Entrepreneur Kya Hai

दोस्‍ता Entrepreneur बनकर जो जो फ्रीडम और एनपावरमेटन मिलता हैं वह रेगुर Job से नहीं मिल समता है |

इसलिए अब बहुत से लोग अब Entrepreneur बनने कि तमन्‍ना रखने लगे है और बहुत से लोग इस फिल्‍ड में उतर भी गये है |

Entrepreneur Kya Hai

लेकिन अभी त‍क उन्हें भी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि एक सक्सेसफुल Entrepreneur कैसे बना जाए |

इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे Important Tips लेकर आया है जो आपको एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने में बहुत मदद करेंगे |

इसीलिए इस आर्टिकल में Entrepreneur Kya Hai  को पूरा जरूर पढे और इसके Tips को भी जरूर फॉलो करें |

Table of Contents

Entrepreneur Kya Hai

Entrepreneur यानी उध्‍यमी एक ऐसा प्ररशन होता है जो किसी नये ideas को लेकर बिजनस शुरू करता है |

और उसे प्रॉफिट कमाने के अलावा लोगों की लाइट को पहले से आसान बनाने में मदद भी करता है |

अब एक Entrepreneur के तौर नये idea के साथ बिजनेस शुरू करने का प्लान तो आपने बना लिया लेकिन उसमें सक्सेस पाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा यह जानना भी तो बहुत जरूरी है –

1 वह करीए जो आपको खुशी देता हो – सिर्फ एक idea के साथ बिजनेस प्लान बनाने में आप सफल नहीं हो पाएंगे, सक्‍सेसफुल होने के लिए आपको सबसे पहले वह फील्ड चुनना होगा जिसने आप बेहद पसंद करते हो |

जिसके लिए आप पेशनेट हो और जिसे करने से आपको खुशी भी मिलती हो

यह खुशी वेसी ही होगी जैसे माईक्रोसॉफट के फाउडर बिल गेस्‍ट को मिलती होगी और Facebook के फाउडर मार्क जकरबर्क को भी |

2 Hard Work नही Smart Work करीए – एक लम्‍बे समय तक एंप्लॉय रहने के बाद जब आप Entrepreneur बनने कि सोच रहे हो, तो आप अच्‍छे जानते होगे की Employ  को कितना Hard Work करना पड़ता है |

और उसकी प्रोग्रेस बहुत ही धीरे होती है ऐसे में आप Smart Work वैल्यू को ज्यादा बेहतरीन तरीके से समझ सकते हैं |

इसलिए अपने बिजनेस में सफल होने के लिए दिन रात Hard Work करने की बजाय, उस बिजनेस से जुड़े नए प्लान को बनाइए जो Market में अभी तक नहीं आए हो |

और जब आप Market और कस्‍टमर की जरूरत को समझते हुए स्मार्ट Work करेंगे तो आपकी भी सफल होना बहुत आसान हो जाएगा |

Entrepreneur Kya Hai

3 छोटे – छोटे स्‍टेप्‍स लिजीए – बिजनेस मे रिस्‍क फैक्‍टर होता है यह सही है अगर आप रिस्‍क के बैस पर ही बिजनेस चलाएंगे तो यह कभी भी लॉस मे जा सकता है |

और आप उसकी भरपाई भी नहीं कर पाएंगे इससे बेहतर यह होगा कि आप अपने नई बिजनेस में छोटे-छोटे स्टेप्स यानी छोटे-छोटे डिसीजन ले |

और उन्हें अप्लाई करके रिस्‍पोंस देखें ऐसा करने से भले ही आपको सक्सेसफुल होने में थोड़ा ज्यादा टाइम लगे लेकिन Market और कस्टमर पर आपका इंप्रेशन पोजेटिव पड़ेगा |

जो आपको बहुत बेनिफिट दिलाएगा इसीलिए Entrepreneurship की इस नई दुनिया में धीरे-धीरे आगे बढ़िए |

यह भी पढें – Startup Kya Hai 

Google पैसे कैसे कमाता है

4 उस फिल्‍ड के Experts से सिखीए – अपना बिजनेस शुरू करने वालों Entrepreneur को अगर यह कहा जाए, कि पहले आप इस फिल्‍ड में आप थोड़ा वक्त और Experience लिजिए |

तो शायद यह idea उसे पसंद ना आए लेकिन यह सजेसन असल में बहुत फायदेमंद होता है |

क्योंकि अगर आपने अपने बिजनेस से रिलेटेड किसी कंपनी में पहले काम किया है तो आप उस फिल्‍ड के Experts से काम की बारीकियां सीख सकते हैं |

उनकी मिस्टेक को समझ सकते हैं और उनकी ग्रोथ स्किील्‍स को समझ सकते है ऐसा एक्सपीरियंस लेने के बाद जब आप Entrepreneur बनेगे तो आप उस मिस्‍टेक और स्‍कील्‍स को ध्‍यान मे रखते हुए सही डिसीजन ले सकेंगे और आगे बढ़ना आपके लिए ज्यादा इजी हो जाएगा |

5 परफेक्‍ट टीम बनाईए –  एक Entrepreneur रूप में शुरुआत में भले ही आपको किसी टीम की जरूरत ना पड़े लेकिन जैसे-जैसे आप का बिजनेस ग्रो करने लगेगा, आपको मैन फ्रोस की जरूरत पड़ेगी |

ऐसे में आप ऐसे लोगों को हाय करें जो अपने काम में Expert तो हो ही साथ में वो उन ऐरियाज और Work में परफेक्शन रखते हों जिनमें आप एक्सपोर्ट नहीं है |

यानी बिजनेस के जिस एरिया में आप परफेक्ट है आप उसे संभाले और जिन एरिया में आप वीक हैं |

 

उनके लिए उस एरिया के Expert को हॉयर करे, ऐसे करके आपके बिजनेस हर एरिया किसी ना किसी Expert के हाथ में होगा |

यानी आपका बिजने मजबुत टीम की मदद से तेजी से प्रोग्रेस करने लगेगा |

6 लगातार जुटे रहिए – एक Entrepreneur को लगातार अपनी बिजनेस, अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए जुटे रहना जरूरी है |

इसके लिए उसे नये ideas, प्रमोशन, मार्केटीग, फंडीग, फिडबेक सब के लिए सोचना होगा, ग्रोथ के साथ रिस्‍क का ध्यान रखना जरूरी होगा और ऊंचाई पर जाने के लिए गिरने से भी बचना होगा |

इसीलिए आपको लगातार जुटे रहना होगा बिना किसी ब्रेक के क्‍योकिं अगर आप अपने बिजनेस के प्रति सुस्‍त रवैया रखगे तो आपके कॉम्‍पीटीटर्स आप से आगे निकल सकते हैं |

आप फेल हो सकते हैं और आपको भारी लॉस भी हो सकता है |

Entrepreneur Kya Hai

7 पेशेंस रखना बहुत जरूरी है – अगर आपको लगता हो की खुद बिजनेस या कंपनी शुरू करने के बाद आप प्रेशर से फ्री हो जाएंगे तो आपकी लाइफ बहुत ईजी हो जाएगी |

तो यह पूरी तरह से सही नहीं है क्‍योकिं एक Entrepreneur बनने के बाद भले ही आपको 9 से 6 की Job से छुटकारा मिल जाएगा |

लेकिन आपकी ड्यूटी और रिस्‍पोंसबिलिटीज बहुत बढ़ जाएगी क्‍योकि अपने बिजनेस के ग्रोथ के बारे में आपको ही सोच रहा होगा |

और आपको भी लगातार ऐफरटर्स डालने होगे, इसलिए आपका काम 24 घंटे सतो दिन चलेगा, कोई छुट्टी नहीं, कोई फिक्स टाईम नहीं |

ऐसे में डिस्‍अपोय और स्‍ट्रेस फिल करने की बजाय आपको पेसीयन्‍स रखना होगा एक बार आपका बिजनेस ग्रो करने लग जाए उसके बाद इसी की पावर और मेजिंक पता चल जाएगा |

इसलिए रिलेक्‍स रहना और पेरियंस रखना बिजनेस की सक्‍सेस के लिए बहुत जरूरी है इसके साथ साथ आपका नजरिया बहुत अच्‍छा है तो फिर क्‍या कहना |

8 फेल होने से मत डरे – बिजनेस मे उतार चढाव तो जलते ही रहते है भले हि आपके पास एक बढ़िया बिजनेस प्लान और आप प्रफेक्‍ट टीम हो और आप Smart Work करते हो और आप अपने काम के लिए पेशनेट भी हो |

लेकिन यह सारी Quality मिलकर भी सक्‍सेस की गांरटी नहीं दे सकती, ऐसे में कभी फेलियर से सामना हो सकता है जिसका कारण कुछ भी हो सकता है |

जैसे हाई कंपीटीशन या बिजनेस कांस्‍पट में कोई कमी ऐसे मे ख्‍याली फुलाव बनाने के बजाय आपका रिलय स्‍टीक होना बहुत जरूरी है |

ताकी आप फेलियर को एक्‍सेपट कर सके अपनी मिस्‍टेक को दुर करके फिर से आगे बढ सके इसलिए फेलियर से डरीऐ मत |

दोस्‍ता Entrepreneur बनने का आपका सपना आसानी से पुरा हो सकता है और उसमें सफल होने के लिए भी जरूरी टीप्‍स भी आपको इस आर्टीकल में मिल जाऐगे |

इसीलिए एक प्रफेक्‍ट बिजनेस प्‍लान बनाईए और Successful Entrepreneur बनने के सफर पर चल पडीए |

इसमे एक खास बाद यह भी है कि Entrepreneur बनने में आपकी उम्र कोई रूकावत नहीं बन सकती, यानी आप किसी उम्र में Experience के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते है | 

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Entrepreneur Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Entrepreneur Kya Hai  अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

2 thoughts on “Entrepreneur Kya Hai”

  1. धन्यवाद सर आपने Entrepreneur के बारे अच्छी तरह से बताया , वाकय इससे मूझे काफी Saticfaction मिला।

    Reply

Leave a comment

error: Content is protected !!