क्या आप तो मुंबई में रहते हैं या फिर कभी मुंबई घूमने गए हैं अब ऐसा पूछने का रीजन यह है कि मुंबई को यूं तो फिल्म सिटी कहा ही जाता है NSE or BSE which is better in Hindi और वहां पर बहुत सारी टूरिस्ट प्लेसेस भी हैं ।
लेकिन आपको बता देते हैं कि वहां पर ऐसे दो इंटरेस्टींग स्पोट भी है जो काफी फेमस है और उनके नाम है NSE और BSE
आप Stork Market में इंटरेस्ट रखते है और इन्वेस्ट करते है तो इन दोनो नामों को अच्छी तरह जान गये होगे और हमारी बात से सहमत भी हो गये होगे ।
कि वाकई में काफी फेमस जगह है लेकिन अगर आप Stork Market में नये है तो आपको बता देते हैं कि BSE ( बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ) और NSE ( नेशनल स्टॉक एक्सचेंज )।
इनमें से NSE Biggest Stock Exchange है तो BSE Oldest Stock Exchange है ।
BSE का मार्केट इंडेक्स है SENSEX और NSE का मार्केट इंडेक्स है NIFTY ।
अब अगर आप जानना चाहते है कि Stock Exchange का प्रपज क्या होते है, मार्केट इंडेक्स क्या होते हैं यह कैसे काम करते हैं और बिगनर के तौर पर आपके लिए कौन सा स्टॉक एक्सचेंज प्रॉफिटेबल रह सकता है ।
तो आपको यह आट्रील पुरी पढनी होगी क्योकि आज इस आट्रीकल में NSE or BSE के साथ – साथ Nifty or Sensex index के बारे में भी काफी कुछ जानने वाले है NSE or BSE which is better in Hindi ।
और इतना सब जाने के बाद आप स्टॉक एक्सचेंज को समझने लगेंगे और उसमें इंवेस्ट करने के बारे में भी सोच सकेंगे ।
Table of Contents
NSE or BSE which is better
तो चलीए स्टॉक एक्सचेंज और मार्केट इंडेक्स का यह टुर शुरू करते है तो सबसे पहले यह पता लगाते हैं कि क्या आप स्टॉक मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज को ले करके थोड़ी कंफ्यूज है ।
अगर हां तो पहले आपको यही बता देते हैं कि स्टॉक मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज दूसरे से क्लोजली रिलेटेड होते हैं और इनमें से स्टॉक मार्केट तो उन कंपनीज है को रिप्रजेन्ट करता है जो पब्लिक इंवेस्टर के लिए ईक्वीटी शेयर को लिस्ट करती है।
जबकी स्टॉक एक्सचेंज वह इंफ्रा स्टेक्चर है जहां इन इक्वीटी सिक्योरिटीज या स्टॉक की ट्रेडिंग होती है ।
अगर स्टॉक एक्सचेंज ना होतो कंपनी के पास ऐसा कोई मेकेनीजम ही ना होगा जहां शेयर को लिस्ट कर सके और बिना स्टॉक मार्केट के एक्सचेंज का क्या ही मतलब ।
एग्जांपल के लिए अगर कोई कहे कि वह स्टॉक मार्केट में ट्रेड करता है तो उसका मतलब होगा कि वह स्टॉक मार्केट के एक या उसे ज्यादा स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर या इक्वटीज को खरीदता और बेचता है।
स्टॉक एक्सचेंज के बारे मे डिटेल में जानते हैं यह स्टॉक एक्सचेंज ही है जो कंपनीज और इन्वेस्टर्स को मिलाने का काम करते हैं इनके जरिए कंपनीज अपनी कैप्टीय यानी मनी को रेज कर पाती है जिसके लिए उन्हें अपनी इक्विटी शेयर्स इंवेस्टर को बेचने के लिए इंशु करने होते हैं।
और उन इक्वटी शेयर के बदले कंपनीज इन्वेस्टर्स से जो पैसा मिलता है उसे कंपनीज अपने बिजनस मे इन्वेस्ट कर देती है और इन्वेस्टर्स को यह फायदा मिलता है कि उन्हें उन खरीदे हुए इक्विटी शेयर्स के जरिए उन कंपनीज में प्रॉपट मिल जाता है ।
और तरीके से स्टॉक एक्सचेंज की बदोलत कंपनीज और इंवेस्टर्स दोनो अपने – अपने प्रोफीट बना पाते हैं।
जैसे कि मान लिजीए की कोई कंपनी अपने 1 करोड शेयर इंशु करती है जिन्हे वो एक शेयर 4 रूपये के हिसाब बेच सकती है तो ऐसे मे वो अपने बिजनस के लिए 4 करोड रूपये झुटा सकती है ।
और इंवेस्टर को कंपनी के शेयर मे प्रोफीट मिल जाता है यानी आप अब तक यह तो समझ ही गये है कि स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है ।
तो चलीए आगे समझते है कि भारत के दो पॉपुलर स्टॉक एक्सचेंजर के बारे मे तो सबसे पहले बात करते है
BSE ( Bombay Stock Exchange )
BSE साल 1875 में मुंबई में स्टाइबलिस हुआ एक इंडीयन स्टॉक एक्सचेंज है और ये एशिया का oldest Exchange है ।
इसमें 5500 से ज्यादा कंपनीज पब्लिकली लिस्टेड है और इसका मैजर ओब्जेक्टीव Currencies, Equities, Mutual Funds आदि के लिए Efficient और Transparent मार्केट प्रोवाईड करवाना है और Sensex इसका मार्केट इंडेक्स है ।
NSE (National Stock Exchange)
NSE ये भी Mumbai मे Located है और ये India का Leading Stock Exchange है जो साल 1992 मे स्टाइबलीस हुआ और यह इंडीया का पहला ऐसा Exchange बना जिसने Modern, Fully automated Screen Based Electronic Trading System प्रोवाईड करवाया ।
और Trading को इंवेस्टर के लिए बहुत ही आसान बना दिया इसमे लगभग 1700 कंपनीज पब्लीकली लिस्टेड है NSE का इंडेक्स है NIFTY 50
What is Index ?
स्टॉक एक्सचेंज मे हजारो कंपनीज लिस्टेड है ऐसे मे हर एक स्टॉक की मार्केट वैल्यू को ट्रेक करना तो पोसिबल नही है इसलिए इस Stork Market के ऐसे Small Sample ले लिए जाते है जो इस पुरे मार्केट के रिप्रेंटेटीव हो और इसी Small Sample को कहते है Index.
जो स्ट्रॉक मार्केट एक Section कि वैल्यू मैजर करने मे मदद करता है यानी लिस्टेड कंपनीज मे से लिया गया सेमेंपल इंडेक्स होता है और जो कंपनीज इन सैम्पल में शामील होती है उन्हे Index Constituents कहा जाता है ।
इस इंडेक्स मे स्टॉक्स किसी स्पेसिफिक इंडस्ट्री से नहीं लिया जाते बल्की मेजार सेक्टर मे से चुना जाता है इसलिए जब सैम्पल के जरीए प्रफोम इवेल्युवेट होती है तो किसी प्रटीकुल इंडस्ट्रीज की नही बल्की स्टॉक मार्केट के ऑवर आल प्रफोरमैंस का पता चल जाता है ।
Index जिसे इंडीसीज भी कहा जाता है यही मार्केट को रिप्रेजेंट करते हैं और ये कंट्री के
- Stock Market Trends
- Industry Development
- Individual Investors
के प्रॉटपॉलियो के लिए बैंच मार्क है इंडेक्स के जरीए स्टॉक के बारे मे जनरल आइडिया मिल जाता है और इसके जरीए शेयर के मार्केट प्राफोम को चेक किया जा सकता है।
एक इंडेक्स को कई सारे फेक्टर एफेक्ट करते है जैसे
- Interest Rate
- Inflation Rate
- Global Economy
तो इन स्टॉक मार्केटेज के डिफरेंट टाइप्स भी होते हैं जो डिफरेंट सेक्टर्स के एकोडिंग होते हैं जैसे कि बेंचमार्क इंडेक्स इसमें BSE SENSEX और NIFTY 50 शामिल है ये पुरे स्टॉक मार्केट को रिप्रजेंट करते हैं ।
Broad Market Index जैसे BSE 100 जिसमे BSE SENSEX के कंपेरिजन में ज्यादा कंपनियां यानी ज्यादा स्टॉक्स होते हैं और
Industry or Sector Based Index
- Nifty Parma
- Nifty Auto
आदी होते है ।
What is SENSEX or NIFTY ?
अब जानते है NIFTY or SENSEX के बारे में भी जान लेते हैं जिनके बारे में आपने कई बार पक्के से सुना तो होगा कि Sensex मे उछाल आया याफी Nifty धडाम से गिरा हा ऐसा ही कुछ तो अब इनके बारे में भी जान लेते है और पहले जानेते है NSE or BSE which is better in Hindi।
BSE Index Sensex
Sensex शब्द Sensitive + Index = Sensex
से मिलकर बना है Sensex ऐसा मार्केट इंडेक्स है जिसे BSE 30 भी कहा जाता है क्योकि इसमे ऐसी 30 वेलस्टेबलीस्ट और फाईनेंसीयली स्ट्रांग कंपनी शामिल है जो बीएससी पर लिस्टेड है।
ये टॉप 30 कंपनीज अलग अलग 30 सेक्टर से होती है और लार्ज कंपनीज की रिप्रजेंटेटीव होती है जैसे
- Reliance Industries Limited
- HDFC Bank Limited
- Infosys Limited
- ICICI Bank Limited
- TATA Consultancy Services Limited
जैसे Top 30 कंपनीज शामील है ।
इस Index पर BSE का ही स्वामित्व है जब Sensex उपर जाता है तो इसका मतलब BSE के मेजर स्टॉक की प्राईज बढ गई है ।
और जब Sensex नीचे जाता है तो इसका मतलब होता है कि BSE पर मौजुद ज्यादतर मैजर स्टॉक की स्टॉक प्राईज नीचे गिर गई है ।
जैसे मान लिजीए कि आज Sensex 49130 पर है अब अगर कुल Sensex 48500 हो जाए तो इसका मतलब होगा कि बीएससी की 30 कंपनीज मे से ज्यादातर कंपनी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है।
यानी उनके शेयर के प्राईज गिर रहे है कम हो रहे हैं और अब आगे NSE के बारे में जानते है ।
What is NSE ?
NSE दो शब्दो से मिलकर बना है
National Stock Exchange + Fifty = NSE
और इसे NIFTY 50 भी कहा जाता है क्योकि इस मार्केट इंडेक्स मे ऐसी 50 वेल स्टेब्लीस्ट और फाईनेसीयली Strong कंपनीज मौजूद है जो NSE पर लिस्टेड है जिनमे
- Adani Ports and Logistics Limited
- Adity Birla Limited
- ITC Limited
- HDFC Bank Limited
जैसी कंपनीज शामिल है।
ये टॉप 50 कंपनीज टॉप अलग अलग 24 सेक्टर मे से चुनी जाती है जिनमे
- Financial Sector
- Utilities Sector
Energy Sector जैसे शमिल है ।
इस इंडेक्स को India Index Services and Products (IISL) मैनेज करती है और इस पर स्वामित्व भी IISL का ही है ।
सेंसेक्स की ही तरह निफ्टी में भी अप एंड डाउन चलता ही रहता है यानी अगर NIFTY उपर है तो NSE के ज्यादतर मैजर स्टॉक की स्टॉक प्राईज भी इंक्रीज और अगर Nifty Down है तो मैजर स्टॉक कि स्टॉक प्राईज भी Down होगी ।
Sensex और Nifty का High हो ना कंट्री की इकोनामिक ग्रोथ को शो करता है और इनका गिरना Economy का Slow हो जाना होता है जो अक्सर हमने देखा है NSE or BSE which is better in Hindi ।
अब Sensex or Nifty कि सैर करने के बाद आपको ये भी बता देते है कि एक कंपनी अपने शेयर को एक से ज्यादा ऐक्सचेंज पर भी लिस्ट कर सकती है और इसे Dual Listed Company भी कहा जाता है ।
और ज्यादतर बडी कंपनीज इन दोनो ही ऐक्सचेंजर पर लिस्टेड है और इस जानकारी के बाद बारी आती है ये जानने कि स्टॉक मार्केट में बिगनर इंवेस्टर के तौर पर आपके लिए ज्यादा सुटेबल क्या रहेगा BSE या NSE.
What is Best BSE or NSE ?
एक्सपोर्ट के अनुसार बिगनर्स के लिए BSE ज्यादा सूटेबल है जबकि ट्रेडर्स और सीजनल इन्वेस्टर्स NSE को ज्यादा प्रीफर करते है ।
अगर आप न्यु कंपनीज के शेयर मे इंवेस्ट करना चाहते है तो भी BSE ही बेस्ट चॉईस बताई जाती है जबकी NSE मे ज्यादा एक्टीव बायर्स और सेलर है ।
इसमे ट्रेडींग आसान होती है और इंवेस्टर को ऐसी कई सारे अवसर भी दिये जाते है जिनसे वो स्टॉक को मनी मे कंवर्ट कर सके ।
तो कुल मिलाकर बात यह है कि ऐसे इन्वेस्टर को अपने इंवेस्टमेट को फुर्सत से ग्रो करते हुए देखना चाहते हैं उनके लिए BSE बेस्ट चॉइस है और जो इंवेस्टर डे ट्रेडर है रिस्क लेना पंसद करते है उनके लिए NSE बेस्ट चॉइस हो सकती है ।
बाकी तो आप अपनी नॉलेज और एक्सपीरियंस से आपने लिए प्रफेक्ट ऐक्चेंज सलेक्ट कर ही लेगे ।
दो दोस्तो इस आट्रीकल के जरीए आपने BSE or NSE कि सेर भी कर ली और SENSEX or NIFITY के बारे मे काफी कुछ समझ लिया और अब तो आप यह NSE or BSE which is better in Hindi भी जानते हैं कि इंडिया में स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के लिए बिगर के तौर पर आपके लिए बेस्ट स्टॉक एक्सचेंज कौन सा रहेगा ।
यह भी पढे –
इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि अब आप स्टॉक एक्सचेंज के बारे में अच्छी खासी नॉलेज ले चुके है और आपको यह आट्रीकल NSE or BSE which is better in Hindi पंसद आया है तो शेयर भी कीजिए पूछिए क्यों
वो इसलिए कि शेयर मार्केट का नाम सुनते ही ना लोगों को बड़ी टेंशन हो जाती है लोग इंवेस्ट करते ही नहीं है क्योकि जानकारी नहीं होती है उन्हे लगता है कि पता नही नुकसान ही होगा ।
तो बात सही है जब तक जानकारी ना हो तब तक डर लगता है लेकिन क्योंकि आपने तो जानकारी नहीं ली है आपको आसान लग रहा है तो फिर बाकी सब को भी शेयर करना तो बनता है ना NSE or BSE which is better in Hindi ।