What is Yandex Metrica Tool

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको ब्लॉगिंग के लिए यूज में आने वाले एक ऐसे Free Tool Yandex Metrica के बारे में बताना चाहता हूं जिसकी मदद से आप अपने Blog को एक अच्छी ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं और उस पर आप अच्‍छा खासा Traffic गेन कर सकते हो । 
इस Free Tool की मदद से आप की Web Site पर  बहुत सारा Traffic
आ सकता है इसमें आप पता कर सकते हो की आपकी site पर कौन सा विजिटर आपकी कोनसी पोस्ट के ऊपर ज्यादा समय दे रहा है कौन-कौन कौन सा टॉपिक उसको अच्छा लग रहा है और कौन से पोस्ट को पढ़ रहा है यह सब आप देख सकते हो
Yandex Metrica का इस फ्री टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर होने वाले अनचाहे क्लिक्स को रोक सकते हो और आप अगर Google adsense  का यूज करते हो तो कोई व्यक्ति आपकी साइड के पीछे लगा जाता है और वो आपके जो Adsense Ads लगा है उसको Ban करवा सकता है,
इसके लिए वह आपके Adsense Ads ऐड के ऊपर अनचाहे क्लिक्स करता रहता है जिसके द्वारा आपका Adsense  बैन हो सकता है
इस Yandex Metrica Tool से आप उस व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं और उस व्‍यक्ति की हर हरकत को देख सकते हो और उस व्यक्ति ने आप की कौन-कौन सी पोस्ट पर कौन-कौन से अनचाहे क्लिक किए हैं यह पता कर सकते हो !

How to Create Yandex Metrica Account

दोस्तों चलते हैं  इस Free Tool को यूज करने के लिए आपको इसकी साइट पर जाकर आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा इसके लिए आपको मैं Step by Step पूरी प्रोसेस बताने वाला हूं तो बने रहिए आप हमारे साथ
सबसे पहले आपको गूगल में जाकर टाइप करना होगा yandex metrica  आपको जो सबसे पहले वाली साइट दिखती है उस पर क्लिक करना होगा और उसके अंदर आपको इसकी ऑफिशल साइट दिखाई देगी उसके अंदर आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ दो ऑप्शन दिखाई देंगे Login और Sign Up है तो आपको सबसे पहले Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
yandex метрика
आप जैसे ही Sign Up पर क्लिक करोगे तो आपको एक Registration का पेज दिखाई देगा इसके अंदर आपको आपका Registration करना होगा
जिसके अंदर आप कौन सबसे पहले आपका फर्स्ट नेम उसके बाद आपका सरनेम उसके बाद आपको अपनी एक लॉगइन आईडी यूज करनी होगी
yandex metrica advantages
उसके बाद आपको पासवर्ड डालने होंगे और एक बार व्हाट इस कंफर्म पासवर्ड डालकर आपको अपने मोबाइल नंबर डालने हूं
मोबाइल नंबर के आगे याद रखना कि +91 डालना अगर आप इंडिया से हो तो क्योंकि यह एक रशियन साइड है जैसे आपने मोबाइल नंबर डालोगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी पासवर्ड आएगा
yandex metrica dashboard
 
उसको डालने के बाद आपको कंफर्म कर देना है अब आपके सामने एक अलग इंटरफेस दिखाई देगा दूसरा Window खुलेगा
जिसके अंदर दिखाई देगा New Tag के अंदर आपको जो सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा
इसके अंदर आपको तीन चार ऑप्शन दिखने को मिलेगे
सबसे पहले Tag Name आपकी जो भी वेबसाइट है उसका नाम क्या है वह डालना है
उसके बाद आएगा वेबसाइट एड्रेस आपकी वेबसाइट का पूरा एड्रेस डालना है और वह का एड्रेस नीचे वाला ऑप्शन में डालना है
उसके नीचे दिया होगा एडिशनल अगर आपके पास एक से अधिक वेबसाइट है तो आप उसका एड्रेस डाल सकते हो
आप जैसे ही यह सब डालोगे उसके बाद नीचे Time Zone का Options आएगा टाइम अगर आप इंडिया से हो तो Gmt + 5.30 मुंबई, कोलकाता, चेन्नई यह वाला ऑप्शन आपको चुना है
उसके बाद आपको Terms & Conditions पर क्लिक कर देना है और उसके बाद नीचे क्रिएटेक पर ओके करोगे
तो आपके पास एक और ऑप्शन दिखाई देगा इसके अंदर बहुत से Html कोड लिखे होंगे
उस पूरे html कोड को कॉपी करना है
और आपकी वेबसाइट के दिन के अंदर जाना है जहां पर भी आपकी वेबसाइट बनी हुई है वर्डप्रेस हो या blogger उसके अंदर हेडिंग के नीचे जाकर उसको पेस्ट करना है और सेव कर देना है जैसे आप सेव करोगे और इसको ओके कर देना
दोस्तों इस प्रकार आपका लॉगइन और रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है अब आता है इसके फीचर्स के बारे में

Yandex Metrica Free Tool Fetcher  

इसके अंदर आपको बहुत सारे पिक्चर दिखा देंगे
·      Dashboard
·      Reports
·      Maps
·      Session Replay
·      Users
·      Segments
·      Settings
yandex metrica api
Session Replay  : यह सब ऑप्शन है इनमें से सबसे खास ऑप्शन है Session Replay का यह एक ऐसा ऑप्शन है जिसके अंदर आप क्लिक करोगे तो आपकी वेबसाइट के ऊपर कौन-कौन से यूजर कहां कहां से आए और किस देश से आए और किस प्लेटफार्म के थ्रू आए जैसे Youtube, Instagram, Facebook, twitter or Linkdin .
What is Yandex Metrica full detail,
यह सब आपको बता देगा इसके अंदर खास बात यह है कि कोई यूजर आपकी वेबसाइट का ऊपर ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहा है और आपके ऐडसेंस के या कोई भी टॉपिक के ऊपर कौन से पॉइंट के ऊपर ज्यादा विजिट कर रहा है या क्लिक कर रहा है
तो इस पर आपको उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो जाएगी चाहे वह मोबाइल से यूज कर रहा हूं चाहे वह डेक्सटॉप का यूज कर रहा हूं
इससे आपको मालूम पड़ जाएगा कि हम कौन से टॉपिक को इंप्लीमेंट करना है या कौन यूजर अपने अनचाहे ब्लॉक पर क्लिक कर रहा है
तो यह Tool आपाकी web site Traffic बढ़ाने में काम आता है और आप अपने ब्लॉग को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं
इसके अंदर बहुत सारे ऑप्शन है जैसे आप गूगल वेब मास्टर के अंदर आप आपकी वेब साइट की पुरी रिपोर्ट को देख सकते हो उसी उसी प्रकार आप इस Tool के अंदर भी आपको यह सब सुविधा मिलती है

How To Improve CTR

तो दोस्‍तो इस Tool का युज करके आप अपनी Web site को CTR को बढा सकते हो
इस Tool से आप पता कर सकते हो की आपकीweb site पर user कहा – कहा से आ रहा है और कौन – कौन सी जगह पर वह ज्‍यादा Click कर रहा है
इससे होगा यह की आपको पता लग गया है की इस पोस्‍ट पर user ज्‍यादा Click कर रहा है तो आप उस Post के आस – पास Google Ads को लगा सकते हो जिससे की user के द्वारा Click करने कि संभवना भी होगी और Ads पर Click होगा तो आपका CTR ओर ज्‍यादा बढेगा ।
तो दोस्तों आप भी इस Tool को यूज कीजिए और आप अपने ब्लॉक के Traffic को इंक्रीमेंट बढ़ाइए

तो आशा करता हूं यह ब्लॉग आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा अच्छा लगा हो !

तो दोस्‍तो कैसे लगी घर बैठे Yandex Metrica Blogging Free Tool की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं । 

Leave a comment

error: Content is protected !!