IMPS Kya Hai

दोस्तों आज हम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए घर बैठे कई सारे बैंकिंग के काम कर सकते हैं जिनके लिए हमें बैंक में लंबी लाइन लगानी पड़ती थी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था वह सभी काम हम नेट बैंकिंग के द्वारा घर बैठकर आसानी से कर सकते हैं|

 

https://hinditechhouse.com/imps-kya-hai.html

इन सभी सुविधाओं में एक सबसे महत्वपूर्ण सुविधा है फंड ट्रांसफर की अगर हमको सेम बैंक में फंड ट्रांसफर करना होता है|

यानी कि जिस बैंक में अकाउंट है और उसी बैंक में पैसे किसी को ट्रांसफर करने हैं तो हम फंड ट्रांसफर के द्वारा वह पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं|

अगर हमको एक बैंक के अकाउंट से किसी दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होते हैं तो हम NIFT, RTGS या IMPS के थ्रू पेमेंट ट्रांसफर करते हैं|

IMPS Kya Hai

जब हमें एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करनी होती है तो हम IMPS के द्वारा यह पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं|

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने IMPS की शुरुआत अगस्त 2010 में की थी |

इसकी शुरुआत सबसे पहले तीन बैंकों ने की थी|

1 STATE BANK OF INDIA

2 ICICI BANK

3 BANK OF INDIA

22 नवंबर 2010 को यह सर्विस इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई इसके बाद सभी बैंकों ने इस सर्विस को देना शुरू कर दिया |

IMPS मनी ट्रांसफर करने की सबसे फास्ट सर्विस है NEFT और RTGS के मुकाबले IMPS में तुरंत पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं |

IMPS का पूरा नाम है इमीडिएट पेमेंट सर्विस जिसे हिंदी में हम तत्काल भुगतान सेवा के नाम से जानते हैं |

जैसा कि नाम से भी इसमें क्लियर है कि तत्काल यानी तुरंत पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं |

इधर आपके अकाउंट से पैसे डेबिट हुए और उधर जिसके अकाउंट में आप पैसा भेजने चाहते हैं तुरंत क्रेडिट हो जाते हैं |

IMPS की एक सबसे बड़ी खूबी और है जो NEFT और RTGS से अलग बनाती है |

वह यह है कि IMPS में हम सातों दिन यानी कोई संडे हो या सैटरडे या फिर छुट्टी का दिन और उन सातों दिन में 24 घंटे यानी 24 x 7 यानी कोई भी टाइम हो रहा हो भले ही आधी रात का समय हो हम इस सुविधा के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

यानी कि इसमें दिन की और टाइम की कोई लिमिट नहीं होती |

आपके मन में एक सवाल हो रहा होगा IMPS को लेने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज देना होगा या नहीं ?

तो आपको बता दूं कि जितने भी बैंक हैं उन सभी में यह सर्विस फ्री है |

लेकिन अगर आप IMPS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करते हैं तो एक मिनिममसा चार्ज होता है वह कटता है |

वह सभी बैंक के अलग-अलग हो सकते हैं चाहे आप ₹5 भेजो या ₹50000 .

अगर आप IMPS के माध्यम से पैसे को प्राप्त कर रहे हैं तो आपके अकाउंट से एक भी रुपया नहीं कटेगा केवल जब आप पैसे ट्रांसफर करते हैं तभी उसका चार्ज कटता है |

IMPS करने के तरीके 

IMPS आप 3 तरीके से कर सकते हैं |

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा

नेट बैंकिंग के द्वारा

एटीएम के द्वारा

इन तीनों तरीकों के द्वारा आप कर सकते हैं |

IMPS करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं

पहले ऑप्शन में आप IMPS करेंगे तो आपके पास जिस के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं |

उसका IFSC CODE होना चाहिए

उसका ACCOUNT NUMBER होना चाहिए और

उसके BANK की DITALS होनी चाहिए

दूसरा ऑप्शन में आप MMID या मोबाइल नंबर के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

जो यह दूसरा ऑप्शन है MMID और Mobile Number कि यह केवल आपको IMPS पर मिलती है |

अगर आपको यानी कि सामने वाले के अकाउंट में ट्रांसफर करने हैं उसकी MMID मालूम है और उसका मोबाइल नंबर मालूम है तो आप IMPS के द्वारा उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

IMPS में पैसे ट्रांसफर ने की लिमिट ₹1 से लेकर ₹200000 तक होती है यानी कि मिनिमम अकाउंट ₹1 और मैक्सिमम अमाउंट ₹200000 तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

IMPS एक डोमेस्टिक सर्विस है और Within Country आप इसका का लाभ उठा सकते हैं |

जैसा कि हम इंडिया में रहते हैं तो हम इंडिया के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या पैसे को प्राप्त कर सकते हैं |

लेकिन आप विदेश में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप IMPS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे |

तो दोस्‍तो आशा है कि आज के बताएं इस आर्टिकल IMPS Kya Hai मेे कि यह किस प्रकार काम करता है और आप इसका उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी |

अगर आपको यह आर्टिकल IMPS Kya Hai अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए, ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a comment

error: Content is protected !!