दोस्तों वैसे तो work from home करने के काफी सारे रास्ते हैं लेकिन आज के हालात को देख कर कह सकते हैं कि एक और बेनिफिट है !
आज की तारीख में हर इंसान घर पर बैठा हुआ है और अच्छे दिन का इंतजार कर रहा है जब तक सब कुछ नॉर्मल नहीं हो जाता तब तक आप अपने इस समय को यूज कीजिए उपयोग कीजिए ।
इस समय आप कुछ स्किल सीख सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात घर बैठे बैठे आप पैसे कमा सकते हैं ।
आज मैं आपको सबसे अच्छी वाली अपॉर्चुनिटी बताऊंगा best websites for work from home जिससे आप घर पर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं ।
1 Freelancing job
भारत विश्व में दूसरा ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा फ्रीलांसर रहते हैं और वह काफी अच्छी इनकम करते हैं फ्रीलांसिंग का मतलब होता है ।
अपने ग्राहक के लिए घर से काम करना ज्यादातर ग्राहक टेंमपरेरी होते हैं उनके लिए आप किसी पार्टी कूलर टास्क करते हैं और वह ग्राहक आपको बदले में पैसे देता है ।
बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट ले सकते हो इनमें से कुछ टॉप वेबसाइट है ।
fiverr.com
freelancer India
upwork
peopleperhour
Guru
truelancer
99designs
designhill
work and hire
toptal
वेबसाइट का उपयोग कर आप घर बैठे फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
2 Online Tutoring
ऐसे काफी सारे वेबसाइट है जहां पर आप ज्वाइन करके टीचिंग दे सकते हैं पढ़ा सकते हैं अगर आप टीचर है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आप टीचर नहीं है।
लेकिन किसी पार्टी कूलर सब्जेक्ट में आप एक्सपर्ट है अभी आप ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते हैं नए ट्विटर 20000 तक कमाते हैं लेकिन धीरे-धीरे एक्सप्रेस होने लग जाएगा और टाइम के साथ 50000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं ।
यह कुछ वेबसाइट है जहां पर आप जाकर ऑनलाइन ट्यूटोरिंग ज्वाइन करके पैसा कमा सकते हैं ।
tutor.com
clickindia
Meritnation
learnpick
vedantu
Bharat tutors
teacher on
unacademy
ऐसी काफी सारी वेबसाइट है जहां पर आप ऑनलाइन टीचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा आप की इंग्लिश अच्छी है तो आप आप इंग्लिश के टीचर भी बन सकते हैं ।
fluent life
I talk I
यहां पर आप इंग्लिश टीचर बनकर काफी अच्छी इनका कर सकते हैं तो ऑनलाइन टि्वटरिंग एक बहुत बढ़िया तरीका है बहुत ज्यादा डिमांड में है दुनिया भर के काफी ज्यादा लोग इससे काफी ज्यादा इनकम करते हैं ।
भारतीय लोगों के लिए भी एक बहुत ज्यादा अच्छी अपॉर्चुनिटी है घर पर बैठे बैठे पैसे कमाने की ।
3 Online Surveys
अगर आप इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे सर्च करोगे तो आपको काफी ऐसी फेक वेबसाइट मिलेगी लेकिन कुछ अच्छी साइट है जो रियल में ऑनलाइन सर्वे प्रोवाइड करती है ।
आप सर्वे कंप्लीट करके थोड़ी बहुत कम कर सकते हो ऑनलाइन सर्वे में बेसिकली होता क्या है कि बहुत सारी कंपनी है जो मार्केट में कोई अपना नया प्रोडक्ट लाने से पहले मार्केट रिसर्च करवाती है।
ताकि उनके नए प्रोडक्ट को रिस्पांस मिलेगा या नहीं और अगर मिलेगा तो किस प्रकार मिलेगा तो उनको पब्लिक का ओपिनियन चाहिए होता है ।
बहुत सारी मार्केट रिसर्च कंपनी है जो इस तरह का काम करवाती है उनके पास काफी बड़ा लोगों का डेटाबेस होता है जिसके द्वारा वह ऑनलाइन सर्वे करवाते हैं ।
यह कुछ वेबसाइट है जिनको ज्वाइन करके आप ऑनलाइन सर्वे से पैसा कमा सकते हैं ।
ysense
mobrog
panelplace
valued opinions
यहां से सर्वे करके आप इनकम कर सकते हो ।
4 Micro Tasks
इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे छोटे-छोटे टास्क होते हैं जो इंपॉर्टेंट होते हैं लेकिन उसके लिए कोई सॉफ्टवेयर टूल्स यूज़ नहीं कर सकते यह टास्क जनरल बहुत ही सिंपल होते हैं और एक 2 मिनट लगते हैं ।
जैसे कि किसी वेबसाइट का कांटेक्ट डिटेल प्रोवाइड करना किसी वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करना और चेक करना किसी वेबसाइट पर पोस्ट को लाइक करना किसी प्रोडक्ट कार रिव्यू लिखना हंड्रेड वर्ल्ड का कांटेक्ट लिखना किसी भी चीज का रियल फीडबैक देना और भी काफी सारे छोटे-छोटे टास्क होते हैं ।
दुनिया भर में हजारों कंपनियां हैं जिनके पास इस प्रकार के हजारों काम होते हैं आपको यह टास्क कंप्लीट करना होता है और सबमिट करना होता है ।
कुछ अच्छी वेबसाइट है जहां पर आपको इस प्रकार का काम मिलता है इनमें से सबसे बेस्ट वेबसाइट है ।
mturk
microworker
clickworker
crowdsource
वेबसाइट का उपयोग करके आप पैसा कमा सकते हैं घर बैठे ।
5 User Testing
यूजरटेस्टिंग बहुत ही बढ़िया तरीका है घर बैठे बैठे पैसा कमाने का इसमें आपको वेबसाइट और ऐप का usability टेस्ट करना होता है ।
वेबसाइट को यूज करके
user testing
u test
testingtime
userfeel
userlytics
intellij zoom
न्यू वेबसाइट और एप के ओनर जानना चाहते हैं कि जब विजिटर उनकी वेबसाइट हो या एप के ऊपर आते हैं उनको किस तरह का एक्सपीरियंस मिलता है उनका क्या ओपिनियन है ।
उनका उस वेबसाइट के लिए वेबसाइट से इजीली नेविगेट कर पाते हैं या नहीं प्रोडक्ट को कार्ड में ऐड करके चेक आउट तक का एक्सपीरियंस कैसा होता है ।
आपको आपका पूरा फीडबैक ऑडियो या वीडियो से सबमिट करना होता है ऐज ऐ वेबसाइट और ऐप टेस्टर आप 20 से 100 डॉलर पर टेस्टिंग का कमा सकते हैं ।
6 Transcription Jobs
ट्रांसक्रिप्शन का मतलब होता है कि किसी भी रिकॉर्डेड वॉइस या फिर लाइव स्पीच को सिस्टमैटिक तरीके से टेक्स्ट के अंदर लिखना नोटबली 4 मिनट टाइप के ट्रांसक्रिप्शन जिससे आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं ।
Medical Transcription मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन में सबसे ज्यादा पेईग और हाई डिमांडेड जॉब है इसमें आपको डॉक्टर और पेशेंट के बीच में जो बातचीत होती है या सर्जन और ऑपरेशन के बीच में जो बातचीत करते हैं
इस प्रकार की किसी भी बातचीत को ट्रांसक्राइब करना होता है बहुत ही सावधानी के साथ टेक्स्ट में लिखना होता है ।
Legal Transcription अगर आपको लॉयर और क्लाइंट के बीच की बातचीत को आप लिखना होता है ।
Financial Transcription इसमें आपको फाइनेंस रिलेटेड बातचीत जैसे बैंकर फाइनेंसियल एक्सपर्ट या दूसरे फाइनेंसियल एक्सपर्ट के बीच की बातचीत को आपको लिखना होता है या समरी क्रिएट करनी होती है ।
Technical Transcription इसमें आपको इंजीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट के बीच में जो बातचीत होती है उसको ट्रांसक्राइब करना होता है
कुछ वेबसाइट है जहां पर आप हाइपिंग ट्रांसक्रिप्शन जॉब कर सकते हैं ।
transcribeme.com
castingwords
rev
gmr transcription
speakwrite.com
7 Translator Job
जैसे कि नाम सही मालूम पड़ता है इसमें आपको एक लैंग्वेज से दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेशन करना होता है ।
इंग्लिश टू हिंदी हो सकता है फ्रेंड्स चाइनीस इटालियन रशियन अमेरिकन बहुत सारी भाषा में आपको इसका ट्रांसलेशन करना पड़ सकता है ।
लैंग्वेज का किसी भी लैंग्वेज में ट्रांसलेशन करने का जॉब मिल सकता है आपको जितनी ज्यादा लैंग्वेज इज मालूम होगा इतनी ज्यादा जॉब मिल सकता है ।
यह कुछ वेबसाइट है जहां पर आप ट्रांसलेशन के जॉब का काम कर सकते हैं ।
gengo
translate.com
text master
one hour translation
unBabel
translator Cafe
8 Virtual Assistant Job
फार्च्यून असिस्टेंट का काम अपने क्लाइंट को हेल्प करना होता है उसका बिजनेस रिलेटेड टास्क में आप एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क कर सकते हो फॉर्मेटिंग और टाइपिंग जॉब कर सकते हो कॉल करना या कॉल रिसीव करने काम कर सकते हो अपॉइंटमेंट फिक्स करना
और मीटिंग करवाने का काम कर सकते हो कैलेंडर मैनेजर का काम कर सकते हो ब्लॉक को अपडेट कर सकते हो सोशल मीडिया के पेज को मैनेज कर सकते हो और इस प्रकार के कई छोटे छोटे और बड़े काम कर सकते हो आप $5 से $10 घंटे का आराम से कमा सकते हो ।
यह कुछ कंपनीज है जहां पर आप को virtual assistant का काम मिल सकता है ।
brickwork India
aceurar
timeetc
fancy hand
getfriday
इस प्रकार की काफी सारी कंपनियां है जो आपको virtual assistant का काम देती है ।
9 Other Work From Home
इस प्रकार की काफी सारी वेबसाइट है जहां पर आप घर बैठे बैठे अच्छे-अच्छे जॉब कर सकते हैं ।
Appen
lynda
modsquad
तो दोस्तो के लगी आज की यह पोस्ट best websites for work from home हमें जरूर बताईए ओर अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेेयर जरूर किजिए ।
जय हिन्द
1 thought on “best websites for work from home”