Graphic card kya hai

आज के इस टेक्नोलॉजी दौर में हम बहुत से गैजेट का उपयोग करते हैं जिनमें से हम सबसे ज्यादा उपयोग लैपटॉप और कंप्यूटर का करते हैं बहुत सारे चेंजेज आ रहे हैं और हर दिन कुछ न कुछ नया आता ही जा रहा है|

Graphic card kya hai

आपको एक से बढ़कर एक कंप्यूटर सिस्टम मार्केट में मिल रहे हैं, अगर आप कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते हैं तो आपने देखा होगा कि हाई ग्राफिक कार्ड वाले लैपटॉप सिंपल यानी नॉर्मल लैपटॉप की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं|

हालांकि ग्राफिक्स तो सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में आते ही हैं लेकिन इसमें मेमोरी का डिफरेंस आ जाता है|

अगर आप साधारण ग्राफिक्स कार्ड वाला कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते हैं, तो आपको लैपटॉप सस्ता मिल जाएगा लेकिन अगर आप 2GB मेमोरी या इससे ज्यादा वाले ग्राफिक्स कार्ड के साथ कंप्यूटर खरीदते हैं तो आपको कंप्यूटर या लैपटॉप ज्यादा महंगा मिलेगा|

तो आप इस महंगाई की वजह जानना चाहते होंगे कि हाई Graphic card वाले लैपटॉप या कंप्यूटर मांहगे क्यों होते हैं ग्राफिक्स कार्ड का लैपटॉप में क्या काम होता है जिससे कि यह इतना महंगा होता है|

What is Graphic card

ग्राफिक्स कार्ड एक बेसिकली इलेक्ट्रॉनिक्स कार्ड या कंपोनेंट कार्ड होता है जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन में भी होता है|

कंपनी की तरफ से कंप्यूटर या लैपटॉप के मदरबोर्ड में इनबिल्ट ग्राफिक्स कार्ड मिल जाता है अगर आप चाहे तो बाजार से लाकर भी एक्सटर्नल ग्राफिक कार्ड आप लगा सकते हैं|

What is Graphic card

हालांकि स्मार्टफोन में एक्सटर्नल ग्राफिक कार्ड नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि स्मार्टफोन में अलग से कार्ड लगाने का स्‍लोट नहीं दिया जाता लेकिन कंप्यूटर में यह काम बहुत ही आसान है|

क्योंकि कंप्यूटर और लैपटॉप में इसके स्‍लोट दिए जाते हैं जिसमें आप अपने हिसाब से ग्राफिक कार्ड लगा सकते हैं|

How to Work Graphic card

आजकल किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में हाई ग्राफिक कार्ड होना काफी जरूरी हो गया है क्योंकि सभी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गेमिंग या प्रोसेसिंग का काम करना चाहते हैं इसके लिए ग्राफिक कार्ड का होना सबसे जरूरी है|

अगर आपको गेमिंग का बहुत शौक है इसके अलावा आप वीडियो एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाना चाहते हैं या फिर इसके कोई VFS इफेक्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड का होना बहुत जरूरी है|

आपको वैसे भी मालूम होगा कि ग्राफिक कार्ड हर कंप्यूटर या लैपटॉप में होता है लेकिन वह नॉर्मल ग्राफिक कार्ड होते हैं|

जो कि किसी वीडियो को अच्छी तरह से चला सकते हैं लेकिन आप नॉर्मल ग्राफिक कार्ड में एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर को नहीं चला सकते|

सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल होंगे ही नहीं अगर आपके अंदर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो भी जाता है तो अभी आपका कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग होने लग जाता है मतलब यह कि आपके अंदर नॉर्मल ग्राफिक कार्ड है |

How to Work Graphic card

जब आपके लैपटॉप में हाई ग्राफिक कार्ड होते हैं तो उसका काम बड़ा सॉफ्टवेयर को अच्छे से रन करवाना होता है जो कि बड़े ग्राफिक कार्ड में मेमोरी होती है|

इसीलिए इसका प्रयोग करने से आपके लैपटॉप की रैम फ्री हो जाती है इस तरह से आपका लैपटॉप या कंप्यूटर अच्छी तरह से काम करता है और हैंग नहीं होता है|

सरल भाषा में कहे तो ग्राफिक कार्ड का काम कंप्यूटर में चल रहे वीडियो गेम  और एडिटिंग सॉफ्टवेयर को और भी अच्छी तरीके से चलाना होता है|

बिना Graphic card के लैपटॉप में गेम चलाना काफी मुश्किल हो जाता है इसके अलावा एक और इंपॉर्टेंट बात कि अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर चलते चलते हैं हैंग हो रहा है तो आपके अंदर नॉर्मल ग्राफिक कार्ड है |

तो दोस्तों आशा है कि इस आर्टिकल Graphic card kya hai इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी ।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और इस आर्टिकल में कोई परेशानी है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।

2 thoughts on “Graphic card kya hai”

  1. अच्छी जानकारी दी है आपने,,, मै यह जानना चाहता हु कि क्या ग्राफिक्स कार्ड को tv के साथ जोड़ा जा सकता है क्या इसके लगाने से विडियो क्वालिटी बेहतर हो सकती है अगर जोड़ा जा सकता है तो कैसे जोड़ें पुरि जानकारी दे

    Reply
    • जी आपने वाले लेख मे इसकी पुरी जानकारी दे दुगा आपका बहुत बहुत ध्‍यन्‍यवाद हमारे साथ जुडने के लिए

      Reply

Leave a comment

error: Content is protected !!