दोस्तो अगर आप नया मोबाईल खरिदना चाहते है तो यह सुनिशचित करे कि आपको किस तरह का मोबाईल चाहिए । Android या Keypad वाला आपने यह Conform कर लिया कि मुझ को यह मोबाईल खरिदना है तो फिर आपको उस Mobile के अन्दर कौन –कौन से फिचर कि आवशयकता होगी । ताकि आपको आसानी रहेगी की आप उस Mobile
Step-1
Mobile खरिदने मे मुख्य बातें ये ध्यान रखनी चाहिए की उस Mobile की
Ø Ram
Ø Rom
Ø Camera
Ø Battery
RAM – मोबाईल के अन्दर मुख्य किरदार Ram का होता है क्योकी Mobile को Speed देना और उसमें को Hang होने से बचाने का काम Ram करती है, अपने Mobile मे जितनी ज्यादा Ram होगी तो Mobile अच्छा काम करेगा और Hang होने से बाचाऐगा ।
ROM- Rom का मुख्यत हम Internal Memory भी कहते है, जो Mobile के अन्दर कोई भी Data को Save करने के काम आती हैं । Mobile में जितनी ज्यादा Rom होगी तो ये भी मोबाईल को हैंग होने से बचाती है ओर इसके अन्दर कोई भी Data जैसे Video, Photo, Pdf File आदि को सुरक्षित रख सकते है ।
CAMERA – कैमरा का नाम आते ही अपने दिमांक में यह आता है कि मोबाईल कोई सा भी ले पर उसका कैमरा अच्छा वाला होना चाहिए और उसमे भी Selfie वाला Camera तो ज्यादा MP (Mega Pixel) का होना चाहिए ताकी Photo अच्छी आए और Photo की Quality Best रहे जिससे फोटो के Pixel फटे नही । इसलिए आगे वाले Camera और पिछे वाला Camera दोनों अच्छी MP का होना चाहिए।
BATTERY– अब आता है Mobile का एक ओर Most important पार्ट Battery अगर ये नहि होतो मोबाईल का कोई मतलब ही नहीं है बोले तो Mobile का मैन पार्टि हि Battery ये जिस Mobile हो अच्छी Quality की हो Mobile की लाईफ बन जाती है । Mobile में Battery जितने ज्यादा mAH (Milli Ampere Hour) की होगी वो उतनी ज्यादा लम्बे समय तक चलेगी और उसका Back Up भी ज्यादा होगा । इसलिए जब भी Mobile खरिदे तो उसकी Battery का mAh जरूर देखे ।
PROCESSOR– अगर मनुष्य के अन्दर उसका मस्तिष्क नहिं हो तो वह निर्रजीव के समान होता है उसी प्रकार Mobile के अन्दर Processor नहीं हो तो वह कोई काम का नहिं है। Mobile का सारा काम ये प्रोसेसर ही करता है मोबाईल में Application को चलाना हो किसी भी Software को installation करना हो या को File डाउनलोडिग ओर भी बहुत कुछ जैसे High MB के Game को रन करवाने का काम आदि । इसलिए अपने Mobile में अच्छा Processor लेना चाहिए ताकी हमें आगे कोई Problem नहिं आऐ ।
Mobile आप कहीं से भी खरिद सकेते हो
F Online Market या
F Offline Market से
ONLINE MARKET– आज कल का समय Digital का है तो स्वभाविक है सब कुछ काम Online ही होगा जैसे कोई खरिददारी या मोल-भाव का पता घर बैठे ही लगा सकते है । Online Market इतना बडा प्लेट फॉम है कि हम जो चाहे वो आवशयकता की वस्तु मंवा सकते हैं और उसका भाव भी चेक कर सकते है कि कौन सस्ता और कौन मंहगा है इसलिए Market की पहचान कर के Mobile को अपनी सुविधा अनूसार खरिद सकते हैं । सबसे बडा फाईदा यह है कि अपने किसी भी दुकान पर घुमना नही पडता है समय की बचत हो जाती हैं। Online खरिदने के लिए बहुत सी वेबसाइड है परन्तु जो ज्यादा Popular है वो –
· Amazon
· Flipkart
OFFLINE MARKET- इस Market मे अपने को बाजार जाना पडेता और दुकानों पर घुमना पडता है । इस Market की विशेषता यह है कि अगर आप Market जारकर कोई भी वस्तु को खरिद ते हो तो उसको आप Physically (शारीरिक रूप) से देख सकते है अगर कोई टुटा हुआ या कोई खराबी हो तो हम देख सकते है और उसको हम Change करवा सकते है
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Mobile को कैसे खरिदे की जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।
1 thought on “How to buy mobile sitting at home ? घर बैठे Mobile को कैसे खरिदे”