Computer Expert Kaise Bane

किसी ने ठीक ही कहा है कि समय के साथ ताल मिलाना बहुत जरूरी है यानी की टाइम के हिसाब से चेंज होना काफी इंपोटेंट है अगर आपने ऐसा नहीं किया तो समय आगे निकल जाएगा और आप पीछे रह जाएंगे |

Computer Expert Kaise Bane

आज के टाइम में ना सब कुछ Digital हो चुका है अब ऐसे भी Student का इंटरेस्ट Computer और Technology के फिल्‍ड में काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है |

हर कोई Computer सीखना चाहता है Computer सब्जेक्ट में पढ़ाई करके Computer में अपना करियर बनाना चाहता है कुछ लोग Computer

में हैकर बनना चाहते हैं तो कुछ Computer Expert बनना चाहते हैं |

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक Computer Expert बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा और कैसे आप एक Computer के बारे में अच्छे से सीख सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Computer Expert कैसे बने |

Computer Expert Kaise Bane

Computer में Expert बनाया या इसमें Genius बनना कोई एक दिन का काम नहीं है एक Computer Genius बनने के लिए आपको कई महीने या कई साल भी लग सकते हैं |

और यह सब निर्भर करता है कि आपको Computer फील्ड में कितना इंटरेस्ट है और रोज आप Computer सीखने में कितना टाइम देते हैं |

ऐसे में कई सारे लोग तो बिना Computer में डिग्री पूरी करें भी Computer में Genius बन जाते हैं |

तो आप भी सोचते होंगे कि कैसे Computer Expert बना जाए इसके लिए किस तरीके की पढ़ाई हमें करनी चाहिए 10th के बाद या फिर 12th के बाद तो आईए हम जान लेते हैं कुछ टिप्स जिने हम फॉलो कर सकते हैं |

How to become a computer expert 

1 Computer की बेसिक जानकारी लें अगर आप आप अभी स्कूल के Student है और आप आगे जाकर के Computer मास्टर बनना चाहते हैं |

लेकिन फ़िलहाल आपको Computer के बारे में कुछ खास नहीं आता है तो सबसे पहले आपको Computer के बेसिक्स के बारे में जानना बहुत जरूरी है |

जैसे कि Computer क्या है, कैसे चालू होता है, Computer में रैम क्या होता है, हार्ड डिस्क क्या होती है, किस तरीके से Computer में पासवर्ड लगाए जाते हैं इत्यादि |

तो स्‍टार्ट में आप Computer या Laptop सिस्टम चलाना सीखे तो इसके लिए आप चाहे तो किसी Computer इंस्टिट्यूट में सीख सकते हैं या फिर आप Computer लेकर के Internet से भी सीख सकते हैं |

तो Computer चलाना सीखे पावर पॉइंट, एक्सेल, वर्ल्ड, पेन्‍ट यह सब सीखे और Computer के हार्डवेयर पार्ट्स की जानकारी भी ले |

2 सभी तरह के Operating System को चलाना सीखे एक Computer Expert को सिर्फ एक ही Operating System चलाना नहीं आता बल्कि उसे कई सारे Operating System की नॉलेज होती है |

जैसे कि विंडो Operating System, मैक IOS, काली लिनक्स आदि तो इन सभी Operating System के बारे में आपको पता होना चाहिए इन्‍हे चलाना आना ही चाहिए |

तो आप इन Operating System को अपने Computer में इंस्टॉल करके इन सभी OS की जानकारी ले सकते हैं ताकि आपसे कोई किसी भी Computer में Problem हो तो आप उसे आसानी से ठीक कर सके |

3 Computer Problem को ठीक करने की कोशिश करें एक Computer Expert या मास्टर का काम यही होता है कि उसे Computer के बारे में सारी जानकारी हो |

Computer में किसी भी तरीके की Problem यानी की खराबी को वह आसानी से ठीक कर सके तो ऐसे में आपके सामने जो भी Computer से रिलेटेड Problem आता है उन्हें ठीक करने की कोशिश करें |

Computer Expert Kaise Bane

अगर आप ठीक नहीं हो रही है तो कोशिश करे की Internet कि आप मदद ले Internet में आपको सारे हल मिल जाएंगे किसी तरीके से उस Computer Problem को सॉल्व करने की कोशिश कीजिए |

इसके अलावा अगर आपकी दोस्त या परिवार के किसी के यहां पर Computer या Laptop में Problem आती है तो आप उसे ठीक करने की कोशिश करें और उन्हें उनका सलूशन बताएं |

तो इससे आपका Computer में जो Experience है वह तो बढ़ेगा ही बाद में कभी भी दोबारा वह Problem आपके सामने आएगी तो आप आसानी से उस Problem को ठीक कर सकते हैं वह भी बिना किसी की मदद और Internet की मदद नहीं है |

4 Online Blog और Video देखे एक Computer Genius या फिर कहेगी Computer Expert रोजाना नई नई चीजों के बारे में नॉलेज लेता है |

Online Blog, आर्टिकल्स पढ़ कर के और Internet में Video देखकर के Computer और Internet के बारे में जहां से उन्हें कई चीजों के बारे में पता चलता है जो कि उन्हें पता नहीं होती |

तो अगर आपको भी बनना है एक Computer मास्टर तो आपको भी रोजाना Computer और Internet से जुड़े हुए Blogs को पढ़ना चाहिए और Video भी देखना चाहिए |

ताकि आपका नॉलेज रोजाना बढ़ता जाएगा और आने वाले समय में आपको Computer के बारे में काफी अच्छी नॉलेज भी हो जाएगी |

5 Computer की एडवांस Skills की जानकारी लें जैसे हि आपको लगता है कि आपको Computer के बेसिक्स के बारे में काफी कुछ समझ में आ गया है और अब आपको Computer के खिलौने की तरह लगने लगी |

तो इसके बाद आप Computer में एडवांस्ड Skills की जानकारी ले सकते हैं जैसे कि Computer प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, Computer सॉफ्टवेयर कैसे बनते हैं, नेटवर्किंग इत्यादि के बारे में जानकारी ले सकते हैं |

अगर आप अभी स्कूल में पढ़ते हैं तो मेरे एडवाइस यही होगी आपके लिए कि आप 10th पास करने के बाद 11th में Computer साइंस सब्जेक्ट चुने |

और इसके बाद जैसे 12th पास कर लेते हैं उसके बाद आपको कॉलेज में Computer साइंस इंजीनियर सब्जेक्ट को चुनना होगा ताकि आप इन्हीं सभी चीजों के बारे में पढ़ सके |

तो इस डिग्री में आपको इन सब चीजों के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है तो अगर आपको Computer Expert बनना है तो यह डिग्री आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है |

6 सीखना कभी बंद ना करें शायद आप नहीं जानते होंगे कि Computer Expert या Computer Genius कभी भी सीखना बंद नहीं करते हैं |

तो अगर आप ऐसा सोचते कि कॉलेज में डिग्री या मास्टर कर लेने के बाद आप ही Computer Expert बन गए हैं तो ऐसा कभी मत सोचिए |

Computer Expert Kaise Bane

हमेशा Computer के बारे में जो कुछ भी छोटा-मोटा ज्ञान मिले छोटी से छोटी इंफॉर्मेशन मिले आप उससे सीखते रहें क्योंकि कौन सी चीज कब काम आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता |

तो इस तरीके से आप इन सभी टिप्स को फॉलो करके Computer में Expert बन सकते हैं और Computer में अपना करियर भी बना सकते हैं |

ध्यान रखें Expert बनने में आपको बहुत समय लगेगा यह कोई एक दिन का काम नहीं है इसीलिए हमेशा हर पल हर सेकण्‍ड सीखते रहे hinditechhouse.com की तरफ से बेस्ट ऑफ लक |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Computer Expert Kaise Bane के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Computer Expert Kaise Bane अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!