हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे Affiliate marketing kya hai किससे किस प्रकार आप इनकम कर सकते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है और आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं वह भी Affiliate marketing से तो बस दोस्तों आज मैं बताता हूं
Affiliate marketing kya hai
Advertisement
What is Affiliate
हमारे देश में बहुत सारे E-Commerce वेबसाइट है जहां से आप कपड़े खरीद सकते हैं कोई भी सामान खरीद सकते हैं Example के तौर पर
· eBay
· Minthara
आदि E-Commerce वेबसाइट है
यह सब वेबसाइट होती है जो अपना एक प्रोग्राम चलाती है उसे हम Affiliate Program कहते हैं इस प्रोग्राम के तहत आप इनके मेंबर बन जाते हैं क्योंकि मेंबर बनना बिल्कुल फ्री होता है कोई भी इनका मेंबर बन सकता है
और अगर आप इन E-Commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं अपने Affiliate Link से अपने कांटेक्ट से उसके द्वारा आपको कमीशन दिया जाता है
क्योंकि आपने कंपनी का फायदा करवाया कंपनी का प्रोडक्ट सेल करवाया है इससे क्या होता है कि दोनों को फायदा होता है एक तो कंपनी का भी प्रोडक्ट सेल हो रहा है आपको भी पैसे कमाने का मौका मिल रहा है
साथ में क्या है कि जो यूजर इस प्रोडक्ट को बाय कर रहा है उसको कुछ देखने की जरूरत नहीं है क्योकिं आप प्रोडक्ट को अच्छी तरह से बता देते हैं या उसके बारे में अच्छी तरह से लिख देते हैं प्रोडक्ट को लेने से पहले समझ सके यह प्रोडक्ट के बारे में इसकी क्या – क्या क्वालिटी है
Example के तौर पर मान लीजिए कि मार्केट में एक फोन नया आया है और उस फोन की कीमत ₹10000 है तो आपने क्या किया उस फोन का आपने एक Affiliate Link जनरेट किया जब भी आप किसी प्रोग्राम के मेंबर बन जाएंगे तो आप उस प्रोग्राम से Affiliate Link को जनरेट कर सकेंगे
आप लोगों को करना क्या है कि अपने Affiliate अकाउंट से एक Affiliate Link को जनरेट करना है और उस Link को शेयर करना है जैसा कि फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप, व्हाट्सएप फ्रेंड्स आदि
जितने भी जगह पर आप इसको प्रमोट कर सकते हैं मतलब इसकी एडवरटाइजिंग कर सकते हैं तो उतना ज्यादा फैल ओगे जितना ज्यादा लोगों तक पहुंच पा ओगे उतने ज्यादा लोगों इसको खरीदेंगे
तो आपको इतना ज्यादा फायदा होगा आप जो प्रोडक्ट सेल करोगे उसका अलग – अलग प्रॉफिट होता है वह प्रोडक्ट के ऊपर डिपेंड करता है कि वह प्रॉफिट कितना है
वह चाहे 3% हो सकता है 4%, 5 %, 6% 10 से 12 परसेंट भी हो सकता है यह केवल उस प्रोडक्ट के ऊपर डिपेंड करता है कि क्या आप कौन सा प्रोडक्ट को सेल करवा रहे हो ।
How To Make Affiliate Member
सभी E-Commerce वेबसाइटओं का अलग – अलग तरीका होता है Affiliate Program को ज्वाइन करने का Flipchart, Amazon आदि है मैं आपको बताऊंगा Amazon से आप कैसे Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं
Google में जाकर आपको टाइप करना होगा Amazon Affiliate Program जैसे ही जो पहला लिंक आएगा उसको आपको क्लिक करना है
उसके बाद Amazon की ऑफिशियल साइट आपके सामने होगी उसके अंदर लाइट साइड में ऊपर की तरफ जॉइन फ्री लिखा होगा उसके ऊपर क्लिक करना है जैसे ही उसको क्लिक करोगे तो आपके सामने एक फॉर्म आपके सामने ओपन होगा उसमे आपको आपनी डिटेल डालकर फिल अप करना है जैसे ही वह फॉर्म फिल अप होगा आप Amazon Affiliate Program के मेंबर बन जाएंगे !
इसके अलावा आप किसी भी अलग E-Commerce वेबसाइट के Affiliate मेंबर बनना चाहते हो तो भी प्रोसेस सेम रहती है थोड़ा बहूत चेंज होता है बाकी टोटल प्रोसेस सेम ही रहती है
दोस्तो आपको मालूम चल चुका होगा कि Affiliate Program क्या होता है और Affiliate Program के मेंबर कैसे बनते हैं यह सब आप जान चुके है !
What is Affiliate Marketing
दोस्तों अब बात करते हैं कि Affiliate Marketing क्या होती है जिससे की कैसे आप पैसे कमा सकते हैं अपने मोबाइल के अंदर व्हाट्सएप ग्रुप से Facebook पेज से, Instagram पर लिंक को शेयर करके ।
अगर आप जब Affiliate मेंबर बन जाते हैं उसके बाद आपको लिंक जनरेट करना है प्रोडक्ट का आपको पता है कि Amazon पर ढेरों आइटम मिलते हैं आप को अपनी एक कैटेगरी डिसाइड करनी है कि आप पार्टीकुलर किस चीज के ऊपर या किसी एक प्रोडक्ट को टारगेट करना है और उसके ऊपर आपको मार्केटिंग करनी
इसके लिए आप उस प्रोडक्ट को चुनने के बाद आप व्हाट्सएप के ऊपर एक ग्रुप बना सकते हैं और Amazon प्रोडक्ट का Link लेकर उस व्हाट्सएप के ग्रुप में शेयर कर सकते हैं
इसके अलावा आप Facebook पर पेज बना सकते हैं और उसको भी लोगों तक पहुंचा सकते हैं या उसकी भी मार्केटिंग कर सकते हैं इसी प्रकार आप इंस्टाग्राम से अभी इसका या इसकी Marketing कर सकते हैं ।
आपने जो व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया है उसके मेंबर से बातचीत करके पता करना होगा कि वह लोग क्या चीज लेना ज्यादा पसंद करते हैं
यह किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं उसे प्रोडक्ट का आपको उस ग्रुप में लिंग डालना है उसके बारे में डिस्क्रिप्शन या ब्रीफ में बताना है
जिससे कि उनको मालूम चल सके कि यह प्रोडक्ट किस के काम आता है तो वह आपको उस लिंक के जरिए इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे ।
धीरे-धीरे आपकी Earning भी होना स्टार्ट हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा कि इसका कितना बड़ा इसमें मार्केट है अगर आपको थोड़ी बहुत इसकी नॉलेज है और आपने शुरू किया तो आप डीमोटिवेट मत होइए अगर कोई सैल नहीं हो रही है तो आप कांस्टेंट रहना है थोड़ा टाइम दीजिए थोड़ा उसको सीखे और उसको वापस शुरू कीजिए
ऐसा नहीं कि आपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया, Facebook ग्रुप में शेयर किया और किसने सेल भी नहीं की और आपका दिमाग खराब हो गया और आपने प्रोडक्ट को भी डालना ही बंद कर दिया
ऐसा कुछ इससे होगा यूं कि आप भी डीमोटिवेट हो जाएंगे और आप का प्रोडक्ट सेल नहीं हो पाएगा इसलिए
आप उन लोगों से उसकी पसंद को पता कीजिए लोग क्या चाहते हैं आपसे ऐसे प्रोडक्ट को ही शेयर किजिए
अगर आपकी वेबसाइट है या आपका एक ब्लॉग है तो आप के ब्लॉग के ऊपर हजारों लाखों लोग आते हैं तो आप वहां पर अपने Affiliate Link को पोस्ट कर सकते हैं
अगर आपका YouTube Channel है उस पर भी लोग आते हैं तो आप उन पर Affiliate प्रोग्राम के Link आप उस YouTube Channel के नीचे दे सकते हैं और उस प्रोडक्ट को बता सकते हैं कि आप यह प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं और इसकी खासियत है तो आप उस कस्टमर को पकड़ सकते हैं और उस प्रोडक्ट सेल करवा सकते हैं
आप लोग जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल करवाएंगे उतनी ज्यादा प्रॉफिट होगी इसमें आपका कुछ इन्वेस्ट नहीं हो रहा है आपका कुछ नहीं जा रहा है ना तो ₹1 लग रहा है आपको केवल अमेजॉन या किसी भी अलग Affiliate साइड से उस प्रोडक्ट का Link उठाना है और Marketing करना है
और उस Marketing के जरिए किसी ने आप का प्रोडक्ट खरिद लिया तो आपको घर बैठे – बैठे पैसे मिल रहे हैं तो कितना आसान और सस्ता तरीका है ना कहीं आपको धूप में जाने की जरूरत है ना किसी दुकान पर जाना है कि बोलना पड़ेगा कि भाई आप मेरे यह प्रोडक्ट ले लो यह प्रोडक्ट अच्छा है यह खराब है
तो इस प्रकार आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही बहुत सारे प्रोडक्ट को सेल करवा सकते हैं और अच्छी खासी इनकम करवा सकते हैं
अलग-अलग E-Commerce साइडों का अलग-अलग पेमेंट प्रारोसेज होता है जैसे मैं Amazon की बात करूं तो अगर आपने प्रोडक्ट सेल करवाया और आपको ₹1000 का प्रॉफिट हुआ और ₹1000 से ऊपर जितना भी प्रॉफिट होगा तो आप उस पेमेंट को अपने खाते में ट्रांसफर करवा सकते हैं
आप अपने अकाउंट में ले सकते दोस्तों आप इस प्रकार आप Affiliate Marketing से अच्छी इनकम कर सकते हैं
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Affiliate Marketing kya hai की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।