Low Investment Small Business ideas hindi

कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट और नॉलेज होनी बहुत जरूरी होती है अगर आप Low Investment Small Business ideas hindi के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आट्रीकल आपकी हेल्प जरुर करेगा।

क्योंकि इसमें हम को ऐस 11 बिजनस आडिया बताने वाले है जो वर्ष 2021 में आपके लिए बेस्ट बिजनेस आडिया साबित हो सकते हैं इसलिए इस पोस्‍ट को लास्ट तक जरूर पढीए !

What do you need to have to start a business? (बिजनस शुरू करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है ?)

बिजनस शुरू करने के लिए आपके पास एक इनोवेटीव आडिया, इंटरेस्ट, बिजनेस रिलेटेड क्‍वालीफिकेशंस, प्ररफैक्‍ट बिजनेस प्लान, फाइनेंस और नेटवर्क का होना जरूरी होता है ।

इस लिए आप चाहे कोई भी बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हो इन पॉइंट को ध्यान में जरूर रखें और अब आगे हम आपको बताने वाले हैं।

Top 11 low investment small business ideas hindi

1 Sell Products Online – प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल करना आजकल ऑनलाइन स्‍टोर खोलना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है और जैसे सिचुएशन साल 2020 में रही ।

उन्होंने हर बिजनसमैन को सिखा दिखा कि कैसे अपने बिजनस को ऑनलाईन ले जाया जाऐ इसलिए अभी कोई चेलेंज नही रह गया है और लो इन्वेस्टमेंट के साथ आप प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करने का बिजनस बहुत ही आसानी से शुरू करके प्रॉफिट बना सकते हैं।

2 Creating An Online Course – ऑनलाइन कोर्सेज की डिमांड तो काफी टाइम से थी लेकिन अब यह डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है ऐसे में अगर आप किसी फील्ड के एक्सपोर्ट है!

और उस फील्‍ड के टॉप को बहुत आसान तरीके से एक्सप्लेन करना भी जानते हैं तो आप एक प्रॉपर ऑनलाइन कोर्स तैयार करना चाहिए और ऐसी वेबसाइट को सर्च करना चाहिए जो इस कोर्स के लिए आपको अच्छा पेमेंट दे सके।

इस तरह आप काफी कम इन्वेस्ट करके अच्छी अर्निग स्टार्ट कर सकेंगे और अगर आप अपनी फील्ड के एक्सपोर्ट साबित होंगे तो आपका कोर्स भी काफी पॉपुलर हो जाएगा और आपका यह ऑनलाइन कोर्स का बिजनेस भी सक्सेसफुल होगा।

3 Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग लो इन्वेस्टमेंट पर अच्‍छी अर्निग करने का बहुत अच्छा सोर्स है इसलिए आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए।

यह कुछ इस तरह काम करता है जैसे आपने कोई नया स्मार्टफोन रिव्यू किया और उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया आपने उसका ऐमेज़ॉन लिंक भी वीडियो डिस्क्रिप्शन में दे दिया।

और अब जब कोई भी आपके लिंक के जरिए अमेजॉन से 24 घंटे के अंदर वह फोन खरीदेगा तो उस परचेज पर आपको एक फिक्‍स कमीशन मिलेगा इसके लिए आप अमेजॉन एसोसिएट प्रोग्राम को चेक करके समझ सकते हैं।

4 Graphic Designing – इस तरह के बिजनस को यूनिक और आई कैचिंग प्रमोशनल मैटेरियल की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग जाते हैं और अपने क्लास को कुछ यूनिक प्रोवाइड करा सकते हैं।

तो आप डिजीटल ऐड, पोस्‍टर और ऐसे ही बहुत तरह के इंगेजीग विजुअल मेटीरियल्स प्रोवाइड करवाने का बिजनस यानी ग्राफिक ग्राफिक डिजाइन बिजनेस शुरू कर सकते है ।

इसमे आप अपने लेपलॉप, कुछ टुल्‍स और अपने टेलेन्‍ट की जरूरत पड़ेगी।

5 Freelancing –  अगर आपको फिक्‍स टाइम जॉब के बजाय फ्रीलांसीग पसंद हो तो यह ऑप्शन आपके लिए बहुत बढ़िया है और प्रॉफिटेबल भी साबित हो सकता है।

इसमें आप कांटेन्‍ट राइटिंग, लोगो डिजाइनिंग, ट्रांसलेशंस, वॉइस ऑवर, प्रोग्रामीग जैसे बहुत सारे ऑप्शन में से सुटेबल ऑप्शन चुस कर सकते है अब यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग और ब्लॉगिंग आईडिया को भी कंसीडर कर सकते हैं।

6 Stock Marketing Trading – अगर आपको स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग की बहुत अच्छी नॉलेज है तो आप स्‍टॉक मार्केट ट्रेडिंग का आईडिया फिट कर सकते हैं ।

और आपको ट्रेडिंग की जितनी अच्छी नॉलेज होगी आप उतना ही ज्‍यादा प्रॉफिट आसानी से बना सकेगे।

इसमें आप लो इन्वेस्टमेंट के साथ आसानी से शुरुआत कर सकते हैं लेकिन इस बिजनस को शुरू करने से पहले हर बिजनस की तरह आपको शेयर मार्केट ट्रेडिंग की डिप नॉलेज लेनी होगी।

7 Selling Handcrafted and Homemade Products – अगर आप खुद ऐसे प्रोडक्ट बनाते हैं जिन्‍हे बहुत ही पसंद किया जाता है जैसे सुप, कैंडल्स, केक, चॉकलेट और आचार कुछ भी ऐसा तो आप अपने इस टेलेन्‍ट को एक्‍सपलोर करके काफी प्रॉफिट बना सकते हैं।

इसकी शुरुआत आप छोटे लेवल पर आसानी से कर सकते है जिसमे पर आप पर आर्डर बेसिस पर शुरुआत करें और जब आपको एक पहचान मिलनी शुरू हो जाए।

तब उसका लेवल बढ़ा ले इस तरफ फ्रेंड्स और फैमिली से शुरू कर के बहुत से लोगों ने बड़े बड़े बिजनेस खडे किये है क्‍या पता अगला नाम आप ही का हो।

8 Start a Fast Food Canter – लो इन्वेस्टमेंट के साथ स्टार्ट किए जाने वाले बिजनस मे फास्ट फूड सेंटर का नाम भी शामिल होता है क्योंकि इनमे आप अच्छी कमाई कर सकते है ।

और एक बार क्‍वलिटी सर्विस प्रोवाइड करके आप अपने बिजनस को बड़े लेवल पर स्टाइलिश भी कर सकते हैं।

खास बात यह है कि इस बिजनस में कॉन्पिटिशन भी बहुत है और प्रॉफिट भी अब ये आपकी सर्विस और स्ट्रैटेजी पर डिपेंड करेगा कि आप क्या यूनीक दे सकते हैं और कंपटीशन लो करके कैसे प्रॉफिट को बड़ा बना सकते हैं।

9 Starting Tiffin Center – टिफीन सेंटर शुरू करना वैसे यह आइडिया आपके के लिए काफी फायदेमंद होता है अगर आप बहुत अच्छा और हेल्दी खाना बनाते हैं।

जिसमें टेस्‍ट भी हो और जो अपने बजट मे भी हो इसलिए अगर आप किचन से आपने बिजनस की शुरुआत करना चाहते हैं और अपनी कुकिंग स्किल्स और टाइम मैनेजमेंट स्किल्‍स पर आपको यकीन हो।

तो आप अपने घर के किचन से बहुत ही कम बजट Low Investment Small Business ideas hindi में शुरुआत करके काफी आगे बढ़ सकते हैं।

10 Selling Print on Demand Products – अगर आप अच्‍छे आटीस्‍ट है तो अपने प्रॉडक्‍ट की प्रिंट और डिमांड बिजनस मॉडल के जरिए बिजनस का रूप दे सकते हैं।

और अच्छी अर्निंग कर सकते हैं इसलिए अगर आप एक कार्टनिस्‍ट है या फिर फोटोग्राफर या ऐसी ही सिमिलर आर्ट में एक्सपर्ट है तो आप उस आर्ट को डिमांड के अकॉर्डिंग ग्रीटिंग कार्ड, फ्रेम वॉल, वॉल आर्ट, स्‍केसेज, पोस्‍टर और पेंटिंग के फॉर्म में सेल कर सकते हैं और मनी के साथ फैंन भी अर्न कर सकते है।

11 Online Book Store – अगर आप बुक के इतने शौकीन है कि आपके पास बुक का ढेर लगा रहता है तो यह बिजनस आपके लिए प्रॉफिटेबल हो सकता है ।

क्योंकि इस बिजनस मे आप अपनी ऐसी बुक्स को अपने ऑनलाइन स्टोर के जरिए सेल कर सकते हैं जिन्हें आप बहुत बार पढ़ चुके हैं और आगे उन्‍हे नहीं पढ़ना चाहते हैं।

आप चाहे तो कोई बुक क्लब भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप बुक्स को एक्सचेंज कर सके और इस तरह लो इन्वेस्टमेंट के साथ आप अपने इंटरेस्ट और फैशन के बेस पर।

इन टॉप 11 बिजनस यानी प्रोडक्ट्स को

  • ऑनलाइन सेल करना
  • ऑनलाइन प्रोडक्ट क्रिएट करना
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • फ्रीलांसिंग
  • स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग
  • हैंड क्राफ्टेड और होम मेड प्रोडक्ट को सेल करना
  • फास्‍ट फूड प्रॉडक्‍ट सेन्‍टर शुरू करना
  • टिफीन सेंटर शुरू करना
  • प्रिंट ऑन डिमांड प्रोडक्ट्स को सेल करना
  • और ऑनलाइन बुक स्टोर मेसे  अपने लिए बेस्ट चुज कर सकते हैं।

और छोटे से स्टार्ट करने के बावजूद कम टाइम में लार्ज स्केल पर भी आप इस बिजनेस को भी पहुंचा सकते हैं लेकिन आपको यह याद रखना हो कि बिजनस कोई भी हो उसमें आपको अपना समय, कमिटमेंट और पैसा इंवेस्‍ट करनी होती है ।

अगर आप मार्केट कि डिमांड को ध्‍यान में रखते हुए सही बिजनस प्‍लान के साथ आप अपना बिजनस शुरू करेगे तो सक्‍सेज जरूर मिलेगी ।

यह भी पढे :-

हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं आप सभी के लिए यह आट्रीकल Low Investment Small Business ideas hindi  की जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताऐ  ।

Leave a comment

error: Content is protected !!