आज के समय में इंटरनेट का जमाना है यह लगभग सभी जानते हैं कि इंटरनेट के बिना कुछ भी काम आसान नहीं होता और इंटरनेट के आने से हमारे जीवन में इतनी तेजी हो गई है कि अभी काम जल्दी जल्दी होने लगे हैं |
और उन कामों को एक जगह बैठ कर किया जाने लगा है इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती और हमारा पैसा भी बच जाता है |
क्योंकि हम बहुत से काम ऐसे हैं जिन्हें हम ऑनलाइन कर सकते हैं |
इंडिया में हम बैठे बैठे हैं दुनिया भर की कोई भी जानकारी कुछ ही पल में पा सकते हैं और हम उस जानकारी के बारे में पढ़ सकते हैं |
और इसके साथ साथ मोबाइल का भी बहुत बड़ा हाथ है और लैपटॉप कंप्यूटर में इंटरनेट के कारण ही चलते हैं |
इन सभी चीजों से कुछ भी कर सकते हैं पैसे कमा सकते हैं अपने काम कर सकते हैं वीडियो सॉन्ग, ऑडियो सॉन्ग, मूवी कुछ भी काम कर सकते हैं |
लेकिन हम किसी भी तरह का इंटरनेट पर काम करते हैं तो उसको करने के लिए वह हमारे बारे में कुछ डिटेल पूछता है |
हमारे बारे में हमारी जानकारी लेना चाहता है कि आपकी उम्र कितनी है, आपका नाम क्या है, और आपका मोबाइल नंबर क्या है और आप कहां के रहने वाले हैं इस तरह की कुछ सामान्य जानकारी इंटरनेट हमारे से लेता है |
उसके बाद ही इंटरनेट हमें जानकारी देता है और उस जानकारी के लिए हम सबसे पहले हमारे फोन या लैपटॉप में Email आईडी भरते हैं |
Email आईडी का इस्तेमाल करके हम बहुत सी चीजें ऐसी होती है जिन्हें खरीद सकते हैं या बहुत से ऐसे काम होते हैं जिन्हें हम इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं |
अगर हम इंटरनेट पर अपनी Email आईडी नहीं देते हैं तो इंटरनेट हमें सभी जानकारी देने से मना कर देगा |
इसीलिए हमें Email आईडी की बहुत जरूरत पड़ती है आज हर जगह ईमेल आईडी मांगते हैं |
Table of Contents
Email Kya Hai
इलेक्ट्रॉनिक मेल को संक्षिप्त में ई-मेल कहते हैं कोई भी पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया हो ई-मेल कहा जाता है |
पत्र भेजने की विधि से तो आप परिचित ही होंगे पहले आप कोई लिफाफा या टिकट लीजिए और उसे जाकर डाक खाने या डाकघर में जाकर दीजिए |
फिर बाद में डाक विभाग आपके पत्र को उस एड्रेस पर पहुंचा देगा जो एड्रेस आपने उस लिफाफे के ऊपर लिखा होगा |
लेकिन इसमें टिकट का खर्चा, समय की बर्बादी और पत्र खोने का खतरा बना रहता है |
Email के अंदर ना तो टिकट का खर्चा, ना समय की बर्बादी यानी डाकघर नहीं जाना पड़ेगा आपको और ना ही पत्र खोने का डर यह तीनों चीजें नहीं बनी रहती है |
आप दुनिया मैं ईमेल कुछ ही क्षणों में भेज सकते हो और अगर किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ ही क्षणों में ईमेल प्राप्त भी कर सकते हो |
ई-मेल की सेवाएं बिल्कुल मुफ्त होती है |
Email की आवश्यकता क्यों है ?
आजकल हर जगह Email एड्रेस मांगा जाता है अगर आप किसी बैंक के अंदर खाता खोलना चाहते हैं या फिर मोबाइल का कनेक्शन लेना चाहते हैं या ट्रेन या रेल की टिकट लेना चाहते हैं |
स्कूल या कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं या फिर दोस्तों परिवार वालों और रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रखना चाहते हैं ईमेल एड्रेस काफी उपयोग में आता है |
कई तरह की मुफ्त Email सेवाएं उपलब्ध है
जैसे कि जीमेल, याहू मेल, हॉटमेल आदि |
Email एड्रेस क्या है ?
Email एड्रेस के 3 हिस्से होते हैं |
एक उदाहरण है abc@xyz.com
abc – यूजर नेम है
@ – एट चिन्ह
xyz.com – डोमेन नेम होता है
Email का आविष्कार किसने किया ?
Email आईडी का आविष्कार वीए शिवा अय्यदुरई ने किया था |
सन 1978 में अय्यदुरई ने एक कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार किया जिसे Email कहा गया |
इसमें इनबॉक्स, आउटबॉक्स, फोल्डर, मेमो, अटैचमेंट आदि सबकुछ शामिल था और आज यह सिस्टम हर Email के हिस्से हैं |
अमेरिकी सरकार ने 30 अगस्त 1982 को वीए शिवा अय्यदुरई को Email आईडी की खोज करने की अधिकारिक मान्यता दी |
और 1978 कि उनकी खोज के लिए पहला अमेरिकी कॉपीराइट दिया उस समय सॉफ्टवेयर खोज की सुरक्षा करने के लिए कॉपीराइट एकमात्र तरीका था |
आपको जानकर हैरानी होगी कि अय्यदुरई जब 14 साल के थे तब उन्होंने Email आईडी का आविष्कार किया था |
अय्यदुरई का जन्म मुंबई के एक तमिल परिवार में हुआ था 7 वर्ष की आयु में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए |
14 वर्ष की आयु में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के अध्ययन के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के कोरेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस में स्पेशल समर प्रोग्राम में हिस्सा लिया |
बाद में वह ग्रेजुएशन के लिए न्यूजर्सी में स्थित लिविंगस्टन हाई स्कूल में गए |
हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन एंड डेंटिस्टी के लिए अय्यदुरई ई-मेल पर अपना काम शुरू किया था |
इस काम में उन्हें 1978 में कामयाबी मिली और 1982 में कॉपीराइट करवाया इस प्रकार अय्यदुरई ने Email आईडी की खोज की |
आशा है कि दोस्तों आपको दिया गया आर्टिकल Email Kya Hai के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिले जिससे कि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े |
अगर आपको यह आर्टिकल Email Kya Hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनको भी मिल सके अगर आपको इस आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |