khud ka tv channel kaise banaye

Entertainment की अगर बात की जाए तो यह हमारी Life का एक बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट है जो Life  स्‍ट्रेस को दूर करने में काफी मदद करता है |

Entertainment के बहुत से Sources है जैसे की Radio, T.V, सिनेमा और Internet जिनमे से किसी ना किसी सोचते हम जुड़े रहते हैं इनमें से एक इंपॉर्टेंट और पॉपुलर Entertainment Sources TV है |

khud ka tv channel kaise banaye

जो लगभग हर घर का हिस्सा है और इसे चाहने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है क्योंकि इस T.V. में हमें सब कुछ मिल जाता है कार्टून, सीरियल्स, मूवीस, न्यूज़, गाने और भी बहुत कुछ |

और खास बात यह है कि T.V. ने समय के साथ बहुत ज्यादा प्रोग्रेस भी की है तभी तो आज हम रिमोट से Chanel बदलते बदलते थक जाते हैं लेकिन Chanel जो है खत्म होने का नाम ही नहीं लेते |

तो हर तरीके से हर पसंद के अलग-अलग नई-नई और एक से बढ़कर एक Chanel देखने का बहुत ही आसान ऑप्शन हमें T.V. में मिल जाता है |

पर आजकल तो कमाल की बात यह है कि हर एक टॉपिक के लिए हर केटेगरी के लिए अपना अलग Chanel है इसे गानों का Chanel और एक Chanel है जहां पर खाना बनाना सीखते हैं आध्यात्मिकता से जुड़े Chanel तो हर Chanel की अपनी Personal कैटेगरी है |

जो बहुत ही कमाल की बात है आपको जो देखना है बस देखिए और ऐसे में अगर आप भी khud ka tv channel kaise banaye के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए |

T.V. Chanel Kya Hai

जिस टेलीविजन के बारे में हम यह सोचते हैं कि यह बस रिमोट से ही शुरू हो जाता है उस टेलीविजन Chanel के शुरू होने का प्रोसेस कुछ ऐसा होता है |

कि टेलीविजन Chanel एक टेरीस्‍टीयल फ्रीक्वेंसी होता है या एक Virtual Number जिस पर T.V. स्टेशन या T.V. नेटवर्क डिसटीब्यूट किया जाता है |

इस तरीके से भी समझ सकते हैं जैसे की Radio स्टेशन की अलग-अलग फ्रिकवेंसीज होती है जो उनके नाम में शामिल होती है जिसे रेडियो मिर्ची 98.3 और रेडियो सिटी 91.1 |

तो इसी तरीके से T.V. Chanel को भी Fix Frequency दी जाती है जिस पर वह Chanel शुरू होता है |

Khud Ka Tv Channel Kaise Banaye

तो खुद का T.V. Chanel शुरू करना पहले काफी आसान हुआ करता था लेकिन जब से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के दिशा निर्देश जारी हुए हैं तब से यह प्रोसेस इतना आसान नहीं रह गया है |

क्योंकि 2014 में आई इस गाईड लाइन को फॉलो करके ही खुद का T.V. Chanel शुरू करना पॉसिबल हो सकता है |

बहुत से T.V. Chanel गवर्मेंट के द्वारा चलाए जाते हैं और बहुत से T.V. Chanel प्राइवेट हाथों में होते हैं और प्राइवेट कंपनी नए-नए आईडियाज और स्ट्रेटजी के साथ नए-नए T.V. Chanel को लांच करती रहती है |

जिससे दर्शकों को Entertainment के नए ऑप्शंस मिलते रहे और कंपनी को बेनिफिट मिले तो कुल मिलाकर कि इस प्रोसेस पर सबसे पहले T.V. ट्रांसमीशन मोड सिलेक्ट करना होता है और इसके बाद लीगल इश्यूज कॉन्ट्रैक्ट को हैंडल करना होता है |

T.V. ट्रांसमीशन के दो पॉपुलर टाइप है कन्वेंशनल और मॉडर्न ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम

कन्वेंशनल सिस्टम में एनालॉग Terrestrial T.V, Digital Satellite T.V. और केबल T.V. आते हैं |

मॉडर्न सिस्टम में डिजिटल Terrestrial T.V, वीडियो ऑन डिमांड और इंटरनेट T.V. Chanel से आते हैं |

अपनी रिक्वायरमेंट के अकॉर्डिंग आपको इनमें से T.V. ट्रांसमिशन मोड को सिलेक्ट करना होगा पर अब सवाल यह है कि T.V. Chanel को शुरू करने के लिए बजट क्या होना चाहिए |

तो यह तो आप भी समझ गए होंगे कि T.V. Chanel को शुरू करना कुछ छोटा सा बिजनस शुरू करने जैसा नहीं होता |

बल्कि काफी बड़ा प्रोजेक्ट होता है और उसका शुरुआती बजट आपकी T.V. Chanel के टाइप पर डिपेंड करता है सबसे पहली बात तो यह है कि T.V. Chanel वही कंपनी खोल सकती है जिसकी नेटवर्क कम से कम 5 करोड रुपए हो और अगर एक न्यूज़ Chanel खोला जाए इसके लिए कंपनी की नेटवर्क कम से कम ₹20 करोड होनी जरूरी है |

और अगर आपकी कंपनी इन कंडीशन को पूरा करती है तो अब T.V. Chanel के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लाइसेंस मिलने की 1 साल के अंदर ही आपको अपना T.V. Chanel शुरू करना होगा |

How to Apply T.V. Channel License

अब T.V. Chanel के लिए लाइसेंस लेने की बात की जाए तो यहां पर अपलिंक Hub की जरूरत होती है जिसमें Chanel शुरू करने से जुड़े एजेंडे के बारे में जानकारी देनी होती है |

इस स्‍टेप को पूरा करने के बाद आपकी कंपनी Chanel शुरू करने के लिए मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग साथ ऑफिस वर्क कर सकती है |

और आपकी कंपनी एक न्यूज़ Chanel को शुरू करना चाहती है तो उसके लिए अपलिंकिंग का प्रोसेस भी लगभग वैसा ही होता है जैसा Entertainment चैनल्स के लिए होता है |

लेकिन इसके लिए आपको एनओसी की जरूरत थी होगी इसके अलावा T.V. Chanel को शुरू करते टाइम आपको Chanel के शेयर होल्डिंग पेटर्न और कंटेंट अप्रूवल से जुड़े कई फॉर्म सबमिट करने होंगे |

तो यह बात करते हैं कॉन्ट्रैक्ट की T.V. Chanel शुरू करने पर बहुत सी Organisation  के साथ आपको Contract साईन करना होता है |

khud ka tv channel kaise banaye

जिनमें सबसे पहला कॉन्ट्रैक्ट उस गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के साथ किया जाता है जो Entertainment इंडस्ट्री को रेगुलेट करता है |

इसके बाद ब्रॉडकास्टर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है और यह दोनों ही कॉन्ट्रैक्ट फिक्स डियुरेशन के बाद रिन्यू भी करवाने होते हैं |

इसके अलावा Producer और T.V. शोज और मूवीस के कांटेक्ट Owner के साथ भी एग्रीमेंट को साइन किया जाता है |

जहां तक Chanel के लिए रेवेन्यू की बात है तो उसके लिए कोई ऑप्शन होते हैं जैसे Ads रेवेन्‍यू और स्पॉन्सरशिप |

T.V. Chanel एडवर्टाइजमेंट चला कर के बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जाता है और प्रायोजित कार्यक्रम चलाने पर जो स्पॉन्सरशिप मिलती है वह भी प्रॉफिट का ही रूप होता है |

T.V. Chanel की कमाई का एक और सॉर्स रॉयल्टी फीस भी है तो T.V. Chanel शुरू करने के लिए आपके पास एक Solid Business प्लान भी होना चाहिए |

अगर आप T.V. Chanel शुरू करके एक सफल बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक परफेक्ट बिजनेस प्लान बनाना होगा |

उसके बाद आप T.V. Chanel का लाइसेंस ले लीजिए और अगले 1 साल में अपनी स्‍ट्रेट्रजी के अकोडिंग अपने Chanel के लिए सेटअप और सभी जरूरी प्रोसेस को पूरा कर लीजिए ताकि टाइम रहते ही आपका टी वी Chanel शुरू हो सके |

और आपके लिए Successful कोई भी साबित हो सके T.V. Chanel का लाइसेंस लेने से पहले ही आप यह तय कर चुके होंगे कि आपको किस तरह का T.V. Chanel शुरू करना है न्यूज़ Chanel या Entertainment Chanel |

इसीलिए इसके बाद आपको अपने Chanel के Nature के अकॉर्डिंग प्रोग्राम्स को Fix करना होगा जो आपके Chanel पर दिखाए जाएंगे |

अपनी T.V. Chanel के लिए प्रोग्राम को फाइनल करना बजट के अनुसार स्टूडियो हायर करना और ऐसी Perfect Tem को तैयार करना जो कि T.V. Chanel को चलाने से जुड़े हर फील्‍ड पर अपनी कमांड रख सकें |

ये सभी इंपोर्टेंट काम आपकी स्‍ट्रेट्रजी का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि सिर्फ मनी इन्वेस्ट करने से ही सक्सेसफुल बिजनेस खड़ा नहीं किया जा सकता है बल्कि मार्केट की समज, सही स्‍ट्रेट्रजी, नए आइडिया और Perfect Tem वर्क ही किसी भी Business को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं |

जबकि Week स्‍ट्रेट्रजी और In Prefect Tem अच्छे से अच्छे और सफल से सफल बिजनेस की भी नींव को भी हिला सकती है |

अभी इंडिया में 900 से ज्यादा प्राइवेट Satellite T.V. Chanel है और इस T.V. Word का हिस्सा बनने के लिए आपका स्मार्ट विजन, बिग बजट और भीड़ से हटकर की तैयार किया हुआ कॉन्सेप्ट होना जरूरी है |

जैसे की आप देख सकते हैं कि योगा के लिए एक अलग Chanel है, खाने-पीने का एक अलग Chanel है, म्यूजिक का एक अलग Chanel है आजकल रीजनल लैंग्वेज की भी अपने-अपने अलग-अलग Chanel है |

khud ka tv channel kaise banaye

उसमें भी बहुत सारी Category है मतलब इस एरिया में आपके पास बहुत बड़ी छोटी पॉसिबिलिटीज है लेकिन आपको मेहनत तो करनी ही होगी और स्ट्रेटजी और प्लान बनाना होगा तो उसके आपको ढेर सारी शुभकामनाएं |

वैसे इसी के साथ दोस्तों Hinditechhouse.com को पूरी उम्मीद है कि T.V. Chanel शुरू करने से जुड़ी ये सारी जानकारी समझना आपके लिए आसान साबित होगा |

और नई बिजनेस को शुरू करने के Khud ka TV Channel Kaise Banaye से पहले भी आप प्रॉपर स्ट्रैटेजी और बिजनेस प्लान को तैयार करेंगे |

ताकि किसी भी स्‍टेप पर आपकी कंपनी को प्रॉब्लम ना फैस करनी पड़े और इंडिया के T.V. वर्ल्ड का एक Popular हिस्‍सा बनने में आपके Chanel को ज्यादा टाइम ना लगे तो आगे भी ऐसी इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए आप हमारे Blog पर आप आ सकते |

यह भी पढेे – IIM क्‍या होता है ?

CPU और GPU क्‍या है ?

 

Leave a comment

error: Content is protected !!