Silicon Valley Kya Hai

दोस्तों आज बात करेंगे उस जगह की जहां पर दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति लोग रहते हैं वह जगह जानी जाती है दुनिया के टेक्नोलॉजी हब के रूप में और यहां पर दुनिया के सबसे बड़ी कंपनियों के हेड क्वार्टर है |

Silicon Valley Kya Hai

दोस्तों हम बात कर रहे हैं अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित Silicon Valley की |

Silicon Valley Kya Hai

Silicon Valley अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन फ्रांसिस्को मैं बसी एक जगह है जो पूरा विश्व की हाई टेक्नोलॉजी इनोवेशन और सोशल मीडिया की राजधानी है |

अमेरिका में सुंदर घाटियों के बीच बसी Silicon Valley दुनिया में तकनीक के मक्का के नाम से भी जानती है |

शुरुआत में यहां पर कंपनियां भारी मात्रा में सिलिकॉन चिप बनाती थी इस कारण इसको Silicon Valley के नाम से जानते हैं |

यह वह शहर है जहां पर दुनिया को बदल कर रख देने वाली टेक्नोलॉजी बनती और सवरती है |

Silicon Valley की सफलता का अंदाजा आप इसी चीज से लगा सकते हैं कि Silicon Valley और इससे सटे क्षेत्र सैन फ्रांसिस्को में 30000 से भी ज्यादा छोटी और बड़ी कंपनियां काम करती है |

और Silicon Valley की GDP स्विजरलैंड की Zurich और नॉर्वे के Oslo के बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक है |

Silicon Valley सफलता की एक जमीन है यहां पर जितने स्टार्टअप सफल हुए हैं उतने विश्व में कहीं नहीं हुए हैं |

जैसे खेती-बाड़ी के लिए एक उपजाऊ जमीन की जरूरत होती है वैसे ही Silicon Valley नए स्टार्टअप बिजनेस के लिए एक उपजाऊ जमीन की तरह है |

यहां पर सरकार की तरफ से मिलने वाली बिजली सब्सिडी, सस्ता इंटरनेट, अच्छी छवि के कारण मार्केट जल्दी मिलना, निवेश ज्यादा होना आदि |

Silicon Valley Kya Hai

ऐसा कुछ कारण है जिसकी वजह से स्टार्टअप जल्दी सक्सेज हो जाता है अगर कोई Silicon Valley में अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उसे यहां पर पहले से ही तैयार हाईली क्वालिफाइड एक्सपर्ट लोग मिल जाएंगे जो आपके बिजनेस की ग्रोथ को उड़ान देने में मदद कर सकते हैं |

Silicon Valley के बीचो-बीच स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्थित है जोकि हावर्ड यूनिवर्सिटी के बाद पढ़ाई के लिए दूसरी सबसे बड़ी और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है |

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से हर साल अव्वल दर्जे के विद्यार्थी पास होकर निकलते हैं जो कि इस एरिया के बिजनेस के ग्रो के लिए एक अहम भूमिका निभाते हैं |

इसके अलावा कैलिफोर्निया राज्य का कानून बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही नरम है जिससे कि आप बिजनेस आसानी से कर सकते हैं |

सिलिकॉन वैली की टॉप कंपनी में

Apple

Google

Tesla

Adobe

Facebook

Intel

Oracle

जैसे बहुत ही बड़े नाम शामिल है |

और यही नहीं फॉर्चून 500 की टॉप कंपनियों में 150 कंपनियां Silicon Valley में स्थित है जिनका पिछले साल रेवेन्यू एक लाख करोड़ था |

Silicon Valley Kya Hai

यहां पर भारतीयों के लिए गर्व की बात यह है कि यहां पर ज्यादातर बड़ी कंपनियों के CEO भारतीय हैं

गूगल के सुंदर पिचाई

माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला

एडोबी के शांतनु नारायण

नोकिआ के राजीव सुरी

सिस्को सिस्टम की पद्मश्री वोरियर

स्लाइड शेयर की रश्मि सिन्हा

सन माइक्रोसिस्टम के विनोद खोसले साहब है |

यह तो बात की Silicon Valley की लेकिन Silicon Valley को छोड़कर हम दूसरा शहर बसा ना चाहे तो वह कहां हो सकता है आइए एक नजर डालते हैं |

अगर हम अमेरिका की बात करें स्मार्ट Texas,Utha or New York  इसका एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं

Silicon Valley Kya Hai

इन शहरो में पिछले कुछ समय में टेक्नोलॉजी का विकास बहुत तेज गति से हुआ है और अमेरिका के इन शहरों में स्टार्टअप के लिए परिस्थितियां बहुत ही अनुकूल है |

अगर हम अमेरिका के बाहर बात करें तो इजराइल के Tel Aviv, Landon or Berlin स्टार्टअप का गढ़ बनने का नाम आता है |

एक अनुमान के मुताबिक इन तीनों शहर को मिलाकर आने वाले कुछ सालाेे में 40000 सेे ज्‍यादा स्टार्टअप होने की संभावना है |

अगर हम भारत की बात करें तो एक Silicon Valley यहां पर भी है |

कर्नाटका की राजधानी बेंगलुरु भारत का आईटी हब है और इसे Silicon Valley ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है यहां पर|

Wipro

Infosys

Cognizant

जैसी बड़ी कंपनियों के हेड क्वार्टर स्थित है और भारत के 2500000 में से 35% आईटी प्रोफेशनल बेंगलुरु में ही काम करते हैं |

दोस्तों भविष्य में टेक्नोलॉजी ही मनुष्य का सबसे बड़ा साथी होने वाली है और Silicon Valley जैसी जगह को देखकर हम यह कह सकते हैं टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप का भविष्य बहुत ही सुनहरा है |

आशा है कि इस आर्टिकल में आपको Silicon Valley Kya Hai इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी, हमारी हमेशा यही कोशिश रही कि आप को दिए गए विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और आपको कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Silicon Valley Kya Hai अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए, ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और इस आर्टिकल के बारे में अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!