Sabse Bada Currency Kis Desh ka Hai

एक अच्छी Life स्टाइल के लिए पैसे का होना कितना जरूरी होता है यह तो आप बहुत अच्छे से जानते होंगे जितना ज्यादा पैसा उतनी अच्‍छी लाईफ |

आपके पास जितना पैसा है वह आपके लिए कितना Strong or Week कहने वाला है यह भी पता चल पाता है जब आप किसी दूसरे देश जाते हैं |

Sabse Bada Currency Kis Desh ka Hai

काम के सिलसिले में या चाहे घूमने के इरादे से क्योंकि जिस देश से आपके देश की Currencies Strong होती है वहां रहना खर्च करना आपके लिए बहुत सस्ता है |

लेकिन जिस देश की Currencies आपके देश की Currencies से Strong होती है उस देश में घूमना और रहना बहुत ही मुश्किल हो सकता है |

ऐसे में आपको भी World’s Strongest Currencies उसके बारे में जरूर जाना चाहिए ताकि आप Currencies कैसी दुनिया के बारे में थोड़ी जानकारी रख सकें |

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आया है की Sabse Bada Currency Kis Desh ka Hai और इन से जुड़ी इंटरेस्टिंग जानकारी |

Table of Contents

World Most 10 Strongest Currencies

1 Kuwaiti Dinar – World’s की  Most Strongest Currencies की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है Kuwaiti Dinar |

कुवेत एक वेल्थी और प्रोस्‍पेरस कंट्री है और कुवैत देश की दिनार Currencies दुनिया की सबसे Strongest Currencies है |

इस Currencies का कोड है – KWD

एक कुवैती दिनार की वैल्यू  = 3.29 US डॉलर जितनी होती है |

कुवैती दिनार Currencies की शुरुआत 1961 में हुई थी और तब से इसकी वैल्यू तेजी से बढ़ने लगी और हर साल इसी तरह तेजी से बढ़ती जा रही है |

कुवैत इतना सम्‍पन देश है यह आप इन बातों से जान सकते हैं कि देश में कोई टैक्स लागू नहीं है और यह देश मेंनली पेट्रोलियम और ऑइल Export करता है |

इस विदेश का बिजनेस भी बहुत से अमीर देशों के साथ होता है जैसे जापान, साउथ कोरिया, यूएसए, इंडिया, सिंगापुर, चीन और सऊदी अरब |

ऐसे में इस देश की Currencies को ही तो नंबर 1 Currencies हो ना था |

2 Bahraini Dinar – World’s Strongest Currencies की लिस्ट में नंबर दो पर जगह बनाए हुए हैं बहरीन देश की Currencies Bahraini Dinar.

इस देश की Currencies का कोड है – BHD 

एक बहरीन दिनार  = 2.65 UD डॉलर के बराबर वैल्यू रखती है |

बहुत समय पहले इस देश की नेशनल Currencies इंडियन रुपया हुआ करता था लेकिन 1965 में दीनार की शुरुआत की गई |

बहरीन देश में एग्रीकल्चर इंडस्ट्री ना के बराबर है जबकि इस प्रॉस्परस कंट्री एक्सपोर्ट प्रोडक्ट का 60% पेट्रोलियम है और यहां बेरोजगारी का रैशियो भी लगभग 3.8%  है |

3 Omani Rial – World’s Strongest Currencies की लिस्ट में नंबर 3 पर आती है ओमान देश की Currencies रियाल |

इस Currencies का कोड है – OMR

एक OMR = 2.60 US डॉलर के बराबर भेजो रखता है |

इस Rich कंट्री की Economic ऑयल इंडस्ट्री पर बैस्‍ड है  दें नंबर 4 वर्ल्डस मोस्ट स्ट्रांगेस्ट Currencies लिस्ट में नंबर चार पर जगह बनाई है |

4 Jordanian Dinar – World’s Most Strongest Currencies की लिस्ट में नंबर 4 पर अपनी जगह बनाई है Jordan की Currencies दीनार ने |

इस Currencies का कोड है – JOD 

एक Jordan दिनार = 1.41 US डॉलर के बराबर वैल्‍यू रखती है |

Jordanian Dinar

इस Currencies की शुरूआत जॉर्डन में 1949 में हुई, ये Currencies बेहद खूबसूरत दिखाई देती है |

क्योंकि इस पर Royal फैमिली की तस्वीर होने के साथ ब्यूटीफुल डिजाइन भी बनाई गई है |

इस देश के पास लिमीटेड नेचुरल रिरोर्सेज है और यह इंटरनेशनल कनेक्शंस पर डिपेंड रहता है |

इसके बावजूद जॉर्डन एक प्रॉस्परस कंट्री है तभी तो इसकी Currencies Top 10 Strongest Currencies में नंबर चार जगह बनाए हुए हैं |

5 British Pound – ब्रिटिश पाउंड World’s Most Strongest Currencies की लिस्ट में नंबर पांच पर आता है लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा पॉपुलर Currencies है, इसके अलाव यह Currencies पूरानी भी है |

इस Currencies का कोड है – GBP 

एक ब्रिटिश पाउंड = 1.26 US डॉलर के बराबर वैल्यू रखता है |

दुसरे विश्‍व युद्ध से पहले तक ब्रिटिश पाउंड वैरी एक्सपेंसिव Currencies हुआ करती थी लेकिन इस विश्‍व युद्ध में Economic फॉल्‍ट की वजह से ब्रिटिश पाउंड की वैल्यू गिर गई और आज ही पॉपुलर और Strong Currencies नंबर पांच पर लुढ़क गई |

यह भी जरूर पढे – How to Get Admission in Cambridge University

Photography kya hai

6 Cayman Islands Dollar – World’s Most Strongest Currencies की लिस्ट में नंबर 6 पर है Cayman Islands Dollar.

Cayman Islands Dollar

जो कैमन आईलैंड पर 1972 से सर्कुलेट हो रही है इस Currencies ने जमैकन डॉलर को रिप्लेस किया था |

इस Currencies का कोड है – KYD 

एक कैमन आईलैंड डॉलर = 1.21 US डॉलर के बराबर होता है |

7 Euro – World’s Most Strongest Currencies लिस्ट में नंबर 7 पर जगह बनाई है Euro ने |

इस Currencies का कोड है – EUR 

एक Euro = 1.14 US डॉलर के बराबर होता है |

यह Currencies यूरोपियन यूनियन में सर्कुलेट होती है यानी ऑस्ट्रिया, Cyprus, बेल्जियम, फ्रांस, ग्रीस, जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे बहुत से देशों में ब्रिटिश पाउंड के अलावा यूरो भी एक बहुत ही पॉपुलर Currencies है |

8 Swiss Franc – World’s Most Strongest Currencies में नंबर आठ पर आती है Swiss Franc. जो स्विट्जरलैंड और लिखटेस्टिंग में सर्कुलेट होती है |

इस Currencies का कोड है – CHF 

इस Currencies के और भी कई नाम है जैसे Stutz, Stei, Frankler, Liber और Amiese.

एक Swiss Franc की वैल्यू = 1.01 US डॉलर के बराबर होती है |

9 United States Dollar – World’s Most 10 Strongest Currencies लिस्ट में नंबर 9 पर है यूनाइटेड स्‍टेट्स डॉलर |

जो भले ही नंबर 9 पर आई हो लेकिन यह बहुत ही पॉपुलर है और नॉन Currencies करती है |

बल्कि यह कहा जा सकता है कि US डॉलर दुनिया की मोस्ट पॉपुलर कंट्री है |

इस Currencies का कोड है – USD 

एक US डॉलर की वैल्यू तो आप समझ ही गए होंगे |

1 USD = 1 USD के बराबर होता है |

इसकी शुरुआत 1913 की गई थी यह Currencies यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, Zimbabwe जैसे कई देशों में सर्कुलेट होती है |

10 Canada Dollar – World’s Most 10 Strongest Currencies लिस्ट में नंबर 10 पर जगह बनाई है कनाडा की Currencies कैनेडियन डॉलर ने |

इस Currencies का कोड है – CAD 

एक कैनेडियन डॉलर = 0.75 US डॉलर है |

Canada Dollar

कैनेडियन Currencies यूएस डॉलर की तुलना में काफी पुरानी है और इस Currencies के नोट्स भी US डॉलर की तुलना में कहीं ज्यादा कलरफुल है |

अब आप Sabse Bada Currency Kis Desh ka Hai उसके बारे में जान चुके हैं और Hinditechhouse.com को उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी और इंटरेस्टिंग भी लगी होगी |

तो दोस्तों आगे भी ऐसे ही इनोवेटिव और Interesting जानकारी लेने के लिए आप हमारे से जुडे रहीए हम रोजाना आपके लिए कुछ खास और नई जानकारी लाते रहते है |

Leave a comment

error: Content is protected !!