Network Marketing Kya Hai

Network Marketing के बारे में आपने भी बहुत सुना होगा क्योंकि आजकल इस Marketing के बारे में हर जगह बात की जा रही है क्योंकि यह Marketing का एकदम अलग सा Modal है और बहुत सी कंपनियां इस Marketing Modal को एक लंबे टाइम से अपना भी रही है |

Network Marketing Kya Hai

ऐसे में आपको भी Network Marketing Kya Hai ओर इसके के बारे में जरूर जानकारी रखनी चाहिए तभी तो आप इससे जुड़ पाएंगे और प्रॉफिट ले पाएंगे इसलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में Network Marketing से रिलेटेड इंटरेस्टिंग इनफॉरमेशन लेकर आया है |

Network Marketing Kya Hai

Network Marketing एक ऐसा Business Modal है जिसमें लोग एक पिरामिड स्ट्रक्चर Network के रूप में शामिल होते हैं और किसी Company के Product को भेजते हैं |

इस Network का हर डिस्ट्रीब्यूटर यानी मेंबर एक इंडिपेंडेंस सेल्स रिप्रेजेंटेटिव होता है इस Network में जुड़ने वाले लोगों को Product बेचने पर एक फिक्‍स कमीशन मिलता है |

उनके द्वारा Network में जोड़ा गया नया मेंबर कोई Product सेल करता है तो इस Business Modal में हर पार्टिसिपेंट को IBO कहा जाता है यानी इंडिपेंडेंट Business ओनर |

कि वह अपने Business को खुद प्रमोट करते हैं Network Marketing के जरिए Product को डाईरेक्‍ट कंजूमर तक पहुंचाया जाता है यानी डाईरेक्‍ट सेल की जाती है Network Marketing को मल्टी लेवल Marketing भी कहा जाता है |

इसके अलावा भी Network Marketing के बहुत से नाम है जैसे –

Cellular Marketing  

Affiliate Marketing

Consumer – Direct Marketing

Referral Marketing, Home- Based Business Franchising

Amway और Tupperware जैसी Companyज अपने Product को बेचने के लिए इसी Network Marketing का इस्तेमाल करती है |

Network Marketing क्या है यह जाने के बाद इसे एग्जांपल से समझने की कोशिश करते हैं नॉर्मल Marketing यही होता है कि आप किसी Company का Product भेजेंगे तो आप कुछ Product के अकॉर्डिंग Payment या कमीशन मिल जाएगा |

लेकिन Network Market थोड़ा अलग और एडवांस है कैसे इस तरह समझते हैं मान लीजिए कि आप एक Company से जुड़े हुए हैं और उसका Product आपने अपने दोस्त को बेचा |

ऐसा करने से आपको Company से कमीशन मिल गया लेकिन अगर आपके दोस्त ने भी उसी Company का वह Product अपने दोस्त को भी बेच दिया |

यह भी पढे – Digital Markating Kya Hai

Email Marketing Kya Hai  

तो आपको क्या लगता है कमीशन किसे मिलेगा आपके दोस्त को नहीं Network Marketing में इसका कमीशन आपके दोस्त को भी मिलेगा और उसकी कमीशन का एक फिक्स परसेंटेज आपको भी मिलेगा |

अब सवाल यह है कि इस बार आपको कमीशन क्यों मिलेगा जबकि Product तो आपकी दोस्त ने बेचा है यही तो Network Marketing है कि आपके Network में जितने भी लोग उस Product की सेल करते जाएंगे आपको भी उसको कमिशन मिलता जाएगा |

तो इस तरह के पिरामिड बढ़ता जाता है कि मेंबर्स नये नये लोगों को Company के Product भेजते रहते हैं और उन्हें अपने पिरामिड में शामिल करते जाते हैं तो इस तरह पिरामिड बहुत बड़ा हो जाता है |

और हर मेंबर को पिरामिड में अपनी पोजीशन के अनुसार कमीशन मिलता रहता है जो हर नई मेंबर की जोड़ने के साथ बढ़ता जाता है |

Network Marketing को समझने के बाद अब इस Marketing Modal के पहले की बात करें तो Network Marketing के Modal को फॉलो करने वाली ऑर्गेनाइजेशंस अपने Product की Marketing और सेल्स डाईरेक्‍ट करती है |

Network Marketing Kya Hai

इसके लिए वह किसी डिसटीब्यूशन चैनल की हेल्प नहीं देती है बल्कि ऐसे नॉन एंप्लॉयड पार्टिसिपेंट को रिस्पांसिबिलिटी दे दी जाती है जो हर बार सेल करने पर कमीशन पाते हैं |

इस Network से जुड़ कर के काम करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा भी इंवेस्‍ट नहीं करना होता है और ना ही कोई टाइम बाउंडेशन हुआ करती है |

इस तरह की Modal में पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव डिस्काउंट और ऑफिस भी मिलते हैं क्योंकि वह उस Network कि कंफ्यूज भी होते हैं |

इस Business Modal में बाकी Business Modal की तरह ज्यादा एडवर्टाइजमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि एडवर्टाइजमेंट की तुलना में पर्सन टू पर्सन होने वाली Marketing ज्यादा इफेक्टिव रहती है |

इस Marketing Modal का पिरामिड Network बहुत बड़ा हो जाता है और इसके साथ ही हर पार्टिसिपेंट का कमीशन भी बढ़ता जाता है |

यह Network कमीशन बेस्ट Network है जिसे पार्टिसिपेंट्स को कोई सैलरी नहीं दी जाती है बल्कि जितना अच्छा परफॉर्म करते जाएंगे यानी उतना उनका कमीशन यानी प्रॉफिट भी बढ़ता जाएगा |

 

Network Marketing के इतने सारे बेनि‍फिट जानकर भी इसे प्रफेक्‍ट Modal नहीं मान लेना चाहिए बल्कि इसके दूसरे आस्‍पेक्‍ट को भी देख लेना चाहिए |

क्योंकि कई बार ऐसी Company भी Market में आती है जो अपना फ्रॉड प्लान लोगों को दिखाकर अपनी और आकर्षित करती है और उनके पैसे लेकर के भाग जाती है |

तो ऐसे में इन Companyज से सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है साथ ही साथ किसी Company से जुड़ने से पहले पुरी इंक्वायरी करना भी जरूरी होता है |

फिर चाहे वह आपका कोई रिलेटीव टी क्‍युना कह रहा हो या आपका दोस्त ही क्‍युना कह रहा हो |

Network Marketing Kya Hai

इसलिए Network Marketing की किसी भी Company से जुड़ने से पहले आपको इन सवालों के जवाब पता कर लेनी चाहिए –

उस Company के प्रिंसिपल क्या है ?

उस Company के फाउंडर का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है ?

उस Company में ट्रेनिंग कैसे दी जाती है ?

क्या आप उस Company के Product को यूज फुल समझते हैं ?

क्या उस Product की क्वालिटी और प्राइस आपको रिजनेबल लगती है ?

क्या आपके करीबी लोग इस Product को खरीदने और यूज़ करने के लिए उत्साहित होंगे ?

क्या इस Company के Product को इफेक्टिवली प्रमोट किया गया है ?

तो ऐसे सारे सवालों के जवाब आपको बताएंगे कि क्या वह Company सही है और क्या आप उस Company के Network में जुड़कर अच्छा कमीशन कमा सकेंगे |

तो दोस्तों आजकल बहुत कंपटीशन का जमाना है और थोड़ा सा ज्यादा पानी की चाह में अक्सर लोग बहुत गलत बस जाते हैं |

क्योंकि लोगों के पास दिखाने के लिए बहुत कुछ है लेकिन कौन कितना रियल है या नहीं यह सारी जांच पड़ताल आप ही को करनी होगी |

इसलिए किसी की बात में ना आए अपनी तरफ से आराम से टाइम लेकर सारी रिसर्च करें और तभी आगे बढ़े क्‍योकिं यहां पर आपकी खून पसीने की सारी कमाई लग रही होती है |

आप आराम से तसल्ली से टाइम लेकर रिसर्च करें और तभी आगे बढ़े और बाकी लोगों को भी अपने आप से जोड़े |

तो Network Marketing क्या होती है और इससे जुडकर के किस तरीके से प्रोफीट बनाया जा सकता है और किन बातों से सावधान रहना जरूरी होता है यह आपने जान लिया है |

इसके साथ-साथ यह भी याद रखना होगा कि चाहे किसी Company में जॉब करें या Network Marketing के जरिए अर्न करे मेहनत तो आपको करनी ही होगी |

क्योंकि बिना मेहनत के नाम कमाया नहीं जा सकता है हां यह सच है कि Network Marketing से जुड़कर कि आप जल्दी और लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी कमाई कर सकते हैं |

अगर आप स्‍ट्रेटजी से चलेगे और सही डाईरेक्‍सन में मेहनत करेंगे तो ऑल द बेस्ट |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Network Marketing Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Network Marketing Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |                                             

Leave a comment

error: Content is protected !!