Startup Kya Hai

Startup शब्द तो आपने सुना ही होगा क्या आपको पता है एक Startup Kya Hai ?

Startup Kya Hai

Startup कंपनी एक उद्यमी उद्यान यानी एंटरप्रेन्योर वेंचर है जो मार्केट के एक अहम जरूरत को पूरा करता है एक व्यवहारिक बिजनेस मॉडल से |

Table of Contents

Startup Kya Hai

Startup एक इनोवेटिव प्रोडक्ट, सर्विस, प्रोसेस या प्लेटफार्म से तेजी से बढ़ता हुआ एक नया व्यवसाय है |

क्या आपको पता है हमारे देश में 16000 से भी ज्यादा स्टार्टअप है आजकल हर कोई अपना स्टार्टअप खोलने का सपना देखता है

लेकिन कठिन नियमों के कारण आधे लोगों का सपना साकार नहीं हो पाता |

इसेे Startup बनाने की यात्रा को बढ़ावा देने के लिए और सरल बनाने के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने Startup India अभियान 16 जनवरी 2016 को शुरू किया था |

Startup Kya Hai

 

Startup India अभियान का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Startup को रजिस्टर करना होगा जो कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर |

अपने Startup का रजिस्टर करवाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होता है |

Startup Registration के लिए नियम

1 आपकी Startup कंपनी का रजिस्ट्रेशन 7 साल से कम होना चाहिए लेकिन बायोटेक्नोलॉजी स्टार्टअप के लिए 10 साल तक अलाउ है |

2 आपकी Startup कंपनी का रजिस्ट्रेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर्ड पार्टनर व लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप होनी चाहिए |

3 किसी भी वर्ष में कंपनी का कारोबार 25 करोड से ज्यादा का नहीं होना चाहिए |

4 यह कंपनी कोई पहले से बनी हुई कंपनी को तोड़कर या फिर से बनी हुई कंपनी नहीं होनी चाहिए |

Startup Kya Hai

5 Startup को इनोवेशन डेवलपमेंट, इंप्रूव, प्रोडक्ट, प्रोसेस, सर्विस पर काम करना है या फिर Startup का उद्देश्य लोगों को नौकरी देना और पैसा कमाना होना चाहिए |

क्या Startup India अभियान से जुड़ने का कोई फायदा है या फिर हमें गवर्नमेंट की शर्ते ही माननी होगी ?

Startup India के फायदे

1 Self Certification And Compliance Under 9 Environmental And Labour Laws – इससे पहले स्टार्टअप खोलने के लिए कई तरह के सर्टिफिकेट और लाइसेंस लेने पडते थे |

जिसमें बहुत समय लगता था और भ्रष्टाचार भी होता था इसी लाइसेंस राहत से मुक्ति पाने के लिए गवर्नमेंट ने यह कदम उठाया है और आप यह सभी Startup India की वेबसाइट और ऐप पर ही कर सकते हैं |

2 Fast Track Patent Application And Upto 80% Discount On Patent Filing Process – पेटेंट कंपनी को अनोखा बनाता है और उस आईडिया को कॉपी होने से बचाता है |

पेटेंट किसी भी कंपनी के मूल्य को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है पर यह काफी मुश्किल लंबा और महंगा प्रोसेस है इससे यह प्रोसेस शीघ्र सस्ता और सरल हो जाएगा |

Startup India

3 No Taxes Need To Be Paid For 3 Years – 3 साल तक टैक्स की छूट Startup को लाभ जनक होने के लिए टाइम लगता है

इसे ध्यान में रखते हुए गवर्नमेंट ने Startup को 3 साल तक की टैक्स में छूट दी है और सिर्फ यही नहीं 3 साल तक Startup के प्रॉफिट पर भी टैक्स की छूट है |

4 90 Days Exit Window For Closing A Startup – Startup बंद करने के लिए 90 दिन का एग्जिट विंडो कोई भी कंपनी को बंद करने के लिए गवर्नमेंट से कई परमिशन लेने पड़ते हैं |

परंतु Startup के लिए गवर्नमेंट ने आसान कानून बनाया है जिसमें वह 90 दिन के अंदर अपना Startup बंद कर सकते हैं उसके बाद वह जो करना चाहते हैं वह कर सकते हैं |

5 10,000 Crore Investment Fund For Startups – 10,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट फंड सिर्फ Startup के लिए Startup को आसानी से फंडिंग नहीं मिलती इसीलिए गवर्नमेंट ने 10,000 करोड़ का फंड बनाया है |

6 Establishment Of New Incubation Centres, Innovation Centres & Research Park – सिर्फ फंडिंग से ही स्टार्टअप नहीं चलते सही नॉलेज और मेंटरशिप बहुत जरूरी होता है |

Startup को सक्सेस करने के लिए इसीलिए गवर्नमेंट ने यह कदम उठाया है |

7 To Encourage Entrepreneurship Government Has Provided Many Free Online Courses And Resources –  एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए कई सारे कोर्सेज और ऑनलाइन रिसोर्सेज गवर्नमेंट ने फ्री में उपलब्ध करवाए हैं |

कोई भी Startup खोलने के लिए आपके पास एक अच्छा आईडिया होना चाहिए और उसके बारे में काफी नॉलेज भी होनी चाहिए |

Startup India

इसके लिए आपको Startup India की वेबसाइट और ऐप में कई सारे फ्री कोर्सेज मिल जाएंगे अपग्रेड का 4 हफ्ते का फ्री ऑनलाइन कोर्स है जो आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में ले सकते हैं |

जिसमें आईडिया को कैसे चुनना है कंपनी कैसे सेट अप करनी है फंडिंग कहां से मिलेगी आदि जानकारियां उपलब्ध है |

इस कोर्स में ओला के फाउंडर भावेश अग्रवाल, मेकमायट्रिप के फाउंडर दीपक कालरा, योअर स्टोरी की फाउंडर श्रद्धा शर्मा और भी कई सारे एंटरप्रेन्योर ने अपने अनुभव को साझा किया है |

यह कोर्स करने के बाद आपको ऑफिशियल Startup India और इन्वेस्ट इंडिया का सर्टिफिकेशन भी मिलेगा |

और मैं आप सबको यही कहना चाहता हूं कि आप सभी यह कोर्स जरूर करें यह भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहा है और यह बिल्कुल फ्री है |

भले ही आपको अपना Startup नहीं खोलना हो लेकिन इससे आपको नॉलेज बहुत मिलेगी क्योंकि इसमें अपने -अपने इंडस्ट्री के टॉप लीडर आपको नॉलेज देंगे |

उसके अंदर और भी बहुत सारे कोर्स है जैसे एंड्राइड डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट इवेंट और कंपटीशन है वेबसाइट पर इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा |

Registration Startup India Site :- Startupindia.gov.in

यह सभी स्टेप गवर्नमेंट इसलिए ले रही है ताकि इंडिया पूरे विश्व में Startup HUB बन पाए इससे हमारे देश की इकॉनमी बढ़ेगी और हमारे यहां के बेरोजगार युवाओं को नौकरी भी मिलेगी |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Startup Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Startup Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!