हम में से ज्यादातर लोगों को पेंटिंग करना अच्छा लगता है यानि Digital Painting Kya Hai स्कूल में हमें पेंटिंग करना सिखाया जाता है और यह तो आप बखूबी जानते ही होंगे स्कूल के बच्चे का सबसे पसंदीदा विषय आर्ट ही होता है ।
पेंटिंग एक ऐसी कला है जो चुनिंदा लोगों के पास ही पाई जाती है पढ़ाई खत्म करने के बाद सब का डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर बनने का सपना होता है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें पेंटिंग करना पसंद होता है ।
यानी पेंटर बनने का शौक होता है पेंटर वह आर्टिस्ट होता है जो कला और रंगों के प्रयोग से एक सार्थक अर्थ रखने वाला चित्र बनाता है, दुनिया में ऐसे बहुत से पेंटर है जो अपने स्केट से या अपने द्वारा बनाए गए चित्र से लोगों को एक विशेष संदेश देने का कार्य करते हैं ।
और लोगों को अपनी कला से चौंकाते हैं डिजिटल दुनिया में पेंटिंग अब कागज और रंगों की मौहताज नहीं रह गई है डिजिटल पेंटिंग का सहारा लेकर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन कर रहे हैं मुझे इस बात का यकीन है कि एक बहुत कम लोगों को डिजिटल पेंटिंग के बारे में मालूम होगा ।
Table of Contents
Digital Painting Kya Hai
डिजिटल पेंटिंग कला का वह नया रूप है जिसमें कोई कृति तैयार करने के लिए डिजिटल डिवाइस जैसे कंप्यूटर और टेबलेट जैसी चीजों का प्रयोग किया जाता है डिजिटल पेंटिंग बनाने के लिए डिजिटल डिवाइसेज के अलावा एक अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत भी होती है ।
जिसमें कई तरह के डिजाइन टेंप्लेट और पेंट ब्रशस का विकल्प दिया जाता है इन सब की मदद से जो भी चित्र या तस्वीर बनाई जाती है वह बिल्कुल ट्रेडिशनल पेंटिंग की तरह दिखती है ।
इसमें कंप्यूटर आधारित टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर हम असंख्य की तरह के डिजाइन तैयार कर सकते हैं, कंप्यूटर ग्राफिक एनिमेशन गेमिंग प्रोडक्ट डिजाइनिंग वर्चुअल और इनट्रैक्टिव आर्ट जैसे क्षेत्र में डिजिटल पेंटिंग का उपयोग किया जाता है ।
आजकल ज्यादातर काम कंप्यूटर के द्वारा ही किया जा रहा है क्योंकि यह बहुत तेज और शक्तिशाली होते हैं इसलिए आप जितने भी आर्टिस्ट हैं वहां अपनी कला का इस्तेमाल गैर पारंपरिक ट्रेडिशनल तरीकों को छोड़कर आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर रहे हैं ।
डिजिटल पेंटिंग का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है जिस तरह हम कागज पर पेंट ब्रश की मदद से चित्र बनाते हैं ठीक उसी तरह टेबलेट या कंप्यूटर पर भी हम स्टाइलस पेन जो खास पेंटिंग बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है उसकी मदद से चित्र तैयार कर सकते हैं और वह भी बिना किसी परेशानी के
Digital Painting के लिए आवश्यक सामान
डिजिटल पेंटिंग के लिए केवल दो चीजों की जरूरत होती है पहला है ड्राइंग टेबलेट और दूसरा है पेंटिंग सॉफ्टवेयर चित्र बनाने के लिए यह दोनों ही चीजें महत्वपूर्ण है बहुत सी विदेशी कंपनियां है जो ड्राइंग टेबलेट बनाती है उनमें से कुछ अच्छे और बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट के नाम है
Ugee आदी ।
अगर आप पेंटिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो एक नामी आर्टिस्ट बनने और एक ज्यादा अभ्यास करने के लिए ड्राइंग टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं ।
अगर पेंटिंग सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो ज्यादातर आर्टिस्ट फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को पसंद करते हैं फोटोशॉप सबसे मशहूर सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल इमेज एडिटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल आर्ट के लिए किया जाता है यह यूजर को बहुत ही शक्तिशाली टूल प्रदान करता है ।
इसके अलावा और भी सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मौजूद है जैसा कि
Krita
GIMP
Paint Tool Sai
आदि है इनमें से कुछ सॉफ्टवेयर मुफ्त में मिल जाते हैं जैसे Krita or GIMP सॉफ्टवेयर बाकी सॉफ्टवेयर का उपयोग करने से पहले आपको भुगतान करना होगा ।
इन दोनों चीजों की मदद से एक आर्टिस्ट अपनी कला से कंप्यूटर में एक डिजिटल पेंटिंग बनाने का कार्य कर सकता है ।
दोस्तों 1960 के दशक में कंप्यूटर के आने साथ ही पेंटिंग कला के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग करने लगा उसके बाद जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आधुनिक होती गई कलाकारों ने इसकी मदद से नई डिजाइन बनाने शुरू कर दिए इंटरनेट के आने के बाद इस दिशा में खास तरकी हुई तमाम तरह की वेबसाइट पर एनिमेशन और अन्य ढेरों डिजाइन देखने को मिले ।
Digital Painting का उपयोग कौन कौन से फील्ड में किया जाता है
1 Graphic Designing – ग्राफिक डिजाइन में मुख्य रूप से लोगो बैनर पोस्टर ब्लॉग और वेबसाइट आदि को डिजाइन किया जाता है इसका मुख्य कार्य वेब पेज और सॉफ्टवेयर को सुंदर और आकर्षित बनाने का होता है और ग्राफिक डिजाइन चित्रों प्रतीकों के रूप से एक इमेज तैयार की जाती है जिससे ग्राफिक डिजाइन को विजुअल कम्युनिकेशन भी कहा जाता है !
और जिसके द्वारा कोई न कोई संदेश लोगों के तरफ पहुंचाया जाता है आपने जीआईएफ के बारे में तो सुना ही होगा जो एक मूविंग इमेज होता है जिसका इस्तेमाल फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि मैं किया जाता है यह भी ग्राफिक डिजाइनिंग द्वारा ही बनाया जाता है ।
2 Animation – एनिमेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे कोई भी इमेज को वास्तव में हिलाया नहीं जा सकता उसको डिजिटल डिवाइस में चलते हुए बोलते हुए या कुछ करते हुए दिखाया जाता है आप जितने भी कार्टून शो और कार्टून मूवीस देखते हैं वह सभी एनिमेशन द्वारा ही बनाया जाता है ।
मोबाइल और कंप्यूटर में गेम का सॉफ्टवेयर भी प्रोग्राम और एनिमेशन के द्वारा बनाया जाता है डिजिटल पेंटिंग के जरिए आप कहीं भी एनिमेशन बनाना भी सीख सकते हैं और इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं ।
3 Printing – न्यूज़पेपर, मैगजीन डिजाइनिंग, बुक डिजाइनिंग, इमेज प्रिंटिंग, कैलेंडर प्रिंटिंग आदि में डिजिटल प्रिंटिंग का प्रयोग प्रिंटिंग के लिए किया जाता है ।
आजकल किसी प्रोडक्ट को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए डिजिटल प्रिंटिंग का उपयोग काफी होने लगा है इससे प्रोडक्ट का लुक अच्छा हो जाता है जिस वजह से उस प्रोडक्ट के ज्यादा बिक्री होने के चांसेस भी अधिक हो जाते हैं ।
डिजिटल पेंटिंग सीखने के लिए क्या करना होता है
आज के युग में डिजिटल पेंटिंग की मदद से कला को लेकर बेहिसाब प्रयोग हो सकते हैं इसके बढ़ते प्रभाव और उपयोग का ही नतीजा है कि आप कॉलेजों में मीडिया के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है ।
समाज में खासकर युवाओं में यह विद्या तेजी से अपनी जगह बना रही है इस कला के पुराने और नए रूपों का मिश्रण होने के साथ हर वर्ग के लोग डिजिटल पेंटिंग को जानना और समझना चाहते हैं पेंटिंग के क्षेत्र में कई प्रकार के कोर्स मौजूद है ।
कोई भी कोर्स को करने से पहले किसी भी व्यक्ति को कम से कम 12वीं तक की पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम में करनी होती है उसके बाद आप भारत के ही प्रमुख इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं इनमें Digital Painting Kya Hai और इससे सबंधीत का कोर्स शामिल रहता है ।
Njoy Arts – Web Design Institute – Animation Institute – Graphic Design Institute – Delhi
Pumpkin Academy Of Digital Arts New Delhi
Delhi College Of Arts
National Institute Of Fine Arts U.P
Indian Institute Of Digital Art And Animation – Iidaa Kolkata
Fx School Mumbai
Inspire Drawing Painting Institute Telangana
Big Art Institute Mumbai Maharashtra
Diploma In Digital Art Pune
Department Of Design Iit Guwahati
इसके अलावा आप किसी भी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से जो डिजिटल पेंटिंग करवाना सिखाती है वहां पर एडमिशन लेकर सीख सकते हैं चाहे तो यूट्यूब पर भी काफी वीडियो है जिसमें डिजिटल पेंटिंग करना सिखाया जाता है और वहां भी देख सकते हैं ।
लेकिन इसके बाद आपको अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए बताई गई चीजों का अभ्यास करना होगा इसके अलावा आप ऑनलाइन कोर्सेज को भी ज्वाइन कर सकते हैं जो कि आपको प्रारंभिक लेवल से एक्सपर्ट लेवल तक सिखा सकते हैं ।
ऑनलाइन कोर्स करने के लिए आपको पैसे देने होंगे डिजिटल पेंटिंग का कोर्स करने के बाद आपको वेबसाइट डिजाइन, बुक डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, एडवरटाइजमेंट, पोस्टर, बैनर, प्रिंटिंग प्रेस, न्यूज़ पेपर एजेंसी, वेब कॉनिक्स डिजाइनिंग की तरह के तमाम जॉब मिल सकते हैं ।
डिजिटल पेंटिंग में कला को पहले से ज्यादा लोकप्रिय बनाने का काम भी किया है तकनीकी की मदद से डिजिटल पेंटिंग से तैयार कृति को इंटरनेट के माध्यम से दुनिया में कहीं भी देखा जा सकता है ।
दोस्तों हमें आशा है कि इस आर्टिकल Digital Painting Kya Hai के माध्यम से आपको डिजिटल पेंटिंग क्या है और इसका उपयोग कहां किया जाता है इससे जुड़ी सारी जानकारियां मिल गई होगी मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है हमारे आर्टिकल के जरिए दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको बहुत उपयोगी होगी ।
कि हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि उनको भी यह जरूरी जानकारी मिल सके ।