How to Register Flipkart Affiliate Program

हमारे साथ ऐसा बहुत बार होता है ना कि हमें किसी दोस्त या रिश्तेदार की कोई चीज पसंद आ जाती है और हम पूछते हैं कि अरे वाह मस्त है यार स्मार्ट लग रहे हो कहां से लिया ।

How to Register Flipkart Affiliate Program

किसी का जूता, घड़ी, कपड़े कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ज्वेलरी कुछ भी हो सकती है और हमें जब वह चीज पसंद आ जाती है तो हम उसका फीडबैक उसी इंसान से लेते हैं जिसके पास हमने वो चीज देखी होती है How to Register Flipkart Affiliate Program ।

How to Register Flipkart Affiliate Program?

फिर उनके कहने पर, सजेशन पर या फिर रेफरेंस पर हम वह सामान खरीद लेते हैं क्या आपने कभी सोचा है कि इस तरीके से पैसे भी कमाए जा सकते हैं जी हां सही सुन रहे हैं आप।

और इस तरीके से ढेर सारे लोग पैसे कमा भी रहे हैं कईयो कि कमाई तो लाखों में है हम मजाक बिल्कुल नहीं कर रहे हैं।

अगर यकीन ना हो तो गूगल पर एक बार सर्च कीजिएगा How I Can Earn Money By doing Affiliate Marketing आपको ढेर सारी रिजल्ट मिल जाएंगे!

यहां तक कि Amazon और Flipkart जैसी इंडिया की जॉइंट ऑनलाइन कंपनीज भी आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का मौका देती है।

What Is Affiliate Marketing ?

एक बार फिर से आपको बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या है तो आइए जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग का फंडा ।

इस बात को समझऐ कि आज मोबाइल सबके पास है और जमाना ऑनलाइन का है कुछ ही मिनटो में घर बैठे कोई भी सामान ऑर्डर करके उसकी होम डिलीवरी घर पर पा सकते हैं ।

कोई ब्रांड कितना भी बड़ा और पॉपुलर क्‍योना हो सबको कस्टमर और कंजुमर चाहिए जो उनके प्रोडक्ट खरीदे इसलिए मीडिया में एडवरटाइजिंग के अलावा भी मोबाइल, टैबलेट, पीसी और पर्सनल डिवाइज पर भी आपको ऐड दिख जाते हैं।

फिर चाहे आप किसी भी वेबसाइट को विजीट करे अगर वह वेबसाइट, ब्लॉग, फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल हो जहां भी ज्यादा लोग विजिट करते हैं वहां आपको कमर्शियल एड्स के पोस्टर्स, वीडियोज, पॉप्‍प, बेनर दिख जाते है ।

अगर आपकी वेबसाइट, ब्‍लॉग, फेसबुक पेज, यूटयूब चैनल पर कोई प्रोडक्ट का ऐड देखकर अगर कोई बंदा प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो जिस कंपनी ने उस ऐड को डिस्प्ले करवाया था वह आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा शेयर करता है।

और यहीं से आपकी इनकम शुरू होने लगती है यही है ऐसी एफिलिएट मार्केटिंग का आसान सा कौनसेप्‍ट How to Register Flipkart Affiliate Program । 

अलग – अलग प्रोडक्‍ट के हिसाब से कमीशन अलग अलग होता है जो प्रोडक्ट के सेल का कुछ प्रसेंटेज भी हो सकता है या फिर फिक्स अमाउंट भी हो सकता है।

How to Work Affiliate Marketing ?

अब जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती है कोई भी कंपनी जो अपनाया अपने प्रोडक्ट का ब्रांड प्रमोशन करना चाहती है वह एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है।

अब अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से उस प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो वह कंपनी आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट प्रमोट करने का राइट देती है या लिंक शेयर करने का ऑप्शन देती है ।

जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर आऐ विजिटर्स उस लिंक या बेनर पर क्लिक करते है तो वह कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं और कंपनी के प्रोडक्ट खरीदते हैं।

तो उसके बदले में वह कंपनि या ऑर्गेनाइजेशन आपको कमीशन देती है जिससे आपकी अर्निंग होने लगती है ।

एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है क्योंकि जो कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है वह आप और आपके प्लेटफार्म को इनफ्लुएंसर के तौर पर यूज करती है।

इसमें फायदा आपका भी है और एडवर्टाइजमेंट देने वाली कंपनी का भी।

Do All Companies Offer Affiliate Marketing ?

अब जानेंगे कि क्या सभी कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग ऑफर करती है तो अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए सभी कंपनीज एफिलिएट मार्केटिंग ऑफर नहीं करती है।

सोशल मीडिया की बढ़ती रिच के चलते प्रोडक्ट को ग्लोबल कस्टमर तक पहुंचाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग की ट्रेड और डिमांड दोनों ही बढ़ रहे हैं।

अच्‍छे कांटेक्ट बनाकर लोग अपने ब्लॉग, वेबसाइट, फेसबुक पेज या फिर  सोशल मीडिया चैनल से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं।

क्योंकि कांटेक्ट जितना बेहतर होगा आपके चैनल, ब्लॉग या वेबसाइट पर उतनी ज्यादा विजिटर या सब्सक्राइबर आऐगे और आपकी कमाई के चांसेस भी उतने ही बढ़ते जाते हैं ।

एफिलिएट मार्केटिंग का बाजार बाहर 12 बिलियन डॉलर का है इसमें सिर्फ यूएसए का एफिलिएट मार्केटिंग का बाजार लगभग 7 बिलियन डॉलर का है एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ऑफर करने वाली कंपनी का रेवेन्यू 30% तक बढ़ जाता है।

How to Start Affiliate Marketing With Flipkart ?

एफिलिएट मार्केटिंग का प्रिंसिपल पैसे से पैसा कमाने के कांसेप्ट पर काम करता है जहां कंपनी अपनी कमाई का छोटा सा हिस्सा एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने वालों के साथ शेयर करती है ।

आपको पता है कि ऐमेज़ॉन एक अमेरिकन ऑनलाइन कंपनी है जिसके मालिक Jeff Bezos दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में सभी पहले तो कभी दूसरी पोजीशन पर रहते हैं।

यूएसए में अमेजॉन का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम काफी सक्सेसफुल मॉडल का है उसे बाकी कंपनीज भी अपना रेवेन्यू और इनकम बढ़ाने के लिए यूज करती है ।

इसलिए Flipkart भी इसमें पीछे नहीं है Flipkart एक इंडियन कंपनी है और हम बड़ी ट्रस्ट के साथ यहां से अपनी जरूरत की चीजें आर्डर करते हैं ।

तो Flipkart  का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भी भरोसेमंद है चलिए बताते हैं कैसे आप खुद को इसमें एनरोल कर सकते हैं ।

How To Join Flipkart Affiliate Marketing ?

इसके लिए जस्ट आपको गूगल पर सर्च करना है Flipkart Affiliate Program सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर ही आपको affiliate.flipkart.com दिखाई देगा!

इस लिंक पर क्लिक कीजिए और अब सीधे फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के ऑथेंटिक वेबसाइट पर पहुंचेंगे ।

वहां Flipkart ने हेड लाइन बना रखी है Make Money By Becoming a Flipkart Affiliate और चार सिम्‍पल स्‍टेप मे Flipkart ने बताया है की आप कैसे यहां पर पैसे कमा सकते हैं ।

जैसे प्रोमोट लिंक ऑन योअर वेबसाइट और ऐप फिर ड्राइव ट्रैफिक टू फ्लिपकार्ट उसके बाद लिखा है यू कैन अर्न कमीशंस वेन प्रोडक्ट आर प्रचेज ।

तो यह तो हुई फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग का हिस्सा बनने की अब जानते हैं कि कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन ।

How to Registration Flipkart Affiliate Program ?

इसी पेज पर बाई तरफ एक लिस्ट बनी हुई है जिसमें सबसे नीचे रजिस्टर का ऑप्शन है उस पर क्लिक करते ही आप रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे !

और रजिस्‍ट्रेशन का तरीका भी बहुत ही आसान है अपना नाम, मोबाइल नंबर, कंट्री, ईमेल आईडी डालिए और फिर अपनी वेबसाइट या फिर ऐप की लिंक डालें।

जहां पर आप फ्लिपकार्ट पर बिकने वाली चीजों का ऐड डिस्प्ले करना चाहते हैं इस तरीके से आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

वैसे इसी के साथ आगे जानते हैं किन तरीकों से आप एफिलिएट के लिए प्रोडक्ट डिस्प्ले कर सकते है इसके बारे में भी आप affiliate.flipkart.com  के एफिलिएट टूल सेक्शन में पढ सकते हैं।

जैसे प्रोडक्ट लिंक और बेनर प्रमोशनल बेनर एंड वेटेज जैसे ऑप्‍सन देता है जहां आप अपनी चोइस के हिसाब से मोबाइल, शूज, वॉच और भी ढेर सारी ट्रेंडीग और ऑन डिमांड प्रोडक्ट का ऐड डिस्प्ले कर सकते हैं ।

हर प्रोडक्ट का एक अलग से लिंक जनरेट होता है जिससे उसकी मॉनिटरिंग होती है इसके अलावा भी फ्लिपकार्ट आपके ऐप या वेबसाइट पर flipkart Search tools ऐड करने का ऑप्शन भी देता है।

जिसके जरिए कस्टमर फ्लिपकार्ट पर बिना गई ही अपनी जरूरतों की चीजो को सर्च कर सकता है

वैसे flipkart अपनी कमाई का कितना प्रतिशत हिस्‍सा आपके साथ शेयर करता है आपके दिमागी यह सवाल है तो उसका जवाब है affiliate.flipkart.com पर ही कमीशन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक लिस्ट दिखाई देगी ।

जिस पर इसकी पूरी डिटेल दी गई है जैसे ग्रोसरी, लैपटॉप, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन सबकी डिटेल दी गई है।

अगर कोई नया कस्टमर आपके दिए हुए एफिलिएट लिंक से ग्रोसरी का सामान खरीदना है तो 18% और पुराने कस्टमर पर 3% का कमीशन आपको मिलेगा यह सबसे हाईएस्ट कमीशन है।

मोबाइल पर फ्लिपकार्ट 1% शेयर देता है आजकल लगभग हर किसी को यह पता है कि ऑनलाइन और सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो ऐड दिखाई देते हैं उससे फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, क्रिएटर और वेबसाइट ओनर कमाई होती है।

इसीलिए लोग अपना पेज और चैनल बनाकर कांटेन्‍ट क्रिएट कर रहे हैं अगर आपके पेज, चैनल, मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर अच्छी खासी व्यूवर्स या सब्‍सक्राईब्रर हो गए हैं तो यह सही टाइम है ।

आप flipkart की affiliate प्रोग्राम से जुड़ जाइए और अर्निग बढाईये अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई का पता लगाना है तो यूट्यूब पर सर्च करें आपको सारा सेनेरियो पता लग जाएगा।

यह भी पढे : –

वैसे आज का यह आट्रीकल How to Register Flipkart Affiliate Program आपको कैसा लगा यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर शेयर किजीऐगा ।

Leave a comment

error: Content is protected !!