गुगल से पैसे कमाने के बेस्‍ट तरिके | google se paise kaise kamaye | in hindi

आज हम इस आर्टिकल में हम google se paise kaise kamaye दो मैथड देखेंगे जिसे हम घर बैठे Income कमा सकते हैं और यह Income नॉर्मल Job से कहीं ज्यादा हो सकती है |

इससे पहले कि मैं आपको वह दो मैंथड बताउ हम यह समझ लेते हैं कि बहुत से लोग बोलते हैं यार Online Income कमाना बहुत आसान है और यह असल में है भी लेकिन आसान शब्द का मतलब बहुत लोग गलत ले लेते हैं |

google se paise kaise kamaye

कई लोगों के लिए आसान का यह मतलब होता है कि काम इतना आसान होगा कि लैपटॉप में हम तीन या चार बटन ही दब आएंगे और पैसे बरसने लग जाएंगे तो ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं |

ये आसान का मतलब बस इतना है कि अगर हम इतनी मेहनत करते हैं जितने कि हम किसी क्लास में पासिंग मार्क्स आने के लिए करते हैं तो हम एक Job से कहीं ज्यादा Income जनरेट कर सकते हैं |

इसके लिए मेहनत उतनी ही है लेकिन रिर्वाड उतने ही ज्यादा तो है तो सबसे पहला Income जेनरेटिंग सोर्स आता है |

Blogging

अब Blogging सुनकर अधीकतर लोगों के मन में यह सवाल आता है यार Blogging तो सुना हुआ है लेकिन google se paise kaise kamaye कुछ नया सिक्रेट मैथड चाहिए |

आखीर Blogging से हम कितने पैसे कमा सकते है तो इसके लिए हम एक के स्‍टडी देखते है |

Blogging में सबसे बड़ा नाम है Neel Patel का जिन्‍हे काफी लोग जानते हैं और Blogging से रिलेटेड यह काफी पेड कोर्स भी देते हैं |

तो यह स्टोरी है 2 साल पहले की जब इनके Subscribe ने इन्‍हे बोला था कि पहले Blogging से पैसा कमाना आसान था लेकिन आप Blogging से बिल्कुल भी पैसा नहीं कमाया जा सकता |

क्योंकि जो लोग क्वालिटी Blog बना चुके वही मैक्सिमम पैसे कमा रही इस पर नील ने कहा नहीं ऐसा नहीं Blogging अभी भी पॉसिबल है |

अब Neel Patel को इनके Subscribe ने चैलेंज किया की ठीक है तुम एक नया Blog बना के दिखओ लेकिन वह नया Blog किसी और फील्‍ड में हो लो जिसमें तुम एक्सपोर्ट नहीं हो और ना ही तुम अपनी आइडेंटिटी यूज कर सकते हो |

google se paise kaise kamaye

क्‍योकि तुम्हें लोग पहले से जानते तुम बिल्कुल एक नए Blogर की तरह स्टार्ट करो और तुम्हारे पास सिर्फ तुम्हारी नॉलेज और Neel Patel ने यह चैलेज एक्‍सेप्‍ट कर लिया |

और उन्होंने एक कंपलीटली नया Blog स्‍टार्ट किया न्यूट्रीशन कि जिनके बारे में उन्हें बिल्कुल भी नॉलेज नहीं थी और उन्होंने कहा कि मैं अगले 12 महीने एस ब्लॉक को इतना केपेबल बना दूंगा कि वह मुझे एक लाख डॉलर यानी करीब 70 लाख रूपये कर सकु |

और वो इस चेलेन्‍ज में कामयाब हुए लेकिन इसे पहले बात करें कि Neel Patel ने ऐसी कौन सी स्ट्रेटजी अप्लाई की हमें यह जाना पड़ेगा कि इसके लिए उन्होंने 12 महीने दिए और क्या हम रेडी हैं इतना टाइम देने के लिए |

मैक्सिमम लोगों की यह प्रॉब्लम है कि वह सोचते हैं यार ये तो बहुत ज्यादा टाइम लेकिन हमें यह सोचना है कि 12 महीने में ऐसा कौन सा एग्जाम हम क्लियर कर देंगे जो हमें इतनी Income जनरेट करके देगा |

तो इसके लिए भी हमें मेहनत तो करनी पड़ेगी जितनी हम एक नॉर्मल क्लास में पढ़ने के लिए करते हैं यह Blog क्रिएट करने के लिए Neel Patel ने एक स्‍ट्रेटजी अपनाई |

यह भी पढे – Google se paise kaise kamaye

STEP – 1 Neel Patel ने सोचा पुरानी जो पुराने Doman होते वह SEO के लिए अच्छे होते हैं और उन्हें Google अपने सर्च इंजन में जल्दी रैक करता है |

इसलिए उन्होंने डिसाइड किया कि वह एक पुरान Doman Name खरिदेगे एक ऐसे आदमी से जो अपनी Website को काफी टाइम से अपडेट नहीं कर रहा हो |

और जिसके Doman Name में ही न्यूट्रीशन शब्द हो इसके लिए उन्होंने एक पुराना Doman Name खरिदा जिसका नाम था Nutritionalresources.com |

अगर हम कोई पुराना Doman Name लेना चाहते हैं तो हम Expireddomains.net से ऐसे Doman खरीद सकेंते है |

STEP  – 2 उसके बाद उन्होंने की एक Facebook पेजे बनाय और उसे नाम दिया Nutritious Living और उसमें कुछ पोस्‍ट डाले और उसके बाद  |

अब उन्‍होन एक Facebook Ads चलाई ताकि कम से कम उस पेज पर 50 हजार लाईक आजाए जिसके लिए उन्होंने केवल इंग्लिश स्पीकिंग लोगों को टारगेट किया |

STEP – 3 अब उन्होंने रियलाईज किया कि वह अपने Blog में पहले महीने से 4 पोस्ट भी डाल सके थे और वह भी कुछ खास नहीं क्योंकि उन्हें न्यूट्रिशन के बारे में उतनी नॉलेज नहीं थी |

क्योंकि नील खुद एक Digital मार्केटर है इसलिए उन्हें पता था कि उन्हें बहुत अच्छा कंटेंट क्रिएट करना पड़े लंबे आर्टिकल डालने पड़ेंगे और हर हफ्ते ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल देने पड़े यानी क्वालिटी और क्‍वांटिटी |

वह जानते थे कि वह खुद तो ऐसा नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने अपने फ्रेंड माइक से कहा कि वह हर हफ्ते 5 न्यूट्रिशन से लेकर उन्हें ब्लॉक पोस्ट लिखकर दें |

क्योंकि माइक खुद एक न्यूट्रीशन एक्सपोर्ट थे तो उन्‍हे पता था कि वह क्वालिटी कंटेंट जनरेट करेंगे | 

STEP – 4 अब उन्होंने ahref.com Website यूज करी यह देखने के लिए कि जो बाकी  की न्यूट्रिशन Website यानी जो उनकी कोम्‍पीटीटर की Website है उनके साथ बाकी कौन सी Website लिंक है

जिन लोगों को Backlinks के कांसेप्ट के बारे में नहीं पता तो मैं बता देता हूं Google अपने सर्च इंजन में उन Website को सबसे उपर दिखाना पसंद करता है जिनके Backlinks अच्छे होते हैं |

google se paise kaise kamaye

 

मान लीजिए जी की दो Website है Website A और Website B अब अगर Website A का लिंक दूसरी Website में |

फॉर एग्जांपल Website C में एक आर्टिकल जिसमें Website A के बारे में मेंशन किया हुआ लेकिन Website B का लिंक किसी भी Website में नहीं है तो Google Website A को Website B के ऊपर दिखाएं क्योंकि उसे लगेगा कि अगर बाकी Website से Website A को मेंसन किया हुआ है |

तो पक्का Website A एक युजफुल Website है तो Neel Patel ने ahref.com को यूज करके यह पता लगाया कि उनके कंपीटीटर की Website का लिंक किस किस Website में दिया गया |

फिर Neel Patel उन सबको मेल किया कि उनकी वेब Website का लिंक अपनी Website में मेंशन करें जिसके लिए वह उन्हें फ्री आर्टिकल्स लिखकर दे सकते हैं |

बाद में उन्हें पता चला कि जो उन्होंने Doman Name लिया था Nutritionalresources.com Google की नंजरो में बहुत ही स्‍पेमींग था |

क्योंकि उसका पिछला ऑनर उसका लिंक हर किसी Website में डालता रहता था बिना कोई रियल वैल्यू जनरेट किये इसलिए इतनी मेहनत करने के बावजूद उनकी Website को Google प्रमोट नहीं कर रहा |

इसलिए नील दुबारा से एक नया डोमिन लिया Nutritionsecrets.com

STEP – 5 उनकी Website में काफी लोग आने लगे थे लेकिन उनका एक Blog पोस्ट जिसका नाम था “वाट हैपन टू यू आर बॉडी वेन यू क्‍युट सूगर” वायरल हो गया

इसके बाद Neel Patel ने Buzzsumo.com Website का यूज़ करें और यह देखा उनका ही आर्टिकल कौन-कौन लोग शेयर करें रहे है

और इन सब लोगों को नीले मेल करें और अपने ब्लॉक के नए आर्टिकल के बारे में इंट्रोडुज किया यह एक भीन्‍न भीन्‍न सीचुएसन थी उन ऑडियंस के लिए भी जिन्हें नए आर्टिकल्स पढ़ने को मिल सकते और नील के लिए भी क्‍योकि उनकी वेबसाइट में नए लोग आ रहे थे ज्‍यादा ट्राफ्रिक आ रहा था |

Buzzsumo.com की Website में उन्होंने यह भी नोटिस किया कि लोग बैली फैट को रिड्यूस करने के लिए कहीं आर्टिकल शेयर करें रहे थे इसलिए उन्होंने अपने दोस्त माई को ऐसे आर्टिकल लिखने के लिए कहा |

STEP – 6 अब हर महीने नील के ब्लॉक में करीबन 60 लाख के करीबन लोग आ गए थे तो नील ने सोचा कि अब Website को मोनीटाइज करना चाहीए

इसलिए उन्होंने Nutrition के बारे में एक E-Book बनवाई और साथ में एक Fish Oil Bottle बेचने का सोचा |

इसके लिए उन्होंने व्हाइट लेबलिंग कांसेप्ट युज किया यानी प्रोडक्ट कहीं से भी लो और उस पर अपना लेबल लगाकर बेच दो इसे उन्होंने ऐमजॉन पर लिस्ट किया और उसके बाद जो Website विजिटर की ईमेल आईडी उन्होंने क्‍लैट की थी |

उन सभी को मेल करना स्टार्ट किया कि वह यह Fish Oil डिस्काउंटेड प्राइस पर ले सकते है अगर वो प्रोमिस कर की अमेजॉन पर एक अच्छा रिव्‍वुज देगे तो |

STEP – 7 इससे उन्होंने अपने पहले महीने के लिए 18 हजार डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रूपये की कमाई की और उनके दोस्‍त माईक ने अच्‍छे आर्ट्रिेकल लिखना जारी रखा |

वो हमेशा चेक करते रहते थे कि कोन से आर्ट्रिकल वायरल हो रहे और उन्हीं आर्टिकल से रिलेटेड और अच्छे आर्टिकल लिखते और साथ ही में नील बेकलिंक बनाते रहते और |

हर महीन उनका रेवेन्यू बढता रहता था और फाइनली चैलेंज के लास्ट मंथ में उन्होंने एक लाख डॉलर्स कमाए है यानी करीबन 85 लाख रूपये पर महीने और इसमे उनका प्रॉफिट 50% करबी है यानी की 40 लाख रूपये के आसपास |

 Money Form YouTube

इस से पहले की google se paise kaise kamaye हम You Tube के बारे में बात करें कि इससे हम कैसे Income जनरेट कर सकते है मैं आपको यह चीज बताना चाहता हूं कि हममें से कई लोग बस Subscribe मी, आई विल Subscribe के साथ खेलते रहते |

यार आप एक बात बताओ अगर मैं आपके YouTube Channel में Subscribe कर भी लू तो भी आपको क्या फायदा होगा आप ऐसी कौन सी गेम खेलोगे जिसकी वजह से मैं आपका कॉन्‍टेट देख लूंगा |

अगर आप जेन्युअली चाहते हो कि आपका कॉन्‍टेन कोई देखे तो जेन्युअली आपको अपने कांटेक्ट पर काम करना पड़ेगा पता नहीं कौन से ऑनलाइन गुरु से आप लोग एडवाइज देते हो लेकिन यूट्यूब एल्गोरिथम इतना स्मार्ट हो चुका है |

google se paise kaise kamaye

कि जब तक आप ऑडियंस को एक्चुअल में ईंगेज नहीं कर सकते तब तक आप कभी यूट्यूब में सक्सेसफुल नहीं हो सकता |

और यह एल्गोरिथम स्मार्ट होता ही रहेगा क्योंकि वैसे भी यह लोग AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूज़ करते है |

और अगर आप लोग इतने लोगों को बिना वैल्यू दिए बस Subscribe करवा कर लो और वैसे भी यूट्यूब में जो भी कमेंट लिखे जाते हैं वह स्पैम फोल्डर में ही जाते |

तो सवाल यह आता है कि फिर जब हम यूट्यूब चैनल बनाएं तो किस चीज पर फोकस करें अगर मुझे अभी नया यूट्यूब चैनल बनाना तो शुरू में सिर्फ इंन चार चीजों पर फोकस करना होगा | 

1 Contant – कॉन्टेंट कंटेंट इज द किंग अगर आपका कंटेंट आउटस्टैंडिंग है तो आपके व्‍यूवर Subscribe करेंगे ही करेंगे कंटेंट क्रिएट करते वक्त यह मत सोचो कि यार ये तो बेस्‍ट चीज है |

यह तो मेरा सबसे बड़ा सीक्रेट है यह मैं किसी को नहीं बताऊंगा सबसे बेस्ट चीज जो आप कर सकते हो यही है कि आप अपना बेस्ट कॉन्‍टेट लोगों को फ्री में दो तभी वो आप से कनेक्ट करेंगे |

अब ऐसा नहीं है कि जब तक हमें बहुत ज्यादा नॉलेज नहीं हो जाता हम कोई यूट्यूब चैनल स्टार्ट ही नहीं कर सकते ऐसे तो हम कुछ कर ही नहीं पाएंगे बस हमें एक टॉपिक सेट स्‍लेक्‍ट करना है |

और उसमें हमें इतनी नॉलेज प्राप्‍त करनी है जितना अच्‍छा कंटेंट क्रिऐट करने के लिए जरूरी है |

2 Title – नेक्स्ट चिज जिस पर हमें फोकस करना है वह टाईटल देखी जब हम कांटेक्ट करें तो हम लोगों को सर्व करना चाहते |

उनके लिए वैल्यू क्रिऐट करना चाहते इस लिए कॉन्‍टेट उसी टॉपिक पर बनना चाहिए जिस पर उन्‍हे प्रोबल्‍म हो |

उदहारण के तोर हम Neel Patel के Blog की बात करे तो उन्‍होने देखा था कि लोग अपने बैली फैट को कम करने के लिए आर्टिकल ज्यादा पढ़ना पसंद थे |

इसीलिए उन्होंने अपने फ्रेंड को बोला था कि इसी टॉपिक पर ऐसा कॉन्टेंट क्रिएट करें जिससे उनके व्‍युवर को भी फायदा हो |

जब आप लोगो कि मदद करते है उसके बाद ही लोग आपके उपर विशस करते है और वह आपसे ही सामान खरीदें क्योंकि वैसे भी उन्हें कहीं ना कहीं से सामान खरीदना है और क्योंकि वह आप पर ट्रस्ट करते हैं तो वह चाहेंगे कि आपको भी फाइदा हो |

और इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने यूजर्स को घटिया सामान खरिद वादो अच्छा प्रोडक्ट क्रियट करें ताकि खुद को भी अच्छा लगे आपकी यूजर्स का ट्रस्टी बना रहे |

3 Thumbnail – नेक्स्ट आता है Thumbnail Thumbnail बनाना एक कला है थंबनेल में एक क्रियोसिटी होनी चाहिए यानी कोई ऐसी चीज जिससे यूजर्स के मन में सवाल है पर उसका आंसर उन्हें Thumbnail  से पता नहीं चले |

तभी वह क्लिक करें लेकिन अगर आपने सिर्फ थंबनेल पर ही काम किया होगा और अंदर कॉन्टेंट बकवास होगा तो यूजर आपकी वीडियोस को छोड़कर चले जाएंगे और यूट्यूब एस डाटा को सेव कर लेगा|

यूजर आपकी वीडियो में क्लिक तो करता है पर रहता नहीं है और अगली बार यूट्यूब यूजर्स को आपकी वीडियो रिक्‍युमेंट नहीं करेगा |

4 Share  – नेक्स्ट आता है Share अगर हमने बेस्ट कॉन्टेंट क्रिएट कर दिया और एक अट्रैक्टिव टाइटल और Thumbnail भी बना दिया है तो आप हमें इस कांटेक्ट को शेयर करना पड़ेगा हम स्टार्ट कर सकते हैं|

अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ जीने यह कॉन्टेंट अच्छा लगे और अगर वो टॉपीक में इंटरेस्टेड जिसे आपने बनाय तो वो इस  कंटेंट को आगे भी शेयर करेंगे |

अब हम एडवर्टाइजमेंट में भी थोड़े पैसे निवेश कर सकते हैं ताकि वीडियोस को थोड़ा बुसट मिले लेकिन हमें सिर्फ उसको वीडियोज को एडवर्टाइज करना करना है जो ऑल रेडी सक्‍सेज है |

जिन्हें लोग पसंद करें अगर हम उन वीडीयो को बुस्‍ट करे जिन्‍हे लोग पसंद नहीं करे रहे तो इससे आपका एवरेज टाइम वॉच पर वीडियो काम हो जाएगा और एडवर्टाइजमेंट तभी स्टार्ट करें जब कम से कम हम 10 वीडियोस पोस्ट कर चुके हो |

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के दो महत्वपुर्ण मेथड देखे जिसमें सबसे पहला मेथड था Blogging जिसमे में हमने Neel Patel की के स्टडी देखी  |

Blogging में अर्पोचुनीटी तो बहुत है लेकिन हमें टाइम स्पेंड करने के लिए भी रेडी रहना चाहिए |

लेकिन हम कंटिन्यूटी मेंटेन करते तो एक नॉर्मल Job कहीं ज्यादा Income कर सकते है |

google se paise kaise kamaye

नेक्स्ट मेथड हमने देखा था Money Form YouTube इसमे हमने समझा था कि सबसे महत्‍वपूर्ण पाठ है कंटेंट इसलिए हमें जेन्‍युअली अपनी नॉलेज इंक्रीज करनी पडेगी

आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल google se paise kaise kamaye के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |

अगर आपको यह आर्टिकल google se paise kaise kamaye अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!