आपने कभी ब्लॉकचेन का नाम सुना है अगर नहीं तो कोई बात नहीं आप बिटकॉइन के बारे में तो पक्के से जानते हैं ना तो बस Blockchain Technique को समझना आपके लिए आसान होगा।
क्योंकि बिटकॉइन की रिकॉर्ड कीपिंग टेक्नोलॉजी को ब्लॉकचेन कहते हैं और यह बिटकॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी के अलावा बैंकिंग और इन्वेस्टिंग की दूसरी फॉर्म से भी रिलेट करती है ।
इसलिए बेहतर यही होगा कि इसके बारे में जान ले और इसके लिए आपको यह आट्रीकल पूरा पढना होगा तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले ब्लॉकचेन को अच्छी तरह समझते हैं कि आखिर यह है क्या
Table of Contents
Blockchain Technique Kya Hai
ब्लॉकचेन एक तरह का डेटाबेस है और यह डाटा बेस क्या होता है डेटा बेस इंफोमेशन का एक कलेक्शन होता है जो कंप्यूटर सिस्टम पर इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर रहता है ।
इस डेटाबेस में इंफॉर्मेशन और डाटा एक टेबल फॉरमैट होते हैं ताकि किसी स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन की सर्चगीं और फिल्टरिंग आसानी से की जा सके।
यूं तो कि स्प्रेडशीट मे टेबल फॉर्म में होती है लेकिन उसे डेटाबेस अलग इसीलिए होता है क्योंकि स्प्रेडशीट केवल एक प्रसन के लिए डिजाइन की जाती है।
जबकि डेटाबेस का यूज़ कितने भी यूजर एक बार में कर सकते हैं ब्लॉकचेन का प्रपज डिजिटल इंफॉर्मेशन को रिकोर्ड और और डिसटीब्यूट करने की परमिशन देना है ।
लेकिन एडिट करने कि नहीं यह यह टेक्नॉलोजी सबसे पहले 1991 में Stuart Haber और W. Scoot Stornetta के जरीए सामने आई थी।
इन ब्लॉकचेन की अपनी पहली रियल बॉल्ट ऐप्लीकेशन साल 2009 में बिटकॉइन के लॉन्च के साथ ही मिली है ।
इसे Blockchain Technique क्यों कहा जाता है ?
उसका रीजन यह है कि ब्लॉकचेन इंफॉर्मेशन को ग्रुप में कलेक्ट करता है और इन ग्रुप को ब्लॉक भी कहा जाता है हर एक ब्लॉक में लिमिटेड स्टोरेज कैपेसीटी होती है
इसीलिए जब एक ब्लॉक भर जाता है तो वह पहले भरे हुए ब्लॉक से जाकर जुड़ जाता है ऐसे एक चेन बन जाते हैं डेटा कि चीन और इसीलिए इसे ब्लॉकचेन कहा जाता है ।
अब जानते है ब्लॉकचेन के एलिमेंट जो मिलकर के ब्लॉकचेन तैयार करते हैं और साथ ही इस चीज के काम करने का तरीका भी जानते हैं।
ब्लॉकचेन ऐसी ब्लॉक की चेन है जिसमें इंफॉर्मेशन है हर ब्लॉक के पास पिछले ब्लॉक का एक क्रिप्टोग्राफिक हैस है यह हैस हर ट्रांजैक्शन पर जनरेट होता है और यह नंबर और लेटेर की एक स्प्रिंग है।
हैस ऐसा कनेक्शन है जो लेटर और नंबर्स के इनपुट को एक फिक्स लेथ के इंक्रिप्टेड आउटपुट में कन्वर्ट करता है ।
यह हैस केवल ट्रांजैक्शंस पर डिपेंड नहीं करता है बल्कि चेन में पहले बने हुए ट्रांजैक्शन हैस पर भी डिपेंड करता है अगर ट्रांजैक्शन में छोटा सा भी चेंज किया जाए तो एक नया हैस बन जाता है।
यानी अगर ब्लॉकचेन के डेटा के साथ कोई भी छेड छाड की जाऐ तो उसकी सारी सेटिंग्स चेंज हो जाती है और इस तरह रिकॉर्ड मे हुई हैरा फैरी का पता लगाया जा सकता है इस लिए यह एक सुरक्षित ऑप्सन है ।
यह ब्लॉकचेन बहुत से कंप्यूटर पर स्प्रेट होती है और हर कंप्यूटर के पास ब्लॉकचेन की कॉपी होती है इन कंप्यूटर्स को नोट्स कहते हैं यह नोट हैस उसको चेक करके पता लगाते हैं कि ट्रांजैक्शन में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है ना ।
अगर ट्रांजैक्शन को ज्यादातर नोट्स अप्रूव कर देते हैं तो उस ट्रांजैक्शन को ब्लॉक में लिखा जाता है यह नोट ब्लॉकचेन का इंफास्ट्रचर फॉम करते है ।
यह ब्लॉकचेन डेटा को स्टोर और Preserves करते हैं एक पुल नोट कंप्यूटर जैसी डिवाइस को दी है जिसके पास ब्लॉकचेन की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की फुल कॉपी होती है ।
यह ब्लॉकचेन अपने आप को हर 10 मिनट पर अपडेट करती है ब्लॉक चीन की इंपॉर्टेंट एलिमेंट क्या है और यह मिलकर के कैसे काम करते हैं यह जानने के बाद।
Bitcoin में Blockchain का कैसे युज है ?
अब आपको बताते हैं कि बिटकॉइन के लिए ब्लॉकचेन कैसे यूज़फुल है बिटकॉइन के लिए ब्लॉकचेन एक स्पेसिफिक टाइप का डेटा बेस है।
जो हर बिटकॉइन ट्रांजेक्सन को स्टोर रखता है बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी में ब्लॉकचेन इन करेंसी के ऑप्शंस को कंप्यूटर के नेटवर्क पर स्प्रिेड करता है।
जिससे इन करेंसी को बिना किसी सेंट्रल अथॉरिटी के ऑपरेट करना पॉसिबल हो पाता है इसके यूज से रिस्क भी रिड्यूज होता है और बहुत से प्रोसेसिंग और ट्रांजैक्शन बेस भी एलिमिनेट हो जाती है।
बिटकॉइन की ब्लॉकचेन में जो ब्लॉक होते है वह मॉनिटरी ट्रांजैक्शंस के डाटा को स्टोर करते हैं लेकिन असल में ब्लॉकचेन ट्रांजैक्शन के दूसरे टाइप का डाटा स्टोर करने के लिए भी रिलाएबल होता है।
ऐसे बहुत से एरिया है जहां ब्लॉकचेन युजफुल साबित हो सकती है और बहुत इंपॉर्टेंट सेक्टर्स की सर्विसेज को बेहतर बना सकती है जैसे बैंकिंग और ब्लॉकचेन के बीच डिफरेन्स को देखेतो फांइनेशल इंस्टीट्यूशंस में ज्यादातर फाईप डेज या विकली वर्क होता है।
यानी अगर आप अपना चेक डिपोजीट करवाना चाहे तो आपको इंतजार करना होगा और अगर आप वर्ककिंग दिनो में भी चेक डिपाजिट करवाते हैं तो ट्रांजीक्सन में काफी टाइम भी लग सकता है।
ऐसे में बैक में इंटीग्रेटिंग ब्लॉकचेन के जरिए ट्रांजेक्शन प्रोसेज 10 मिनट में पूरा हो सकता है।
ब्लॉकचेन के जरीए बैंक व इंस्टीटुसन के जरीए फंड एक्सचेंज भी तेजी से कर सकते हैं और हेल्थकेयर सेक्टर की बात करें तो उसमें ब्लॉकचेन का यूज करके पेशेंट के मेडिकल रिकॉर्ड को सिक्यॉरली स्टोर किया जा सकता है।
इसके लिए जब मेडिकल रिकॉर्ड जनरेट और साइन किया जाए तभी इसे ब्लॉकचेन पर लिखा जा सकता है ।
इससे पेशंस को यह प्रूफ मिलेगा कि उनके रिकॉर्ड को अब चेंज नहीं किया जा सकता इन रिकॉर्ड को ब्लॉकचेन पर स्टोर करते समय एक प्राइवेट की का यूज भी किया जा सकता है जिससे इनकी प्राईवेसी भी बनी रहे।
बैंक और हेल्थकेयर के अलावा ब्लॉकचेन का यूज सप्लाई चेन और वोटींग सिस्टम में भी किया जा सकता है।
सप्लाई चैन में सप्लायर्स ब्लॉकचेन में अपने खरीदे हुए मटेरियल का रिकॉर्ड रख सकते हैं जिससे उन प्रोडक्ट की ऑथेंटिसिटी को वेरीफाई किया जा सकता है ।
वहीं मॉडर्न वोटींग सिस्टम में भी ब्लॉकचेन का यूज करके इलेक्शन फ्रॉड को रोका जा सकता है और ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल से इस प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी भी बनाई रखी जा सकती है ।
इस तरह बहुत से सेक्टर में ब्लॉकचेन का यूज किया जा सकता है और इसके कई फायदे और कुछ नुकसान मिलते हैं
Blockchain Technique फायदे
- इस ट्रांसपेरेंट टेक्नोलॉजी के जरिए एक्यूरेसी में इंप्रूवमेंट किया जा सकता है।
- थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन हटने से कॉस्ट रिडक्शन हो सकता है
- ट्रांजैक्शन को सिक्योर और प्राइवेट भी रखा जा सकता है ।
Blockchain Technique नुकसान
- यह फ्री नहीं है ।
- इसकी स्पीड की वजह से यह हर सेकंड लिमिटेड ट्रांजैक्शन ही कर सकती है।
- इसका यूज इलीगल एक्टिविटीज में होता रहा है।
दोस्तो यह थी Blockchain Technique Kya Hai के बारे में ऐसी खास और इंपॉर्टेंट जानकारी जो आपके पास जरूर होनी चाहिए थी इसलिए इसे बाकी लोगों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।
यह भी पढे :-
यह आट्रीकल Blockchain Technique Kya Hai कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर बताएं और साथ ही साथ कोई सवाल है तो प्लीज आप उसे लिख दीजिए हम पूरी कोशिश करेंगे जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब लेकर के बहुत जल्दी आपके सामने आए।