how to enable international transaction on sbi debit card

नमस्‍कार दोस्‍तो आप अपने घर बैठे बैठे ही अपने Sbi bank के Debit Card में international transaction enable कर सकते है इसके लिए आपको कहीं किसी भी बैक में जाने की जरूरत नहीं है

क्‍या उपयोग है इसका

अगर आप किसी एक देश से दुसरे देश पैसे का लेन-देन करना चाहते हो या फिर किसी online site से Shopping करना चाहते हो या फिर आप कोई Domain या कोई Hosting को खरिदना चाहते हो तो आपका जो Normal Debit Card काम नहीं करेगा उसके लिए आपको international transaction enable करनी होगी तो ही आप इन स‍भी सुविधा का लाभ उठा सकते हो

और आप international transaction enable करके आप अपने Account को Paypal Account से भी Link कर सकते हो international transaction enable के दो तरिके में आपको बताने वाला हु 

SBI Bank की  Internet Banking से

इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी Stat Bank of India की internet Banking में जाना होगा
तो आपको अपने Mobile या Computer के Google Chrome में जाकर Online Sbi को Type करना है
और जो भी पहला Link आऐ उसको open करना है और उसमें personal banking में जाकर अपने Id or Password डालकर Open करना है
तो आपके समने आपकी Sbi bank की  internet Banking का Dashboard आपके सामने होगा इसमे ऊपर की तरफ Menu होगे
उसमें से e-service  का options दिया होगा उसमें आपको Click करना है
इसके बाद आपको बहुत सारे Options दिखाई देगे उनमें से आपको ATM Card Service पर Click करना है
अब आपके सामने बहुत सारे Options आऐगे तो उसमें आपको ATM Card Limit/Channel/Usage Change पर Click करना है
इसके बाद आपको अपना Account Number दिखाई देगे उनमें आपको अपने Account Number  पर Click करना है
और नीचे Continue पर Click करना है
अब आपके Account पर जितने भी ATM चालु होगे वो सब Show  करेगे
इन में से आपको जिस ATM पर international transaction enable करवाना हो उस पर Click कर दे
अब नीचे की तरफ एक Select Services पर Click करोगे तो उसके अन्‍दर आपको तीन Option दिखाई देगे
·      Change Daily Limit
·      Change Channel Type
·      Change Using Type
इन में से आपको सबसे नीचे वाले Options  Change Using Type पर Click करना है
अब आपको Submit करना है
अब आपके सामने अगला Window Open होगा उसमें पुछेगा की Select Using Type तो आपको उसमे दो Options दिखाई देगे
·      Domestic Using
·      International Usage
तो आपको इसमें International Usage पर Click करना है तो आपाके सामने एक नया Window आऐगा
उसमें दो Options दिये होगे
·      Enable International Usage
·      Disable International Usage
इन में आपको Enable International Usage पर Click करना है इसका मतलब है कि आप अंतराष्‍ट्रीय लेन देन के लिए उपयोग में ले सकते हो
इसके बाद आपको Submit पर Click कर देना है
तो आपको Verify  के लिए पुछेगा
इसमें आपके पास दो Options होगे
·     Using One Time Password (OTP)
·      Using Profile Password
इन में से आप अपनी सुविधा के अनुसार दोनो में से कोई भी एक Options चुनकर इस Verification को पुरा करना है  चाहे तो आप OTP वाला Options को चुनोगे तो आपके जो Mobile Number Bank में जुडे होगे उस पर एक One Time Password (OTP) आऐगा उनको डाल कर Submit करना है
तो इस प्रकार आपका Sbi bank internet Banking से international transaction enable कर सकते हो आपको कहीं भी किसी Bank में चक्‍कर काटने कि जरूरत नहीं है

SBI Yono App से

इसके लिए आपको अपने Mobile में एक Sbi yono app download करना होगा जो आपको आपने mobile के play store में जाकर आपको type करना होगा sbi yono और जो भी पहला App आऐगा उसको अपने mobile मे install कर लेना है
इसको install करके open करोगे तो आपको User id or Password के लिए पुछेगा तो अपनी internet Banking की user id or password को डाल कर Login कर देना है
तो Sbi yono app के dashboard पर चले जाओगे
आपको Dashboard के निचे की तरफ एक Service Request  पर Click करना है तो आपको एक दुसरा window खुलेगा तो उस Dashboard में दिखाई देगा ATM/Debit Card Service पर Click करना है   
जैसे ही आप Click करोगे तो आपसे एक profile Password के बारे में पुछा जाऐगा
ये वो Profile Password है जो आप अपनी internet Banking में Money Transfer के लिए use करते हो, उन Profile Password को डालकर नीचे Submit करना है
अब आपके सामने बहुत सारे Options दिखाई देगे
·      Block Card
·      Manage Card
·      Request New/ Replacement Card
·      Activate Card
तो आपको इन में से Manage Card पर Click करना है
तो आपके सामने बहुते सारेOptions होगे इसमे सबसे पहले होगा
Select Accountइसके अन्‍दर आपको अपने Account Number को Select करना है
Select Cardइसके अन्‍दर आपको जिस Card में international transaction enable करना हो उसको उसको Select कर लेना है
Manage Usageइसको आप जैसे ही Click करोगे तो mange Usage की जिनती Service होगी वो दिखाई देगी इसमें आपको नीचे की तरफ दिखाई देगा International Usage  को On करना होगा जो की Off होगा
इसको On करने के बाद आपको नीचे Next पर Click करना होगा
अब आपके सामने एक OTP का Options दिखाई देगा आपके जो Mobile Number Bank में जुडे होगे उनके ऊपर एक OTP आऐगा उनको इसमें डालकर नीचे कि तरफ Submit का Options होगा उस पर Click कर देना है

इस प्रकार आपका international transaction enable हो जाऐगा वो भी Sbi yono app कि मदद से ।

तो दोस्‍तो कैसे लगी घर बैठे how to enable international transaction on sbi debit car की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं । 

 

2 thoughts on “how to enable international transaction on sbi debit card”

Leave a comment

error: Content is protected !!