SEO Expert Kaise Bane

SEO Expert Kaise Bane आज Online business ने तेजी से पूरी Market को कवर कर लिया है और यह सच है कि कोई भी Online business Digital Marketing के बिना सरवाइव नहीं कर सकता जिसका एक मेजर फैक्‍टर SEO होता है !

इसलिए चाहे अपनी Website या Youtube चैनल को तेजी से हायर रैंकिंग में लाना हो या किसी Digital Marketing कंपनी में SEO रिलेटेड जॉब के लिए अप्लाई करना हो दोनों ही सिचुएशंस में आपको SEO Expert  बनना होगा और यह चुटकीयॉ  में होने वाला काम बिल्कुल नहीं है।

seo expert kaise bane

लेकिन अगर आप वाकई में SEO में इंटरेस्ट रखते हैं और इसमें अपनी स्किल्स को बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपकी हेल्प जरुर करेगे और इसीलिए इस आट्रीकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप SEO Expert Kaise Bane यानी SEO Expert  बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा इसीलिए इस आट्रीकल को पूरा जरूर पढें ।

SEO Kya Hota Ha ?

Search Engine Optimization यानी कि SEO बहुत से टूल्स और प्रैक्टिस का ऐसा कलेक्शन है जो Search Engine रिजल्ट में आपकी Website और चैनल को हाई रैंकिंग पर लाने में हेल्प करता है।

जिससे आपकी साइट और चैनल पर ज्यादा और ऑगेनिक ट्रॉफीक आता है जिससे बिजनस भी ज्यादा बढ़ने लगता है।

यह तो जानते ही होंगे कि Search Engine क्या होता है ऐसी Website जिसके जरिए यूजर्स इंटरनेट कोन्‍टेट Search करते हैं जैसे Google, याहू, बिंग और Gibiru जैसे Search Engine।

SEO  Expert बनकर आप अपनी Website ट्राफिक और हाई रैंकिंग ला सकते हैं लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप SEO Expert बनना चाहते हैं या SEO प्रोफेशनल क्योंकि दोनों में थोड़ा डिफरेंस होता है।

एक SEO Expert वह है जिसे पता है कि SEO कैसे वर्क करता है और Search इंजंस पर किसी Website की रैंकिंग हाई करने के लिए SEO को कैसे अप्लाई किया जाए।

जबकि SEO प्रोफेशनल ऐसा SEO Expert होता है जो SEO प्रैक्टिस एक प्रोफेशन की तरह करता है जिसमें SEO कंसलटींग , SEO सर्विसेज और प्रोजेक्ट पेज पर क्लाइंट से डील  करना शामिल होता है।

इस अंतर को तो आपने समझ लिया लेकिन क्या आप जानते हैं कि Search Engine कैसे काम करता है।

How To Work Search Engine ?

SEO Search Engine से रिलेटेड है इसीलिए यह जानना बहुत जरूरी है इस Search Engine कैसे काम करता है इसे आसानी से समझने के लिए आप यह इमेजिन करें कि दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी Google Search Engine की है।

और Google लाइब्रेरियन है जिसने अलग-अलग रेक्स में हजारों लाखों वेबपेजेस को ऑर्गेनाइज करके रख हुआ है ।

जब आपको कोई इंफॉर्मेशन चाहिए होती है तो आप Google पर Search में अपनी क्‍वेरी लिख देते हैं और Google उस से रिलेटेड बेस्ट इनफॉरमेशन उन रेक्‍स  में से निकालकर आपके सामने रख देता है।

क्योंकि यह प्रोसेस Online है इसलिए यह तीन प्रोसेसेस से मिलकर तैयार होता है

Crawling

Indexing

Ranking

Crawling – वह प्रोसेस है जिसके जरिए Search Engine की वेब क्रॉलर जिन्‍हे Bot या Spider भी कहा जाता है वह वेब पर कांटेक्ट डिस्कवर करते हैं।

Indexing – फिर इंडेक्सिंग प्रोसेस में अलग-अलग इंडेक्स में कांटेक्ट को जोड़कर ऑर्गेनाइज किया जाता है और फिर सेकेंड से भी कम टाइम में यूजर की Search क्‍वेरी के लिए बेस्ट सूटेबल कांटेट की रैंकिंग करके यूजर के Research रिजल्ट में शो कर दिया जाता है।

एक SEO Expert के रूप में आपको अपनी साइट को इस तरीके से ऑप्टिमाइज करना होगा कि Search Engine उसे आसानी से रिड कर सके और इंडेक्स कर सके तभी तो आपकी साइट को टॉप रैंकिंग में जगह मिल पाएगी।

Keyword Research

वैसे तो SEO के थ्री टाइप्स में Keyword Search करना और लिंक बिल्डिंग जैसे टास्क भी शामिल होते हैं और इन टाईप की बात हम आगे करने वाले हैं लेकिन Keyword और लिंक बिल्डिंग के बारे में थोड़ी एक्‍ट्रा बात करना फायदेमंद होगा ।

इसलिए पहले इनके बारे में हम थोड़ा सा जान लेते हैं SEO में Keyword का बहुत इंपॉर्टेंट रोल होता है Keyword Research से आपको ऐसा स्पेसिफिक Search डाटा मिलता है।

जो आपको बताता है कि लोग क्या Search कर रहे हैं कितने लोग इसे Search कर रहे हैं और उन्हें इंफॉर्मेशन किस फॉर्मेट में चाहिए ।

सही की Keyword Research करके आप अपने टारगेट Market को समझ सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि वह किस तरह आपके कोन्‍टेंट,  सर्विसेज या प्रोडक्ट्स को Search कर रहे हैं।

इतना पता चलने के बाद आप अपनी  Website को उन तक पहुंचा सकेंगे और Search Engine पर high-ranking और ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्राफिक लाना आपके लिए आसान हो जाएगा।

इसलिए Keyword Research को इंपॉर्टेंस देनी होगी इसके लिए आप Keyword Research Tool की हेल्प ले सकते हैं लेकिन इसके साथ आपको अपना विजन और ऑब्जर्वेशन भी बढ़ानी होगी ताकि आप एक ही इंफॉर्मेशन को बहुत से इफेक्टिव Keyword के जरिए प्रेजेंट करना सीख सके।

Link Building

Keyword Research के अलावा लिंक बिल्डिंग भी SEO का इंपॉर्टेंट पार्ट होता है जिसके बारे में SEO  Expert  को नॉलेज होनी चाहिए क्योंकि Google के अकॉर्डिंग क्‍वालिटी कॉन्टेंट के अलावा लिंक भी SEO के इंपॉर्टेंट रैकिंग फैक्टर्स है।

एक साइड के पास जितने ज्यादा क्‍वालिटी लिंक होते हैं वह उतनी ही ट्रस्‍टेट टाइट होती है जैसे विकिपीडिया जिस पर हजारों साइट्स के लिंक होते हैं और यह लिंक इंडिकेट करते हैं कि विकिपीडिया उन सभी साइट्स में ट्रस्‍टेट है।

एक्सपर्टीज रखती है और अथॉरिटी कल्टीवेट करती है इसीलिए एक SEO Expert  के तौर पर आपको लिंक बिल्डिंग में भी Expert  बनना होगा ताकि आप जिस Website का SEO करे उसे ऑथेंटिक और ट्रस्टवर्थी बना सके लगता है।

लेकिन अगर आपको लगता है कि SEO केवल  Keyword और लिंक तक ही सीमित है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है SEO इससे कहीं ज्यादा है और इसका परपज केवल Search Engine ट्रैफिक को बढ़ाना ही नहीं है बल्कि ट्रैफिक को विजिटर्स और कस्टमर्स में कन्वर्ट करना भी है।

इसलिए आपको SEO के मेजर टाइप्स पता होना चाहिए यूं तो SEO  के बहुत सारे टाइप से जिनमें से 3 मेने टाईप के बारे में आपको जरूर जाना चाहिए।

1 Technical SEO – टेक्निकल SEO आपकी Website की टेक्निकल एस्पेक्ट्स को इंप्रूव करता है ताकी Search Engine पर आपके पैजेज की रैंकिंग बेहतर हो सके ।

इसके लिए टेक्निकल SEO Website की स्पीड को बेहतर करना, एसएसएल का यूज करना, मोबाइल फ्रेंडली Website तैयार करना, एक्सएमएल साइटमैप क्रिएट करना और क्रॉल ऐरर को फिक्स करने जैसे बहुत सारे इंपॉर्टेंट टास्क कंप्लीट करता है।

2 On Page SEO – ऑन पेज SEO में इंडिविजुअल वेबपेजेस को ऑप्टिमाइज किया जाता है ताकी साइट को हायरिंग रैक पर पहुचाया जा सके और Search इंचन पर ज्‍यादा से ज्यादा रेलवेन्‍ट  ट्रैफिक जनरेट किया जा सके।

यह SEO टाइप पेज के कोंटेक्ट और एचटीएमएल सोर्स कोड दोनों पर वर्क करता है इसमें रिलेवेन्‍ट हाई क्‍वालिटी कांटेक्ट पब्लिश करना, हैडलाइंस को ऑप्टिमाइज करना और HTML टेग और इमेजेस शामिल होते हैं।

आपकी Website कि Expert अथॉरिटी और ट्रस्ट स्टबलिश करना भी ऑन पेज SEO में शामिल है।

3 Off Page SEO  – टेक्निकल SEO और ऑन पेज SEO तो Website वर्क करते हैं ताकि उसकी रैंकिंग बेहतर की जा सके जबकि Off Page SEO Website से बाहर वर्क करता है।

ताकि आप की Website पर दूसरी Website से ट्रैफिक आ सके इसमें दूसरी Website से बैकलिंक्स लेना और सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने जैसी एक्टिविटीज जाती है जो Website से बाहर होती है लेकिन उनका परपस भी बाकी दोनों SEO जैसा ही होता है।

YouTube SEO

वैसे जहां तक Youtube Search की बात है तो Youtube Search भी Google Search जैसा ही होता है इन में ज्यादा डिफरेंस नहीं होता है यूटयूब Search में ऐसे वीडियो high-ranking पाते हैं जिन्हें ज्यादा देखा जाता है, जिनका वॉच टाइम ज्यादा होता है, जिन्‍हे ऑडियन्‍स ने ज्यादा लाइक किया होता है।

इसके अलावा विडीयो ज्‍यादा लोगो तक अपनी पहुच बनाऐ इसके लिए Youtube SEO होता है जिसमें टाईटल, डिस्‍क्रीप्‍सन , टेग,  थम्‍बमेल ऐसे बहुत सारे इंपॉर्टेंट फेक्टर आते हैं।

और अगर आप किसी चैनल को Youtube Search में हाई रैंक पर लाना चाहते हैं और SEO Expert Kaise Bane तो आपको इस सभी SEO फेक्‍टर्स का प्रॉपर तरीके से यूज करना होगा तभी आप Youtube SEO Expert बन पाएंगे।

SEM (Search Engine Marketing )

SEO के बारे में इतना जान लेने के अलावा आपको SEM कि  बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए जहां SEO ट्रॉफिक फ्री होता है वही SEM ट्राफिक पेड होता है यह किसी बिजनस की Marketing का ऐसा तरीका है जो पेड एडवर्टाइजमेंट का इस्तेमाल करता है।

यह पेड ऐड Search Engine रिजल्ट यानी कि SERPs पर दिखाई देते हैं और इसका सबसे बडा एडवांटेज यह है कि SEM एडवरटाइजर्स को यह ऑप्रचुनीटी यूनिटी देता है ।

यह अवसर देता है कि वह अपने ऐड ऐसे मोटिवेटेड कस्टमर के सामने रख सके जो उनका प्रोडक्ट खरीदने के लिए तुरंत तैयार हो जाए इस तरह Marketing करके बिजनस करना आसान हो जाता है

SEM के जरिए मुख्‍य दो Search नेटवर्क Google एड्स और बिंग एड्स पर पेड ऐड चलाकर मार्केटींग कि जाती है ।

इसकी नॉलेज लेने के बाद आपके लिए यह समझना आसान हो जाएगा कि आपको SEO  के जरिए यह कौन से बेस्ट रिजल्ट लाने की जरूरत है।

एक Expert बनने के लिए अगला पॉर्टेंट स्टेप ऐसा SEO ट्रेनिंग कोर्स करना है जो आपको SEO की डीप नॉलेज दे सके ताकि आप SEO में Expert  हो सके और अपनी Website और चैनल को ग्रो कर सके।

और चाहे तो SEO  Expert या कंसलटेंट की तरह भी आप काम कर सके वैसे तो आप अपनी कन्वीनियंस के अकॉर्डिंग अपने लिए बेस्ट कोर्स जूस कर लेंगे फिर भी आपको बता देते हैं कि Google Digital Garage पर आपको Digital Marketing का बेसिक कोर्स मिल जाएगा!

और Google की SEO गाईड से भी आप काफी कुछ सीख सकते हैं इसके अलावा बहुत सारी SEO कोर्सेज आपको Online मिल जाएंगे जिनमें फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्से ज होंगे।

जिनमें से आप अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं कोर्स करना कंपलसरी नहीं है लेकिन अगर आप Expert  बनना चाहते हैं तो कम टाइम में डीप नॉलेज लेने और सर्टिफाइड SEO Expert  बनने के लिए कोर्स करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा।

आपको कोर्स करे चाहे ना करें प्रैक्टिस के लिए अपनी Website और एक चैनल तो आपको जरूर बनाना चाहिए।

केवल SEO ट्रेनिंग कोर्स कर लेने से आप Expert नहीं बन जाएंगे इसके लिए आपको प्रैक्टिकल नॉलेज की लगातार प्रैक्टिस करनी होगी और अगर आप कोर्स किए बिना इंटरनेट पर मौजूद इंफॉर्मेशन में से बेस्ट SEO इंफॉर्मेशन फिल्टर करके उससे SEO स्किल सीखने वाले हो तो भी आपको SEO प्रैक्टिस के लिए एक  प्लेटफार्म की जरूरत होगी ।

इसलिए बेस्ट यही रहेगा कि आप वर्डप्रेस या किसी और प्लेटफार्म पर अपनी फ्री Website बना ले और उस पर SEO प्रैक्टिस करते रहे हो यहा  Website बनाने के बाद आपको उस पर यूज फूल और यूनिकॉर्न कांटेंट  भी डालना होगा इसके लिए भी तैयार रहें।

Stay Updated

अब आखरी स्टेप कहता है कि अपडेट आपको अपडेट रहना होगा इस Online वर्ड में सब कुछ बहुत तेजी से बदलता जा रहा है तो फिर SEO के तरीके भी तो चेंज होते रहेंगे।

इसीलिए एक SEO Expert  के तौर पर आपको अपडेटेड रहना होगा क्योंकि Google और बाकी Search Engine अपने एल्गोरिथ्म में लगातार चेंज करते रहते हैं ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस दिया जा सके।

ऐसे में आपको इन चेंज इसका पता होना चाहिए और इन के अकॉर्डिंग अपनी SEO स्‍ट्रेटजी  को ऐड जस्‍ट करना भी आना चाहिए।

इसके लिए आप Google ब्लॉग, Google Search ब्लॉग, Google वेबमास्टर्स ब्लॉग और Search Engine लैंड जैसे रिसोर्सेज के जरिए Search में होने वाले लेटेस्ट चेंज इसके लिए खुद को अपडेट रख सकते हैं ।

SEO Expert बनें के लिए आपको को राइट SEO टुल का भी पता होना चाहिए जैसे Google एनालिटिक्स, Google Keyword प्लानर, Google वेबमास्टर टूल्स या Semrush.

तो दोस्त अगर आप SEO Expert बन कर इसे अपना प्रोफेशन बनाना  चाहते हैं तो इस हाईली कॉम्पिटेटिव वर्ल्ड में आपको अपनी स्किल्स को भी पढ़ाना होगा।

जैसे आप गुड और रेलिवेंट कॉन्टेंट की नॉलेज रखते हैं कोडींग के बेसिक जानते हैं और क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिटिकल स्किल्स से प्रॉब्लम को सॉल्व करना जानते है तो एक SEO Expert के तौर पर आपको मिलने वाली अपॉर्चुनिटी ज्‍यादा होगी ।

इसलिए सिर्फ टाइटल और डिस्क्रिप्शन को SEO ना समझें इसका एरिया बहुत ही बड़ा है और अगर आपको इसमें इंटरेस्ट है तो यह एरिया आप स्टेप बाय स्टेप कवर कर ही लेंगे।

इसलिए राइट कोर्स और टूल्स पर फोकस करके पेशंस के साथ प्रैक्टिस करें ताकि आप जल्द से जल्द SEO Expert  बन सके।

यह भी पढें :-

तो दोस्‍तो यह आट्रीकल आपको कैसा लगा SEO Expert Kaise Bane के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी अगर फिर भी कोई सवाल है तो प्लीज आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर किस जरूर शेयर कीजिए ।

Leave a comment

error: Content is protected !!