Bitcoin Kya Hai in Hindi I बिटकॉइन के बारे में पुरी जानकारी

आज हम आपको बताने वाले हैं बिटकॉइन कि ऐसे इंटरेस्टिंग और क्रेजी फेक्‍ट  के बारे में जो शायद ही आप जानते होंगे और जिनके बारे में जानकर ना केवल आप हैरान हो जाएंगे बल्कि आप Bitcoin Kya Hai in Hindi से जुड़ी बहुत स्पेशल इनफॉरमेशन भी आपको मिल जाऐगी।

Bitcoin Kya Hai in Hindi

जो क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन को ज्यादा से ज्यादा समझने में हेल्पफुल रहेगी तो इस आट्रीकल को पूरा जरूर पढीए क्योंकि जमाना अब क्रिप्टो करेंसी का है और कई लोगों को बिटकॉइन की नॉलेज इतनी ज्यादा है कि वह रेगुलर ट्रांजैक्शंस और इन्वेस्टमेंट में इसका यूज करते हैं ।

Bitcoin Kya Hai in Hindi

जबकी बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो नहीं जानते कि बिटकॉइन का यूज कैसे किया जाता है इसलिए आपको भी अवेर और अपडेट तो रहना ही चाहिए तो चलिए जानते हैं बिटकॉइन के 14 क्रेजी फेक्‍ट ।

Facts – 1

क्रिप्टो वर्ड में 8 साल से भी ज्यादा टाइम से बिटकॉइन नंबर वन डिजिटल मनी फ्रॉम बनी हुई है बिटकॉइन अकेली साइबर करेंसी नहीं है बल्कि यह हाईली वैल्यूड करेंसी है और फिलहाल ढाई हजार से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसीज अवेलेबल है ।

Facts – 2

नंबर दो पर है बिटकॉइन नेटवर्क की ड्यूटी कंम्‍पयूटींग पावर सुपर कंप्यूटर से भी कहीं ज्यादा है क्रिप्टो करेंसी डिजिटल करेंसी इज होती है जिनका यूज गुड्स ओर सर्विसेज खरीदने में किया जाता है और Coinswitch Kuber के जरिए आप 100 से भी ज्यादा क्रिप्‍टो करेंसीज में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इसका सिंपल युआई इन्वेस्टमेंट को ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने जीतना एफर्टलेस बनाता है इसकी सरल ट्रेडीग एक्सपीरियंस और कस्टमर सपोर्ट की वजह से 11 महीनों में 3 मिलियन से ज्यादा यूजर रजिस्ट्रेशन हो चुके।

इसमें इंस्टेंट डिपॉजिट और विड्रोल्स पॉसिबल है और इसमें स्मार्ट और सुपरफास्ट केवाईसी होता है यह बिगनर क्रिप्टो ट्रेडर्स और डिलीटहटुअर्ड दोनों के लिए आइडियल प्लेटफार्म है और यहां पर आप केवल ₹100 ट्रेडीग स्टार्ट कर सकते हैं ।

इसलिए Coinswitch Kuber है तो ट्रेडकर बेफीकर बेचकर, आप दिए गऐ लिंक पर क्लिक कर के अभी रिजस्‍ट्रेशन करें Link – https://coinswitch.co/in/refer?tag=7vrN ।

Facts – 3

बिटकॉइन इंवेन्‍टर के बारे में आज तक कोई भी क्लियर इंफोरमेशन सामने नहीं आई है साल 2009 में बिटकॉइन को पहली बार पब्लिक के बीच लांच किया गया था और तब इस डिजिटल करेंसी के क्रिएटर का नाम सातोसी नाको मोटो सामने आया ।

लेकिन आज तक ये कोई नहीं जान पाया है कि यह सातोसी नाको मोटो कौन है और कहां है।

bitcoin satoshi nakamoto reveal

Facts – 4

बिटकॉइन की सप्लाई लिमिटेड है क्योंकि केवल 21 मिलीयन बिटकॉइन ही अवेलेबल है और साल 2140 सप्लाई पूरी हो चुकी होगी ।

यानी उसके बाद बिटकॉइन की सपलाई बंद हो जाएगी फिलहाल लगभग 16 मिलीयन बिटकॉइन आलरेडी सरकुलेशन में है ।

Facts – 5

बिटकॉइन क्रिएट करने का प्रोसेस माइनिंग कहलाता है इसके पीछे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी होती है ।

Facts – 6

बिटकॉन और पिज्‍जा का भी एक मजबुत रिलेशन है तभी तो 22 मई को बिटकॉइन पिज्‍ज डे सेलीब्रेट किया जाता है और इसका रीजन यह है कि पहली बार बिटकॉइन सी ट्रेडिंग 22 मई 2010 को फ्लोरिडा के एक प्रोग्रामर ने कि थी ।

लाजलो हैरीच नामक उस प्रोग्रामर ने अपने घर पर दो पिज़्ज़ा आर्डर किए और उनके लिए 10 हजार बिटकॉइन के जरीए पे किया बस वही था बिटकॉइन का यूज करके किया गया पहला प्ररचेज ।

उस समय 10 हजार बिटकॉइन का मुल्‍य लगभग 41 डॉलर था  और आज इन बिटकॉइन की वर्थ 64 मिलियन डॉलर से भी कहीं ज्यादा हो गई है ।

Facts – 7

अगर बिटकॉइन वॉलेट गुम हो जाए तो समझ गए कि आपके बिटकॉइन भी गये क्‍योकी बिटकॉइन को डीजीटल वॉलेट में रखा जाता है और आप लॉगइन करके अपना  बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

लेकिन आप अपना पासवर्ड और कि सुरक्षित नहीं रखेंगे तो आपका डिजिटल बिटकॉइन वॉलेट नहीं खुलेगा और फिर आपको अपने बिटकॉइन मोनीट का ऐक्‍सीस नही मिल पाएगा इसीलिए पासवर्ड और की को सम्‍भालकर रखना बहुत जरूरी है।

क्‍योकि ऐसा माना जाता है की अराउंड 20% बिटकॉइन सप्लाई Keys खोजाने या चोरी हो जाने की वजह से लॉस्ट हो चुकी है इसीलिए बी केयरफुल।

Facts – 8

बिटकॉइन ट्रांजैक्शन को बैंक ट्रांसफर की तरह रिवर्स नहीं किया जा सकता एक बार मनी सेंड हो गई तो बस हो गई आप उसे वापस रिसीव नहीं कर सकते इसलीए थोडा ज्यादा ध्यान रखते हुए ही सही ऐड्रेस पर फंड को ट्रांसफर करने चाहिए।

Facts – 9

बिटकॉइन को बैन नहीं किया जा सकता इसे रैगुलेट किया जाता है लेकिन इसके सरकुलेशन को बेन नहीं किया जा सकता ।

इसीलिए जिस किसी के पास स्ट्रांग इंटरनेट कनेक्शन और बिटकॉइन वॉलेट हो वो बडी आसानी से बिटकॉइन युजर के तेजी से बढते ग्रुप से जुड सकता है ।

Facts – 10

बिटकॉइन ट्रेडिंग में सेंटर और रिसीवर की डिटेल्स हाइट रहती है क्योंकि अल्फान्यूमैरिक कैरक्टर्स में होती है और साईद इसीलिए भी ज्यादातर इंनलीगल ट्रांजैक्शंस में बिटकॉइन का यूज करना आसान हो जाता है।

Facts – 11

बिटकॉइन ट्रांजैक्शन कॉस्ट लगभग जीरो रहा करती है क्‍योकि इसमें कोई मिडील मैन नहीं होता है हालाकी कुछ ऐक्‍सेजेज के लिए थोडी सी फिस देनी हो सकती है जिसकी बिटकॉइन की माईनीग और सिस्‍टम में उसे रिलीज करने का छोटासा चार्ज समझ सकते है ।

Facts – 12

बिटकॉइन बहुत ही वॉलेटाईल होता है यानी इसमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं इसलिए इसे प्रॉपर करेंसी नहीं कहा जा सकता और इसके इतना वॉलेटाईल होने के बहुत से फैटर होते हैं जैसे News Events, Market Sizing, Wealth Equality, Low Equality और रेगुलेशन जैसे बहुत सारे फैक्टर।

Facts – 13

जैसे डॉलर को सेंट में डिवाइड किया जा सकता है और रुपए को पैसे में उसी तरह बिटकॉइन को भी डिवाइड किया जा सकता है ।

बिटकॉइन की एक यूनिट को Satoshi Byte कहा जाता है और यह नाम से विस्‍टेरीयस क्रियेटर के नाम से भी लिया गया है और आपको पता है कि सतोषी बाईट की वर्थ कितनी होती है।

1 Satoshi = 0.00000001 B

10 Satoshi = 0.00000010 B

100 Satoshi = 0.00000100 B

1000 Satoshi = 0.00001000 B

10000 Satoshi = 0.00010000 B

1 सतोषी = 0.00000001 बिटकॉइन जो की एक बहुत ही ज्यादा छोटा अमाउंट होता है।

Facts – 14

बिटकॉइन ने ना केवल अर्थ पर अपनी पॉवर दिखाई है बलकि स्‍पेस मे भी अपनी पहुच बना ली है क्‍योकि जब वर्ष 2016 में बिटकॉइन पेपर वालेट और बिटकॉइन के एक थ्रीडी मॉडल को एक वेदर बलून से बाधकर इसकी प्रोग्रेस चेक की गई तो उसने 20 से 34 किलोमीटर से एल्टीट्यूड पर भी सक्सेसफुल ट्रांजैक्शन कर दिए ।

वही मान गए बिटकॉइन की पावर को तो दोस्तों इस तरह बिटकॉइन ऐसी डिजिटल करेंसी बन चुकी है जो डिजिटल वर्ल्ड में अपनी पहचान, अपना नाम और अपना सिक्का जमा चुकी है।

इस आट्रीकल के जरीए आपको बिटकॉइन के बारे में काफी सारे क्रेजी फेक्‍ट भी मिल चुके हैं जो इस डीजीटल वर्ड की लेटेस्‍ट टीप को लेने में आपकी हेल्‍प जरूर करेंगे ।

यह भी पढे :-

तो यह आट्रील Bitcoin Kya Hai in Hindi आपको कैसा लगा, यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर शेयर किजीऐगा और ज्‍यादा से ज्‍यादा से लोगो के साथ इस जानकारी को शेयर करना मत भुलिएगा ।

Leave a comment

error: Content is protected !!