आज हम जानेंगे कि RAM Kya Hai रैम इस शब्द से लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर परिचित है क्योंकि जब आप नया मोबाइल लेने जाते हैं तो |
आपके मन में यही सवाल रहता है कि कितने रैम वाला मोबाइल लिया जाए जिससे कि आगे चलकर आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े |
रैम की अगर बात की जाए तो अगर आपका कंप्यूटर हो लैपटॉप हो या फिर आपका मोबाइल सभी डिवाइस में यह इंपॉर्टेंट चीज है क्योंकि इसी के कारण ही कोई भी डिवाइस बेहतर काम करती है |
अगर आप नहीं जानते हैं की रैम क्या होती है कि आपके मोबाइल या कंप्यूटर में कितनी रैम होनी चाहिए और RAM Kya Hai तो बने रहिए हमारे साथ |
RAM – रेंडम एक्सेस मेमोरी
आइए एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए कि आप किसी ऑफिस के अंदर बैठे हैं आपको काम करने के लिए एक फाइल चाहिए होगी और फाइल किसी दूसरे कमरे में रखी हुई है |
जब भी आपको काम करना होगा तो आप दूसरे कमरे में जाएंगे और वहां फाइल लेकर आएंगे और डेस्क पर रखकर उस फाइल से काम करने लग जाएंगे |
लेकिन एक समय ऐसा आता है जब आप को एक साथ बहुत काम करने होते हैं और इसके लिए आपको बहुत सारी फाइल की जरूरत पड़ेगी |
और इस ज्यादा काम के लिए ज्यादा फाइल रखने के लिए डेस्क की जरूरत भी पड़ेगी तो आपको कोई सा भी काम करना होगा तो आप उस डेस्क से फाइल उठाकर काम करने लग जाएंगे |
जब आपका काम खत्म हो जाएगा तो आप उन सारी फाइल को उसी कमरे में रख कर आ जाएंगे जहां से आप लाए थे |
तो इसी प्रकार जो रैम मोबाइल में होती है वह भी इसी प्रकार काम करती है जो फाइल वाला दूसरा कमरा है उसको आप इंटरनल मेमोरी मान सकते हैं जिसमें आपकी सारी फाइल और एप्लीकेशन है |
और डेस्क है वह आपकी रैम हो गई जिस पर आप अपना काम करते हैं तो यहां पर आपके डायरेक्शन के अनुसार किसी भी एप्लीकेशन को लाकर कर काम करना है |
क्योंकि किसी भी ऐप को ओपन होने में कुछ सेकंड का टाइम लगता है और यह इसलिए होता है की रैम की स्पीड बहुत फास्ट होती है तो यहां पर इसका काम किसी भी एप्लीकेशन को आप के आदेश अनुसार ला करके उसे रन करना है |
क्योंकि किसी भी एप्लीकेशन को ओपन होने में कुछ सेकंड का समय लगता है क्योंकि रैम गति बहुत तेज होती है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि 1GB रैम को बनाने में इतना खर्च आता है कि 16GB मेमोरी कार्ड बनाने में ताेे सीपीयू को जो फाइल चाहिए होती है |
रैम उसे जल्दी से जल्दी खींचने का काम करती है जब आप किसी गेम को इंस्टॉल करते हैं वहां रैम के अंदर इंस्टॉल नहीं होता है बल्कि फोन की मेमोरी में इंस्टॉल होता है |
तो जब आप उसके ऊपर क्लिक करते हैं तो वह फोन की मेमोरी से रैम के ऊपर आ जाता है और रैम काम करने लग जाती है |
इस बीच में सीपीयू और रैम के बीच में बहुत तेजी से आदान-प्रदान होता है इसलिए जब आपके कंप्यूटर या मोबाइल की रैम कम होती है|
और आप कई बड़ी एप्लीकेशन खोलकर रन कर रहे होते हैं तो इस सिचुएशन में मोबाइल या कंप्यूटर हैंग होने लग जाता है|
इसीलिए कहा जाता है कि ज्यादा रैम मल्टीटास्किंग के लिए उपयोगी है और वैसे भी आजकल तो सुपर मल्टीटास्किंग है
आपको व्हाट्सएप भी देखना है, फेसबुक भी चलानी है, गाने भी सुनने हैं, कैलकुलेशन भी करनी है, चैट भी करनी है मतलब कोई लिमिट नहीं है|
कितनी रेम होना जरूरी है आपके कंप्यूटर या मोबाइल में ?
आज के समय में देखा जाए तो किसी भी मोबाइल में कम से कम 2GB रैम तो होनी ही चाहिए क्योंकि आजकल की एप्लीकेशन का साइज धीरे-धीरे करके बढ़ रहा है |
जैसा फेसबुक की बात करें तो वह जब ओपन होती है तो 200 से 300 एमबी रैम खर्च हो जाती है और फेसबुक ही नहीं बाकी के सारे एप्लीकेशन के साइज अपग्रेड होने के साथ इनके साइज भी बढ़ते जाते हैं |
इसीलिए अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल में मल्टीटास्किंग कर सके तो आपके मोबाइल के अंदर 2GB रैम का होना बहुत जरूरी है जिससे कि आप मोबाइल के हैंग होने की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं |
वैसे आप चाहे तो 3GB या 4GB रैम के स्मार्टफोन की तरफ भी ध्यान दे सकते हैं क्योंकि अभी तो 2GB ही काम दे देगा लेकिन भविष्य में आगे प्रॉब्लम आने लग जाएगी |
जितना हो सके आपको ज्यादा रैम का डिवाइस खरीदना चाहिए क्योंकि मोबाइल के अंदर रैम बाद में बढ़ाया नहीं जा सकता यानी कि आप मेमोरी कार्ड लगाकर स्पेस तो बढ़ा सकते हैं लेकिन रैम नहीं बढ़ा सकते |
हालांकि कंप्यूटर में रेम बढ़ाने का यह ऑप्शन होता है लेकिन मोबाइल के अंदर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जो रूट होने के बाद फोन की मेमोरी को रैम में बदल देती है |
लेकिन इससे कुछ ज्यादा फायदा नहीं होता बल्कि आपका मोबाइल पहले से भी और ज्यादा स्लो हो जाता है |
तो दोस्तों आशा है कि आज के बताए गए इस आर्टिकल में आपको RAM Kya Hai और यह किस प्रकार काम करती है आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी |
अगर आपको यह आर्टिकल RAM Kya Hai अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और इस आर्टिकल से संबंधी कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं |