Digital होते इस दौर में सब कुछ Online हो गया है जिससे कई काम बेहद आसान हो गए हैं घर बैठे किसी को भी पैसे भेजने हो या लेने हो सभी काम आप कुछ सेंकण्ड मे ही Online कर देते हो #Online Fraud Se Kaise Bache ।
यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में Digital Payment में काफी इजाफा हुआ है पर Digital Payment के आने से जहां लोगों को सहूलियत हुई है तो वही Online Fraud करने वालों के तो मजा आ गया है ।
Online Fraud Se Kaise Bache
देश में Online Fraud के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में हम Online Transaction करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं।
जिसका फायदा उठाकर है Hacker पलक झपकते ही खाते में पड़े पैसों को साफ कर देते हैं ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी यह है Online फ्रोड कि इस समस्या से कैसे बचा जाए चलिए हम आपको बताते हैं।
कोई भी Online Transaction करने के लिए हम अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में हमें अपने कार्ड की डिटेल उस प्लेटफार्म या वेबसाइट के साथ शेयर करनी पड़ती है जिसका इस्तेमाल हम Transaction करने के लिए करते हैं ।
यही हम वो गलती कर देते हैं जिसका फायदा उठाकर Hacker हमारे साथ खेल कर देता है पर आज हम आपको जो टिप्स बताने जा रहे हैं उसे अपना कर आप Online Fraud से बच सकते हैं ।
सबसे पहले आपको बताते हैं वह गलती है जो आप Online Transaction करते समय करते हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।
- असर हम पेटीएम, ओला, उबर या ऐसी कई वेबसाइट जिसका इस्तेमाल हम बार-बार करते हैं वाह हम अपने कार्ड की डिटेल ऑटोफिल करके रखते हैं ।
जिसे बार-बार उन्हें कार्ड की डिटेल नही डालनी पडे, ऐसे में Hacker बड़ी आसानी से आपके कार्ड कीडिटेल को एक्सेस कर सकता है।
- Online Transaction करने के लिए पब्लिक और फ्री वाईफाई का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करे।
- अगर आप अपने स्मार्टफोन पर कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं तो M.S, गैलरी, कॉल और कांटेक्ट का एक्सेस ना दे।
- किसी भी लोन देने वालेऐप पर अपने कार्ड की फोटो को गलती से भी ना डालें।
हम आपको कुछ ऐसी जानकारी और टीप्स के बारे में बताते है जिससे आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को बिल्कुल से सुरक्षीत रख सकते है ।
- हर बार कार्ड Transaction करने के बाद आप ब्राउज़र की कैशे मेमोरी को डिलीट कर दें ।
- Online बैंकिंग, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग पर काम हो जाने के बाद हमेशा लॉग आउट करना चाहिए।
- ग्राहक को अपने Online कार्ड या वॉलेट का पिन समय-समय पर बदलते रहना चाहिए।
यह भी पढे :-
तो दोस्तो कैसे लगा आज का यह आट्रीकल Online Fraud Se Kaise Bache हमे कंमेट करके जरूर बताईये और भगवान नहीं करे आप को इस प्रकार की ऑनलाईन परेशानी का सामना करना पडे इसलिए आप हमेशा सावधान व सजक रहे।