Quora Kya Hai और Quora Partner Program Kya Hai

दोस्तों आज से 2-4 साल पहले तक की बात करें तो Google और YouTube को छोड़कर शायद ही ऐसी कोई कंपनी थी जो इंडिया में एडवर्टाइजमेंट का डायरेक्ट स्‍पलीड वेन्‍यू  अपने पब्लिशर को देती |

Quora Kya Hai

Quora kya Hai 

इनडायरेक्ट वेज तो बहुत सारी कंपनी प्रोवाइड करती थी Earning के लिए लेकिन डायरेक्ट वेज स्‍पलीड रेवेन्यू Google

और YouTube इंडिया में देती थी |

लेकिन अब समय बदलने लगा धीरे-धीरे इस फील्ड में Facebook आया अपने ऑडियंश नेटवर्क को लेकर क्योंकि वीडियो आर्टिकल मोनेटाइजेशन के साथ और अपने पब्लिशर को पैसा देने लगा |

लेकिन इसे फील्ड में एक बहुत बड़ा नाम अभी-अभी शामिल हुआ है जो रेवेन्यू का डायरेक्ट स्‍पलीड करने के लिए जिसका नाम है Quora.

यह ग्लोबली प्रोफेशनल एक प्लेटफार्म है जो कि Question और Answer का आप इसे हल्के में मत लीजिए यह एक ऐसा प्लेटफार्म है इसकी ताकत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं

Quora ने  याहू सर्च इंजन जो इस फिल्‍ड का बहुत बड़ा जिहान था उसे धूल चटा के बाहर कर दिया और अभी वह ग्लोबली नंबर वन पोजिसशन के ऊपर आ गया है |

Quora चाह रहा कि जो भी इसमें लोग Question आंसर्स करते हैं उनको हम डायरेक्ट एडवरटाइजिंमेट से पैसे कमाने का मौका दें |

Quora Partner Program Kya Hai

अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया है हम आपको यह भी बता दे उन्‍होने उसी समय एक वीडीयो का Question Answer Program भी लोंच किया जिसका नाम QuoraTube.

उसका उन्होंने स्पेशली YouTube को टक्कर देने के लिए किया है |

Quora की खास बात यह है कि अगर आपको कोई भी सवाल या प्रशन को ढूंढना हो तो आप Google पर सर्च करते होंगे, आप YouTube पर सर्च करते हैं, Bing में सर्च करते होंगे, Amazon में सर्च करते होगे आप हर जगह में सर्च करते होगे |

अब होता क्‍या है कि आपके Question का सटीक जवाब बहुत कम जगह पर मिलता है कुछ कुछ ऐसा सवाल होते हैं जिनका जवाब आपको सेटिस्फेक्शन नहीं मिल पाता है |

तो यहां पर नाम आता है Quora का आप एक सर्च रिजल्ट में देखे होंगे कि कुछ समय पहले से Quora भी एक नाम आ रहा है |

 

यहां पर लोग Question पूछते हैं और Answer देते हैं और ग्लोबली लोग Answer देते हैं और बिल्कुल ही प्रोफेंसनल Answer देते है |

Quora एक ऐसा एल्गोरिथ्म है कि जो बिल्कुल सही और एक्यूरेट Answer है उसको सबसे ऊपर यानी टॉप पर रखें |

अब तक आप लोग सोच रहे होंगे कि इससे फायदा क्या होगा और लोग क्यों इसका Answer देंगे दूसरे प्लेटफार्म पर जाकर फायदा तो जरूर है बिना फाइदे के कोई काम कुछ नहीं करता |

क्योंकि Quora एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है और इस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है अगर आपके पूछे गए सवाल का जवाब भी इतना ज्‍यादा ट्रैफिक लेलेता है तो वह आपकी आपकी वेबसाइट पर और YouTube चैनल के ऊपर इतना ज्यादा ट्रैफिक आ जाएगा |

अगर आपका एक भी Question का Answer वायरल हो जाता है आपको बहुत ज्‍यादा फायदा होता है |

अब तक Question पूछने वालों को तो कुछ नहीं मिलता था लेकिन जो Answer देने वाले होते थे वह Answer के साथ साथ अपना वेबसाइट का लिंक दे देते थे या अपना एफिलिएट लिंक दे देते थे या फिर YouTube वीडियो का हाइपरलिंक दे देते थे |

लेकिन Quora डायरेक्टली आपको लिंक देने की परमिशन नहीं देता है अगर आप कोई जवाब दे रहे हैं Answer दे रहे हैं तो बीच में आप अपना लिंक दे सकते हैं लेकिन आप बार-बार वही लिंक दे रहे हैं और जवाब कम लिख रहे हैं तो वह आपके अकाउंट को बैंन कर सकता है |

लेकिन Quora अब जो डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट दे रहा है और वह पैसे कमाता है उसका कुछ हिस्‍सा उन लोगा को दे रहा है जो लोग Question पूछेंगे उनको एडवर्टाइजमेंट का कुछ हिस्सा उनको दिया जाएगा |

Quora चाह रहा है कि हम कोई भी Question को मिस ना करें कि दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति के मन में कोई भी सवाल आ रहा है और वह सर्च करता है Google पर YouTube पर या Quora में आकर तो उसको उस सवाल का जवाब जरूर मिले |

इसलिए Quora ने इस प्रोग्राम को लॉन्च किया है जिसका नाम है Quora Partner Program

इसके अंदर जो लोग Question पूछेंगे वह यूनिक Question होना चाहिए यानी कि वह Question Quora पर पहले से मौजूद नहीं होना चाहिए | 

अगर आपके मन में कोई Question आता है तो आप पूछते हैं तो वहां Question वहां पर लिस्ट होगा जितने भी लोग फीचर में उस Question को देखेंगे Answer करेंगे और बाद में उस पर एडवर्टाइजमेंट आएगी तो Life Time उसका पैसा आपको मिलेगा |

Quora Kya Hai

बहुत से लोग एक एक पोस्ट से लाखों रुपए कमा चुके हैं जबकि यह 2019 में लांच किया गया है |

Quora Partner Program से कैसे जुडे

Quora पार्टनर प्रोग्राम अभी तक Invite बेस पर है यानी इससे जुड़ने के लिए आपको Quora की तरफ से एक लिंक आएगा कि आप हमारे इस Quora Partner Program से जुड़ सकते हैं तो इस लिंक पर जाकर रजिस्टर कीजिए |

लेकिन यह लिंक सभी को नहीं आता है इसके लिए आपको Quora के ऊपर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है और उस अकाउंट के अंदर आपको अपने Question Answer देने पड़ते हैं |

यानी कि पहले आपको कुछ जवाब देने पड़ते हैं और आप सवाल पूछते हैं तो उनका कोई जवाब आता है या नहीं आता है या आप किस प्रकार के सवाल पूछ रहे हैं इस प्रकार आपके पूरे अकाउंट के ऊपर Quora नजर बनाए रखता है |

अगर Quora सही लगता है कि यह अकाउंट सही Question पूछ रहा है और इस पर लोग Answer दे रहे हैं तो आपको Quora Partner Program से जुड़ने का मौका मिल सकता है और Quora आपको Invitation Link भेजेगा

तो इस प्रकार आप इस Quora Partner Program से जुड सकते है |

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Quora Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल Quora Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

1 thought on “Quora Kya Hai और Quora Partner Program Kya Hai”

Leave a comment

error: Content is protected !!