Web Designing Kya Hai or वेब डिजाइनर कैसे बने ?

आज के समय में पूरी दुनिया पर Internet का राज चल रहा है जितने भी तरह का व्यापार है वह दुनिया के सामने लाने के लिए लोग अब वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं |

Web Designing Kya Hai

इस Digital युग में सभी ऑर्गेनाइजेशन और व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट और सर्विस का दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचारित करने, प्रमोट करने और बेचने के लिए Internet में अपनी पहचान बना कर रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है |

अब Internet सिर्फ जानकारी देने का काम नहीं करता बल्कि लोग अपने सामान और Skill को प्रदर्शित करने के लिए भी Internet का सहारा लेते हैं और |

इस काम के लिए जरूरी होता है Website जिसके जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाती है पहले जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां ही अपनी Website बनवा दी थी, वही अब छोटी छोटी कंपनीयॉ भी अपनी Website चला रही है |

अब सवाल यह उठता है कि Website चलाने के लिए उसे बनाया कैसे जाता है और कौन बनाता है तो हम आपको बता दें कि Website बनाने के काम को पूरा करता है एक Web Designer |

Web Designer के पास Computer और उससे जुड़े टूल्स का भरपूर ज्ञान होता है जिसका इस्‍तमाल कर के वह वेब डिजाइन कर पाते हैं |

अगर आप भी Web Designer बनना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है |

जिसमें हम आपको Web Designer कैसे बने इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं लेकिन उससे पहले आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है हमारी Website :- Hinditechhouse.com पर |

Web Designer Kya Hota Hai 

Website बनाने की प्रक्रिया को Web Designing कहा जाता है जिसमें वेब पेज लेआउट कॉन्‍टेन प्रोडक्‍सन और ग्राफिक डिजाइन सहित कई चीजें शामिल हैं |

जो व्‍यक्ति Website बनाने का काम करता है उसे Web Designer कहा जाता है Web Designer बनने की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आजकल किसी भी Government या प्राइवेट सेक्टर में Web Designer को नौकरी के ढेरो सारे अवसर मिल जाते हैं |

Web Designing Kya Hai

एक Web Designer का मुख्य काम सिर्फ Website को ही डिजाइन करना नही होता बल्कि अपने यूजर क्लाइंट की जरूरत को समझते हुए Website को एक आकर्षक रूप देना होता है |

एक Web Designer का काम वेब पेज का लेआउट उसकी सुरक्षा और आर्किटेक्चर आदि सब तैयार करना होता है |

वो Website के होम पेज से लेकर Content तक को कुछ इस तरह डिजाइन करते हैं की रीडर्स और Viewer बार-बार उस Website पर जाना पसंद करें |

Web Designing के लिए वही लोग परफेक्ट होते हैं जिन्हें अपने ट्रेन्‍ड के अनुसार Website को डिजाइन करना होता है |

और Content को प्रस्तुत करना होता है इसके करियर लिए क्रिएटिविटी का होना बेहद जरूरी होता है |

Web Designer किसी Website को बनाने के लिए सॉफ्टवेयर टूल्स और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं |

Website को HTML नामक मेकअप लैंग्वेज द्वारा बनाया जाता है इस लैंग्‍वेज की HTML टेग Website के स्‍टेचर को बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं |

वेब पेज के लिए आउट को डिजाइन करने के लिए और उसे आकर्षित बनाने के लिए कैस्केटिंग स्टाइलशीट का उपयोग किया जाता है |

किसी वेबपेज में Text, कलर, फोंट स्टाइल, कॉलम साइज, साइबर, लेआउट डिजाइन को पूरा करने के लिए CSS का इस्तेमाल किया जाता है |

Internet पर मौजूद सभी वेब पेज HTML और CSS के इस्तेमाल से ही बनाए गए होते हैं HTML और CSS के अलावा ग्राफिक डिजाइन का भी इस्तेमाल किया जाता है |

Website बनाने में JAVA स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है JavaScript की मदद से हम Website को ऐसा डिजाइन कर सकते हैं जिसमें की यूजर के किसी के एक्शन को केप्‍चर किया जा सकता है |

जैसे कि आप जब किसी Website पर जाकर किसी आइकन पर चेक करते हैं और वहां पर आपको नए कांटेट दिखाई देते हैं

यह काम JavaScript से ही संभव हो पाता है Website बेहतर तरीके से काम कर सके इसके लिए उसके मेंटेनेंस बहुत जरूरी है |

इसलिए Web Designing के कार्य के साइड में होने वाली गलत और इस्‍यु को नियमित रूप से चेक करके उस में होने वाली गलतियों को सुधार करना भी Web Designer जाने के कार्य में शामिल है |

Web Designer होने के लिए किस तरह की स्किल्‍स होना जरूरी है

Web Designing में अपना करियर बनाने के लिए सबसे पहले एक व्यक्ति में क्रिएटिविटी और अपने काम के प्रति रुचि होना बेहद जरूरी है |

इसमें पढ़ाई की क्वालिफिकेशन होना ज्यादा जरूरी है कि आप में हमेशा कुछ नया और अलग करने की चाहत होनी चाहिए |

क्रिएटिविटी के साथ-साथ इमैजिनेशन का गुण भी होना चाहिए एक Web Designer को Website डिजाइनिंग के दौरान काम आने वाली हर तकनीक का अच्छे से पता होना जरूरी है |

जिसके लिए Computer का भरपूर ज्ञान होना चाहिए जैसे HTML और CSS का भी ज्ञान होना चाहिए Website बनाने के लिए सॉफ्टवेयर टूल्स का इस्तेमाल होता है |

जैसे कि Photoshop का भी ज्ञान होना चाहिए साथ ही इस बात का भी ध्यान रखने की जरूरत है कभी भी दूसरी Website के डिजाइन, स्‍टाईल और कांटेक्ट की कॉपी ना करें |

इससे आपकी Website में कॉपीराइट की समस्या भी होती है साथ ही आपकी बदनामी या आपके क्लाइंट की बदनामी भी हो सकती है |

Web Designer कैसे बने

Web Designer वो होता है जो विभिन्‍न Computer लैंग्वेज की मदद से अपनी स्किील से एक बेहतरीन Website और वेब पेज को डिजाइन करता है |

वह यह निशचित करता है कि आखिर में Website बनने के बाद कैसे दिखेगी, उसका लुक कैसा रहेगा, कितनी जल्दी साइट खुलेगी, पेज कितना रिस्‍पोंसीव रहेगा यह Website डिजाइन के अंतर्गत शामिल है |

एक सफल Web Designer बनने के लिए Website बनाने वाली स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज सीखनी होगी जब हम किसी नई चीज के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें उसे बेसिक पर सीखना जरूरी होता है |

इसके लिए HTML, CSS और Java का कोडिंग सीखना होगा |

इसके अलावा Photoshop सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करना सीखना होगा जिससे कि इमेज कैसे बनाना है यह आप सीख पाएंगे लगातार कोडिंग का अभ्यास करते रहने से ही आप एक बेहतर Web Designer बन सकते हैं |

Web Designing Kya Hai

Web Designing में अपने स्किील को दिखाने के लिए आप Web Designing का कोर्स कर सकते हैं जिससे आप भी कोडिंग के पकड़ और अच्छी हो जाएगी |

Web Designer बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए

Web Designer बनने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript जैसी लैंग्वेज के बारे में जानना बहुत जरूरी है |

अगर आपके पास कोडिंग और स्क्रिप्टीग का अच्छा ज्ञान है तो इससे क्षेत्र में आप बहुत तेजी से आगे बढ़ सकते हैं |

Web Designing के क्षेत्र में किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती अगर आपको Web Designer बनने की इच्छा है तो इसकी शुरुआत आप 12वीं पास करने के बाद इस लाइन में जा सकते हैं |

उसके बाद Web Designing में सर्टिफिकेट, Diploma और डिग्री कोर्स करके आप कदम आगे बढ़ा सकते हैं |

Web Designing सीखने के लिए कौन-कौन से कोर्स होते हैं

Web Designing सीखने के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध होते हैं जैसे की डिग्री, Diploma सर्टिफिकेट कोर्स जिन्‍हे सीखने के लिए आप कोई भी बढ़िया Government or प्राइवेट इंस्टिट्यूट या कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं |

इन कोर्स में Website बनाने के लिए जीन टुल्‍स या लैंग्वेज की जरूरत होती है उसी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है |

 

जैसे की HTML, JAVA, CSS, वेब होस्टिंग और SEO जैसे बहुत सी जरूरी चीजें सिखाई जाती है |

Diploma कोर्स का डियुरेशन 1 साल से लेकर 2 साल तक का होता है जिसमें आपको बहुत ही सॉफ्टवेयर पर काम करने के लिए जानकारी दी जाती है जिससे आपकी Web Designing की स्किील्‍स को इंप्रूव होने में काफी सहायता मिलती है |

डिग्री कोर्स 3 साल का होता है Diploma कोर्स करके Web Designing कि बेसिक चीजे आप सीख पाएंगे |

लेकीन डिग्री कोर्स में आप Web Designing के ऐडवांस टेकनॉलोजी के बारे में जान पाएंगे जिससे आप अलग-अलग फील्ड में जॉब पाने के काबिल बन पाएंगे |

इसके अलावा शॉर्ट टर्म के सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स भी बहुत सारे प्राइवेट इंस्टीट्यूशंस द्वारा करवाए जाते हैं जिसकी ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है |

ऐसे करके आप अपनी स्किील्‍स को और भी बेहतर बना पाएंगे डिग्री, Diploma या सर्टिफिकेट में से कोई भी कोर्स पूरा होने के बाद आपको इसमें बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है |

जैसे कि कैसे Website बनाई जाती है, कैसे उन्हें मेंशन किया जाता है और साथ में उनमें जरूरत के हिसाब से कैसे एनिमेशन और इंपैक्ट भरे जाते हैं |

ये सारी चीजें मालूम हो जाती है इन कोर्सेज को सीखने की कोई उम्र नहीं होती है इससे कोई भी सिखा सकता है जिन्हें कि Computer और सॉफ्टवेयर टूल्स में रुचि होती है |

Web Designing सीखे के लिए कोर्स के क्या-क्या नाम है |

Web Designing सीखे के लिए कोर्स का चुनाव करना बहुत ही आसान है यह जरूर भी है कि एक Web Designer के रूप में अपने पैसे को शुरू करने से पहले आपको इसके लिए महत्वपूर्ण कोर्स कर लेना चाहिए |

जैसा कि मैंने पहले कहा है कि Web Designer बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती |

लेकिन अगर आप कहीं से Web Designer का कोर्स करते हैं तो आपको इस क्षेत्र में अपने आप को परफेक्ट कैसे बनाना है यह आपको पता चल जाएगा |

क्योंकि Web Designing में सिर्फ कॉन्‍टेट् और इमेज को दिखाने के लिए वेब पेज बना ही नहीं होता बलकी इसमे हमें Website निर्माण करने को भी समझना होता है |

फिर गहरे विचार और अध्ययन के बाद एक सही Website की योजना बनानी होती है

Web Designing Kya Hai

Web Designing भी बाकी सभी क्षेत्र की तरह है जिसमें कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है लेकिन इसमें दूसरे कामों के मुकाबले कहीं ज्यादा क्रिएटिविटी और पेसेन्‍स की जरूरत होती है |

Web Designing Courses

Bachelor’s Degree courses

B.Sc. in Animation and Web Designing

B.Sc. in Graphic and Web Designing

B.Sc. in VFX and Web Designing

B.Sc. in Multimedia and Web Designing

Post Graduate Courses

M.Sc. in Multimedia and Web Designing

M.Sc. in Animation and Web Designing

PG Diploma in Web Designing

Advanced Diploma in Web Designing

PG Certification in Web Designing

Diploma Courses

Diploma in Web Designing

Diploma in Animation and Web Designing

Diploma in Graphics and Web Designing

Diploma in Web Development

Diploma in Web Designing and | Technology

Certificate Courses

Certificate in Web Designing

Certificate in Web and Graphics Design

Certificate in Web Designing and 2D Animation

Certificate in Web Designing and | Technology

Certificate in HTML, CSS and PHP

Certificate in Web Development

Certificate in Web Designing and Digital Marketing

 

Web Designing Career Prospects

आज सब सारी चीजें ऑनलाइन हो गई है तो Web Designing के लिए अच्छा स्कोप है |

Web Designer का कोर्स करने के बाद आप किसी ऑर्गेनाइजेशन या किसी कंपनी में बतौर

Application Developer,

Graphic Designer,

Web Content Manager,

Web Designer,

Web Developer,

SEO Specialist आदि काम कर सकते हैं |

इसके अलावा आपको किसी Web Designing कंपनी में भी आराम से नौकरी मिल सकती है अगर आप चाहे तो खुद की एक फ्रीलांस कंपनी भी खोज सकते हैं |

इंडिया में आज हजारों ऐसी कंपनी है जो Web Designer को अच्छी सैलरी पैकेज देकर करते हैं हायर करते है |

भारत में Web Designer Salary उसके एक्सपीरियंस और Skills के ऊपर निर्भर करती है Web Designing के क्षेत्र में जो नए हैं उनकी शुरुआती सैलरी 15000 से 20000 मासिक होती है |

काम करते-करते जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी |

एक एक्सपीरियंस Web Designer को मासिक 30000 से 40000 के आसपास मिलता है

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Web Designing Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Web Designing Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!