Difference Between CPU and GPU

हम 21 सदी में जी रहे हैं और आज का युग Technology का युग है जहां पर हमारा आधा से ज्यादा काम Computer और Mobile के जरिए पूरा होता है |

आज के समय में Computer और Smartphone सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज है |

Difference Between CPU and GPU

एक Computer को चलाने के लिए बहुत सारी पार्टस की जरूरत होती है जैसे कि मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस और CPU.

CPU Computer और Smartphone दोनों के लिए ही सबसे जरूरी होता है जिसे Computer का ब्रेन भी कहा जाता है |

इसके अलावा आजकल Computer और Smartphone में हाई परफॉर्मेंस Processor लगाए जाते हैं जो कि डिवाइस की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ा देते हैं इस Processor का नाम है GPU.

हम जब भी नया Computer या लैपटॉप लेने के लिए शोरूम में जाते हैं इसके स्पेसिफिकेशन में हम CPU और GPU के बारे में सुनते हैं |

ये CPU और GPU क्या होता है ? कैसे काम करता है ? और इनके बीच क्या डिफरेंस है ? यह सारी जानकारी आपको आज इस आर्ट्रिकल में देने वाले है इसीलिए इस आर्ट्रिकल को पूरा जरूर पढीए, लेकिन उससे पहले आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Hinditechhouse.com में |

CPU Kya Hota Hai

CPU का पूरा नाम है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह हार्डवेयर का एक ऐसा भाग है जो Computer में सभी तरह के एप्लीकेशन, Software और प्रोग्राम रन करने में मदद करता है, यह लगातार Computer System और एप्लीकेशंस को चलाता रहता है |

cpu ko hindi me kya kehte hain

यह Computer सिस्टम के सभी Important टास्‍क्‍ जैसे कि अर्थमैटिकल, लॉजिकल और इनपुट -आउटपुट ऑपरेशन को संभालता है |

CPU बहुत सारे नाम से जाना जाता है जैसे कि Processor, Center Processor, Micro Processor.

इसे Computer का ब्रेन भी कहा जाता है क्योंकि यह हार्डवेयर और Software के चाहे कोई भी छोटे या बड़े Inspection उन्हें Resave  करता है |

उन सभी को प्रोसेस करता है और यूजर के सामने उसका रिजल्ट दिखाता है इसीलिए यह Computer का एक जरूरी हिस्सा है CPU एक छोटी सी चीप होती है जो मदरबोर्ड में मौजूद होती है |

CPU का चीप बहुत सारे छोटे-छोटे ट्रांसिस्टर से मिलकर बना होता है इन ट्रांसिस्टर्स की मदद से ही Computer का प्रोग्राम रन होता है और कैलकुलेशन का काम CPU पूरा कर लेता है |

CPU Computer के साथ Inspection और यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को रिसीव करता है और बिलियंस आफ ऑपरेशंस पर सेकंड की स्पीड से कार्य को पूरा करता है |

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Computer हमारे पलक झपकते ही सारे काम पे कर देता है |

जितनी ज्यादा CPU की कैपेसिटी होती है उतनी ही ज्यादा जल्दी यह अपने प्रोग्राम और Applications को रन कर सकता है |

पहले के समय के Computer का स्पीड बहुत कम हुआ करता था लेकिन आज के समय में Computer में मल्टी कोर Processor का इस्तेमाल किया जाता है जिससे Computer की स्पीड कई गुना बढ़ जाती है |

GPU Kya Hota Hai

GPU का पूरा नाम है ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट

इसे CPU का एडवांस वर्जन भी कहा जाता है जो ग्राफिकल कैलकुलेशन करता है जो पहले CPU का किया करता था |

Computer Graphic असल में Computer द्वारा बनाए गए पिक्चर्स और Movies को कहा जाता है |

हमारे Computer और Smartphone की स्क्रीन पर हम जो कुछ भी इमेज विजुअल देखते हैं उसे Graphic कहते हैं |

 

आज कल हाई Graphic वाले एप्लीकेशन Computer or Smartphone पर आ रहे हैं और CPU पर प्रोसेसिंग का लोड पड़ने की वजह से इन एप्लीकेशंस को तेजी से नहीं चला पा रहा था इसीलिए GPU को बनाया गया |

ताकि वह CPU के काम को आसान कर सके | GPU के मुख्य कार्यों में से एक CPU  पर लोड को कम कर रहा है |
Gpu kya hota hai

GPU का काम है इमेज को Retrace करना जिससे इमेज Computer की स्क्रीन पर तेजी से डिस्प्ले होती है इसमें पैरेलल प्रोसेसिंग की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिससे GPU बहुत सारे ग्राफिकल कैलकुलेशन एक ही समय में बहुत तेजी से कर पाता है |

इससे वीडियोस और इमेजेस की क्वालिटी बेहतर होती है ठीक उसी तरह Smartphone में जो भी एप्लीकेशन से प्रोग्राम Mobile में चलता है वह प्रोफेसर यानी कि CPU संभालता है और स्क्रीन पर जो कुछ भी दिखाई देता है |

जैसे Animation, वीडियोस, इमेजेस, शिपिंग और Game इन सबको GPU संभालता है |

Computer और Smartphone में GPU की ज्यादा जरूरत गेमिंग Software के लिए होती है क्योंकि Gaming में हाई ग्राफिक और 3D एनिमेशन का उपयोग किया जाता है |

जिसे सिर्फ GPU हिरन का सकता है और Computer में जब भी आप कोई इमेज या वीडियो एडिट करते हैं तो उस समय GPU का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है )

CPU की तरह ही GPU में भी मल्टी कोर Processor लगा हुआ रहता है जिससे Computer की परफॉर्मेंस बेहतर होती है |

Computer Devise or स्मार्ट फोन में GPU दो तरह के इस्तेमाल किए जाते हैं

1 तो GPU पहले से ही Computer के साथ Integrator रहता है या नहीं वह Computer के Processor का एक हिस्सा होता है जो सिस्टम के सभी Graphic को संभालता है |

जैसे कि एक Computer में इंटेल Processor लगा हुआ है तो वहां पर सिस्टम इंटेल में आपको HD के Graphic देखने को मिलते हैं |

इसी प्रकार से किसी Smartphone में Qualcomm Processor लगा हुआ है तो वहां पर Adreno ओर GPU मिलता है जो आपको गूगल पिक्सेल, सोनी, सैमसंग, एचटीसी और एलजी के Smartphone में देखने को मिल जाएगा |

आपके Smartphone में Media Tek का Processor लगा हुआ है तो वहां पर Mali GPU मिलता है जिसका उपयोग सैमसंग और हवाई Smartphone की कुछ मॉडल्स में किया गया है |

ये सभी GPU Processor साथ ही इंटीग्रेशन होकर डिवाइस के साथ मिलते हैं |

2 GPU के इस्तेमाल करने का तरीका डेडीकेटेड होता है जो सिर्फ लैपटॉप और Computer के लिए इस्तेमाल होता है क्‍योकिं इस तरीके से External तरिके के से अलग से लगाया जाता है |

अगर Computer में आपको Game खेलना पसंद है मगर सिस्टम में एक अच्छा सा ग्राफिक कार्ड मौजूद नहीं है तो खेल खेलते समय आपको लेगीं की समस्या देखने को मिलती है |

इस समस्या को सुलझाने के लिए आपके पास एक विकल्प है कि आप आसानी से अलग से कोई भी ग्राफिक कार्ड खरीद कर अपने सिस्टम में लगवा सकते हैं |

जैसे AMD, Intel, NVidia और ARM का GPU तो इससे Gaming की Performance अच्छी हो जाती है और बड़े फाइल का Gamming Software भी आपके डिवाइस में आसानी से रन कर सकता है |

Difference Between CPU and GPU

1 GPU और CPU दोनों ही एक Processor है जो Computer के Software और हार्डवेयर के Task  को पूरा करते हैं |

Computer में CPU एक General Purposed Processor होता है जो सभी तरह का काम कर लेता है जैसे कि आप उसमें मैथमेटिकल कैलकुलेशन कर लीजिए या MS World और Excel में काम कर लीजिए , Movies या गाने देख लीजिए, इंटरनेट पर कुछ Browse कर लीजिए ये सारा काम CPU कर लेता है |

cpu kya hota hai

लेकिन स्पेशल GPU एक Special Purposed Processor है जो सिर्फ आपके Computer की Graphic को ही संभालता है |

Computer में दिखने वाले सारे Visuals को GPU Process करता है, इस कार्य में CPU का काम बहुत कम रहता है |

2 CPU को Computer का ब्रेन कहा जाता है जो सभी तरह के टास्‍क को पूरा करता है और GPU सिस्टम में Graphic के कार्य को तेजी से करने में मदद करता है ,यह एक Specific टास्क को पूरा करने के लिए बनाया गया है |

3 CPU में बहुत कम Cores देखने को मिलते हैं जिससे इसके कार्य करने की रफ्तार थोडी धीमी होती है )

लेकिन GPU में CPU से कई गुना ज्यादा Cores पाए जाते हैं जो कि Computer की स्पीड को बढ़ा देते हैं )

4 CPU के Cores सीरियल Processing की Technique पर काम करते हैं और एक समय में केवल एक ही टास्‍क को पूरा करते हैं |

GPU में Parallel Architecture Cores होते हैं जो एक समय में बहुत से टास्‍क को पूरा करते हैं, यही वजह है कि GPU की वजह से वीडियो और इमेज की क्वालिटी अच्छी हो जाती है |

5 CPU को Task कि प्रोसेसिंग के लिए ज्‍यादा Computer मेमोरी की जरूरत होती है और GPU को प्रोसेसिंग के लिए कम मेमोरी की जरूरत होती है |

GPU स्पेशलाइट्स है और CPU के कार्य को रिप्लेस नहीं कर सकता, CPU एक GPU के कार्य को कर सकता है लेकिन बहुत ही धीमी गति से इसीलिए दोनों ही Computer डिवाइस और Smartphone के लिए इंपोर्टेंट है |

आशा है कि आप को इस आर्ट्रिकल से CPU और GPU क्या है और इनके बीच में क्या अंतर है इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी |

Leave a comment

error: Content is protected !!