Digital Entrepreneur in Application Development

दोस्तों आज मैं आपको आज से 5 साल बाद या फिर 7 साल बाद जो लोग आपको कहते थे, और आपको याद नहीं था, वह मैं आपको याद दिलाने वाला हूं । कि किस प्रकार से आप ऑफलाइन से ऑनलाइन आ सकते हैं ।

या फिर आपके पास पैसा नहीं है तो भी आप एक Digital Entrepreneur बन सकते हैं खुद का अपना स्टार्टअप स्टार्ट कर सकते हैं ।

digital entrepreneur in application development

Digital Entrepreneur in Application Development

दोस्तों Application Development की जो इंडस्ट्री है ना App बिजनेस मॉडल भारत में बहुत ज्यादा ग्रो कर रहा है बेसिकली यह सबसे फास्ट ग्रो करने वाली इंडस्ट्री है 

अगर मैं आपको बताऊं कि पिछले साल एंड्राइड के जितने भी Application के डाउनलोड हुए हैं वह 12.7 बिलियन डाउनलोड हुए हैं 

आने वाले यह 3 साल बाद यह इंडस्ट्री इतनी ज्यादा ग्रो कर जाएगी क्या आगे जाकर एक रिपोर्ट के अनुसार 37.7 बिलियन डाउनलोड हो जाएंगे एप्लीकेशन के ।

इतनी तेजी से और इतनी ज्यादा यह इंडस्ट्री बूम हो रही है बढ़ रही है इससे हम इसका अंदाजा लगा सकते हैं ।

ऐसा किस लिए हुआ कुछ फैक्ट बताता हूं

पिछले 3 साल पहले जब जियो नहीं आया था, जो लोग एवरेज स्मार्ट फोन यूज करते थे उनके डाटा खपत मंथली एवरेज 56 MB थी ।

पहले आप यूट्यूब की एक वीडियो स्टार्ट करते थे और आधी अधूरी देखी और छोड़ देते थे की मेरी एमबी खत्म होने वाली है या खत्म हो जाएगी

उसको आप बीच में ही छोड़ देते थे यानी कि लोग देखने से ज्यादा पढ़ना पसंद करते थे क्योंकि उसमें एमबी कम खत्म होती थी ।

digital entrepreneur in application development

लेकिन 3 साल बाद जब जिओ आ गया तो एक्यूजर का प्रत्येक महीने का डाटा खपत 1.6 GB हो गई है ।

आप इससे भी अंदाजा लगा सकते हैं कि जिओ ने केवल 20 महीने में अपने 200 मिलीयन सब्सक्राइबर्स कंप्लीट कर दिए ।

और लोग अपने मोबाइल से वीडियो डाउनलोडिंग वीडियो देखना, ऐप्स डाउनलोडिंग देखना सब कुछ अपने मोबाइल में करने लगे थे ।

लेकिन एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम आने लगी थी कि जो यह Android Mobile थे वह बहुत महंगे थे उनकी रेट बहुत ज्यादा थी तो आम लोग नहीं खरिद कर सकते थे ।

तो इस प्रॉब्लम को चाइना ने देखा और जो चाइना की ब्रांड थी Xiaomi, Oppo, Vivo भारत में उतर गई और सस्ते दामों पर मोबाइल को भारत में लॉन्च कर दिया ।

और इन कंपनियों ने जो सबसे बड़े ब्रांड थे Samsung और Apple इनके साथ कंपटीशन किया और सबसे सस्ते दामों में अच्छा फोन बनाकर मार्केट में उतार दिया !

इस बात से कहीं ना कहीं एक बिजनेस आइडिया आता है की एप्लीकेशन बनाते कौन है यह लोग डाल रहे हैं और हम इनको यूज कर रहे हैं इसके अंदर एडवर्टाइजमेंट आता है प्रमोशन चल रहा होता है ।

अभी मैं अगर बात करूं तो 337 मिलियन सब्सक्राइबर है स्मार्टफोन को यूज करते हैं आप सोच रहे होंगे कि इतना तो बहुत हो गया अब कौन यूज करेगा ।

लेकिन जितने लोग स्मार्टफोन या फिर फोन यूज करते हैं उसमें से अभी तक 25% लोगों के पास ही ऐसा फोन है यानी 75% लोगों के पास अभी तक फोन आना बाकी है ।

इस सब का कॉन्क्लूज़न यह निकलता है कि Application Development सबसे बड़ा बिजनेस मॉडल है ।

लेकिन अब यहां पर सबसे बड़ी समस्या आती है कि मैं तो कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं हूं तो एप्प कैसे बनाऊंगा ।

यूट्यूब पर पहले क्राइटेरिया था कि जैसे ही आप वीडियो डालते और उसके ऊपर ऐड शो होने लग जाते और आपकी इनकम चालू हो जाती ।

लेकिन अब यूट्यूब ने इसको बंद कर दिया है क्योंकि उसके पास कस्टमर आए लेकिन आज उसके पास बहुत सारे कस्टमर है ।

एप्लीकेशन में ऐसा नहीं है एप्लीकेशन में आप जिस दिन प्ले स्टोर पर अपना एप्लीकेशन अपलोड करें कि उसे दिल से आपके एप्लीकेशन के ऊपर ऐड आना शुरू हो जाएंगे और आपकी इनकम जनरेट होने लग जाएगी तो आप डेवलपमेंट में पहला दिन से ऐडसेंस कमाई कर सकते हैं इसके अंदर कोई क्राइटेरिया नहीं है ।

digital entrepreneur in application development

मैं आपको कुछ टॉपिक बता रहा हूं इनके ऊपर आप अपना एप्लीकेशन बना सकते हैं जो ज्यादा पॉपुलर रहते हैं

travelling

entertainment

WhatsApp status

current affairs

इन सभी ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर आप अपना ऐप बनाकर प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं ।

आजकल लोग गूगल में टाइप करके नहीं पढ़ना चाहते वह चाहते हैं कि कोई एप्लीकेशन हो उसका यूज़ करके मैं उसको पढ़ लूं यह चाहते है।

अगर किसी वेबसाइट पर ढूंढना हो तो वह बहुत मुश्किल होता है जबकि एक ऐप्स के अंदर वह जानकारी सभी एक साथ मिल जाती है ।

आने वाले 5 सालों में करीबन 10% ऐसा जॉब जो अभी चल रहा है क्योंकि वह ऑफलाइन है और वह आने वाले सालों में बंद हो जाएगा खत्म हो जाएगा ।

इसलिए आपको डिजिटल आना पड़ेगा चाहे वह Application Development का फील्ड हो या किसी भी ऑनलाइन फील्ड में आना ही होगा ।

तो दोस्‍तो कैैैैसे लगी आज की हमारी यह पोस्‍ट Digital Entrepreneur in Application Development के उपर आप हमें जरूर बताई और अच्‍छी लगी होतो अपने दोस्‍तो के साथ जरूर शेेयर कीजिए ।

Leave a comment

error: Content is protected !!