How to Get Admission in Cambridge University after 12th from india

अच्छा बैंक बैलेस हो, बड़ा सा घर हो, वेकेशन पर जाएं बहुत मस्ती करे लेकिन इन सब की शुरूआत कही ना कही अच्‍छी Education से जुडी है और अच्‍छी Education कौन नही लेना चाहता |

इसी के लिए तो हर कोई इतनी मेहनत करता है साथ ही अपनी पसंद की University में Admission मिल जाए, कुछ Students को अपने देश की बेस्ट Universities में से किसी एक में जाना होता है |

How to Get Admission in Cambridge University after 12th from india

जिसके लिए वह बहुत मेहनत करते हैं और एंट्रेंस टेस्ट जैसी चैलेंजे को क्लियर करने के लिए तैयार रहते हैं और कई Students तो ऐसे होते हैं जिनका अरमान विदेश जाकर के पढ़ने का होता है |

यानी अपने देश से दूर दुनिया की बेस्ट Universities में से किसी एक का हिस्सा बनने का अरमान जिसे पूरा करने के लिए भी Students पूरी जी जान लगा देते हैं और हर स्टेज को पार करते हुए वहां पहुंचते भी है |

तो दुनिया में ऐसी कई बेहतरीन Universities है जो अपनी Education के लिए जानी जाती है और ऐसी ही एक फेमस University है Cambridge University जिसका नाम आपने जरूर सुना होगा जिसमें Admission पाने का अरमान हर Students का होता है |

तो आज Hinditechhouse.com आपके लिए इस आर्ट्रिकल में Cambridge University से जुड़ी ऐसी जानकारी लेकर आया है |

जि‍से जाने के बाद आप समझ जाएंगे कि पॉपुलर University में Admission लेने का क्या प्रोसेस है और आप कैसी इस University में Admission के लिए Apply कर सकते हैं |

Table of Contents

Cambridge University Kya hai

सबसे पहले Cambridge University से जुड़ी कुछ खास बातें जान लेते हैं Cambridge University England के Cambridge शहर में स्थित है |

English स्पीकिंग कंट्रीज में Cambridge दूसरी सबसे पुरानी University है और World की चौथी सबसे पुरानी University है |

इस University की शुरुआत 1209 में की गई थी |

यह University Oxford University से काफी समानताएं रखती है और Oxford और Cambridge University को मिलाकर के ऑक्सब्रिज कहा जाता है |

Cambridge University बहुत इंस्टिट्यूट से मिलकर बनी है जिसमें 31 कॉलेज शामिल है और 6 स्कूल में ऑर्गेनाइज हंड्रेड एकेडमिक डिपार्टमेंट्स भी है |

एकेडमीक लेवल पर Cambridge University World  की 5 Best Universities में गिनी जाती है |

चार्ल्स डार्विन, सर आइज़क न्यूटन और स्टीफन हॉकिंग जैसी बहुत सी ग्रेट पर्सनैलिटी इस University से पासआउट रहे है |

Cambridge University में पढ़ने वाले Students मे से लगभग 11% इंटरनेशनल Students ऐसे होते हैं जो 65 से भी ज्यादा देशो से आते हैं |

How to Get Admission in Cambridge University after 12th from india

इस University के नाम 90 से भी ज्यादा नोबेल प्राइजेस है जो अलग-अलग Category में दिए गए हो |

How to Get Admission in Cambridge University after 12th from India

1 Courses Selection Cambridge University में Admission लेने की प्रोसेस में सबसे पहले आप University की ऑफिशियल वेबसाइट www.cam.ac.uk पर जाकर के इसके कोर्सजे से रिलेटेड पूरी और सही जानकारी एकत्र कीजिए |

और अपने लिए ऐसा Subject को चुनिऐ कीजिए जिसमें आपका बहुत Interest हो और आप उस Subject में आप अच्छे स्‍कोर करते आए हो और आगे भी कर सकते हो |

2 Entry Requirement – Cambridge University के अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में Admission लेने के लिए सबसे पहले 12th पास करना बहुत जरूरी है |

जिसमें आपके Scores आपके बोर्ड के अकॉर्डिंग इस तरीके से होने चाहिए –

CISCE and NIOS – ऐसे Applicant’s का स्‍कोर फाइव or More Subjects में 90% और उससे ज्यादा होना चाहिए |

CBSE – ऐसी Applicant’s के पास फाइव और More रेलीवेंट Subject में A1 ग्रेड होना जरूरी है |

State Boards – ऐसी Applicant’s के पास फाइव और More रेलीवेंट Subject में Five और मोर रेलीवेंट Subject में 95% स्‍कोर होना बहुत जरूरी है |

3 English Language Requirements – बात करें English लैंग्वेज की रिक्वायरमेंट थी तो Cambridge University से Education लेने के लिए बहुत इंपॉर्टेंट रिक्वायरमेंट English लैंग्वेज पर अच्छी कमांड है |

4 Minimum English Language Requirements – मिनिमम English लैंग्वेज रिक्वायरमेंट की बात करें तो IELTS Academic 1 यानी कि इसमें Minimum Grade 7.5 और यूजुअली हर एलिमेंट में 7.0 और Above होना चाहिए, जिसे आपने एक सीटिंग में ही अचीव किया हो ।  

Cambridge English की बात करें तो Advance ( CAE) – Grade A or B

Cambridge English : Proficiency (CPE) – Grade A, B or C

5 Application Process – Cambridge University में Apply करने के लिए आपको UCAS  यानी ( The Universities and Colleges Admission Service ) के पास एप्लीकेशन सबमिट करनी होगी जिसकी लास्ट डेट 15 अक्टूबर होती है |

6 Supplementary Application Questionnaire (SAQ) – UCAS एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको जो भी सबमिट करने के बाद, आपको SAQ भी सबमिट करना होगा जिसमें ऐसे Questions शामिल होते है जो UCAS में नहीं होते हैं और SAQ सबमिट करने के लिए भी आपको रेलेवेंट डेडलाइन का ध्यान रखना होगा |

UCAS और SAQ के साथ-साथ आपको COPA ( Cambridge Online Preliminary Application ) भी सबमिट करना होगा |

UCAS और COPA सबमिट करते समय ये ध्यान रखें कि दोनों एप्लीकेशन में आपके द्वारा चूज किए गए कॉलेज Same ही हों, कुछ स्‍टूडेंट्स के लिए Academic Transcripts Submit करना भी जरूरी हो सकता है |

7 Written Assessment – Written Assessment की बात करे तो ज्‍यदातर Students को Written Assessment भी देना होता है |

8 Interview – Admission से जुड़ी सभी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद डिजर्विंग कैंडिडेट को Interview के लिए बुलाया जाता है |

यह Interview Cambridge University के अलावा और बहुत सी ओवरसीज लोकेशंस पर होते हैं और इंडिया में यह Interview मुंबई में लिए जाते हैं |

How to Get Admission in Cambridge University after 12th from india

9 Selected Students – Interview में सलेक्‍ट हुए कैंडिडेट को जनवरी Month  में इन्फॉर्म कर दिया जाता है |

तो दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि Cambridge University में Admission लेने के लिए क्राइटेरिया क्या है |

यानी इस पॉपुलर University में Admission लेने से जुड़ी बेसिक Information अब आपके पास है |

लेकिन इसके आगे आप इस University ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर की सारी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर सकते हैं |

यह भी पढे Top 10 Educational YouTube Channels

            Animation Kya Hai

            Entrepreneur Kya Hai

क्योंकि हर Students की कंडीशन अलग अलग होती है Subject अलग होते हैं और बहुत सारी प्रायरिटी भी डिफरेंट होती है कि आपको असल मे क्‍या करना है किस फील्‍ड में जाना है, इसलिए उन पर लगने वाली सारी रूल भी डिफरेंट होते हैं |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल How to Get Admission in Cambridge University after 12th from india के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल How to Get Admission in Cambridge University after 12th from india अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!