आप सभी ऑनलाइन शॉपिंग तो करते ही होंगे आप चाहे अमेजॉन से शॉपिंग करते हो या फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हो |
आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो आपको आपका डिलीवरी एड्रेस देना होता है जिससे कि आप जो भी ऑर्डर कर रहे हो वह आप तक व्यवस्थित और सुरक्षित पहुंच जाए |
अब आप ही बताइए कि अगर बिना डिलीवरी ऐड्रेस दिए वह चीज आपके पास पहुंच जाएगी यह बिल्कुल पॉसिबल नहीं है |
क्योंकि वह कंपनी बिना डिलीवरी ऐड्रेस के कहां पर उस वस्तु को डिलीवर करेगी |
IP Address Kya Hai
उसी तरीके से जब आप इंटरनेट को यूज करते हैं तो बहुत सारा डाटा होता है उसको आप सेंड करते हो और रिसीव करते हो और इसमें ज्यादातर समय आप डाटा को रिसीव कर रहे होते हैं |
अगर रिसीव करने के लिए कोई एड्रेस नहीं होगा तो वह वेबसाइट डाटा कहां पर पहुंचाएगी यह आर्टिकल जो आप पढ़ रहे हो किस एड्रेस पर आएगा |
तो उसके लिए कोई एड्रेस तो होना चाहिए, तो यहां पर IP Address काम में आता है |
आईपी एड्रेस का पूरा नाम होता है ‘इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस’ और यह 4 डिजिट का एक नंबर होता है |
जैसे 27.107.28.109 इस प्रकार का कोई नंबर होता है इसी नंबर से सभी डाटा को रिसीव होता है |
अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे What is My IP Address तो आपका IP Address आपके सामने दिखाई देगा |
और अगर आप Whatismyip.com पर जाते हैं आपका IP Address, आपकी सिटी, आपकी स्टेट और यहां तक कि आप यह भी देख सकते हैं कि आप ब्रॉड बैंक का कौन सा सर्विस प्रोवाइडर यूज कर रहे हैं |
मैंने आपको वीपीएन वाले आर्टिकल में बताया था कि आप जब भी कोई वेबसाइट को एक्सेस करते हैं तो वह आपकी इंफॉर्मेशन को लॉक कर लेती है |
कि आप कहां से उसे एक्सेस कर रहे हैं, किस टाइम पर एक्सेस कर रहे हैं आपकी सिटी क्या है या आप किस कॉलोनी या गली से उस वेबसाइट को एक्सेस कर रहे हैं |
तो जब वह आपकी इंफॉर्मेशन पता लगाते हैं तो वह आपके IP Address से ही पता लगा पाते हैं |
तो कुल मिलाकर बात यह है कि IP Address ही आपकी पहचान होती है इंटरनेट पर यह जो IP Address आपको दिख रहा है इससे आप इंटरनेट को चलाते हैं कुछ भी आप काम करते हैं |
जो कंपनी है जिस वेबसाइट को आप एक्सेस कर रहे हैं और आपकी जो गवर्नमेंट है वह आपका पता कर सकती है कि आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी क्या है |
आप कौन सी वेबसाइट पर एक्सेस कर रहे हैं, कौन सी चीजें को डाउनलोड कर रहे हैं, क्या चीज है देख रहे हैं |
अगर सिक्योरिटी के हिसाब से देखें और प्राइवेसी के हिसाब से देखें तो आपकी सारी इनफार्मेशन गवर्नमेंट को विजिबल रहती है |
जनरल उसे ट्रैक नहीं करती है पर वह उसे कर सकती है इसीलिए वीपीएन और प्रोक्सी का यूज़ किया जाता है
आपके IP Address को हटाने के लिए ताकि वह यह नहीं देख पाए इस वेबसाइट को कहां से एक्सेस किया गया है |
वीपीएन और प्रॉक्सी जनरल क्या करते हैं कि आपका IP Address यहां नहीं दिखाकर किसी दूसरी कंट्री या स्टेट या दूसरी किसी भी लोकेशन का दिखा देता है |
उससे क्या होता है कि जब भी आपकी गवर्नमेंट आपके डाटा को एक्सेस करती है या ट्रैक करती है या पता करती है कि कहां से वेबसाइट एक्सेस की गई है |
तो आपका IP Address ना आकर किसी दूसरी कंट्री या किसी दूसरे लोकेशन का IP Address दिखाता है |
तो वहां से थोड़ा मुश्किल हो जाता है उनको पता लगाना कि वेबसाइट आप ही ने एक्सेस की है या दूसरे ने की है |
आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल IP Address Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |
अगर आपको यह आर्टिकल IP Address Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |