आज हम आपको Golden Visa UAE के बारे में बताने वाले है संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में 2019
इससे फायदा यह है कि विदेशी लोग UAE मे रहकर अपना काम और पढ़ाई आराम से कर सकेंगे।
कोई भी विदेशी नागरिक UAE में अपना पूर्ण मालिकाना हक के साथ अपना कारोबार कर सकता है ।
संयुक्त अरब अमीरात ने विदेशियों को लुभाने के लिए एक नया नियम बनाया है यह जो नया नियम बना है वह दुबई को देखकर किया गया है क्योंकि अभी कोरोनावायरस चलते जो लोग ट्रैवल करते हैं यूएई में वह बहुत कम हो रहा है इसलिए यह नया नियम बनाया।
अभी हमारे मुन्ना भाई यानी संजय दत्त को युएई ने गोल्डन वीजा दिया है 26 मई को उन्होंने ट्विटर पर इसके बारे में बताया भी है।
Table of Contents
What is Golden Visa in UAE ?
गोल्डन वीजा मिल जाने के बार आप यूएई में लंबे समय तक रह सकते हैं इसका परमिशन आपको मिलता है ।
इसमे कुछ खास केटेगरी के लोगों को परमिशन दिया जाता है जो लोग लंबे समय यानी लगभग 5 से 10 साल तक वहा रहने वाले है ।
इसमें कोई शोधकर्ता हो सकते हैं, मेडिकल पेशेवर हो सकते हैं, वैज्ञानिक हो सकते हैं और इसमें छात्र भी शामिल है ।
इस गोल्डन वीजा को लेने का मुख्य फायदा है वह है सुरक्षा क्योंकि गोल्डन वीजा जारी करते समय यूएई कि सरकार ने साफ कह दिया था कि जो भी विदेशी नागरिक इस गोल्डन वीजा को प्राप्त करेंगे उनकी सुरक्षा का खास तौर पर ध्यान यूएई में रखा जाएगा।
How do I apply for a Golden Visa?
तो गोल्डन विजय के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं इसको भी हम लोग समझ लेते हैं जो भी व्यक्ति इच्छुक है यह वीजा लेने के लिए फेडरल अथॉरिटी फॉर आईडेंटिटी एंड सिटीजनशिप शॉर्टकट ICA कहा जाता है!
आप उसको इनकी वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय के तहत काम करने वाले जनरल डायरेक्टर ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स को शॉर्टकट में GDRFA कहा जाता है उसके जरिए भी अप्लाई किया जा सकता है।
ICA के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और GDRFA के द्वारा आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए बहुत आसान प्रक्रिया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं उनके आवश्यक डाक्यूमेंट्स और जो वह काम करते हैं उस से रिलेटेड डॉक्यूमेंट को जमा करना होता है वेरिफिकेशन के लिए।
Type of Goldan Visa
- 10 वर्ष के लिए वीजा
- 5 वर्ष के लिए वीजा
10 वर्ष के लिए वीजा
अगर आप 10 साल के गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो इसके लिए शर्त है कि संयुक्त अरब अमीरात की जो मुद्रा है जिसको दिव्यम कहा जाता है उसमे उनकी आय एक करोड़ से कम नहीं होनी चाहीए ।
आवेदक कर्ता निवेश कोष या कंपनी के रूप में आवेदन कर सकते हैं हालांकि कुल निवेश का कम से कम 60% अचल संपत्ति के रूप में वहां पर नहीं होना चाहिए और निवेश की गई राशि को उधार नहीं दिया जाना चाहिए और संपत्ति के मामले निवेशकों का पुर्ण स्वामित्व मालिकाना हक वहां होना चाहिए।
नियमों के मुताबिक निवेशक को कम से कम 3 साल के लिए निवेश को बनाए रखने में सक्षम होना चाहिए इस 10 साल के लंबे वीजा को व्यवसायिक साझदारों को शामिल करने के लिए बढ़ाया जा सकता है बशर्ते कि प्रत्येक साझेदार एक करोड़ युएई मुद्रा का कारोबार में निवेश करें।
लंबी अवधि के वीजा में भारत के जो पति या पत्नी और बच्चों के साथ-साथ एक कार्यकारी निदेशक और एक सलाहकार को भी शामिल किया जा सकता है इसमें ।
केवल कारोबारी ही नहीं इसके लिए और भी विशेष प्रतिभा के लोग इसलिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें कि कोई डॉक्टर, रिसर्च, वैज्ञानिक, कोई निवेशक या फिर कोई कलाकार भी शामिल हो सकते हैं जैसे कि अभी संजय दत्त ने लिया है यह वीजा ।
इसी प्रकार इनको तो वीजा दिया जाएगा लेकिन इनके जो जीवन साथी हैं और जो इनके बच्चे हैं उनको भी वीजा दिया जाऐगा ।
5 वर्ष के लिए वीजा
5 साल के गोल्डन वीजा के लिए इंटरेस्टेड है तो उसका भी नियम बिल्कुल 10 साल के समान ही है केवल अंतर यह है कि आवश्यक विनिवेश का राशि वह 5 मिलियन युएई निर्धारित किया गया है।
हाईस्कूल और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र वह संयुक्त अरब अमीरात में 5 साल के रेजीडेंसी वीजा के लिए वहां पर एलिजिबल है।
यह भी पढे :-
इसके अलावा जो कारोबारी होते हैं जो यूएई में अपना कारोबार स्टार्ट करना चाहते हैं वह भी इस योजना के माध्यम से गोल्डन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
तो दोस्तो कैसे लगा आज का यह आट्रीकल Golden Visa UAE हमे कमेंट करके जरूर बताऐ ।