Hacking Kya Hai

आजकल हैकिंग बहुत पॉपुलर हो रहा है स्पेशल यंगस्टर Hacking को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं सबको हैकिंग सीकर एक बहुत बड़ा हैकर बनना है |

Hacking Kya Hai

तो आज हम बात करने वाले हैं कि एक सक्सेसफुल Hacker कैसे बन सकते हैं और Hacking Kya Hai|

हमने अक्सर फिल्मों में देखा है कि हैकर बड़ी स्टाइल में आता है फिर मिनटों में अपने प्रॉब्लम को सॉल्व कर देता है |

टेक्निकल फील्ड में आज सबसे ज्यादा जिस चीज की रिक्वायरमेंट है वह है Hacking आज हर कोई हैकर बनना चाहता है और इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है |

लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि उनको Hacking के लिए क्या-क्या स्टेप लेनी चाहिए |

Hacking Kya Hai

जब भी हम Hacking या हैकर जैसे शब्द सुनते हैं तो हमारे दिमाग में चोरी या इनलीगल काम वाली बातें ही आती है परंतु यह पूरी तरीके से सच नहीं है |

Hacking का एक अच्छा पाठ भी है और एक बुरा पार्ट भी है |

Hacking तब होती है जब इंसान किसी सिस्टम में कोई कमियां होती है या फाल्ट होता है उसका पता लगाकर उस सिस्टम में एक्सेस कर लेता है |

Hacker दो तरह के होते हैं |

1 White Hat Hacker

2 Black Hat Hacker

White Hat Hacker – व्हाइट हेट हैकर उसे कहते हैं जो उस ऑर्गेनाइजेशन से परमिशन लेता है जिस पर सिस्टम को वह हैक करना चाहता है या उस सिस्टम में एक्सेस करना चाहता है |

उसके बाद वह Hacking करता है या एक्सेस करता है और वह बताता है कि इस जगह यह कमी है आप इसको सुधार कर सकते हैं और बदले में उसको पैसे मिलते हैं |

Black Hat Hacker – ब्लैक हेड हैकर वाइट हेड हैकर के विपरीत होता है जोकी किसी से परमिशन नहीं लेता है और डायरेक्ट किसी के भी सिस्टम में एक्सेस कर लेता है

और उसके सिस्टम को हैक कर देता है और बदले में उस व्यक्ति से वह पैसे मांगता है या फिर और भी कोई चीज उसके फायदे के लिए हो वह मांगता है और यह पूर्णता इनलीगल काम होता है |

Hacking से आप कितना कमा सकते हैं ?

बड़े-बड़े बिजनेसेस जैसे गूगल, फेसबुक, लिंकडइन, बैंक, गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन यह सभी संस्थाएं या कंपनी बड़े बड़े हैकर को हायर करती है जिससे कि उनकी कंपनी या संस्था की सुरक्षा कर सके |

ताकि उनमें कोई चोरी ना हो सके कोई वायरस अटैक ना हो सके उनको कोई हैक ना कर सके यह काम व्हाइट हैट हैकर का होता है |

Ethical Hacking का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है और अगर डिमांड की बात करें तो साल भर में भारत में 75000 हैकर की डिमांड होती है लेकिन हर साल 15000 व्यक्ति ही हैकर बन पाते हैं |

Hacking का मार्केट तेजी से ग्रो करने वाला है और आने वाले समय में इसमें बहुत बड़ा फ्यूचर है |

Ethical Hacking

अगर आप किसी अच्छी कंपनी में जाते हैं जो एक रिपोटेटे कंपनी है तो आपको साल के आराम से तीन लाख से ₹400000 दे देंगे और |

अगर आप काम करते-करते एक्सपीरियन्‍स हो गया तो आप 10 से 15 लाख रूपये प्रति साल कमा सकते हैं |

Hacker बनने के लिए किन-किन टूल की आवश्यकता होगी

अच्छा कंप्यूटर के अलावा बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आपको हैकर बनने के लिए चाहिए होगी उसके अंदर सबसे पहला है |

1 Linux Operating System – लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इसे हैकर का ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं क्योंकि नॉर्मल विंडोज पीसी में आप हैकिंग नहीं कर सकते हैं |

अगर आपको हैकिंग सीखनी है और हैकिंग करनी है तो आपको Linux में करनी होगी |

और हैकिंग से रिलेटेड जितने भी सॉफ्टवेयर आते हैं वह Linux के लिए बने होते हैं |

2 High Speed Internet – हाई स्पीड इंटरनेट यह भी हैकिंग करने के लिए सबसे बड़ी जरूरत है |

क्योंकि हैकिंग करने के लिए आपको नेटवर्क के अंदर घुस ना होता है इसके लिए आपको बहुत ही तेज इंटरनेट चाहिए होगा |

इससे पहले कि आप किसी हैकिंग कोर्स में एडमिशन ले ले उससे पहले आपको कुछ बेसिक नॉलेज है वह होना जरूरी है ताकि आपको सीखते समय कोई परेशानी ना हो |

1 Basic Computer Skills – आपको वैसे कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है ताकि आपको मालूम हो कि कंप्यूटर को कैसे ऑपरेट किया जाता है |

Ethical Hacking

इसमें इंटरनेट कैसे ऑन किया जाता है DOS कमांड क्या होता है यह कैसे काम करता है और जितने भी DOS कमांड होते हैं आपको याद होने चाहिए |

और उनको कैसे लिखा जाता है कैसे उनका रिजल्ट क्या होता है |

Regbtry क्या होता है Regbtry मैं क्या काम होता है Regbtry को किस प्रकार एडिट किया जाता है उसको इनशर्ट किया जाता है यह सभी जानकारियां आपको पता होनी चाहिए बेसिक कंप्यूटर नॉलेज में |

2 Programming Language – कोई भी एप्लीकेशन जब हैक किया जाता है तो वह किसी न किसी प्रोग्राम से बना होता है |

तो वह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आपको आनी जरूरी है जैसे C, C++, Java, HTML, Ruby, Python, Perl यह सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आपको आना जरूरी है |

इनमें आपको कोई मास्टरी करने की जरूरत नहीं है पर इनका थोड़ा-थोड़ा ज्ञान आपको होना जरूरी है

कि किसको कहां पर यूज किया जाता है जिससे की आप अच्छी तरह से हैकिंग कर पाए |

अगर आप जितना ज्यादा इन लैंग्वेज के बारे में जानो गे तो आप उतना ही अच्छा हैकर बन पाओगे |

3 Network Skill – इसकी भी बेसिक जानकारी जैसा TCP, IP, TELNET, SUBNET, IPV4 आदी यह सभी क्या होते हैं इनकी जानकारी भी होना जरूरी है |

4 Linux Skill – आपको लाइनेक्स अच्छा सा चलाना आना चाहिए जिस तरह से आप अपने विंडोज पीसी को चलाते हैं |

उसके सारे सिस्टम को समझना होता है कि किस प्रकार कौन सा काम किस जगह से होगा इसकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है यह सब चीजों का ज्ञान आपको होना जरूरी है |

Hacking Kya Hai

5 Data Base Knowledge – किसी भी वेबसाइट को हैक करने के लिए आपको डेटाबेस की नॉलेज होना बहुत जरूरी है डेटाबेस क्या होता है यह क्या काम करता है

इसको इंशर्ट कैसे किया जाता है इसको क्रिएट कैसे किया जाता है उसको डिलीट कैसे किया जाता है यह सभी सारी बेसिक स्किल आपके अंदर हैं तो आप हैकिंग का कोर्स आसानी से ले सकते हैं |

हैकिंग के लिए आप के आस पास कोई लोकल इंस्टिट्यूट है वह सिखाता है तो आप वहां से हैकिंग का कोर्स सीख सकते हैं अगर नहीं है तो ऑनलाइन तो आपको सब कुछ मिल ही जाएगा |

और आप हैकिंग के फील्ड में सर्टिफाइड हैकर भी हो सकते हैं इसको बोलते हैं CEH सर्टिफाइड एथिकल हैकर जो EC काउंसिल के द्वारा दिया जाता है

तो आप उसकी वेबसाइट पर जाकर डिटेल में पूरी जानकारी ले सकते हैं अलग-अलग सर्टिफिकेशन आपको मिलेगी अलग-अलग लेवल पर |

इसमें आपको $500 तक की फीस देनी पड़ती है और आपको एक टेस्ट देना पड़ता है अगर आप टेस्ट क्लियर कर देते हैं तो आपको एक सर्टिफिकेट दे दिया जाता है |

इसका फायदा यह होता है कि जब भी आप किसी भी जगह हैकिंग की जॉब के लिए अप्लाई करते हो तो आपको आसानी से जॉब मिल जाता है |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Hacking Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Hacking Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!