दुनियॉ का सबसे पॉपुलर गेम PUBG मोबाइल एक बार फिर भारत में वापसी करने जा रहा है PUBG कि मोबाइल की पेरंट कंपनी Krafton इक ने इसका ऐलान किया है यह कंपनी साउथ कोरीया की है और इस गेम का टीजर भी जारी कर दिया गया है।
लेकिन कंपनी ने भारत के लिए इस गेम का नाम बदल दिया है अब Krafton ने इस मोबाइल गेम को BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA का नाम दिया है।
PUBG Mobile India Release Date Hindi
इसके लिए एक नया लोगो भी जारी किया गया है शॉर्ट वीडियो टीचर से यह साफ है कि यह गेम पब्जी मोबाइल की ही तरह है या आप इसे पबजी मोबाइल ही समझ सकते हैं।
दक्षिण कोरिया वीडियो गेम डवलपर क्राप्टन ने गेम का टीजर शेयर कर कहा कंपनी इसे भारत में मोबाइल डिवाइस पर जल्द ही लॉन्च कर सकती है ।
क्रप्टन ने अपने बयान में कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को एक्सक्लूसिव गेम इंवेट जैसे आउट्विट्स और टीचर की तरह लांच किया जाएगा वहीं इसका खुदका स्पोर्ट्स इंकोसिस्टम होगा जो टूर्नामेंट्स और लिक से लैस होगा ।
इस गेम को मोबाईल डिवाइस पर फ्री टु प्ले अनुभव के तौर पर लॉच किया जाएगा, कहा जा रहा है कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को फिलहाल सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए लांच किया जा रहा है।
लॉच से पहले गेम प्री रजिटेशन के लिए उपलब्ध होगा भारत को देखते हुए इसके लोगो में ट्राई कलर थीम डाला जाएगा जिससे भारतीय गेमर की तरफ आक्रशीत हो पाएंगे।
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के पोस्टर से भी साफ है कि गेम पब्जी मोबाइल का ही नया रूप है यह भी मल्टीप्लेयर है ।
कंपनी ने यहां गेम लॉच से पहले साफ कहां है की गेमर के डेटा को कहीं नहीं भेजा जाएगा और यह पूरी तरह सुरक्षित रहेगा वही कंपनी सरकार के सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन करेगी इसमें डाटा प्राइवेसी ऑल यूजर्स की सिक्योरिटी शामील होगी ।
क्योकि पिछले साल सितम्बर में यही कारण था कि भारत से इस गेम को बैन कर दिया गया था।
इस बेटल गेम से देसी बेटल गेम फौजी को सिधी टक्कर मिलेगी फौजी मोबाइल के लिए एक फस्ट प्रसन सुटर गेम है इस गेम को बैगलोर की कंपनी एन पॉल गेम ने बनाया है ।
पब्जी बैन होने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने मेड इन इंडिया फौजी गेम लांच करने की घोषणा की थी।
फौजी को आत्मनिर्भर भारत मुहीम के तहत तैयार किया गया इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फिसदी हिस्सा कब भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाऐगा ।
आपको बतादे कि पिछले साल सरकार ने पब्जी मोबाइल इंडिया को अलग-अलग 117 एप्स के साथ बैन कर दिया था यह सभी एप्स चाईनीज थे ।
बैन के कुछ ही समय बाद क्राफ्टन की सहायक पब्जी कॉर्पोरेशन ने पब्जी मोबाइल के पब्लिसर टेंशन से पब्लिकेशन और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स हासिल कर लिए।
इसके अलावा 1 हफ्ते पहले भारत में पब्जी लाइट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया ।
गेम डवलपर ने पिछले महीने ही ये ऐलान कर दिया था कि 29 अप्रैल को दिन होगा जिस दिन भारत में पब्जी लाइट को शटडाउन किया जाएगा यहा यह भी कहा गया था स्टेप वेबसाइट lite.pubg.com को बंद करने पर होगा।
और फिर इसके बाद धीरे-धीरे सारी सर्विस को बंद कर दिया जाएगा आपको बता दें कि पब्जी मोबाईल बैन होने की दलील सरकार ने डेटा प्रोडक्शन ही दी थी इस लिए कंपनी नहीं चाहती कि फिर से उसके साथ वैसा ही हो ।
यह भी पढे :-
तो दोस्तो कैसा लगा आज का आट्रीकल PUBG Mobile India Release Date Hindi हमें कमेट करके जरूर बताऐ ।