Megapixel Kya Hota Hai

भाई देखिए बाकी फीचर तो सब ठीक है लेकिन Mobile में Camera के फीचर के बारे में आपकी क्या राय है मतलब कितना Megapixel का Camera है कुछ डिटेल में बताइए |

Megapixel Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में और बात ऐसी ही जब भी Mobile लिया जाता है तो Megapixel

यह बहुत ज्यादा सुना जाता है और खासकर फीमेल में इस वर्ड का काफी ज्यादा क्रेज है |

क्‍यो‍कि अच्छी Picture  के लिए नाम Megapixel बहुत इंपॉर्टेंट है तो आज के आर्टिकल में Megapixel क्या है इसकी पूरी जानकारी आप जानेंगे |

क्योंकि जब हम New Mobile खरीदने जाते हैं तो Camera के फीचर में Megapixel का भी ध्यान रखते हैं और कोशिश करते हैं कि ना मैं ज्यादा से ज्यादा Megapixel का Camera वाला Mobile कम से कम कीमत में मिल जाए |

हालाकि यह मुश्किल है लेकिन हां कुछ हद तक ठीक ठाक रेंज में मिल ही जाता है लेकिन एक बात बताइए क्या आप वाकई Megapixel के बारे में जानते हैं ये क्या होता है और इसका किसी भी Camera में क्या काम होता है अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए पुरी जानकारी बताऐगे |

तो अगली बार जब भी Megapixel आए तो आप कहेंगे कि हमसे ज्यादा इस बारे में कौन जान सकता है तो आइए जानते हैं कि मेगापिक्सल क्या है |

Megapixel Kya Hota Hai ?

आपको बता दें कि Megapixel को ना हम मिलियन Pixel की शॉर्ट फॉर्म में कहते हैं |

जी हां बिल्कुल ठीक पढ रहे हैं आप एक Megapixel का मतलब एक मिलियन Pixel होता है और मिलियन को तो हम सभी जानते ही हैं 10 लाख को हम एक मिलियन कहते हैं यानी 1 Megapixel में 10 लाख Pixel होते हैं |

Megapixel Kya Hota Hai

अब आपके मन में यह क्वेश्चन चल रहा है कि ये Pixel क्या होता है तो हर एक Camera में ना सबसे पीछे की तरफ एक सेंसर लगा होता है इस सेंसर में बहुत छोटे-छोटे Pixel होते हैं इनमें से हरेक Pixel लाइट कलर को कैप्चर करने की क्षमता रखता है |

जब आप Photo ले रहे होते हैं तो हर एक Pixel कलर लाइट और कंट्रास्ट को कैप्‍चर करता है जब सभी Pixel आपस में जुड़ जाते हैं तो आप Picture दिखाई देती है |

वैसे आपको बता दें कि जितने ज्यादा बड़े Pixel होंगे आपकी इमेज में उतनी ही क्लेरिटी देखने को मिलेगी जब आप अपनी Picture को जूम करके देखेंगे तो आपकी इमेज आपको उतनी ही बारीकी से दिखाई देगी |

क्योंकि हर एक Pixel ने छोटी से छोटी चीज को कैप्चर कर लिया है तो यह तो बात हो गई Pixel कि अब आप जाना चाहेंगे कि एक मिलियन Pixel क्या होता है तो आपको बता दें कि एक मिलियन Pixel का रेजुलेशन 1152 X 864 होता है

इसके सेंसर में 1152 Pixel लंबाई में होंगे वही 864 Pixel यानी की ऊंचाई में होंगे जब आप इनको मल्टीप्लाई कर देंगे तो 10 लाख Pixel की एक इमेज प्राप्त होगी इसीलिए इस Camera को हम एक मिलियन Pixel या 1 Megapixel का Camera कहते हैं |

इसे 2 Megapixel के Camera में 1600 X 1200 Pixel होंगे जब आप इनको भी मल्टिप्लाई करेंगे तो आपको करीब 2 मिलियन Pixel प्राप्त होंगे |

जैसे-जैसे Megapixel का नंबर बढ़ाया जा रहा है तो सेंसर में भी Pixel की संख्या बढ़ती जा रही है यहां पर आपको एक और खास बात बताना चाहेंगे कि मान लीजिए एक फोन का Camera 8 Megapixel है |

और दूसरे का 12 Megapixel का है तो अगर सेंसर दोनों में एक समान है तो आपको Picture क्वालिटी में ज्यादा इंप्रूवमेंट देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि सेंसर में Megapixel को और छोटा करके उसे 12 में बदल दिया गया है |

लेकिन अगर Megapixel बढ़ने के साथ सेंसर की साइज भी पड़ती है तो इससे Picture की क्वालिटी भी इंप्रूव होती जाती है तो आइए जानते हैं हम DSLR क्या है और इसका Camera मोबाइल के Camera से बेहतर क्यों होता है

DSLR क्या है ?

तो इससे Picture क्वालिटी भी इंप्रूव होती जाती है तब आप यह तो जान ही गए होंगे कि Megapixel क्या है इसके साथ ही यह भी पता चल गया होगा कि सेंसर की साइज बढ़ाने से ही Camera की Picture क्वालिटी बढ़ती है |

यही कारण है कि DSLR का Camera मोबाइल के Camera से काफी बेहतर होता है क्योंकि DSLR का Camera का सेंसर मोबाइल के Camera के सेंसर के कंपैरिजन में कहीं ज्यादा बड़ा होता है |

Megapixel Kya Hota Hai

इसके साथ DSLR Camera के सेंसर में बड़े Pixel होते हैं जो ज्यादा इमेज क्वालिटी कैप्चर करने में हेल्प करते हैं |

तो किसी भी Camera में Pixel की तुलना में सेंसर का साइज बड़ा होना चाहिए अगर किसी 8 Megapixel Camera का सेंसर साइज 12 Megapixel के Camera से बड़ा है तो आपको 8 Megapixel Camera की इमेज क्वालिटी 12 Megapixel के Camera से काफी बेहतर मिलेगी |

तो आई होप आप जानते होंगे कि Megapixel क्या है इसीलिए जब भी आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने जाए तो आपको Camera के सेंसर की साइज पर भी काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए |

एन आई थिंक नेक्स्ट बारी के लिए जब भी Camera के बारे में कोई भी डिस्कशन हो चाहे ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर किसी दुकान पर या फिर किसी के भी साथ तो आई होप कि आप इसकी पूरी जानकारी अच्छे से बता सकते हैं |

बाई दवे कोई और भी ऐसी चीज है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं लेकिन जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर बताइए |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Megapixel Kya Hota Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Megapixel Kya Hota Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!