IIT Me Admission Kaise Le – आई आई टी मे एडमिशन कैसे ले ?

IIT के बारे में कौन नहीं जानता IIT यानी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंडिया की मोस्ट प्रेस्टीजियस इंस्टीट्यूट है जो इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजीकल एजुकेशन ऑफर करते हैं  इस IIT Me Admission Kaise Le. 

इस वर्डक्‍लस ऐजूकेशनल प्‍लेटफॉर्म से ऐजुकेड होने वाले स्‍टुडेन्‍टस अपनी लाईफ मे प्रोफेशन ऐक्‍सीलेंस गेन करते हैं इसलिए आई आईटीयन हमेशा टॉप पर रहते हैं।

IIT Me Admission Kaise Le

यानी करने वाले IIT से स्‍टडी करने वाले स्टूडेंट को आउटस्‍टेडीग करियर अप्रोजुनिटी ऑफर हुआ करती है और यही रिजन है कि 12वी क्‍लास के ऐसे स्‍टुडेन्‍टस जो इंजिनियरिग फिल्‍ड में अपना करियर बनाना चाहते है उनका सपना होता है कि उन्‍हे IIT ऐडमिशन मिल जाऐ जाऐ  ।

लेकिन IIT में एडमिशन कैसे लिया जा सकता है इस सवाल का जवाब आपको इस आट्रीकल में मिल जाएगा तो हमारे इस आट्रीकल को पुरा जरूर पढे ।

IIT Me Admission Kaise Le ?

IIT में एडमिशन के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी क्योंकि आपको आईआईटी जेईई एग्जाम क्लियर करना होगा जो एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है !

इस एग्जाम की दो स्‍तर होते है ?

JEE Main

JEE Advanced

जेइइ मैन एक स्‍केनिंग एग्‍जाम होता है और जेइइ एडवांस फाइनल एग्जाम होता है जिसके जरिए IIT में एडमिन के लिए किया केन्‍डीडेट को सलेक्‍ट किया जाता है।

अब अगर आप भी IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको भी IIT JEE Main और एडवांस एग्जाम क्रेक करने होगे ।

और IIT में एडमिशन के लिए ये क्राईऐरिया भी फुलफिल करना होगा जिसके अनुसार आपको 12वी बोर्ड एग्‍जाम मे मिनिमम 75% मार्क्स गेन करने होंगे और आपकी कंपलसरी सब्जेक्ट में फिजिक्‍स, मैथमेटिक्स के अलावा केमिस्ट्री बायोलॉजी या बायो टेक्नोलॉजी में से कोई एक सब्जेक्ट होगा।

आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए काफी टफ कंपटीशन से होकर गुजरना होगा अगर आप इस कंपटीशन में जीतना चाहते हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी होगी ।

सही स्‍ट्रेटजी को फॉलो करना होगा अपने कोन्‍सेप्‍ट को स्ट्रांग बनाना होगा और रेगुलर बैस पर प्रैक्टिस भी करनी होगी।

ऐसा अकेले कर पाना बिल कुल भी आसान नहीं होता क्‍यो लम्‍बे समय तक फॉकस बनाऐ रखना और सही डायरेक्‍सन मे चलते रहना कठीन होते जाता है । 

ऐसे मे स्‍टुडेन्‍ट को समझ नहीं आता कि जेइइ प्रिपरेशन कैसे और कहां से शुरू करें गुड क्वालिटी स्टडी मैटेरियल कैसे सिलेक्ट करें, लिमिटेड टाइम में पूरा सिलेबस कैसे कवर करें और अपनी प्राब्‍लम और डाउट को कैसे क्लियर करें।

कोचिंग के बिना आईआईटी के लिए तैयार करने के लिए कैसे ?

ऐसी ही गाईडेन्‍स और सपोट आपको Amazon Academy ऑफर करती है जो जेइइ के लिए अफॉरटेबल लेकिन हाई क्‍वालीटी एजुकेशन प्रोवाइड कराने में यकीन रखती है।

यानी यहां पर आपको अपने सारे सवालों और परेशानियों के हल भी मिल जाएंगे और जेइइ प्रीप्रेसन के लिए प्रॉपर गाइडेंस और सपोर्ट भी मिल जाएगा ।

इस पर आपको सिलेबस के अकॉर्डिंग लोंग टर्म और शॉर्ट टर्म कोर्ससेज मिलेगे जिन्‍हे आप जेइइ प्रीप्रेसन टाईम के अनुसार  ज्वाइन कर सकते हैं ।

यहां आपको कोन्‍सेप्‍ट को क्‍लीयरली समझने के लिए लाईव क्‍लासेज में एक्‍सप्रट जेइइ फेकल्‍टी से इंटरेक्‍सन करने का मौका भी मिलेगा और स्‍टडी रिलेटेड अपने डाउट को क्‍लास के दौरान लाइव्‍ चेट मे क्‍लीयर कर पाऐगे ।

यहा आप जब चाहे चेप्‍टर वाईज पार्ट टेस्‍ट या फुल टेस्‍ट ले सकते है प्रीवीयस ईयर क्‍युचन पेपर को सॉल्‍व कर सकते है प्रेक्‍टीस टेस्‍ट के जरीए अपने स्‍कोर को इंप्रूव कर सकते है ।

अगर आपने कोई कोचींग इंस्‍टीटीयुट को जॉइन कर रखा है तो भी यह Amazon Academy  आपके लिए उतनी ही हेल्‍प फूल रहेगी ।

क्योंकि इससे आप अपनी टेस्‍ट परफॉर्मेंस को ट्रेक करने के साथ-साथ इंप्रूव भी कर सकते हैं।

तो ऐसे में आपका सेल्‍फ ऐनालेसेस और सेल्‍फ इंप्रवमेंट लगातार चलता रहेगा जिससे आपका फॉकस स्‍टडी पर बना रहेगा ।

जो किसी भी एग्‍जाम को क्रेक करने के लिए जरूरी होता है इसके जरीए आप अपनी ऑल इंडीया रेंक भी पता कर सकते है और सब्‍जेक्‍ट वाईज आपने जो भी तैयारी कि है उसका एनालिसिस भी कर सकते हैं।

क्योंकि कंपटीशन बहुत टफ इसलिए आप अपनी परफॉर्मेंस को अपने फेलो जेइइ ऐस्‍प्रेरेंट से कंपेयर कर सकते हैं ताकि अपनी परफॉर्मेंस में रिक्‍वायर्ड इंप्रूवमेंट ला सके ।

या पर अपाके डिटेल मे नॉलेज भी मिलेगी तो प्रॉब्‍लम को सॉल्‍व करने के लिए शॉर्टकट भी आपको सीखने को मिलेंगे।

लेकिन तैयारी के दौरान स्‍टुडेट को कंस्‍प्‍ट भुलने कि प्रॉब्‍लम का सामन भी करना पडता है  क्‍योकि लंम्‍बे समय तक पढाई करते रहना और सिलेबस को पुरा करने के लिए लगातार न्‍यु कॉसेप्‍ट को प्रीपेयर करने कि कोशीश में ।

स्‍टुडेन्‍ट एक कोसेप्‍ट को सफीसेंट टाईम नही दे पाते है और रिवीजन नही होने कि वजह से वह कोंसेप्‍ट को भुलने लगते है

इस सीधा इंफेक्‍ट उनकी प्रोफोमेंस पर पडता है लेकिन स्‍टुडेंट इस भुलने की समस्‍या भी Amazon Academy प्रोवाईड करवाती है ।

IIT Me Admission Kaise Le

क्‍योकि Amazon Academy ने ऐसा स्‍टडी प्‍लान और स्‍टडी शेड्यूल तैयार किया है जिसमे लैक्‍चर, टेस्‍ट, डीपीपी को  इस तरीके से तैयार किया है ताकि long-term के लिए कॉन्सेप्ट को मेमोराइज रखा जा सके।

यहां पर आपको एक कांसेप्ट कि इन डेफट नॉलेज मिला करेगी और जेइइ सिलेबस के अकॉर्डिंग तैयार किए गए प्रश्न बैंक के जरीए आप आई क्‍वालीटी जेइइ प्रशन हल कर पाऐगे ।

तो इस तरह की स्ट्रांग प्रैक्टिस के बाद जब आप जेइइ एग्जाम में अपीयर होंगे तो प्रशन से डील करने में आपको नरवसनेस नही होगी और आप बहुत अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे।

इसलिए अगर आप आईआईटी जेइइ के टफ कंपटीशन को आसानी से हैंडल करना चाहते हैं और उसमे अपने लिए वीनींग सिट रिर्जव करना चाहते है तो आपको Amazon Academy जॉइन करने के बारे में जरूर से सोचना चाहीए ।

जिसके बाद आईआईटी मे आपको एडमीशन मिलने कि पॉसेबीलिटी काफी ज्‍यादा बढ जाऐगी ।

यह भी पढे :-

तो अगर इं‍जीनियरींग इंट्रस एग्‍जाम क्रेक करने के लिए बेस्‍ट प्रीप्रेसन से रिलेटड ये आट्रीकल IIT Me Admission Kaise Le आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताऐ ।

Leave a comment

error: Content is protected !!