Pubg Kya Hai

Pubg क्या है यह सबको पता है Pubg ने इस हद तक अपनी सक्‍‍‍‍सेस हासिल कि हैै लेकिन क्‍या आपको पता है यह गेम किसने बनया है कहां पर बनया है और कैसे बनया तो आईए जानते कि Pubg Kya Hai.

Pubg Kya Hai

Pubg Kya Hai ?

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड जिसे Pubg भी कहते हैं एक बहुत ही पॉपुलर गेम है इस गैम की शुरुआत 100 प्‍लेयर से होती है जिन्हें किडनैप करके एक रशीयन आयरलैण्‍ड में सर्वाइव करना होता है |

प्लेयर पैराशूट की मदद से प्लेन से जम्‍प करते हैं अपने-अपने सर्वाईवल के लिए इस गेम में प्लेयर्स को बाकी 99 प्लेयर्स को हराना होता है चिकन डिनर के लिए जो कि इस गेम का रिर्वाड है|

यह एक ऐसा गेम है जो सभी जीतना चाहते हैं और इस गेम में प्लेयर्स को घरों में जाकर लूट करनी पड़ती है जहां पर बहुत सारी गन, राईफल, ग्रेलेट और बाकी चीजें मिलती है |

पहले भी हमने इस गेम के जैसे मूवी देखी है जिसका नाम है हंगर गेम्स और बैटल रॉयल और यह गेम भी उन्हीं मूवीस से इंस्पायरड है |

Pubg कैसे बना ?

ब्रेंडन ग्रीन जिन्हें ब्रेंडन प्लेयरअननोन ग्रीन भी कहते हैं इस दिन के डिज़ाइनर है पहले ब्रेंडन कोई गेम डिजाइनर नहीं थी बल्कि एक आयरिश फोटोग्राफर थे जिन्हें थोड़ा-बहुत वेब डिजाइनर ओर ग्राफिक डिजाइनर का काम आता था |

बाद में ब्रेंडन आईलैंड छोड़कर ब्रजील चले गए और वहां पर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करी और कुछ सालों के लिए वहां परी बस गए 2 साल बाद उनका डिवोर्स हो गया और इस चीज से ब्रेंडन काफी डिप्रेशन हो गए |

डिप्रेशन की वजह से ब्रेंडन फिर से अपने घर आईलैंड चले गए अपने पास टाइम में ब्रेंडन वीडियो गेम्स खेलने लगी जिसमें शामिल थे ट्रिपल ए टाइटल जैसे कि कॉलम ड्यूटी और एसेशंस क्रिएट |

आईलैंड में ब्रेंडन ने दो और गेमों की खोज की जिसके नाम थे आर्मा और डिजेड यह दोनों ही गेम ब्रेंडन को काफी पसंद आए |

आर्मा एक मिलिट्री टैक्टिकल शूटर गेम है और इसमें काफी मॉड किए जा सकते हैं  और दूसरी तरफ डिजेड आर्म गेम का ही मॉड है जिसमें जोंबी से लड़ना पड़ता है |

फिर बाद में ब्रेंडन डिजेड गेम का ही एक मॉड बनाया जिसका नाम था डिजेड बैटल रॉयाल्‍ड यह नया गेम काफी पॉपुलर हुआ और इसी को देखते हुए सोनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट जिसका नाम आप डेब्रीक कंपनी हो गया है |

Pubg Kya Hai

उन्होंने ब्रेंडन को जॉब ऑफर दिया एक गेम बनाने को जो कि एक सर्वाइवल गेम था और वह भी डिजेड से ही इंस्पायर्ड था |

वह नया गेम जो ब्रेंडन सोनी कंपनी के साथ मिलकर बनाया था उसका नाम था H1-Z1 किंग ऑफ द किंल |

फिर ब्रेंडन डेब्रीक कंपनी छोड दी फरवरी 2016 में चले आऐ साउथ कोरीया वहां पर ब्रेंडन मिले एक कोरीयन गेम डीजानर चेंगहान किंम से |

जो ब्लू होल नाम की कंपनी में काम करते थे और बैटल रॉयाल्‍ड गेम बनाना चाहते थे वह भी डिजेड से ही इंस्पायर्ड थे |

वह कोरियन गेम कंपनी ऐसे सर्ववाइवल गेम बनाना चाहती थी जो किसी ने आज तक नहीं बनाया था |

Pubg का आईडिया

उस आईडिया ब्रेंडन को अच्छा लगा और वह सभी लोग गेम बनाने में लग गए ब्रेंडन की टीम ने दिन-रात मेहनत करी और वह चाहते थे कि की गेम 1 साल के अंदर ही बन जाए और साथ ही सस्ते में भी |

2016 के शुरूआत में गेम बनना शुरू हुआ और उनकी टीम की डेडलाइन सिर्फ 1 साल की थी पहले तो ब्रेंडन की टीम ने एक छोटा सा गेम बनाया जिसमें एक मॉड एक मैप और सिर्फ कुछ ही वेपन थे |

धीरे-धीरे गेम का डवलपमेंट बढ़ता गया और फाइनली मार्च 2017 में गेम बैटलग्राउंड को रिलीज किया |

अरली एक्सेस के रूप में स्टीम पर बैटलग्राउंड गेम गेमर को काफी पसंद आया क्योंकि ऐसा गेम गेमर ने खेला ही नहीं था और यह एक पुरा नया कांसेप्ट था |

देखते ही देखते PUBG की रेकिंग बढ़ती रही और बहुत सारे गेमर जुड़ते गए और यह बेस्‍ट सेलर गेम बन गया |

Pubg कि कमाई

जल्द ही एक करोड़ राउड खेले गये इस गेम सिर्फ चार महीनों के अंदर 4500 करोड रुपए कमा लिए ब्लू होल कंपनी ने सिर्फ 11 दिनों के अंदर |

अप्रेल होने तक 10 लाख कॉपीज बिक चुकी थी गेम की अगले महीने तक 20 लाख कॉपीज बिक गई और उसके अगले महीने 40 लाख कॉपीज बिक चुकी की थी |

PUBG ने बड़े-बड़े Online Games जैसे डोटा 2, लीक ऑफ लेजेन्‍ट और काउंटर स्ट्राइक ग्लोबल ऑफेंसिव को भी हरा दिया और आज इस गेम के 30 लाख से ज्यादा एक्टिव प्लेयर है |

Pubg Kya Hai

शुरू से ही इस गेम का मोटीव था सरवाइव करना और आज भी यह बदला नहीं है आने वाले वर्जन में नये मैप ऐड किए जाएंगे मगर ब्रेंडन के अनुसार यह ओरियजनल मैप जिसने पब्जी की शुरुआत करी हमेशा ही आईकॉनिक रहेगा |

Pubg का ऑफिस

सितम्‍बर 2017 को PUBG कॉपरेशन की शुरुआत हुई जो कि ब्लू होल की एक सब्सिडिनरी कंपनी है और इसका ऑफिस अमेरिका में खोला गया आने वाले समय में यूरोप और जापान में भी ऑफिस खोले जाएंगे |

दिसंबर 20  को गेम फुल रिलीज हुआ पीसी ओर ऐक्‍सबॉक्स और एक नया मैप भी ऐड किया है पीसी वर्जन में जोकि एक डेर्जड मैप है |

और आने वाले समय में यह गेम PS4 पर भी किया जा सकेगा मार्च 15 को एंड्राइड में गेम का बिटा प्रोग्राम रिलीज किया और मार्च 16 को IOS डिवाइस में और फाइनली  मार्च 19 को ऑफिशल इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज किया |

आज पापुलैरिटी इतनी बढ गई है की PUBG को बाकी के गेम कॉपी करने लगे हैं जैसे कि Fortnite Battle Royale, Paladins BAttlegrounds और चाइनीस कीम टिटु जजमेंट ने Battle Royale.

Pubg Kya Hai

ब्रेंडन जिन्‍होने गेम डिजाईन किया था सोचा नहीं था कि इस गेम में इतना पोटेशियल है कि बड़ी कंपनीयॉ जैसे Facebook, Tencent, Epic Game भी अपना पैसा लगाएंगे |

और आज इस गेम को रोकना काफी मुश्किल है यह गेम इतना पॉपुलर है कि जिसे ESL जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स पॉज लिक कहते है करोडो रूपये के चैम्‍पीयशीप टुनामेंट खिलाता है जहां पर दुनियॉ के एक से बढ़कर एक गेमर आते हैं और एक दूसरे से कंपीट करते हैं |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Pubg Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Pubg Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!