Google Me Job Kaise Kare in hindi

आज का यह Article  बहुत ही खास है क्योंकि आप में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस विषय के बारे में जानने के लिए कब से बेताब और यकीन मानिए कि आपको यह Article बहुत पसंद आएगा |

आप सोच रहे होंगे कि इस Article में ऐसी क्या खास बात है जिसके बारे में बताने के लिए हम खुद ही इतने उत्साहित हैं असल में यह विषय है Google Me Job Kaise Kare यानी गुगल में नौकरी पाने के ऊपर है |

Google Me Job Kaise Kare in hindi

Google के बारे में तो हमें आपको परिचय करवाने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि आजकल बच्चे बच्चे को पता है कि अगर उन्हें किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल करनी है तो उन्हें किस की सहायता लेनी होगी |

क्योंकि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine जब भी हमें कोई जानकारी हासिल करनी होती तो हम google.com पर ही जाते हैं |

दोस्तों कभी आपने सोचा है कि हमारे हर एक सवाल का जवाब Google के पास कैसे होता है इसके पीछे बड़े से बड़े बुद्धिमान व्यक्ति का ही हाथ है जिसने हमारी हर समस्या का हल कर दिया है |

हालांकि आज का युग मशीनों का युग है लेकिन इन मशीनों को भी इंसानों ने ही बनाया है और आगे भी ऐसे ही पर आते रहेंगे |

Google में Job करने के लिए लाखों लोग सपना देखते हैं बताया जाता है कि Google में नौकरी पाने के लिए हर साल 2000000 से ज्यादा लोग आवेदन करते हैं लेकिन इनमें से केवल 5000 लोगों को ही नौकरी मिल पाती है |

अगर आप भी Google कंपनी में Job करने की इच्छा रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसके लिए आवेदन कैसे और कहां से करना है |

इसीलिए आज के इस Article में हम आपको बताएंगे कि Google में Job कैसे पाए उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इसमें कितनी सैलरी मिलती है तो चलिए सबसे पहले हम Google के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं |

Table of Contents

What is Google (गुगल क्‍या है ?)

Google का दुनिया की सबसे बड़ी से बड़ी टेक कंपनी की सूची में सबसे पहला स्थान आता है |

Google की स्थापना 4 सितंबर 1998 में हुई थी, Google का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है |

इसकी ब्रांच दुनिया के कई देशों में मौजूद है और साथ ही हमारे भारत के बड़े शहरों में भी Google के कई ऑफिस हैं जैसे मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरु और हैदराबाद |

Google अन्य सामान्य कंपनियों की तरह नहीं है वे अधिक इनोवेटिव है और उनका मुख्य ध्यान अन्य ऑर्गेनाइजेशंस के साथ जानकारी शेयर करना होता है |

हालांकि बढ़ते चरण के रूप में वे अपने कर्मचारियों पर अधिक ध्यान दे रही हैं क्योंकि कर्मचारी सभी ऑर्गेनाइजेशंस लिए सफलता का मुख्य हिस्सा होते हैं |

Google जैसी कंपनी के साथ काम करना किसी के लिए भी सपने के सच होने जैसा है क्योंकि इसमें नौकरी करने वालों को ढेर सारी सुविधाओं के साथ अच्‍छी Salary Package भी िमलता है |

जैसा कि मैंने आपको इस Article में पहले ही बताया कि हर साल यहां लाखों लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं लेकिन बस कुछ हजार लोग ही चुने जाते हैं |

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस में किस जगह कैंडिडेट का चुनाव किया जाता होगा Google में कर्मचारी अत्याधिक आत्मविश्वास ही होते हैं और अपनी नौकरी के साथ अपनी कंपनी को लेकर उत्साहित रहते हैं |

इसीलिए वे इस और निर्देशन की सफलता के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और इसके बदले में ही Google उन्हें उच्च सैलरी और कंपनसेशन पैकेज, Bonus और अन्य फाइनेंशियल Rewords प्रदान करता है |

Google उज्‍जवल और प्रतीभशाली कर्मचारी के सिलेक्शन के लिए एक प्लेसमेंट प्रोसेस आयोजित करता है और इसमें टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होते हैं |

चलिए जानते हैं कि Google Me Job Kaise Kare के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है

Google Job Eligibility Criteria

Google कंपनी का कहना है कि Googlare यानी Google के कर्मचारियों का कोई एक प्रकार नहीं है जिससे कि सब में एक जैसे स्पेशलिटी होना चाहिए |

इसीलिए हम हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जो हमारी टीमों के लिए नए दृष्टिकोण और जीवन का अनुभव ला सके यदि आप एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिज्ञासा जुनून और सीखने की इच्छा को महत्व देती है |

यदि आप ऐसे सहयोगियों की तलाश कर रहे हैं जो एक टीम के रूप में नई चुनौतियों के लेने के लिए बड़े विचारक है तो आप एक फ्यूचर Googlare है |

Google में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए चलिए इसके बारे में जान लेते हैं

Google Me Job Kaise Kare Ki Qualifications

अब Google में नौकरी पाने के लिए आपके पास B.tech या MCA की डिग्री होनी चाहिए |

आपको पूरे एकेडमिक करियर में 65% अंक बनाए रखनी चाहिए |

इसका मतलब है कि 10वीं, 12वीं, बीटेक और एमसीए कोर्स में 65% अंक प्राप्त होनी चाहिए |

कैंडिडेट को इंग्लिश भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए उन्हें इस भाषा में अच्छे से कम्युनिकेट करना आना चाहिए |

Internet, Web research, Online Advertising, Ford Dedications, Numerical Analysis एंड Ecommerce  के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए |

कैंडिडेट को गणित में माहिर होना चाहिए, Resigning,  गुड राइटिंग, वर्बल और कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे बड़े विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए |

कैंडिडेट के पास अच्छी प्रोग्रामी Skills होना बहुत जरूरी है जैसे कि C, C++, Java इत्यादि |

कैंडिडेट के पास कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का भरपूर ज्ञान होना चाहिए |

Google Job Category

1 Engineering – Google में टेक्निकल रोज के लिए इंजीनियरिंग Category  में Software Engineering, STA (Static Time Analysis Engineering ), Application Development, प्रोडक्ट मैनेजमेंट आदि शामिल है |

2 Business –  Google में Non Technical Job के लिए  Business Category में Quantitive Business Analysis, Business Operations Management, Sales Strategy आिद सािमल है  

Google Me Job Kaise Kare in hindi

3 Design –  Design Category UI (User Interface), UX (User Experience) Designer, UX Writer, Visual Designer, UX Researcher इत्यादि शामिल है |

How To apply Google Job

Google में Job पाने के लिए आप तीन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं –

1 Apply Online Using Website –  Google में नौकरी पाने के लिए आपको Google की साइट Careers.google.com पर जाकर अप्लाई करना |

वहां पर आप विभिन्न पदों और अनेक अनेक जगह पर Job रिक्वायरमेंट देख सकते हैं जो भी Job आपकी कुशलता, शिक्षा और अनुभव से मेल खाती हो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं |

यह भी पढे – उपग्रह क्‍या होता है ?

Photography में अपना Carer कैैैैसे बनाए ? 

आप अपनी योग्यता के अनुसार पद का चुनाव करके अपना Resume भी भेज सकते हैं ध्यान रहे कि आपका Resume प्रभावशाली होना चाहिए तभी आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा अन्यथा वह रिजेक्ट कर दिया जाएगा |

2 Campus Placement – कॉलेज की प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए Google कुछ प्रसिद्ध कॉलेज या यूनिवर्सिटी Select करता है जैसे IIT, NIT,DTU इत्यादि |

3 Asia Pacific (APSC) Test – APSC Test Google द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा कंडक्ट की जाती है जिसे एक कंप्यूटर साइंस और उससे संबंधित क्षेत्र में यंग टैलेंट की खोज के लिए बनाया गया है |

यह एक Coding  कॉन्टेस्ट होता है जिसका आयोजन Google प्रतिवर्ष करता है जो इच्छुक होते हैं वह इस परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं इस परीक्षा में टॉप की प्रतियोगी को Google पर टेक्निकल Job के लिए इंटरव्यू का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है |

Google में Job के लिए अप्लाई करने के बाद

ऑनलाइन आवेदन के बाद अगर Google को लगता है कि आप उनके साथ कार्य कर सकते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए Call आती है |

Google पर इंटरव्यू टेलीफोन या हैंग आउट और ऑनसाइट दोनों प्रकार से आयोजित किया जाता है यदि रिक्रूटर किसी रोल के लिए आपके आवेदन को पसंद करते हैं |

तो उनका अगला कदम Google के साथ टेलीफोन या हैंग आउट होता है इस इंटरव्यू में आपके रोल से संबंधित ज्ञान का अंदाजा लगाया जाता है |

टेक्निकल रोल के लिए आपसे इंटरव्यू में डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाते हैं बहुत सारी कोडिंग और लॉजिकल प्रश्नों के लिए भी आप तैयार रह सकते हैं |

प्रत्येक Test के पीछे आपको आकलन करने का प्रयास किया जाता है जिससे आपकी प्रतिभा की सही सही जानकारी मिल सके |

टेलिफोनिक इंटरव्यू में पास होने के बाद आपको Onsite इंटरव्यू के लिए Google की ऑफिस में बुलाया जाता है जिसमें कैंडिडेट के सामान्य ज्ञान संबंधी क्षमता को देखा जाता है उसमें लीडरशिप क्वालिटी भी देखी जाती है Job Role संबंधी ज्ञान के बारे में सवाल पूछा जाता है |

जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि वह अपने काम में एक्सपर्ट है या नहीं और Googleness जो एक व्यक्तित्व का उपयोग करने की क्षमता और अस्पष्टता की प्रतिक्रिया को देखा जाता है |

इंटरव्यू में आपको कई तरह की सिचुऐशन दी जाती है जिन्हें कैंडिडेट को समझाना होता है और उसके आधार पर उनके सवाल का जवाब देना होता है |

यदि आप इंटरव्यू में उत्रीण हो जाते हैं तो आपको आपके पद के अनुसार कुछ दिन की ट्रेनिंग कराई जाती है इसके बाद आपको जॉइनिंग लेटर दे दिया जाता है |

Google Salary Package

Google में Job मिलने के बाद Salary Package कितना होता है Google जितनी बड़ी कंपनी है उसने ही शानदार इसके सैलरी पैकेज भी होते हैं |

Google के Employs की ऐवरेज सैलरी करिब 1 करोड रूपये सालाना होती है |

Google में अच्‍छी सैलरी पैकेज के साथ-साथ बहुत सारी सुविधाएं भी दी जाती है जैसे कर्मचारियों को Free में खाना दिया जाता है, काम के Stress को कम करने के लिए स्विमिंग पूल, Relax  हाउस, जिम, मेडिकल हेल्प आदि प्रदान किया जाता है |

Google पर कर्मचारियों को घर बैठे काम करने की सुविधा भी देता है Google की पॉलिसी के अनुसार अगर कंपनी के किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो Google उसके परिवार को उसकी सैलरी का आधा हिस्‍सा देता है |

यदि उनके बच्चे छोटे हो तो उन्हें $1000 प्रति माह 19 साल की उम्र तक दिए जाते है, Google में पूरी आजादी के साथ काम करने का मौका मिलता है और यहां पर काम करने के लिए दबाव भी नहीं बनाया जाता |

हर कोई Google कंपनी में काम करना चाहता है दोस्तों ताकि उन्हें अच्छी सैलरी मिले और उनका भविष्‍य भी अच्छा हो पाए |

तो मुझे उम्‍मीद है कि आपको इस आर्ट्रिकल  से पता चल गया होगा कि Google Me Job Kaise Kare सकता है अगर आपके अंदर Talent है और आपके पास Work Experience भी है तो आपको आसानी से Google में Job मिल सकती है |

अगर आपको यह आर्ट्रिकल अच्छा लगा तो इस आर्ट्रिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि और लोगों को भी Google Me Job Kaise Kare  के लिए अप्लाई करने के बारे में मालूम हो सके |

इस आर्ट्रिकल से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमें बता सकते हैं ताकि हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द दुर कर सके |

यह भी पढे – IIM क्‍या होता हैै ?

Cambridge University के Admission कैसे लेवे ? 

Leave a comment

error: Content is protected !!