CEO Kaise Bante Hai || सीईओ कैसे बनते है |

एक CEO कंपनी का हाईएस्ट रैंकिंग एक्टिव होता है इसलिए उसे कंपनी से जुड़े बहुत से बड़े बड़े Dissension लेने होते है और जितनी बड़ी कंपनी होती है उतनी ही ज्यादा रिस्पांसिबिलिटीज CEO की बढ़ती जाती है |

CEO –  Chief Executive Officer

ceo kaise bante hai

इससे यह पता चलता है कि एक कंपनी में CEO की कितनी Important  पोजीशन होती है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक Successful CEO Kaise Bante Hai.

ऐसे में आज Hinditechhouse आपकी हेल्प करने के लिए ऐसा आट्रिकल लाया है जिसमें आपको CEO के रूप में सफल होने के कुछ खास टिप्स बताए जाएंगे इसलिए इस आटिकल CEO Kaise Bante Hai

को पूरा जरूर पढें |

Table of Contents

Successful CEO Tips

1 Effective Leader –  एक सफल CEO बनने के लिए आप में Leadership Skills का होना बहुत जरूरी होता है ताकी आप अपनी टीम को Effective तरिके के से गाईड और सुपरवाईज कर सके और आपका हर Task On Time पुरा होता रहे और आपकी टीम मे डिसिप्लिन और डेडीकेशन भी बना रहे  |

2 Make Your Personality Reliable –  किसी कंपनी के CEO होने के नाते आप उस Brand, उस  कंपनी और उस Origination का इंपॉर्टेंट Face है जो आपके Clients को दिखाई देता है |

ऐसे में अगर आपकी पर्सनैलिटी रिलाएबल होगी तभी लोग आपकी कंपनी के मैसेज को सुनेंगे और उसके बारे में जानने में इंटरेस्टेड होंगे |

लेकिन अगर आप CEO के रूप में डल और फेक पर्सन लगेंगे तो कोई आपकी कंपनी में इंटरेस्टेड नहीं होगा इसीलिए एक Compensatory की तरह बिहेव करना सीखिए |

3 Develop Good Communication Skills – गुड कम्युनिकेशन स्किल्स डेवलप करीए एक CEO के रूप में आपको एक टीम को हैंडल करना होगा ऐसे में अगर आप अपने अंडर काम करने वाले लोगों से लगातार कम्युनिकेट करते रहेंगे और आपकी Communication Skills अच्छी होगी |

तो आप अपनी टीम को क्लियर गाइडेंस दे सकेंगे और आपकी टीम ज्यादा प्रोडक्टिव और Effective Work कर पाऐगी आएगी तभी आप एक सक्सेसफुल CEO बन पाएंगे |

4 Every Decision the Company Take Related to Profit – हर डिसीजन कंपनी के प्रॉफिट से जुड़ा लीजिए एक CEO के रूप में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप हर Task और हर Decision कंपनी के फायदे के बारे में सोच कर के लिए |

इसीलिए आपका हर बार राइट डिसीजन लेना जरूरी है ना कि Essay Decision आपको अपनी Responsibility को अच्छे से समझना होगा |

और उन्हें पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा एक Honest CEO कंपनी को सक्सेसफुल बना सकता है |

ceo kaise bante hai

5 Queries –  हर फिल्‍ड में प्रोग्रेस वही करता है जो Queries बना रहता है इसके लिए एक Successful CEO बनने के लिए भी आपको नई टेक्निक, Market Demand, अपडेट और नये आडिया के प्रति Queries बने रहना होगा |

तभी आप कुछ नया सिखते रह पाएंगे और जो हमेशा सीखता रहता है वही तेजी से आगे बढ़ता है इसी लिए Don’t Think कि आप को सब कुछ आता है बल्कि अपने काम से जुड़ी नई नई चीजों से रहिए और खुद को अपडेट बनाते रहिए |

यह भी पढे – Network Marketing क्‍या होती है ? 

Megapixels क्‍या होते है ?

6 High Goal – अगर आप एक सक्‍सेसफूल CEO बनाना चाहते हैं तो छोटे छोटे गोल सेट करने की बजाय आपको ऐसे हाई गोल सेट करने की जरूरत होगी जिन्हें अचीव करने के लिए आप हमेशा एक्टिव बने रहेंगे |

और अपनी टीम को उनकी लिमिट से आगे अचीव करने के लिए इंस्‍पायर करेगे तभी आप अपनी टीम के साथ मिलकर उन हाई गोल तक जल्दी पहुंच पाएंगे जिम में आपकी और आपकी टीम की प्रोग्रेस हो सकती है |

7 Stay Confident –  कॉन्फिडेंट बने रहीए सुनने में यह बहुत ही नोरमल लगता है कि कॉन्फिडेंट बने रहीए, लेकिन असल में यह एक बहुत Important Tip है

एक CEO का आपनी टीम के सामने कॉन्फिडेंट बिहेव करना बहुत जरूरी है बहुत जरूरी होता है क्‍योकि अगर एक CEO अपने फैसलो पर डोट फुल रहने लेगे तो टीम अच्‍छी प्रफोमेंस नहीं दे सकेगी |

इसीलिए टीम के साथ कॉन्फिडेंट बने रहिए और अपने डाउट को प्रर्सनल लेवल Clear करीए |

8 Be Helpful – एक CEO के प्रिति Responsibility और डयुटी क्‍या होती है ये सोचने की बजाय आप यह सोचीए कि आप सबकी कैसे हैल्‍प कर सकते हैं |

अपने कस्टमर्स की, अपनी टीम की और अपनी शेरहोल्डर्स की आप उनके टारगेट अचीव करने में उनकी हेल्प करिए |

और ऐसा करके आपके टारगेट अपने आप अचीव होते चले जाएंगे और सब आपको एक CEO के तौर पर भी पसंद करने लगेंगे |

9 Learn to Handle Stress – स्‍ट्रेस को हैंडल करना सीखिए एक CEO के साथ साथ अगर आप कंपनी के Founder भी है तो आपको बहुत बार बिजनेस में उतार-चढ़ाव और बहुत से Unwanted Presser Face करने पड़ सकते हैं |

ऐसे में अगर आप स्‍ट्रेस को अच्‍छे हैडल कर पाऐगे और प्रेसर से डील कर लेगे तो आप इमोस्‍नली वीक नहीं होगे और एक सक्सेसफुल CEO बनने के आपके सपने को इमोशनल हरडन तोड नहीं पाएगा |

10 Create a Healthy Environment For Your – अपनी Organization का हेल्दी एनवायरमेंट बनाए रखिए ज्यादातर ज्‍यादातर वही कंपनी आगे बढ़ती है जिनके ऑफिस का माहौल कंफर्टेबल, लाइट और हेल्‍दी होता है |

ceo kaise bante hai

क्‍योकि ऐसे माहौल में हर Employ मन से काम करता है Presser फील नहीं करता और अपने टास्‍क पुरा करने के लिए पेसनेट भी रहता है Healthy Environment में खुश हो कर काम करेगा तो प्रोग्रेस तो तय ही है |

कंपनी की भी और एक CEO के तौर पर आपकी भी |

11 Give Value to Your Stakeholders –  अपने स्टेकहोल्डर्स हीत धारक को वैल्यू दिजीए भलेही आप एक Hardworking और एक Talented CEO हो लेकिन अगर आप अपने Customer, Tem, शेयर हॉल्‍डर को ध्यान में रखते हुए काम नहीं करेगे और उनके बेनीफीट का ख्‍याल नहीं रखते है |

तो आपका और आपकी कंपनी का सक्सेसफुल हो ना थोड़ा मुश्किल है इसलिए आपकी कंपनी के इन इंपॉर्टेंट पार्ट पर फोकस जरूर रखिए और उनके बेनिफीट के बारे में सोचीए तभी आप सक्‍सेसफूल हो सकेगे |

12 Accept Diversity – डायवरर्सिटी को Accept करिए अगर आप ऐसी टीम तैयार करेंगे जिसमें सभी लोग आपकी हर बात से सहमत हूं तो इससे आपको और आपकी कंपनी को कोई फायदा नहीं होगा |

इसके बजाय अगर आप ऐसे लोगों को हाय करेंगे जो भले ही आपकी हर बात से सहमत ना हों पर अपने काम में Expert हो और उन में अलग अलग तरह का टैलेंट और स्किल हो टास्‍क को कंप्लीट करने का |

ऐसे वेरिऐशन और डायवर्सिटी वाली टीम हर बार नया Concept और एक नया प्लान लेकर आएगी जो आपके बिजनेस को फायदा और जब बिजनस बढ़ेगा तो CEO Successful  होगा ही |

दोस्तों हम को उम्मीद है कि एक Successful CEO Kaise Bante Hai से रिलेटेड यह टीप्‍स आपके लिए हेल्पफुल साबित होंगे आगे भी ऐसे ही Innovating और इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए हमारे Blog Hingditechhouse.com पर जरूर पधारे |

यह भी पढे – खुद का TV चैनल कैसे बनाए

           Google मे Job कैसे करे ?

Leave a comment

error: Content is protected !!