एक वो दौर था और एक आज का दौर है काफी कुछ बदल गया है एक टाइम ऐसा था जब लोग Mass Communication Kya Hai वर्ड के बारे में कुछ नहीं जानते थे और आज हर किसी को इस Mass Communication का मतलब भी पता है |
इसका यूज़ कहां और कैसे होता है इस बारे में भी काफी कुछ पता होगा लेकिन अगर आप Mass Communication के बारे में क्लियर और स्पेशल नॉलेज लेना चाहते हैं तो यह आर्ट्रिकल जरूर पढीए |
क्योंकि इस आर्ट्रिकल में हम आपके लिए Mass Communication Kya Hai की मीनिंग के अलावा इस सब्जेक्ट से जुड़े कोर्सेज के बारे में और भी बहुत सारी इंटरेस्टिंग जानकारियां लेकर आऐ है |
Table of Contents
Mass Communication Kya Hai
Mass Communication एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें कोई व्यक्ति लोगों का कोई ग्रुप या फिर कोई ऑर्गेनाइजेशन अपना मैसेज एक बहुत बड़ी ग्रुप तक पहुंचाती है और इसके लिए एक Communication चैनल का इस्तेमाल किया जाता है |
यह Communication चैनल ब्रॉडकास्ट टेलिविजन, रेडियो, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया होते हैं |
आसान शब्दों में कहें तो Mass यानी जनता तक अपनी बात किसी माध्यम के जरिए पहचानी को Mass Communication कहते हैं |
आज का टाइम है डिजिटल दुनिया का मतलब और भी ज्यादा प्लेटफार्म है Application है, Website है बहुत सारे और भी तरीके |
वैसे Mass Communication को एग्जांपल से समझे तो इसके कुछ एग्जांपल है एडवरटाइजिंग, journalism, पब्लिक रिलेशंस और पॉलिटिक्स |
अब जहां तक Communication और journalism की बात की जाए तो अक्सर इन्हें एक ही मान लिया जाता है जबकि इन दोनों में काफी डिफरेंस होता है |
Mass Communication और journalism एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं journalism की तुलना में Mass Communication का दायरा काफी ज्यादा बड़ा होता है |
यानी Mass Communication एक पेड़ है Tree है तो journalism उसकी ब्रांच है Mass Communication में एक बड़ी ग्रुप से एक साथ डील करना होता है जो कि journalism न्यूज़ से जुड़ा होता है |
Mass Communication में रेडियो, टीवी, Film डायरेक्शन, प्रोडक्शन, Event मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन और एडवरटाइजिंग जैसी चीजें आती है |
जब की journalism में Reporting, Editing, Publication जैसी चीजें शामिल होती है |
अगर आप Mass Communication and Media Professional बनना चाहते हैं उसके लिए आपके अंदर यह सारी Skills होना बहुत जरूरी है तभी आप बहुत आगे तक जा सकेंगे और Successful हो सकेंगे |
क्रिएटिविटी, कॉन्फिडेंस, क्रिटिकल थिंकिंग, गुड Communication स्किल्स, कमांड ऑन लैंग्वेज, राइटिंग एबिलिटी, नेटवर्किंग स्किल्स, रिसर्च स्किल्स, Observation स्किल्स और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स |
जी हां यह सारी चीजें होना बहुत जरूरी है तो Mass Communication एंड मीडिया प्रोफेशनल्स बनने के लिए जरूरी Skills के बारे में जान लेने के बाद अब बात करते हैं इससे जुड़े कोर्स के बारे में |
अगर आप लोगों से Interact करना, बातें करना अच्छा लगता है और आपका इंटरेस्ट मीडिया रिलेटेड जॉब्स या क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाने में है तो आप Mass Communication से जुड़े अंडर ग्रेजुएट कोर्स और Post Graduate Courses कर सकते हैं |
और अपनी इंटरेस्ट को स्किल्स एंड नॉलेज के साथ ब्लेंक करके एक बेहतर करियर ऑप्शन पा सकते हैं |
Mass Communication Important Courses
Mass Communication के कुछ इंपॉर्टेंट कोर्सेज की बात करे तो यह है –
Diploma in Journalism and Mass Communication Diploma
BJMC (Bachelor of Journalism & Mass Communication|
BJ (Bachelor of Journalism|
BMC (Bachelor of Mass Communication|
MJMC (Master of Journalism & Mass Communication|
MJ (Master of Journalism|
MMC (Master of Mass Communication|
PG Diploma in Mass Communication
P.G. Certificate Course in Hindi Journalism
P.G. Diploma in Hindi Journalism
Ph.D. In Mass Communication
यह सारे कोर्सेज है |
Mass Communication Eligibility Criteria
अगर आप Mass Communication सब्जेक्ट में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं उसके लिए आपका किसी का किसी मान्यता Board से 12th क्लास पास होना जरूरी होगा |
Mass Communication में अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए आपका 12th Class क्लियर करना जरूरी हो और उसमें मिनिमम 50% मार्क्स कंपलसरी है |
अलग-अलग Colleges के द्वारा स्कूल में एडमिशन मेरिट बेस पर दिया जाता है या फिर एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर |
इसीलिए अगर आप Mass Communication के फील्ड मे ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपनी School एजुकेशन अच्छे से कंप्लीट कीजिए ताकि आपकी पोर्सेंटेज काफी अच्छी बने और आपको आसानी से अपने फेवरेट College और यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सके |
आगे Mass Communication में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा होना जरूरी है जिसमें कम से कम 50% मार्क्स स्कोर किए गए हो |
एडमिशन देने का हर यूनिवर्सिटी का अपना तरीका होता है किस यूनिवर्सिटी में मेरिट बेस पर एडमिशन हो जाता है जबकि कई यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करने वालों को ही एडमिशन देती है इसीलिए दोनों सिचुएशंस के लिए तैयार रहें |
Top 10 Mass Communication Colleges in India
Symbiosis Institute of Media and Communication (SIMC|, Pune
Lady Shri Ram College for Women, Delhi
Christ University, Bangalore
Manipal Institute of Communications, Manipal
Amity School of Communications, Noida
Delhi College of Arts & Commerce, New Delhi
Indraprastha College for Women, New Delhi
K.C. College of Arts, Science and Commerce, Mumbai
Kamala Nehru College for Woman, Delhi
Madras Christian College, Chennai
Popular Mass Communication & Media Specializations Courses
Film Making
Media Planning
Video Editing (Post Production|
Direction
Acting
Visual Communication
Electronic Media (TV Radio Online|
Camera Handling and Lighting
Anchoring and Reporting
Print Media
तो Mass Communication की फिल्ड कितना स्कोप है और यह फिल्ड कितना इंटरेस्टिंग है यह आपको इस फिल्ड से जुड़ी Job Profile के बारे में जानकारी पता चल ही जाएगी |
Mass Communication Job Profile
तो चलिए आप जानते हैं Mass Communication से जुड़ी Job Profile के बारे में जिसमें Mass Communication, एडवरटाइजिंग, इवेंट मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से जुड़े Job Profile आते हैं |
बात करें Mass Communication Job Profile की तो –
Desk Writers
Reporters
Editors
Sound Mixer and Sound Recorder
Radio Jockey
Anchor
TV / Radio Producer
Photo Journalist
Illustrator
Cartoonist
Public Relation Officer
Blog Writer
Script Writer and Many More…..
Mass Communication Advertising Job Profile
इसके साथ ही बात करें एडवरटाइजिंग Job Profile कि –
Client Services Manager
Copywriter
Creative Director
Art Director
Market Research Executive
Media Planner and Many More…
और भी ऐसी बहुत सारी Job Profile है |
Event Management Job Profile
बात करें इवेंट मैनेजमेंट Job Profile के बारे में तो –
Event Planner
Event Manger
Stage Decorator
Wedding Planner
Logistics Manager
और भी बहुत सारे इसमें Job Profile होते हैं |
Public Relation (PR) Job Profile
अब बात करते हैं पब्लिक रिलेशन यानी कि पीआर Job Profile की तो इसमें –
PR Officer
Account Planner
Account Manager
PR Manager
Celebrity Manger
Mass Communication Hiring Top Companies
Mass Communication कैंडिडेट को हायर करने वाली टॉप कंपनीज की बात की जाए तो –
Hindustan Times Group of Publication
NDTV Network
Zee TV Network
Times of India Publication Group
Viacom
BBC
TV 18 Group
Big Entertainment
और भी बहुत सारी ऐसी कंपनी जो ऐजेंसी है |
जहां तक सैलरी की बात है तो Mass Communication के फील्ड में आप मनचाही अर्निंग कर सकते हैं बशर्ते आपके पास इनोवेटिव और क्रिएटिव आइडियाज हो |
आप Mass Communication के किस फिल्ड में Job शुरू करेंगे आपकी सैलरी उस पर भी डिपेंड करेगी |
फिर भी अंदाजे के तौर पर फ्रेशर के तौर पर आप को एक नार्मल ऑर्गेनाइजेशन में 10 से 20 हजार हर महीने सैलरी मिलेगी और अगर आप किसी बड़ी ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ेंगे तो यह सैलरी 20 से 40 हजार भी हो सकती है |
इस फिल्ड में इतनी स्कोप की एक बार आप अपने फिल्ड में एक्सपोर्ट बन जाने के बाद आपको अपनी सैलरी गिनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि आप अपनी एक्टिवेशन से कहीं ज्यादा Earn करने लगेंगे |
तो दोस्तो आपके पास Mass Communication से जुड़ी सारी Important इंफॉर्मेशन आ गई है इसलिए अगर आप इस फिल्ड में इंटरेस्टेड है तो अपने लिए सही कोर्स चुनिए और अपने करियर को सही डायरेक्शन में आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो जाइए |
Hinditechhouse को उम्मीद है की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी तो कमेंट बॉक्स में लिखकर के शेयर कीजिए कि आपको यह आर्ट्रिकल Mass Communication Kya Hai कैसा लगा |
और आपको भी लगता है कि आपके ग्रुप में, आपके आस पड़ोस में, आपकी फैमिली में कोई बंदा या बंदी है जिसे वाकई में इस इंफॉर्मेशन कि उसे जरूरत है |
तो प्लीज उसके साथ ही इस जरूर शेयर करें और साथ ही कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं कि यह आर्ट्रिकल आपको कैसा लगा बाकी अपने सवाल आप हमें पोस्ट करते रहिए हम पूरी कोशिश करेंगे उनके जवाब देने की इसी के साथ बहुत सारा ध्यान रखिए मिलेंगे जल्दी ही तब तक के लिए धन्यवाद |
यह भी पढें – World Top 10 Education Youtube Channel