Leather Technology in Hindi

दोस्‍तो आज हम Leather Technology in Hindi करियर के बारे में बात करेंगे 12th करने के बाद आप आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो लेदर इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं आप जॉब के साथ साथ अपना बिजनेस भी कर सकते हैं गोरमेंट की तरफ से एमएसएमई लोन लेकर।

Leather Technology in Hindi

भारतीय लेदर इंडस्ट्री दुनिया की चौथी सबसे बड़ी निर्यातक है यहां से लेदर के प्रोडक्ट ना सिर्फ निर्यात किए जाते हैं बल्कि घरेलू स्तर पर भी काफी बड़ी मात्रा में उपयोग होते हैं ।

Leather Technology in Hindi

देश के लिए विदेशी मुद्रा लाने वाले उद्योगों में इनका नाम प्रमुखता से शामिल है इसी की वजह से इस क्षेत्र में ना पहले से कार्यरत प्रोफेशनल के लिए भविष्य में काफी संभावनाएं हैं बल्कि ने पेशेवर की मांग में बढ़ोतरी हो रही है।

What is Lather Technology ?

लेदर हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक अहम हिस्‍सा बनता जा रहा है इसका उपयोग हम में से हर एक किसी न किसी रूप में करता है चाहे वह कंफर्ट में हो या स्पोर्ट्स में हो या फैशन में हो ।

लेदर टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मे खास आता है जिसमें लेदर और उसके अवशेषों के साथ है संसाधन और रिफायनिंग के माध्यम से कई तरह के उत्पादों का निर्माण होता है जैसे बेल्ट, वॉलेट, जैकेट, बैग, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, गवर्नमेंट टेग आदि ।

Skills

लेदर टेक्‍नोलॉजी के करियर को भारत में काफी पंसद किये जाने लगा है जरूरी स्किल पे आ जाते हैं तो इस क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वह फैशन के ट्रेड की जानकारी रखें।

डिजाइनिंग में कुछ नया करने की काबिलियत के साथ ही उत्पादन की नई प्रक्रिया के तकनीकी पहलुओं की समझ और इसमें गुणवत्ता के मापदंडों की जानकारी होनी चाहिए।

Eligibility

योग्‍यता की बात करे तो 10+2 साइंस स्ट्रीम के साथ भी में मिनीम्‍म 50% मार्क्स के साथ आप कर सकते हैं और पीजी डिप्लोमा करने के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना चाहिए ।

इंट्रेस एग्जाम की बात करते है तो Jee Advance एग्जाम आप दे सकते हैं।

Leather Technology Course

  • B.sc Leather Technology in Design
  • B.Tech Leather Technology
  • Bachelor of Design (B. Des.) Leather Design
  • Diploma in Leather Goods and Accessories Design (DLGSD)
  • Diploma in Footwear Designing and Production
  • Certificate Course in Shoe Designing and Pattern cutting   
  • Computer Aided Shoe Designing
  • Shoe Production    

Best Institute of Leather Technology in India

  • AVI School of Fashion and Shoe Technology Chandigarh
  • Central Footwear Training Centre West Bengal
  • National Institute of Footwear Technology Kolkata
  • Footwear Design and Development Institute Noida
  • National Institute of Footwear Technology Chennai
  • AP Government Institute of Leather Technology Hyderabad
  • National Institute of Footwear Technology Delhi
  • All India Institute of Education Jalandhar
  • Government Leather Institute Kanpur
  • Pearl Academy Delhi
  • Government Leather Institute Agra

                                   Leather Technology Course FEE

इन कोर्स फिस की बात करते है तो 30000 से 8 लाख तक होती है जो अलग – अलग संस्‍थानो में अलग – अलग है ।

लेदर इंडस्ट्री में करियर को तीन कैटेगरी में बांटा जा सकता है

Designing

Technology

Marketing

Designing – के क्षेत्र में आपको फैशन के ट्रेड को ध्यान में रखते हुए नए पैटर्न बनाने होते है।

Technology – क्षेत्र में लेदर उत्पादों का निर्माण और उत्पादन शामिल होता है वही मैन्युफैक्चरिंग में टेनरीज और लेदर फैक्ट्रियों में होने वाली प्रक्रिया शामिल की जाती है ।

इधर टेक्नोलॉजी में उचित क्‍वालीफिकेशन हासिल करने के बाद आप एक टेक्निकल डिजायनर या इस्‍टायलीस डिजायनर के तौर पर काम कर सकते हैं ।

रोजगार के अवसर की तलाश लेदर के उत्पाद बनाने वाली इंडस्ट्रीज, प्रोडक्शन हाउस, बुटीक और स्थापित डिजाइनर में की जा सकती है इसके अलावा आप अपनी यूनिट स्थापित करके देश विदेश में उत्पाद का कारोबार कर सकते हैं आप इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Top Recruiters

टॉप 10 रिक्रुटर की बात करे तो  फुट वेयर टेक्नोलॉजी में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप किसी भी नामी कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते हैं मुख्य रूप से आपस में प्रोडक्शन मैनेजर, फुट वेयर डिजाइनर, फुट वेयर टेक्नीशियन बनकर अपने भविष्य की नई बुलंदियों तक जा सकता है ।

  • BATA
  • Lakhani
  • Lee Cooper
  • Red Chief
  • Woodland
  • Adidas

जैसी कंपनियों में भी अप्लाई कर सकते हैं साथ ही आप अंतरराष्ट्रीय कंपनी में भी नौकरी पा सकते हैं

Salary

सैलेरी की बात करे तो आप 15 से 20 हजार रूपये प्रती माह प्रेशर सैलेरी पा सकते है फिर जैसे जैसे आप की नॉलेज बढती जाती है वेसे वैसे आपकी सैलेरी भी बढती जाती है ।

जॉब के साथ-साथआप खुद की लेदर मैन्‍यूफैचरीग युनीट भी शुरू कर सकते है और गवर्नमेंट इनके के लिए लोन भी देती है ।

यह भी पढे :-

तो दोस्‍तो कैसे लगा आज का यह आट्रीकल Leather Technology in Hindi हमे कंमेट करके जरूर बताऐ और शेयर जरूर करे ।

Leave a comment

error: Content is protected !!