माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है ?

आज हम बात करेंगे माइनिंग इंजीनियरिंग के बाद क्योंकि माइनिंग इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग के ओल्डेस्ट फॉर्म में से एक है जो ऐसी टेक्नोलॉजीज और टेक्निक से डील करती है जो पृथ्वी में मौजूद को पहचानने और एक्सपेक्ट करने के काम आती है इसलिए आज हम आपको माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है बताने वाले है ?

माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है ?

ये इंजीनियरिंग का ऐसा ऐसेसीयल फिल्‍ड है जो देश कि ईकोनमी मे डायरेक्‍ट कंट्रीब्यूट करता है और एक माइनिंग इंजीनियर अर्थ से मिलरल निकाल ने के लिए तो होता ही है

साथ ही माइनिंस के डवलपर प्रोसेज इंसोयर करना भी माइनिंग इंजीनियर कि डियुटीज में शामिल होता है

माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है ?

इस दौरान उन्‍हे सेफटी मेजर का भी पुरा पुरा ध्‍यान रखना होता है भारत मे माइनिंग और जियोलोजिकल इंजीनियर कि जॉब मे ग्रोथ भी देखी गई है ऐसे में आप भी माइंनिग इंजिनियर बनने में इंट्रस्‍टेड है तो आज यह विडीयो आपके लिए है

आज हम आपको माइनिंग इंजिनियर बनने जुड़ी सारी खास जानकारियां इस आटीकल में देने वाले हैं तो इस आट्रीकल को लास्ट तक जरूर पढीए ।

इंजीनियर बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है

आप माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्‍लोमा कर सकते है इसके लिए आपके पास एक रिेकोक नाईज इंस्‍टीटुसन से मिला 10 वी बोर्ड का सर्टिफिेंट होना चाहीए

आप माइंनिग इंजिनियरीग मे चार साल का बीई या बीटेक कोर्स भी कर सकते हैं इसके लिए ये जरूरी है कि आपने टेन प्लस टू क्लास किसे रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से क्लियर की हो और इसमें आपके पास साइंस स्ट्रीम में पीसीएम यानी फिजिक्स केमेस्ट्री एंड मैथमेटिक्स मैजर सब्जेक्ट हो ।

माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए इस क्लास में आपकी मिनिमम 50% मार्क्स होता है अलग केटेगरी में इसमे रिलेक्‍सेसन भी मिलता है ।

ऐसे केंडीडेट जिन्‍होने मांईनिंग इंजिनियरीग में डिप्लोमा कर रखा है उन्हें लेटरल एंट्री के जरिए बीटेक या बीई के सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाता है।

बैचलर डिग्री लेने के बाद आप माइनिंग इंजीनियरींग मे दो साल का पोस्‍ट ग्रेजुऐशन यानी एमटेक कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आपके पास माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री होना जरूरी है।

माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन का प्रोसेस क्या है ?

डिप्‍लोमा कोर्स में मैरिड बैस पर भी एडमिशन होता है और बहुत से इंट्रेस ऐगजाम के जरिए भी आप इसमे एडमिशन ले सकते हैं जैसे

  • TS POLYCET
  • Assam PAT
  • AP Polycet
  • CG PPT

कई प्राईवेट पॉलोटेकनीक कोलेज में आप सीधे प्रवेश भी ले सकते है ।

यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस टेस्‍ट देना होगा जैसे

  • JEE Main
  • MHT CET
  • AP EAMCET
  • KCET
  • KEAM
  • TS EAMCET
  • WB JEE

जबकी कुछ कॉलेज मे डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है ।

अगर आप एनआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको JEE Mains में कम से कम 80 से 90 प्रतिशत अंक लाना होगा ।

IIT में एडमिशन के लिए आपको JEE Main में 90 प्रतिशत लाना होगा और JEE Advanced आपको क्लियर करना होगा जैसे

  • GATE ( Graduate Aptitude Test in Engineering )
  • NERIST ( North Eastern Regional Institute of Science and Technology )
  • BITSAT ( Birla Institute of Science and Technology Entrance Exam

अब आपको बताते है कि डिप्‍लोमा कोर्स के लिए किन कोलेज मे एडमिशन ले सकते हैं

  • Annamalai University ( Annamalai Nagar)
  • Government Polytechnic (Nagpur)
  • Centurion University of Technology and Management (Bhubaneswar)
  • Kalinga University (Raipur)
  • Singhania University (Jhunjhunu)

इसके साथ ही यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए इंडिया के टॉप कॉलेजेस की बात की जाए तो यह है

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़कपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट कानपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मुबंई
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कुरूकक्षेत्र
  • नेशनल ऑफ़ टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी रायपुर
  • गर्वमेंट इंजिनीयरीग कॉलेज गुजरात
  • इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद
  • दिल्‍ली टेक्‍नोलोजिकल युनिर्वसिटी न्यू दिल्ली
  • बनस्थली यूनिवर्सिटी जयपुर और
  • तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोयंबटूर

माइनिंग इंजीनियरिंग फीस 

डिप्‍लोमा कोर्स कि फिस तो वह 50000 रूपये पर ईयर तक हो सकती है

युजी कोर्स 1 लाख पर ईयर होती है जिसमें इंटटियुट के अनुसार वेरिएशन मिल सकता है ।

पीजी कोर्स में 50 हजार से 2 लाख तक का वेरिऐशन देखा जा सकता है आपको य‍ह भी बता दे कि माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए आप में एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी चाहिए मेन मेंनेजमेंट स्किल्‍स होनी चाहिए और ट्रावेलिंग करना आपके लिए कंफटेबल होना चाहीए ।

जॉब ऑप्शंस

अब बारी आती है जॉब ऑप्‍शंस के बारे में जानने कि डिप्‍लो कंपलीट करने के बाद आपको मिलने वाले जॉब ऑप्‍सन यह हो सकते है यह हो सकते हैं जूनियर माइनिंग इंजीनियर

  • टेक्निकल कंसलटेंट
  • असिस्टेंट माइनिंग ऑपरेटर
  • असिस्टेंट टेक्निकल साइंटिस्ट
  • अकाउंट क्लर्क
  • टेक्निकल प्रोग्राम ऐक्‍जेटीव  

माइनिंग इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री लेने के बाद आपके पास यह जॉब ऑप्शन आ जाएंगे

  • असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर
  • माइनिंग इंजीनियर
  • मिनरल प्रोसेसिंग इंजीनियर
  • माइनिंग इंजीनियरींग टेक्निकनीसीयन  
  • मिनरल एक्सप्लोरर
  • माइंड प्लानर  
  • डीप्‍युटी चीफ मैकेनिकल
  • टेक्निकल कंसलटेंट
  • ऐजेक्टिव माईन मैनेजर

माइनिंग इंजीनियरिंग में पीजी करने के बाद आपको यह जॉब ऑप्शंस मिलेंगे

  • माइनिंग इंजीनियर
  • माइनिंग ऑपरेटर
  • माइनिंग मैनेजर
  • रिसर्चर
  • टेक्निकल कंसलटेंट
  • टेक्निकल साइंटिस्ट
  • अकाउंट मैनेजर और
  • टेक्निकल प्रोग्राम लिडर आदी ।

माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है ?

तो माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री कंप्लीट करने के बाद आप को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम भी आपको जान लेने चाहिए

  • गर्वमेंट सेक्‍टर कि बात करे तो
  • गवर्मेंट ऑपरेटेड माइनिंग फर्म
  • ONGC
  • GSI ( जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया )
  • कॉल इंडिया
  • Oil & Sail
  • राजस्‍थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स
  • GMDC (गुजरात मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन)
  • उड़ीसा माइनिंग कॉरपोरेशन और
  • तमिलनाडु मिनिरल लिमिटेड
  • प्राइवेटसेक्‍टर में आप
  • माइंनीग कंपनीज  
  • मिनिरल प्रोसेसींग कंपनीज

मिनिरल प्रोडक्‍सन कंपनीज में भी जॉब पा सकते है।

माइनिंग इंजीनियरिंग सैलेरी

अब सैलेरी की बात करे तो डिप्‍लोमा कोर्स पुरा करने के बाद आपको शुरुआत में 1.8 से 2.2 लाख पर ईयर सैलरी मिल सकती है।

ग्रेजुऐशन के बाद अगर आप जॉब करते हैं तो आप की शुरुआत में सैलरी ढाई लाख पर ईयर हो सकती है

जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब करने पर यह सैलरी तीन से छह लाख पर ईयर हो सकती है।

यह भी पढे :-

तो दोस्‍तो इस आट्रीकल के जरीए आपको माइनिंग इंजिनियर बनने से जुडी सारी इंफोरमेंशन जानकारी आपको मिल ही गई होगी और यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखकर किस जरूर बताइएगा ।

Leave a comment

error: Content is protected !!