Oscar Nominated Award Kya hai ?

दोस्तों फिल्मी देखना शायद आपको भी पसंद होगा हॉट बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड मूवीज आपको भी एक्‍साईटेड करता होगा।

Oscar Nominated Award Kya hai ?

 

हम फिल्मों को इतना पसंद करते हैं तभी तो यह फिल्‍मे अवार्ड पाती हैं और ऐसे ही एक फेमस अवार्ड का नाम है ऑस्‍कर अवार्ड Oscar Nominated Award Kya hai ?

जोकि फिल्‍म इंडस्‍ट्री का सबसे पॉपुलर और वेल्‍युवेबल अवार्ड है अर फिल्‍म इस अवार्ड को पाना चाहती लेकिन जो बेस्‍ट होता है उसे ही ऑस्‍कर मिलता है ।

हॉलीवुड फिल्म इंडस्‍ट्री का यह अवार्ड विदेशी भाषा की फिल्मों को भी नोमिनेट करता है और ऑस्कर अवार्ड देता है।

ऐसे में यह जानना इंटरेस्टिंग होगा की फिल्में ऑस्कर के लिए नोमिनेट कैसे होती है इसीलिए आज हम आपके लिए  यह इंटरेस्टिंग और इनफॉर्मैटिका जानकारी लेकर आऐ है इसे आप लास्ट तक जरूर पढे ।

What is an Oscar ?

ऑस्कर पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री का सबसे फेमस और रिपीटेड अवार्ड होता है ऑस्कर अवार्ड की शुरुआत 1929 में हुई थी और इसका नाम सबसे पहले अकैडमी अवॉर्ड्स हुआ करता था ।

ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में हॉलीवुड की फिल्मों को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड दिया जाता है इसके अलावा दूसरे देशों की फिल्मों को अवार्ड देने के लिए एक अलग कैटेगरी भी होती है जिसमें विदेशी फिल्में नोमिनेट होती हैं और उन्हें बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिलता है।

इस अवार्ड फंगसन को हर साल अकैडमी ऑफ मॉसन पिचर आर्ट्स एंड साइंस AMPAS द्वारा आयोजित किया जाता है इस अवार्ड के तहत

  • Best Actor
  • Best Actress
  • Best Movie
  • Best Director
  • Best Writer

जैसे बहुत से अवार्ड दिये जाते हैं ।

अकैडमी अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ी जानकारी लेने के बाद अब आपको पहले अकैडमी अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें बताते है Oscar Nominated Award Kya hai 

पहला अकैडमी अवॉर्ड फंक्शन 16 मई 1929 को कोजूर वेल्‍थ हॉटल मे आयोजित हुआ यह अवॉर्ड फंक्शन सार्वजनिक नहीं था और इस फंक्‍शन में 270 मेहमान शामिल हुए थे और हर गेस्‍ट को $5 का टिकट लेना पड़ा था।

इस फंक्शन में जो अवार्ड दिए गए उन्हें 3 महीने पहले ही अनाउंस कर दिया गया था लेकिन इसके बाद अगले अवॉर्ड फंक्शन से अवॉर्ड्स को फंक्शन के टाईम ही अनाउंस किया जाने लगा।

पहले अकैडमी अवॉर्ड्स में मीडिया को शामिल नहीं किया गया था लेकिन दूसरे के अकैडमी अवार्ड से लेकर आज तक एकेडमी अवार्ड यानी ऑस्‍कर मीडिया के जरिए बहुत पॉपुलर किया जाता रहा है।

ऑस्‍कर अवार्ड से जुडी जानकारी लेने के बाद अब जानते है कि किसी फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेट होने के लिए कौन-कौन से रूल्स फॉलो करने होते हैं ।

What Are The Rules to Follow in Oscar

1 इस नियम के अनुसार फिल्‍म कम से कम 40 मिनट कि होनी चाहीए ।

2 इसे यातो तो 35mm या 70mm फिल्म प्रिंट का होना चाहिए या 24 फ्रेम प्रति सेकंड या 48 फ्रेम प्रति सेकंड प्रोग्रेसिव स्कैन डिजिटल सिनेमा फॉर्मेट होना चाहिए और जिसका देशी रिजुलेशन 1280 X 720 से कम नहीं होना चाहिए।

3 अगर कोई प्रोडुसर और डिस्ट्रीब्यूटर अपनी फिल्म को ऑस्कर नॉमिनेशन में लाना चाहते हैं तो उन्हें ऑफिशल स्क्रीन क्रेडीट फॉर्म सबमिट करना होता है ऐसे सभी फॉर्म को एकेडमी द्वारा कलेक्ट किया जाता है और इन फिल्मस  को रिमाइंडर लिस्ट ऑफ एलिजिबल रिलीज के लिस्ट में सबमिट किया जाता है।

4 एकेडमी अवार्ड कि ज्‍यादातर कैटेगरी के लिए केवल एक प्रटीकुलर फिल्‍ड के मेंबर ही वोट कर सकते हैं यानी बेस्ट डायरेक्टर के नॉमिनेशन के लिए केवल डायरेक्टर ही सबमिट कर सकते हैं और बेस्‍ट एडिटर के नॉमिनेशन के लिए केवल एडिटर ही नॉमिनेशन कर सकते हैं।

5 फॉरेन फिल्म एंड डॉक्यूमेंट्री के लिए रूल्स थोडे अलग है इस केटेगरी के लिए नोमिनिज चुनने का काम हर ब्रांच के ऐकेडमी मेम्‍बर से बना स्पेशल स्क्रीनिंग ग्रुप करता है।

और इस ग्रुप का हर मेंबर बेस्‍ट पिचर नॉमिनिज स्‍लेक्‍ट करने है बेस्‍ट पिचर के लिए कम से कम पांच और ज्यादा से ज्यादा दस नॉमिनिज होने चाहिए।

6 फॉरेन फिल्‍म नोमिनिज को फॉरेन नेशन द्वारा सबमिट कि गई फिल्‍मो कि लिस्‍ट मेसे स्‍लेक्‍ट किया जाता है और हर फॉरेन कंट्री 1 साल में केवल एक ही फिल्‍म सबमिट कर सकती है ।

ऑस्कर में कौनसी फिल्‍म नोमिनेट होगी और कौन सी फिल्‍म ऑस्‍कर अवार्ड जीतेगी यह डिसाइड करने का काम इनके द्वारा किया जाता है

1 एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के मेंबर्स

2 अकाउंटीग कंपनी प्राइज वॉटर हाउस कूपर्स

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की 6 हजार वोटिंग मेंमबर कि रिसर्च टीम है

जोकि फिल्‍मो को नोमिनेशन के हर मापदड पर चेक कर दी है इस फिल्म में डायरेक्टर और एक्टर्स के अलावा फिल्म एडिटर, मेकप आर्टीस्‍ट, म्‍युजिशियन और राइटर जैसे मेंबर शामिल होते हैं।

फिल्म के मेकर्स को इस टीम के सभी मेंबर्स के लिए अपनी फिल्म के शू रखने होते हैं इसके अलावा स्क्रीनींग पर वोटर को शामिल करके और उनकी नजर में फिल्म को लाने के लिए बहुत से खर्च भी करने पड़ते हैं।

फिल्‍म को अवार्ड मिलने के इस प्रोसीजर मे वोटर की भूमिका इस लिए महत्‍वपूर्ण होती है ।

क्योंकि वोटर वोटिंग के समय रैकिंग करते हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म किस रैंक पर पसंद आई और इन्‍ही वोट के आधार पर सबसे ज्‍यादा वोट पाने वाली फिल्म को विनर अनाउंस किया जाता है।

Oscar Nominated Award Kya hai

अपनी फिल्म को विनर बनाने कि कोशिश में एक फिल्म डायरेक्‍टर के लिए यह चैलेंज होता है कि वह अपनी फिल्म को किस तरह प्रमोट करें कि बहुत ज्यादा से ज्यादा वोटर कि नजर में आए और उन्हें पसंद भी आए ।

जिस फिल्म कि ज्यादा स्क्रीनिंग होती है वह फिल्‍म वोटर्स का ध्यान ज्यादा खींचती है और इस प्रोसेस में अपनी फिल्‍म को बनाए रखने के लिए डायरेक्‍टर को बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती है तब जाकर ऑस्कर अवॉर्ड किसी एक फिल्म के नाम होता है।

अभी तक ऑस्कर के फाइनल नोमिनेशन में आने वाली इंडीयन फिल्म ये रही है

1 मदर इंडिया

2 An Encounter with Faces

3 Salaam Bombay

4 Lagaan

5 Little Terrorist

ऑस्कर अवार्ड पाने वाले भारतीयों में कॉस्टयूम डिजाइनर Bhanu Athaiya फिल्मेकर सत्यजीत रे म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान, राईटर Gulzar और फिल्म साउंड डिजाइनर Resul Pookutty शामील है ।

और यहा तक साल 2019 के ऑस्कर अवॉर्ड कि बात है यानी 91 ऑस्‍कर अवार्ड फंक्शन की कुछ केटेगरीज के विनर आपको बताते हैं

  • Best Actor – Rami Malek
  • Best Actress – Olivia Colman
  • Best Animated Feature Film – Spider Man into the Spider Verse
  • Best Foreign Language Film – Roma
  • Best Picture – Green Book
  • Best Director – Alfonso Cuaron

यह भी पढे :-

दोस्‍तो अब ऑस्‍कर अवार्ड से जूडी खास जानकारी Oscar Nominated Award Kya hai ? आपके पास है हमें उम्मीद है कि ऑस्‍कर अवार्ड से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी तो हमे नीचे कमेट कर के जरूर बताऐ ।

Leave a comment

error: Content is protected !!