Top 6 Free Video Editing Software Without Watermark

क्‍या दोस्‍तो Video Editing Software ढूंढ रहे हो वह भी Free, Professional, No Water Mark तो ऐसा सॉफ्टवेयर मिलेगा कहां तो हम किस लिए है हम आपके लिए ढूंढ कर लाए है ऐसे Top 6 Free Video Editing Software Without Watermark जो विंडोज कंप्यूटर सिस्टम के लिए, Mac OS के लिए और लाइनेक्स के लिए भी।

Top 6 Free Video Editing Software Without Watermark

Top 6 Free Video Editing Software Without Watermark

इन Software कि खासीयत यह है कि ये बिल्कुल फ्री है इंन से आप प्रोफेशनल वीडियो Editing कर सकते हो और वह भी बिना वाटरमार्क के तो जानने के लिए आपको हमारे इस आट्रीकल को पुरा पढना होगा ।

VSDC

यह बहुत ही पॉपुलर और फ्री  Video Editing Software है अगर आप सिम्‍ली गूगल पर जाओगे और सर्च करोगे VSDC

तो आपको जो सबसे पहले लिंक मिलेगा इसपें क्लिक करके आप इसे विंडोज कंप्यूटर के लिए फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं

आपको यह बता दे कि यह Software केवल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम के लिए हि है ये मैक के लिए अवेलेबल नहीं है

इस Video Editing Software की खासीयत की बात करे तो इसमे आपा 4K अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वाली वीडियोस को एडिट कर सकते हैं, 3D वीडियो एडिट कर सकते हैं साथ में VR और 360 डिग्री वीडियोज को भी यहा पर एडिट कर सकते हैं।

इसकी मदद से आप Live Color करेक्‍सन कर सकते है, मोसन ट्रेकिंग वाले शॉर्ट ले सकते हो

Features

  • 4K Video Editing
  • 3D Videos
  • Supports VR & 360 Video
  • Live Color Correction
  • Motion Tracking  

यह तो इसके फीचर्स है ही इसके अलावा आप इस Video Editing Software की मदद से वह सारे प्रोफेशनल काम कर सकते हैं जो एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में दिया जाता है जो कि पेड होता है।

लेकिन ये सभी चीजे आपको बिलकुल फ्री मे ही मिलती है आप चाहे तो यहा पर वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं क्रोमा की की मदद से।

साथ में मोशन ट्रैकिंग जैसे फीचर का इस्तेमाल करना है उसके अलावा कलर करेक्शन कर सकते हैं मतलब एक तरिके से देखा जाए तो सारे आप काम कर सकते है जो Video Editing  के लिए चाहिए होता है ।

Openshort

इस Software युज करने के लिए आप Google पर जार Type करना है Openshort.org  तो आपको यह Software मिल जाऐगा ।

इस Software एक बात अच्‍छी लगती है कि ये सिम्‍पल है बहुत ही क्लिन इंटरफेस है बहुत ही ईजी है यहा पर वीडियो को एडीट करना और अच्‍छी बात यह है कि यह Software तीनो Operating System वीन्‍डोज, मेक और लाईनेक्‍स के लिए फ्री में उपलब्‍ध है ।

इस Video Editing Software  कि खासीयत कि बात करे तो इसे आप ट्रीम कर सकते है, वीडियो में एनीमेशन या फिर की फ्रेम एड कर सकते हैं, अनलिमीटेड ट्रेक एड कर सकते हैं, वीडियो इफेक्‍ट आप ऐड कर सकते हैं, ऑडियो वेवफॉर्म भी ऐड कर सकते हैं।

या पर आप चाहे तो कोई टैक्स ऐड कर सकते हैं 3D एनीमेशन, Slow Motion एंड टाइम इफेक्‍ट एड कर सकते है

Features

  • Trim Video Editing
  • Animation & Key frames
  • Video Effect
  • Audio Wave Form
  • Motion Tracking

इस Software की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसका इंटरफेस बहुत ही सिम्‍पल है जब आप खुद ओपन करोगे तो समझ जाओगे ।

Movie Maker & Movie Maker 10

यह Software फ्री है लेकिन इसका पेड वर्जन भी है लेकिन इसके फ्री वर्जन से ही आपका काम चल जाएगा।

और इसकी अच्‍छी बात यह हैं कि यह माइक्रोसॉफ्ट का एक ऑफिशल Video Editor है  जो कि विंडोज Computer System के लिए बनाया गया है !

और सबसे अच्छी बात है यह है कि  यह Software लाइट से लाइट Computer System या फिर Laptop में आराम से चल जाता है यानी कि इसके लिए आपको हैवी System कि जरूरत नही है ।

इसे आप गूगल पर जा सकते सर्च कर सकते हैं विंडोज मूवी मेकर या विंडोज मूवी मेकर 10 तो आपको पहला लिंक मिल जाऐगा उस पर क्लिक करके आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है ।

यह सॉफ्टवेयर यह उन लोगों के लिए जो हेवी वीडीयो एडिटींग करना नही जानते जिनको वीडीयो एडिटींग मे ज्‍यादा नॉलेज नही है तो वो लोग इस लाईट वेट सॉफटवेयर का उपयोग कर सकते है यहा पर इस सॉफ्टवेयर को यूज करना बडा ही आसान है।

Blender

यह एक यह एक बहुत ही बढ़िया और बेस्ट प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और यह स्‍पेशली डिजाईन किया गया प्रोफेशनल्स के लिए जिनको तो वीडियो एडिटिंग के बारे में, ग्राफिक्स के बारे में नॉलेज है इस सॉफ्टवेयर का नाम है Blender

इसके बारे में तो आपने जरूर सुना होगा और इसकी खासीयत की बात करे तो यह एक औपन सोर्स 3D कंप्यूटर ग्रैफिक्स सॉफ्टवेयर की मदद से आप एनिमेटेड फिल्म क्रिएट कर सकते हैं ।

विजुअल इफेक्‍ट क्रिऐट कर सकते हैं आर्ट मानलो या फिर आपको 3D प्रिंटेड मॉडल बनाना है या फिर आपको मोशन ग्राफिक क्रिएट करना है, 3D एप्लीकेशन जहां पर डिजाइन करना है, Computer गेम डिजाइन करना है वह सारी चीजें आप इसकी मदद से कर सकते हो ।

Features

  • 3D Graphics
  • 3D Models
  • Create Animated Movies
  • Motion Graphics
  • Game Design

ये सभी प्रोफेशन चीजें तो आप इसकी मदद से कर ही सकते हो, लेकिन इसके साथ साथ ही अगर आपको वीडियो एडिट करना या प्रोफेशनल वीडियो एडीट करना है तो वह सारी चीजें भी आप इसकी मदद कर सकें हो ।

इस सॉफ्टवेयर को चलाना थोडा सा मुशकील जरूर है लेकिन अगर आप एक बार सीख जाओ तो आप आराम से यहां पर वीडियोस एडिट कर सकते हो Computer Game बना सकते हो ।

 iMovie

यह जो सॉफ्टवेयर है सिर्फ और सिर्फ Mac OS यूज़ करने वालों के लिए जिनके पास मैकबुक है आईमैक है वह लोग इस सॉफ्टवेयर  का स्‍तमाल कर सकते है जिसका नाम है iMovie

यह बहुत ही यूज़फुल और बहुत बढ़िया Free वीडियो एडिटींग सॉफ्टवेयर है जोकि एप्पल द्वारा प्रोवाईड किया गया है Mac OS Operating सॉफ्टवेयर के लिए ।

अगर आपके पास है सिस्टम है Mac OS का तो आप इस वीडीयो एडिटींग सॉफ्टवेयर  का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी मदद से आप प्रोफेशनली वीडीयोज को एडिट कर सकते हो ।

ये बहुत ही सिंपल वीडीयो एडिटींग सॉफ्टवेयर है इसके लिए आपको ज्यादा वीडीयो एडिटींग नॉलेज होनी जरूरी नहीं है यहा पर आपको तो सिंपल सा यहां पर ऐड करना फाईल या फिर कट करना यह सारी चीजे नॉलेज है।

तो इसकी मदद से आप बहुत अच्छी वीडीयो एडिट कर सकते हैं वह भी सिंपल कुछ ही मिनटों के अंदर।

Shotcut

इस सॉफ्टवेयर के लिए सिंपली गूगल पर जाओ और सर्च करो शॉर्टकट आपको जो सबसे पहले लिंक मिलेगा इस पर जाकर सिंपली क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

इसकी अच्छी बात है यह है कि इस सॉफ्टवेयर को आप तीनों प्‍लेटफॉर्म पर इस्‍तेमाल सकते हो विंडोज, मैक और लाईनेक्‍स और वह भी बिल्‍कुल फ्री।

इसके खास फिचर की बात करे तो इसका जो इंटरफेस है वह एकदम प्रोफेशनल वीडीयो एडिटींग सॉफ्टवेयर  कि सॉफ्टवेयर की तरह है यानी इसकी मदद सक आप सारे काम कर सकते हो जो जो आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में करना चाहते हैं।

इसमे आपको वीडीयो इफेक्‍ट मिल जाते है साथ मे आपको को बहुत सारे एडिटिंग फीचर भी मिल जाते हैं इसके अलावा यहां पर अगर आप ऑडीयो को एडीट करना चाहते हो तो ऑडियो में भी आपको बहुत सारे इंटरेस्टिंग फीचर्स मिल जाते हैं।

इसकी मदद से आप 4K वीडीयो एडिटींग कर सकते हो, आपको यहा पर वेब केम कैप्‍चर का सपोर्ट मिल जाता है ।

इसके अलावा आपको कलर ग्रेडींग करना है, टेक्‍स ऐड करना है, एनिमेशन ऐड करना है, इफेक्ट्स ऐड करना है सब चीज आप यहां पर बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं

तो दोस्‍तो यह थे Top 6 Free Video Editing Software Without Watermark जिनका इस्‍तेमाल आप प्रोफेशनली वीडीयो एडिटींग के लिए कर सकते है वह भी एक दम फ्री और बिना किसी वॉटर मार्क के ।

यह भी पढे : –

तो कैसा लगा आपको यह Top 6 Free Video Editing Software Without Watermark आट्रीकल हेल्पफुल तो हमे कमेंट करके जरूर बताऐ  !

Leave a comment

error: Content is protected !!