Google पैसे कैसे कमाता है ?

आजकल मानो डिजिटल रिवोल्यूशन का दौर चल रहा है दुनिया में चल रहे किसी भी इवेंट की इंफॉर्मेशन हो या फिर ऑनलाइन एजुकेशन के लिए मटेरियल की बात हो या फिर लेक्चर की बात हो यह सारी जानकारी हमारी मुट्ठी में हम कुछ ही सेकंड में जो चाहे वह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Google पैसे कैसे कमाता है

इसके लिए जरूरत पड़ती है सर्च इंजन की और आप सभी को यह पता ही होगा कि कि दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है गूगल |

साल 2016 में गूगल की रेवेन्यू 5777 अरब रुपए थी वर्ल्ड लेवल की बात करें तो गूगल ने दुनिया के सर्च मार्केट का 80% हिस्सा कवर किया हुआ है उसके बाद बिंग और याहू जैसे सर्च इंजन आते हैं |

तो गूगल की इनकम को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है कि यह सब कुछ तो फ्री में देते हैं तो फिर Google पैसे कैसे कमाता है |

Google पैसे कैसे कमाता है ?

गूगल जो है ऐडसेंस और एडवर्ड जैसे सर्विस के द्वारा सबसे ज्यादा एडवरटाइजिंग रेवेन्यू कमाता है |

हालांकि इसके अलावा भी गूगल की बहुत सारी सर्विसेज है जिसके द्वारा भी कमाता है |

लेकिन कंपनी का 70% से भी ज्यादा रेवेन्यू एडवर्ड और ऐडसेंस से ही आता है |

सिर्फ सर्च ही गूगल का बिजनेस नहीं है इसके अलावा मेक, क्लाउड कंप्यूटिंग, डॉक्यूमेंट, ईमेल सर्विसिंग और सोशल नेटवर्किंग जेसी सर्विस भी देते हैं जिससे कि वह अच्छा खासा रेवेन्यू कमा लेते हैं |

इन सबके अलावा यूट्यूब से गूगल की अच्छी खासी इनकम होती है |

जैसा हमने जाना की सर्च इंजन कंपनी गूगल एडवर्ड का यूज करती है |

गूगल एडवर्ड क्या होता है

एडवर्ड एक ऑप्शन बेस्ट एडवरटाइजिंग प्रोग्राम है इसमें यूजर की सर्च क्वेरी के हिसाब से ऐड दिखाए जाते हैं इसके लिए वो स्पेसिफिक ऑडियंस के लिए ऐड डिस्प्ले करती है |

एडवर्ड की जो काेस्ट होती है वह क्लिक के हिसाब से तय होती है अगर यूजर किसी लिंक के ऊपर क्लिक नहीं करता है तो गूगल उस सर्च से डायरेक्ट पैसा नहीं लेता है |

Google पैसे कैसे कमाता है

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में गूगल ने सबसे ज्यादा रेवेन्यू फाइनेंस, इंश्योरेंस, रिटेलर और ट्रैवल सर्च एडवरटाइजिंग से हासिल किया था |

एडवरटाइजिंग की बीट यानी नीलामी उसके वर्ड के अनुसार होती है यानी कि जिस एडवरटाइजमेंट में जितने ज्यादा शब्द होंगे गूगल एडवर्टाइजर से उतने ज्यादा पैसे लेगा |

जब ऑनलाइन यूजर एडवर्टाइज पर क्लिक करेगा तब गूगल एडवर्टाइजर से पैसे लेगा |

ऐडसेंस जो है वह एडवरटाइजर को गूगल केे नेटवर्क में शामिल होने और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित करने की अनुमति देता है |

और ज्यादातर वेबसाइट पर इसी प्रोसीजर को फॉलो करके ऐड दिखाई जाती है |

ऐडसेंस कांटेक्ट ओनर को उसका कांटेक्ट मोनेटाइज करने में मदद करता है |

गूगल नेटवर्क मेंबर को यह हक यानी अधिकार देता है कि एडवर्ल्ड ऐड को रिन्यूअल सर्च पेज पर डिलीवर करें |

Google पैसे कैसे कमाता है

ऐडसेंस की सुविधा ब्लॉग में भी दी जाती है यह सब तो आप जानते ही हैं जो ब्लॉगर होते हैं वो इसी तरह से ही तो पैसा कमाते हैं |

इसके लिए आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट को अपने ब्लॉग से लिंक करना पड़ता है ब्लॉग पर गूगल उसके विवर शिप के हिसाब से आपको पैसे देता है |

अगर आप ऐडसेंस जुड़ते हैं तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग हो ब्राउज़र हैबिट के हिसाब से उस पर जो एंड आते हैं तो गूगल आपको पैसे देता है और सामने एडवर्टाइजर से लेता है |

एडवर्ड के उपयोग से गूगल एक क्लिक के करीबन $50 के करीबन कमाई करता है |

गूगल एडवर्ड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला की-वर्ड है इंश्योरेंस इस की-वर्ड पर गूगल करीबन हर क्लिक पर $54 के आसपास की कमाई करता है |

और यूजर को यह लगता है कि गूगल पर सब कुछ फ्री है लेकिन ऐसा नहीं है गूगल फ्री ऐप्‍स के लिए भी चार्ज करता है |

गूगल एप्लीकेशन डेवलपर से गूगल एप्स स्टोर पर अपनी ऐप को साइन अप करवाने के लिए भी पैसा लेता है और तो और सर्च फेस पर एडवर्टाइज को शो करने के लिए भी पैसे लेता है |

यहां पर एडवर्टाइजमेंट के डिस्प्ले के हिसाब से इसका रेट फिक्स होता है |

इसमें अलग-अलग होता है कि सर्च इंजन के पेज पर जो सबसे ऊपर दिखाई देता है उसके पैसे सबसे ज्यादा होते हैं क्योंकि वहां पर यूजर की नजर सबसे ज्यादा पड़ती है |

इसके अलावा गूगल एंटरप्राइज अपने कस्टमर को अपने प्रोडक्ट ऑफर करके बिजनेस के लिए गूगल, ऐप, जीमेल, गूगल ड्राइव, कैलेंडर, गूगल साइट, एपीआई [एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेयर] इन सब के जरिए वह पैसा कमाते हैं |

साथ ही गूगल अर्थ एंटरप्राइज में डाटा विजुलाइजेशन के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन किया जाता है |

और गूगल क्लाउड पर सॉफ्टवेयर डेवलपर और बिजनेस के लिए क्लाउड सर्विस भी दी जाती है तो यहां से भी गूगल पैसा कमाता है |

इसी तरीके से गूगल सर्च वेब में सर्च की फैसिलिटी देने के लिए

न्यूज़

मैप

गूगल ईमेल

गूगल बुक

गूगल स्कॉलर

गूगल ग्रुप

इन सभी फैसिलिटी के लिए और

गूगल डॉक्स में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए

एडिट करने के लिए शेयर करने के लिए

गूगल क्रोम में डाटा को सर्च करने के लिए

जीमेल में मेल को सेंड करने के लिए रिसीव करने के लिए

जीमेल के अंदर ड्राइव पर डाटा को अपलोड करने के लिए

गूगल एप्स में एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए

यूट्यूब में वीडियो को अपलोड करने के लिए शेयर करने के लिए

गूगल प्लस में फैसिलिटी की सर्विस देने के लिए इंन सभी फैसिलिटी में गूगल पैसे कमाता है |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Google पैसे कैसे कमाता है के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Google पैसे कैसे कमाता है अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!