Photography Kya Hai

Photography एक ऐसा क्षेत्र है जो अक्सर शौक से शुरू होता है फिर धीरे-धीरे एक बेहतरीन करियर बन जाता है Photography पूरी तरह से Skills पर आधारित है |

photography kya hai

पिछले कुछ सालों में Photography के क्षेत्र में बहुत से बदलाव देखे गए हैं पहले किस समय में Photographer को बड़े-बड़े Events, वेडिंग और मूवीस के लिए Photo खींचने तक ही सीमित रखा जाता था |

लेकिन अब Photographer को मास मीडिया, एडवरटाइजिंग और ई-कॉमर्स जैसे बड़े-बड़े क्षेत्रों में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जा रहा है |

आजकल सभी को Photography का शौक होता है और दिन पर दिन इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है अगर आपके अंदर भी Photographer जैसी कला और हुनर है आपको इसमें अपना करियर बनाना चाहिए |

और इसके बारे में अगर पूरी तरह से जानना है तो इस आर्ट्रिकल Photography Kya Hai को पूरा जरूर पढें, आज के इस आर्ट्रिकल Photography Kya Hai में हम आपके लिए लेकर आए हैं Professional Photographer कैसे बनेंगे और उससे जुड़ी सारी जानकारियां, जिसमें आपको इसके करियर और कोर्स के बारे में भी बताया जाएगा |

Photography Kya Hai

Photography एक ऐसी कला है जिसमें निशुल्क कमांड के साथ टेक्निकल नॉलेज भी जरूरी होती है यह खुद को व्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है |

इसके जरिए एक व्यक्ति को अपने अंदर छुपी कला और क्रिएटिविटी को लोगों के सामने दिखाने का मौका मिलता है |

वैसे तो भावनाएं व्यक्त करने की ढेरों विकल्प होते हैं लेकिन तस्वीरों को आज भी इसका बेहतरीन माध्यम माना जाता है |

Photography एक ऐसा करियर क्षेत्र है जहां व्यक्ति को अपने कैमरे में अच्छी तस्वीरें कैद करके और उनके अलग – अलग क्वेश्चन या मूवमेंट्स को दुनिया के सामने लाने का काम होता है |

आज हर छोटे बड़े आयोजनों में, शादियों में, फैशन शो में, मीडिया के क्षेत्र जैसे और भी कई अन्य जगहों में Photography का काफी चलन होने लगा है |

Photography एक ऐसी विध्‍या है जिसे न केवल शौकीया तौर पर अपनाया जाता है बल्कि करियर के रूप में भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म है |

आज Photography न सिर्फ एक बढ़िया करियर विकल्‍प है बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है |

आजकल Photography की इतनी डिमांड बढ गई है कि इस क्षेत्र में जॉब मिलना कोई कठिन कार्य नहीं है |

Photography के क्षेत्र में जॉब के लिए काफी सारे विकल्प मिल सकते हैं जैसे कि फैशन Photography, Photoजर्नलिस्ट, मोशन पिक्चर्स Photography, Digital Photography, Color Photography, ब्लैक एंड व्हाइट Photography, Wild Life Photography, पोर्ट्रेट Photography जैसे ढेरो करियर विकल्‍प मौजूद है |

एक Professional  Photography Skills भी Professional  होनी चाहिए जैसे कि अगर आप फैशन Photography में अपना करियर बनाना चाहते हैं |

तो आपको फैशन Photography की अच्छी समझ होनी चाहिए अगर आपको Photography में करियर बनाना है तो आपको एक Professional Photographer बनना ही होगा |

Professional Photographer कैसे बन सकते हैं

Professional  Photographer बनने के लिए आपके पास क्रिएटिविटी किसी दृश्य को कैमरे में उतारने के लिए बारिखी नजर और टेक्निकल नॉलेज का होना बहुत जरूरी है |

एक अच्छा Photographer बनने के लिए काफी मेहनत और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है Photography के क्षेत्र में काफी धेर्य रखने की जरूरत भी होती है |

क्‍योंकि अपनी कला को सही तरह से उपयोग कर दुनिया को दिखाने के लिए थोड़ा वक्त लगता है बेहतरिन और आकर्षक तस्वीर खींचने के लिए अनुभव का होना बेहद जरूरी है |

Photography Kya Hai

इसके अलावा आपको Photography के नए-नए टूल्स से आप खुद को अवेयर रखना होगा तभी आप इनका सही समय पर सही जगह उपयोग कर सकते हैं |

Photo कैप्‍चर करने के लिए सही एंगल का चुनाव बेहद जरूरी है अच्छी Photo के लिए इंतजार करना भी इस क्षेत्र में नाम कमाने का अहम हिस्सा है |

जिसमें 1 दिन से लेकर सालों का समय लग सकता है इन सारी खूबियों को अपने अंदर लाने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह है शिक्षा |

Photographer बनने के लिए बहुत से कॉलेजों द्वारा डिग्री के कोर्स करवाए जाते हैं इन कोर्स को करने के बाद आप आसानी से Photography टुल्‍स और लेंस का उपयोग करना सीख पाएंगे |

साथ ही इसमें आपको Marketing Skills  के बारे में भी सिखाया जाऐगा जिसे आप  कलाइंट, एडवरटाइजर, प्‍बलिसींग एजेंसी और डिजाईनर के साथ आसानी से बिजनेस ओर डील कर सकते हैं |

Photography के लिए क्‍या Qualification होनी जरूरी है

Professional  Photographer बनने के लिए 12वीं के बाद Professional  कोर्स करना अनिवार्य है जिन लोगों को Photography करने का शौक है इसके प्रति जुनून है तो ऐसे लोगों के लिए Photography बहुत ही अच्छा फील्ड है |

लेकिन फील्‍ड में आने से पहले Photography कोर्स जरूर करें जिससे Professional  Photography में आपकी राह आसान हो जाएंगी |

जिन्हें Photography सिखना है वो 12 वीं के बाद इसके कई तरह के कोर्स में एडमिशन लेकर Professional  Photography सिख सकते है |

एक Photography करियर की शुरुआत करने के लिए आपको इस फील्‍ड की बेसिक जानकारी लेनी होगी और कैमरा और अन्य डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए कुछ टेक्निकल नॉलेज |

इसके अलावा आपको Photoshop जैसे सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान बेहद जरूरी है ताकी आप Photography Skills को और अधिक निखर सके |

12वीं के बाद Photography में कई तरह के डिग्री, डिप्‍लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं जिनमें आप दाखिला ले सकते है |

वेडिंग में Photography के लिए आपको कार्स करने की जरूरत नहीं है आप किसी वेडिंग Photographer के साथ रहकर वेडिंग Photography सीख सकते हैं |

वहीं अगर आप किसी स्पेशल फिल्‍ड के लिए Photography करना चाहते हैं जैसे वाईल्‍ड लाइव, फैसन, मीडीया आदी, तो उस फील्‍ड में Photography में स्पेशलाइजेशन करने के लिए जरूरत होती है |

Photography सीखने के लिए कौन से कोर्स करने होते हैं

Photography कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास होना बेहद जरूरी है उसके बाद डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट जैसे कोर्स करके इस सेक्टर में प्रवेश किया जा सकता है |

सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने और उसकी फिस 40 से 50 हजार रूपये होती है |

डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 वर्ष की होती है और इसकी फीस होती है 50 से 80 हजार रूपये तक |

बैचलर डिग्री की अवधि 3 वर्ष की होती है जिसकी भी 50 से 80 हजार के आसपास की होती है |

यहां पर हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिनके माध्यम से आप Photography में आसानी से करियर बना सकते हैं

सर्टिफिकेट कोर्स इन Photography

डिप्लोमा इन Photography

बीएससी इन Photography

बैचलर इन Photography

बीएससी इन सिनेमा इन फिल्‍म मेकिंग

बीएससी इन मास कम्युनिकेशन

बैचलर इन मास कम्युनिकेशन

डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन

बैचलर ऑफ फाईन आर्टस

Photography का कोर्स करने के लिए कौन कौन से कॉलेज है

Photography हमेशा से एक डिमाडीग करियर विकल्‍प रहा है आधुनिक और डिजिटल कैमरे के आने के बाद से अब Photography पहले से ज्यादा आसान हो गई है |

Professional  Photographer बनने के लिए आपको कैमरा एंड लाइटिंग टेक्निक की अच्छी जानकारी, कैमरा एंगल, कैमरा शॉर्ट, कंपोजीशन टेक्निक, Photoshop आदि की जानकारी होना बेहद जरूरी है |

यह सारी चीजें कॉलेज और इंस्टिट्यूट में सिखाई जाती है इसीलिए Professional  Photography में अपना करियर बनाने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना जरूरी है |

गवर्मेंट कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा यानी की इंटरेस्ट एग्जाम पास करने पर मिलता है जिनमें कोर्स की फीस काफी कम होती है |

वहीं कुछ प्राईवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए भी इंटरेस्ट एग्जाम देना होता है लेकिन ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन डाईरेक्‍ट मिल जाता है |

Photography Kya Hai

भारत में भी ऐसे ही बहुत से कॉलेजेस और इंस्टीट्यूट से जो Photography में कई तरह की कोर्स

प्रदान करते हैं उनके नाम है –

जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे

एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन नोएडा

दिल्ली कॉलेज ऑफ Photography दिल्ली

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ Photography मुंबई

जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फ़ाइन आर्ट यूनिवर्सिटी हैदराबाद

सिम्‍बायोसिस स्‍कुल ऑफ Photography पुणे

रघुराई सेन्‍टर ऑफ Photography गुरुग्राम

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन कोलकाता

लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ

Professional  Photography की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको इस क्षेत्र में बहुत से जॉब का ऑप्शन मिल सकते हैं |

इसके अलावा आप स्वयं का स्टूडियो भी खोल सकते हैं या किसी Professional Photographer के साथ असिस्टेंट के रूप में कार्य कर सकते है |

फ्रेशर के रूप में आपकी आमदनी 5000 से ₹8000 तक मिल सकती है लेकिन जैसे-जैसे आप का तजुर्बा पड़ेगा वैसे वैसे आपकी आमदनी भी बढ़ती जाएगी |

यदि आप खुद एक Studio खोल रहे है तो आप एक लाख से 5 लाख रूपये इन्वेस्ट करके 30 हजार से 35 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकते है |

आज के समय में जहां जॉब पाने के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं ऐसे में अगर आपके पास Photography की कला है तो उस कला का सही उपयोग कर आप अपनी एक पहचान बना सकते है |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Photography Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Photography Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!