College में Admission ले करके MBA Course को कर सकता है |

यह GMAT एक्जाम भी CAT की तरह ही होती है इसके जरिए भी IIM में Admission लिया जा सकता है |

अब हम CAT यानी की Common Admission Test Exam के बारे में जानेंगे ताकि आपको IIM आगे में Admission लेने में आसानी रहे |

CAT Exam Kya Hai

CAT यानी कि Common Admission Test जी हां यह एक Computer आधारित परीक्षा है यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी कि IIM के द्वारा आयोजित की जाती है |

CAT के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं और इस फील्ड में अपना करियर बनाते हैं |

इस परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है और जिन Students ने ग्रेजुएशन में 50% या उससे ज्यादा का स्कोर किया है तो वह इस एंट्रेंस Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं |

तो यह जो CAT है ही एक Computer आधारित परीक्षा है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और हर सवाल के लिए चार नंबर निर्धारित होते हैं इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है |

सभी प्रश्न MCQ पैटर्न में पूछे जाते हैं आपको जिस सवाल की पूरी जानकारी है आप सिर्फ उसी का जवाब दें क्योंकि 4 सवालों के गलत जवाब देने पर आपका एक नंबर काट लिया जाएगा |

CAT Exam Pattern

तो आईए अब जानते हैं कि CAT के Exam में किस टाइप के सवाल कितने पार्ट्स में डिवाइड हैं और उनके कितने नंबर है |

  1. 1. क्‍वांटिटेटिव एप्टिट्यूड – 28 अंक
  2. 2. वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन – 44 अंक
  3. 3. डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग – 28 अंक

तो जब भी आप तैयारी करें तो इन तीनों पाठ को दिमाग में रखे हैं |

How Many Times Clear CAT Exam

विशेषज्ञों और योग्य छात्रों का यह दावा है कि यदि छात्र स्मार्ट और गोल को साधते हुए अध्ययन करें पढ़ाई करें तो CAT परीक्षा की तैयारी के लिए 6 महीने का टाइम काफी पर्याप्त है |

इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त स्‍कोर को लाना आवश्यक है पर्याप्त स्कूल का अर्थ यह नहीं है कि आप सभी सवालों के जवाब दे और सभी उत्तर एकदम सही हो |

iim kya hota hai

पिछले कुछ सालों में टॉप पोजीशन पाने वाले कई छात्रों का कहना है कि उन्होंने केवल 6 महीने की अवधि में रोजाना 2 से 3 घंटे की पढ़ाई की और परीक्षा को पास किया |

इसके लिए आपको परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी काफी ज्यादा जरूरी है तो आप भी ध्यान रखिए इन सभी बातों का और आगे अध्ययन से पहले यानी की पढ़ाई से पहले CAT के पाठ्यक्रम की जानकारी की बात की जाए तो |

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले Students को उस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों से रिलेटेड पाठ्यक्रम की जानकारी होना बहुत जरूरी है |

CAT परीक्षा में जिस तरीके के सवाल पूछे जाते हैं उनकी अधिक जानकारी पाने की कोशिश कीजिए |

आपको इसके लिए पिछले कुछ सालों में हुए CAT की प्रश्नपत्र का अध्ययन करना चाहिए इसके साथ ही आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं और CAT की तैयारी के लिए बाजार में उपलब्ध किसी भी अच्छे प्रकाशन की किताबें भी आप पढ सकते है |

आपके घर या आसपास कोई Student अथवा किसी कोचिंग संस्थान से आप मदद भी ले सकते हैं जो CAT से संबंधित तैयारी में आपकी मदद कर सके आपके सवालों को हल कर सके |

तो रोजाना आप कम से कम 3 घंटे जरूर अध्ययन करें रोजाना नियमित रूप से अखबार पढ़ने और न्यूज़ देखें इससे आपको नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी |

अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो निश्चय ही CAT की परीक्षा पास कर लेंगे और IIM College इसमें आपको Admission मिल सकता है |

IIM Top College

  1. Indian Institute of Management, Calcutta
  2. Indian Institute of Management, Ahmedabad
  3. Indian Institute of Management, Bangalore
  4. Indian Institute of Management, Lucknow
  5. Indian Institute of Management, Kozhikode
  6. Indian Institute of Management, Indore
  7. Indian Institute of Management, Shillong
  8. Indian Institute of Management, Rohtak
  9. Indian Institute of Management, Ranchi
  10. Indian Institute of Management, Raipur
  11. Indian Institute of Management, Tiruchirappalli
  12. Indian Institute of Management, Kashipur
  13. Indian Institute of Management, Udaipur
  14. Indian Institute of Management, Nagpur     
  15. Indian Institute of Management, Amritsar
  16. Indian Institute of Management, Bodh Gaya
  17. Indian Institute of Management, Sirmaur
  18. Indian Institute of Management, Visakhapatnam
  19. Indian Institute of Management, Sambalpur
  20. Indian Institute of Management, Jammu

वैसे हमारी शुभकामनाएं हमेशा की तरह आप ही के साथ हैं लेकिन यह आर्ट्रिकल iim kya hota hai आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिख करके अपनी राय जरूर शेयर करें साथ ही कौन से टॉपिक पर आप जानकारी चाहते हैं |

ऐसा कौन सा सब्जेक्ट है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर बताए |

यह भी पढे – Mass Communication क्‍या होता है ?

सबसे बडी Currency किस देश कि है ?

Cambridge University में admission कैसे लेवे ?

Leave a comment

error: Content is protected !!