jiomeet kya hai

दोस्‍तो इस लोकडाऊन के समय में सभी लोग घर बैठ कर काम करना ज्‍यादा पसंद करने लग गये है यानी Work From Home सभी चीजे अब Online करना ज्‍याद पसंद करने लग गये है ।

बडी – बडी मिटींग अब Online हो रहीं है Video Calling या Video Conferencing के जरिऐ और तरह – तरह के सेमीनार भी Webinar कि फॉम में Online हो रहे है ।

jionet kya hai

तो इस चीज को और आसान बनाने के लिए Reliance Industry के मालिक मुंकेश अंबानी ने डिसीजन लेकर एक ऐसा ही ऐप लोंच किया है जिसका नाम है JioMeet

इस JioMeet App के द्वारा हम 100 लोगो के साथ एक साथ बात कर पाऐगे |

तो jiomeet kya hai और इसको किस प्रकार युज कर पाऐगे तो सब कुछ मिलने वाला है आगे इस आट्रिकल में तो इसे पूरा जरूर पढीए ।

Jiomeet Kya Hai

जब JioMeet बना नहीं था तब उससे पहले लोग उपयोग करते थे Zoom Aap को और इसको आज भी युज कर रहे है और यह Application ज्‍याद Popular हुई इस Lockdown के समय में और बहुत कमाया भी ।

लेकिन जब Google को यह सारी चीजे पता चलने लगी तो Google ने भी अपना Google Meet जोकि पहले Paid हुआ करता था उसको Free कर दिया लोगो के लिए जिससे बहुत से लोगो ने इसको Download करके उपयोग किया ।

इन Application के द्वारा ही Video Calling or Video Conferencing कर सकते है |

Video Calling तो सभी लोग कर लेते है लेकिन Video Conferencing जोकी Groups में Video Calling होती है वो इन ऐप्‍स के द्वारा आजकल करते थे ।

लेकिन मौके को देखते हुए मुकेश अंबानी अपने Jio के द्वारा JioMeet को Launch कर दिया है |

इस JioMeet के द्वारा HD में Video Calling होने वाली है |

तो यह एक नया Platform जोकि Google Meet, Microsoft Team or Zoom की तरही Launch किया है JioMeet को |

ताकी हम Video Conferencing और भी आसानी से कर पाऐ ।

इस की खास बात यह है कि इस में 100 लोग एक साथ बात कर पाऐगे वह भी HD Quality में |

और इसकी एक ओर खास बात यह है कि JioMeet को Use करते समय Network Problems या Technical Error आती है Video Conferencing करते समय को Problems आती है तो आपकी Video Conferencing कटेगी नहीं, बंद नहीं होगी Buffering जरूर होने लग जाऐगी यह JioMeet अपने और खिचती है  |

JioMeet कहां – कहां पर मिलेगा

JioMeet आपको Android में आप Application के द्वारा Install कर सकते है, IOS के स्‍टोर में भी आपको JioMeet मिल जाऐगा |

Windows और Mac में आपको यह Google Chrome और Firefox में Extinction के रूप में मिल लाऐगे यहां पर आपको Out Look के द्वार इसको Use कर पाऐगे |

यहां पर आप Email Id के द्वारा आप किसी भी Meeting या Conferencing के द्वारा आप As a Guest Join कर सकते है |

How to Work JioMeet

आपको सबसे पहले अपने Play Store या Apple Store से आपको JioMeet को Download कर के Install कर लेना है |

फिर आपका जैसे ही JioMeet को Open करोगे तो आपको तीन Option मिलेगे |

Join a Meeting 

Sign Up

Sign In

Join a Meeting  – अगर आपको किसी ने Meeting Code Send किया है तो आपको वहां पर Meeting id डालकर आप Join Meeting को Click करोगें तो आप उस Meeting को Join कर पाऐगे |

jionet kya hai

Sing Up – अगर आपको को भी Meeting को Create करनी है तो आपको एक Account बनाना होगो जिसके लिए आपको Sing Up करना होगा |

अब आपको Mobile No. या Email Id डालना होगा |

इसके बाद आपको Frist Name or Last Name डालना होगा |

आपको अपनी Email id पर एक Variation Link Send किया जाऐगा जिसको आपको अपनी Email Id में जाकर Verify करना होगा |

अब आपको एक Strong Password बनाना होगा फिर आपका Account Successful बन जाऐगा |

इसके बाद आप Start Meeting पर Click करके अपनी Meeting को Start कर सकते है |

Sign In – इसमे आपने जो अपनी id और Password बनाया है उसे डालकर Log in कर सकते है जिसमें आपको JioMeet का पूरा Dashboard Open हो जाऐगा |

इसके अन्‍दर को बहुत सारे Option दिखाई देगें |

1 Meet and Cheat – इसमें आप New Meeting पर Click करके आप एक New Meeting Create कर सकते है |

Join पर Click करके आप किसी भी Meeting को join कर सकते है |

Schedule पर Click करके आप Meeting को Schedule कर सकते है |

Share Screen पर Click करके आप अपने Mobile की Screen को Share कर सकते है |

2 Meetings – आपने जितनी भी Meeting Join की होगी वो यहां पर Show करेगी और साथ आपको एक Meeting id भी दिखाई देगी जिसको आप जिसके साथ भी Share करेगे वह आपको Join कर पाऐगा |

3 Contacts – पर Click करोगे तो आपको अपने सारे Contacts दिखाई देगे |

4 Settings – पर आप Click करोगे तो आप अपने हिसाब से इस Settings को सहीं या Adjust कर सकते है |

तो इस प्रकार आप jiomeet App kya hai को Join कर सकते है और इसका उपयोग भी करते है |

Leave a comment

error: Content is protected !!