दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस प्रकार Email Marketing कर सकते हैं और Email Marketing से किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं और ईमेल मार्केटिंग Email Marketing कैसे की जाती है अगर यह सब आप जानना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ
Table of Contents
What is Email Marketing
Email Marketing होता है किसी Commensal मैसेज को एक छोटा सा जो मैसेज होता है उसको पूरे ग्रुप में एक साथ भेजना ईमेल के द्वारा यानी कि ईमेल के द्वारा उस मैसेज को पूरे ग्रुप में सेंड करना की Email Marketing
उदाहरण के तौर पर मैं आपको बताता हूं कि जैसे कोई आप किसी ब्लॉग पर विजिट करते हैं या किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विजिट करते हैं बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप ऑनलाइन विजिट करते हैं
वहां पर आपने देखा होगा कि ई-मेल का सब्सक्राइब का मैसेज आता है वहां पर आप अपनी ईमेल डालकर सब्सक्राइब करते हैं तो आपकी ईमेल का जो डाटा है कंपनी के डाटा में एड्रेस हो जाता है सेव हो जाता है जिसको हम Email Marketing List कहते हैं
उस लिस्ट में आप की इमेल भी Store हो जाती है जब भी आप Email Marketing सब्सक्राइब करते हैं तो वहां पर आपको टर्म्स एंड कंडीशन दिखाई देती है
उसमें लिखा होता है कि अगर आपको नया अपडेट चाहिए तो आप अपना ईमेल डालकर इस को सब्सक्राइब कर सकते हैं
जैसे ही उस कंपनी का कोई न्यू अपडेट आता है या किसी ब्लॉक को सब्सक्राइब किया है तो उसका कुछ नया पोस्ट आता है तो आपको सीधे ही आपके मेल के द्वारा प्राप्त हो जाता है इसी को कहा जाता है Email Marketing
यानी कि किसी एक Blog को, एक पोस्ट को, किसी एक अपडेट को, एक साथ काफी सारी ईमेल्स पर भेजना Email Marketing कहलाता है
इसमें काफी सारे Email Marketing Tools का उपयोग किया जाता है
इसमें ऐसा नहीं होता है कि आप एक एक ईमेल को क्लिक करके Email Marketing कर रहे हैं ऐसा नहीं होता है
Email Marketing करने के लिए काफी सारे ऐसे Tool है जहां पर आप अपनी ईमेल की लिस्ट पोस्ट कर देते हैं और जैसे ही आप कुछ अपडेट करते हैं और उस Tool में जाकर उस Post को Send करते हैं तो उस टूल की मदद से आपने जितने भी ईमेल दिए हैं उन सभी ईमेल पर आपकी पोस्ट चली जाती है
Types of Email Marketing
दोस्तों जब भी आप किसी Blog या e-commerce वेबसाइट पर विजिट करते हैं है जहां पर प्रोडक्ट सेल किए जाते हैं सर्विसेज सेल की जाती है कोई भी ऐसी बेसिक वेबसाइट पर आप विजिट करते हैं
जब भी वहां पर ईमेल सब्सक्राइब करने का ऑप्शन आता हैवहां पर आप अपना ईमेल फील करते हैं और सब्सक्राइब बटन दबाते हैं
उसके दो ही परपज होते है इसके लिए आपकी ईमेल आईडी ली जाती है
1 पहला परपज होता है किसी कंपनी का प्रमोशन करना ब्रांडिंग करना या उस कंपनी का ऑफर अपडेट आप तक पहुंचाना
2 दूसरा परपज होता है ट्राफिक जनरेट करना, लीड जनरेट करना और उस कंपनी का अपडेट आप तक पहुंचाना
इन दो ही परपज से आपकी ईमेल ली जाती है किसी भी कंपनी के द्वारा
तो Basically दो ही प्रकार की ईमेल मार्केटिंग होती है
1 Transactional Emails
2 Direct Emails
Transactional Emails
Transactional ईमेल में जब भी किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं आप किसी कॉमर्स वेबसाइट पर विजिट करते हैं वहां पर जो आपको ईमेल का ऑप्शन दिखाई देता है सब्सक्राइब करने का जो ऑप्शन दिखाई देता है
उसमें जब भी आप अपना ईमेल फील करते हैं वहां पर आपको ईमेल फील करने के बाद वहां से जो अपडेट आते हैं, जो ऑफर अपडेट आते हैं, जो पोस्ट अपडेट आते हैं, उसको बोला जाता है Transactional Emails
जिसमें कोई भी कस्टमर अगर किसी कंपनी के अपडेट जाता है किसी ब्लॉग की पोस्ट चाहता है जब कस्टमर वहां अपना ईमेल डालता है और उसके बाद जो ईमेल उस कस्टमर के पास पहुंचते हैं उसको बोला जाता है Transactional Emails
Direct Emails
डायरेक्ट ईमेल में आप जब भी किसी ई कॉमर्स वेबसाइट पर विजिट करते हैं या फिर और भी कोई जैसे सर्विस वेबसाइट होती है वहां पर विजिट करते हैं जो अपनी सर्विसेज सेल करती है
जैसे कोई e-commerce वेबसाइट होती है आप जब भी उसकी कॉमर्स वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट बाय करते हैं इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए
आपको वहां पर अपना ईमेल डालना होता है
आपका नाम डालना पड़ता है
आपका कांटेक्ट नंबर डालना पड़ता है
तब जाकर आपको वहां पर अकाउंट क्रिएट होता है
जब अकाउंट क्रिएट होगा तब आप वहां पर अपना प्रोडक्ट बाय कर सकते हैं कोई भी चीज खरीद सकते हैं
आपको इतना सारा प्रोसेस करना पड़ता है तो इसके अंदर कस्टमर अपनी मर्जी से ईमेल आईडी नहीं देता है उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उस आईडी को देना पड़ता है
इसके बाद आपकी जो ईमेल आईडी है उसके ऊपर काफी सारे ऐसे ईमेल आया करते हैं कंपनी के प्रमोशन से रिलेटेड हमारा यह नया प्रोडक्ट आया है यह लीजिए बहुत सारे ईमेल आपको कंपनी भेजा करती है इसको हम Direct Emails कहते हैं
How to Start Email Marketing
दोस्तों Email Marketing स्टार्ट करने से पहले सबसे पहले कि आपके पास ईमेल की लिस्ट होनी चाहिए जिसके अंदर कि आपके पास काफी सारे ईमेल ऐड्रेसेस होने चाहिए जिसके पास आप अपने ईमेल सेंड कर सके
आब आता है कि आप ईमेल मार्केटिंग की लिस्ट कहां से लेकर आए अगर आप किसी ब्लॉग के ओनर है आपकी कोई ब्लॉगिंग साइट है वहां पर आप ईमेल सब्सक्राइब का बटन लगा सकते हैं
तो आपके पास इस प्रकार से भी एक Email Marketing के लिए ईमेल्स की लिस्ट तैयार हो जाएगी
दूसरा तरीका है कि आप किसी से Email Marketing के लिए ईमेल स्क्रोलर बाय भी कर सकते हैं खरीद भी सकते हैं
मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो ईमेल मार्केटिंग के लिए ईमेल को सेल करती है
आब आता है कि आप Email Marketing कैसे स्टार्ट करेंगे ?
जैसे ही आपके पास ईमेल मार्केटिंग के लिए ईमेल की लिस्ट आने के बाद आपको एक सर्विस प्रोवाइडर चुनना है जिसमें आपके लिए ईमेल मार्केटिंग चलाने के लिए सर्विस प्रदान करते हैं
उदाहरण के तौर पर आप Mailchimp ले लीजिए Mailchimp एक ईमेल मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर है जहां पर आप स्टार्टिंग में कुछ फ्री ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं
उसके बाद आप इनका पैड सर्विसेज भी यूज करके आप ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं
अब आपको Email Marketing टेंप्लेट बनाना है इसके अंदर आप जो भी जानकारी लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं वह जानकारी इस टेंपलेट के अंदर लिखनी होती है
यह सब जानकारी भरने के बाद अब आपकी जो ईमेल मार्केटिंग की लिस्ट है वह सब यहां पर सबमिट करनी होती है
जैसे ही आप यह सब जानकारी सबमिट करते हैं तो Mailchimp के द्वारा आपकी एक ही क्लिक में सारे ईमेल आपने जितने भी ईमेल एड्रेस दिए हैं उनके ऊपर सेंड कर दिए जाते हैं
Use Of Email Marketing
अब आता है कि आप ईमेल मार्केटिंग का यूज कहां पर कर सकते हैं ईमेल मार्केटिंग का यूज़ बेसिकली बिजनेस के लिए किया जाता है
या फिर आपके कोई ब्लॉगिंग वेबसाइट है उसके लिए किया जाता है या कोई प्रोडक्ट सेल करने के लिए किया जाता है
या फिर आपकी कोई ई कॉमर्स कंपनी है या आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप इस प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए ईमेल मार्केटिंग को यूज कर सकते हैं
और अपने नए-नए Offer कस्टमर को बता सकते हैं ताकि उनको जानकारी मिलेंगे कि नया ऑफर क्या चल रहा है और आप से वह प्रोडक्ट खरीदेंगे
Email Marketing से आप कस्टमर रिलेशनशिप बढ़ा सकते हैं
आप Sell ऑफर एवं कंपनी अपडेट लोगों तक पहुंचा सकते हैं
आप कस्टमर बिहेवियर समझ सकते हैं
आप प्रोफेशनल टारगेटिंग कर सकते हैं कि किस बंदे को यह प्रोडक्ट सेंड करना है कौन मेरा यह प्रोडक्ट ले सकता है
और आप वेबसाइट ट्रेफिक जनरेट कर सकते हैं अपना टाइम सेव कर सकते हैं ब्रांडिंग बना सकते हैं
और भी ऐसे बहुत सारे बेनिफिट है जो आप ईमेल मार्केटिंग के द्वारा कर सकते हैं
ईमेल मार्केटिंग सबसे सस्ता तरीका होता है आपके बिजनेस को बढ़ाने का बिजनेस को ग्रो करने का
अपने बिजनेस को मार्केट में लोगों तक पहुंचाने का या ऐसे लोगों जो आपके बिजनेस को जानते भी नहीं है इसके लिए आपको केवल उनका ईमेल एड्रेस ही प्राप्त करना होता है
Benefits of Email Marketing for Businesses
Email Marketing सबसे पहले तो एक ऐसा जरिया होता है ई-मेल के जरिए आप बहुत सारे लोगों को एक साथ टारगेट कर सकते हैं
अगर आपके पास उनके ईमेल एड्रेस है ऐसे लोग जिनको आप चाहे जानते भी नहीं हो या फिर आपके पुराने कस्टमर है या नहीं है अगर आपके पास उनका ईमेल एड्रेस है तो आप उनके पास अपना बिजनेस इंफॉर्मेशन पहुंचा सकते हैं
ईमेल मार्केटिंग की सबसे खास बात यह है कि बहुत ही कम समय लगता है और बहुत ही कम पैसा खर्च होता है सबसे बड़े बेनिफिट ईमेल मार्केटिंग के यह होते हैं
इसके अलावा आप Email Marketing से लीड जनरेट कर सकते हैं
आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं
आप अपनी कोई नई सेल प्रमोट कर सकते हैं लो कॉस्ट प्रमोशन कर सकते हैं
आप रियल कस्टमर लेकर आ सकते हैं
आप इसीलिए रिटारगेटिंग भी कर सकते हैं और
आप अपना ब्रांडिंग प्रमोशन भी कर सकते हैं
दोस्तों Email Marketing करने के लिए अगर कोई आपका बिजनेस है या आप कोई कंपनी चला रहे हैं या फिर आप कोई कंपनी बनाने वाले हैं तो ईमेल मार्केटिंग भी एक Digital Marketing का ही एक Part है
Email Marketing को यूज करके आप अपने स्टार्टिंग बिजनेस को या रनिंग बिजनेस को बढ़ा सकते हैं खुद कर सकते हैं और उसको बहुत बड़ा कर सकते हैं
तो दोस्तो कैसे लगी आज की येे Post Email Marketing की आप हमें जरूर बताई ओर ऐसी हीं नई र्आर Technology व Make Money Online संबंधीत जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहीए