Jio 5G Launch Date in india hindi

Indina में 5G की उल्टी गिनती शुरू हो गई है 5G ट्रायल के लिए भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है 13 कंपनी को 5G ट्रयल की मंजूरी मिली है इनमें से एक भी कंपनी चाइनीज नहीं है।

Jio 5G Launch Date in india hindi

Jio 5G Launch Date in india hindi

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने साफ कहा है कि 5G से चीनी कंपनियों को दूर रखा जाएगा जिन कंपनियों को ट्रायल की मंजूरी मिली है उनमें मैं

रिलायंस जिओ

वोडाफोन आइडिया

भारती एयरटेल

MTNL शामिल है ।

अभी सभी कंपनीयों को 5G ट्रायल के लिए सरकार की ओर से ब्रेड उपलब्ध कराए जाऐगे ।

Jio 5G Trials in india

जीयो ने कहां है कि उनका 5G नेटवर्क पुरी तरह से मेड इन इंडीया होगा यह आत्‍मनीरभर भारत महुम का हिस्‍सा होगा ।

जबकि दूसरी टेलिकॉम कंपनी ने 5G लॉन्‍चींग के लिए अपने पार्टनर चुने है

5G Launch के लिए साझेदार

कंपनी                                              साझेदार

एयटेल                                                         नोकिया, एरिक्‍सन

वोडोफोन – आइडिया                                        नोकिया, एरिक्‍सन और मेवनीर

इन साझेदारो मे से एक भी चाइनीज नहीं है यह साझेदार अमेरिकी और यूरोपीय कंपनी है ।

एयरटेल इस साल जनवरी में 5G का ट्रायल भी कर चुकी है यह टेस्टिंग हैदराबाद में की गई थी, एयरटेल कि माने तो वह 5G के लिए पुरी तरह से तैयार है बस मंजुरियों का इंतजार है।

अब आपको यह भी बता दे कि टेलिकॉम कंपनीया किन शहरो में 5G ट्रायल कर सकती है

Jio 5G Testing City in india ?

  • साउथ मुंबई
  • नवी मुंबई
  • बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स
  • कमोठ
  • सोलापुर
  • पुणे
  • अहमदनगर
  • दिल्ली के चांदनी चौक और शास्त्री नगर में ट्रायल कर सकती है ।

Vodafone – Idea 5G Testing City in india ?

  • गुजरात का गांधीनगर
  • पेथापुर
  • पुणे के शारदा सेंटर
  • नानकेरवाडी में ट्रायल कर सकते हैं।

Airtel 5G Testing City in india ?

  • कोलकाता
  • कर्नाटक में एयरटेल 5G ट्रायल कर सकती है।

इन टेलिकॉम कंपनीयो ने 5G ट्रायल के लिए पुरी तैयारी कर ली है अब बस सरकार की हरी झंडी का इंतजार है ।

What is 5g Technology ?

यहां आपको यह भी बता देते हैं कि 5G तकनीक आखीर है क्या ?

5G यानी Fifth जेनरेशन टेक्‍नोलॉजी ये फास्‍ट मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर काम करेगी।

5G नेटवर्क 20 Gbps से ज्‍यादा की स्‍पीड देगा, अभी 4G नेटवर्क 1Gbps की स्‍पीड दे सकते हैं यानी मौजूदा नेटवर्क के मुकाबले 20 गुना ज्यादा स्पीड से काम करेगा।

यानी आपका नेट मौजूदा नेटवर्क के मुकाबले 20 गुना ज्यादा स्पीड से काम करेगा 5G नेटवर्क से आप फोटो, वीडियो या किसी भी तरह के डेटा को 10 गुना हाई स्‍पीड के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं।

दुनिया के कई देशों में 5G तकनीक की शुरुआत हो चुकी है 34 देशों के 378 शहरो में 5G नेटवर्क शुरू हो चुका है।

माना जा रहा है कि 2025 तक दुनिया के 60 फिसदी मोबाइल यूजर्स 5G तकनीक का इस्तेमाल कर रहे होगे ।

भारत में भी 5G के ट्रायल  शुरू होने वाले हैं इसका मतलब है की अगले 1 – 2 साल में 5G की शुरू आता हो सकती है ।

यह भी पढे :-

तो दोस्‍तो कैसे लगा आज का यह आट्रीकल Jio 5G Launch Date in india hindi हमे कमेंट कर के जरूर बताऐ ।

Leave a comment

error: Content is protected !!